चंडीगढ़। पंजाब में लगातार दूसरे दिन 1100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। सूबे में रविवार को 1120 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि शनिवार को 1147 मरीजों में कोरोना पाया गया था। सूबे में अब तक 188238 मरीज संक्रमित हो चुके हैं जबकि 24 घंटे में कोरोना से 15 मौत होने की पुष्टि के बाद अब तक मारे गए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 5933 हो गया है। सूबे में सबसे ज्यादा 6 मौतें नवांशहर में हुई हैं। 24 घंटे में 693 मरीज ठीक होने के बाद कुल ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 174967 हो गया।
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 300 से ज्यादा केस
महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 300 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए। यहां शनिवार को 321 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, शुक्रवार को 312 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद महाराष्ट्र सरकार ने संभाजीनगर (औरंगाबाद) में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक पाबंदियां लागू की हैं।
वही जालंधर सिटी में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को 141 नए मरीज मिले हैं, जिसमें 10 बाहरी जिलों से हैं। वहीं बीमारी के चलते 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। नए संक्रमितों में 74 से अधिक सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी व अध्यापक शामिल हैं। इसके अलावा मॉडल टाउन इलाके में 1 परिवार के 3 लोग संक्रमित हुए, जिसमें एक 5 वर्षीय मासूम भी शामिल है।
इस हफ्ते में 280 से अधिक नए मरीज स्कूली छात्र बताए जा रहें हैं। जिन इलाकों से संक्रमित मरीज मिले हैं, उन क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। मॉडल टाउन इलाके की गली नंबर 8 को सील कर दिया गया है। अब जिलेभर में कोरोना के पॉजिटिव 22541 और सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 985 हो चुकी है। सैंपल लिए गए 2132 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
बच्चों में तेजी से फैल रहा इंफेक्शन
स्कूलों में वीरवार तक 100 से ज्यादा विद्यार्थियों को संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जो अब बढ़कर 280 से अधिक हो चुकी है। हेल्थ की कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम का कहना है कि जिन बच्चों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है, उनमें 65% बच्चों को हल्की खांसी-बुखार की शिकायत है।
पंजाब में कोविड की दूसरी लहर से निपटने के लिए मुख्य सचिव विनी महाजन ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग की स्टेट हैल्थ रिस्पांस एंड प्रिक्योरमेंट कमेटी की वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता की। उन्होंने माहिरों के साथ दूसरी लहर के दौरान महामारी के फैलाव को प्रभावशाली ढंग से रोकने के लिए टीकाकरण सेंटरों की संख्या बढ़ाएगी।
सभी सरकारी लैब आरटी पीसीआर टेस्टिंग के लिए काम कर रही है। प्रति दिन 30 हजार से अधिक टैस्टों की क्षमता है। महाजन ने कहा कि सरकार ज़रूरत पड़ने पर आने वाले दिनों में रैस्टोरेंटों, मॉलों और सिनेमा घरों में लोगों की संख्या को सीमित करने या बंद करने का फैसला लिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव हुस्न लाल ने बताया कि योग्य लोगों को टीकाकरण की सुविधा बढ़ाई जाएगी।
बढ़ रहे मामलों का पहला कारण लोगों की कोताही
भारत सरकार के संयुक्त सचिव डॉ. मनदीप भंडारी और पीजीआई की डॉक्टर लक्ष्मी ने कहा कि राज्य में बढ़ रहे मामलों का पहला कारण लोगों द्वारा स्वास्थ्य सावधानियों में की जा रही कोताही है।
No comments:
Post a Comment