लुधियाना .छावनी मोहल्ला में भाजपा नेता की पत्नी के नाम किराए के घर से मिली 1.29 लाख नशीली गोलियों के मामले में अब पुलिस की जांच की सुई मेरठ की तरफ घूम गई है। जहां से माल पंजाब और फिर लुधियाना में आने की आशंका जताई जा रही है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस के हाथ एक कुरियर लगा है, जोकि मेरठ से आने वाले नशे के डिब्बों को गोदाम तक पहुंचाता था। लिहाजा पुलिस इसकी तह तक जाने के लिए जुटी है।
इसके साथ ही एक दर्जन मेडिकल स्टोर मालिकों से पूछताछ की गई है। वहीं, आरोपी अनूप शर्मा और हेमंत को रविवार पुलिस ने ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। इन दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इन्हीं की निशानदेही पर रविवार को देर शाम 8.30 बजे थाना डिवीजन नंबर 3, कोतवाली और दरेसी पुलिस ने पिंडी स्ट्रीट की तीन दुकानों पर रेड की।
रात 10 बजे तक चली रेड में पुलिस ने कुछ दवाइयों के डिब्बे उठाएं लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की। पांच दिन बीतने के बाद भी इस मामले की इंवेस्टिगेशन कहां तक पहुंची और क्या-क्या रिकवरी हो चुकी, किसी के बारे में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं।
मकान के सामने घर की कुंडी, ताला बदले मिले
विभागीय सूत्र बताते हैं कि आरोपी अनूप ने अपनी पड़ताल में पुलिस को बताया कि किराये के मकान के सामने जो घर है, वहां पर भी रिकवरी हो सकती है। क्योंकि माल वहां भी रखा था। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि गेट की कुंडी और ताला दोनों नए लगाए हुए थे। जिसके बाद पुलिस को शक है कि किसी ने कुछ गड़बड़ी करने की कोशिश की है। अब वो कौन है, इसका खुलासा भी पुलिस जल्द करेगी।
कई लोगों के खातों का हुआ जिक्र
सूत्रों के मुताबिक इंवेस्टिगेशन में कई खातों में पैसे ट्रांसफर करने के बारे में पता चला है। जिसमें ये भी सामने आया कि कुछ लोगों ने आरोपियों से पैसे इसलिए लिये थे, क्योंकि वो उन्हें शैल्टर दे रहे थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खातों और बाकी की डिटेल्स को खंगालने में जुटी है, क्योंकि इसमें कई के नाम सामने आने की आशंका है।
ये है मामला: बीते रविवार को पूर्व पार्षद सतीश नागर की पत्नी के नाम पर घर से 1.29 लाख गोलियां बरामद हुई थी। जिसमें चार लोगों को नामजद किया गया था। जिसमें अनूप शर्मा, हेमंत, राजिंदर और सतीश नागर को शामिल किया गया था। हालांकि सतीश की भूमिका जांचने के िलए पुलिस ने टीम बनाई थी, जोकि मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment