फरीदकोट। चार व छह साल में रुपए डबल करने का झांसा देकर कोटकपूरा की लाइफ केयर कंपनी ने लाखों रुपए ठग लिए। पुलिस मामले की जांच कर मालिक तक पहुंची तो पता चला कि वह पहले ही फ्रॉड केस में फरीदकोट जेल में बंद है। पुलिस ने अब उसके खिलाफ जालंधर में भी ठगी का केस दर्ज कर लिया है।
गांव तग्गड़ की बलजीत कौर ने बताया कि कोटकपूरा बस स्टैंड के पास जसपाल आटो बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर लाइफ केयर एस्टेट्स इंडिया लिमिटेड का दफ्तर चल रहा था। जिसकी 15 साल से एक ब्रांच गांव रूड़की में भी चल रही थी। वहां के मैनेजर ने 2015 में उनसे संपर्क किया और कहा कि अगर उनकी कंपनी में इन्वेस्ट करोगे तो 4 साल में रुपए दोगुने हो जाएंगे। जिस पर उन्होंने भी इन्वेस्टमेंट कर दी। 4 साल बाद वह दोबारा घर आए और कहा कि रुपए लौटाने के लिए असली एफडी के कागज चाहिए। उन्हें हैड ऑफिस जमा कराने के बाद ही उनके नाम का डिमांड ड्राफ्ट बनेगा। इसके बाद उन्हें रकम नहीं मिली।
पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का केस
पुलिस ने जांच में बताया कि इस कंपनी का मालिक फिरोजपुर के माछियावाली जीरा का रहने वाला मनोहर लाल है। वह लोगों को 4 या 6 साल में पैसे डबल करने का झांसा देकर इन्वेस्ट करवाता है। जिसमें बलजीत कौर ने भी करीब 18 लाख रुपए इन्वेस्ट किए थे। कुछ 4 तो कुछ 6 साल के लिए इन्वेस्ट किए गए थे। पुलिस ने रूड़की गांव की ब्रांच के मैनेजर से पूछा तो उसने कहा कि अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर बलजीत कौर को 9 लाख रुपए वापस किए जा चुके हैं। उसके 7 लाख बकाया हैं। इसमें से 3 लाख रुपए उसने लोटस एग्रीकल्चर एंड मार्केटिंग कंपनी में लगाए हैं। जिनका केस सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। बाकी 4 लाख रुपए लाइफ केयर कंपनी में लगाए थे। जिसे धोखाधड़ी मानते हुए पुलिस ने कंपनी मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस जांच के दौरान जब मालिक का ठिकाना ढूंढने पहुंची तो पता चला कि इस कंपनी के मालिक पर पहले भी धोखाधड़ी का केस दर्ज हाे चुका है और वो फरीदकोट जेल में बंद है। उसके अकाउंट भी सीज किए जा चुके हैं। इस मामले में पुलिस ने ब्रांच मैनेजर को क्लीन चिट दे दी क्योंकि उसने सारे पैसे कंपनी के अकाउंट में जमा करवा महिला को रसीद भी दी थी।
No comments:
Post a Comment