चंडीगढ़। सोमवार को विधानसभा में महिला दिवस के दिन वित्तमंत्री पंजाब का बजट पेश करेंगे। हालांकि, यह बजट सूबा सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट हाेगा। इसलिए इसे विपक्ष द्वारा चुनावी बजट भी कहा जा रहा है। आखिरी बजट होने से सौगातों की बौछार होने की पूरी उम्मीद है।
बजट में दलितों के लिए कर्जमाफी का ऐलान किया जा सकता है। इससे सरकार पर लगभग 550 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। इसके अलावा सरकार शगुन स्कीम की राशि में भी कुछ बढ़ाेतरी का ऐलान कर सकती है। वहीं, दूसरी पेंशनों में भी इजाफा किया जा सकता है। इस बार हर वर्ग को कवर करने की पूरी कोशिश की गई है।
बजट सोमवार को सुबह 11 बजे से पेश किया जाएगा। इसके अलावा बजट में कोविड जैसी आपात स्थिति सेे निपटने के लिए विशेष फंड बनाने का भी ऐलान हो सकता है। बजट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने और शराब और खनन से राजस्व बढ़ाने का एलान हो सकता है। सरकार की ओर से किसानों को सब्जियों पर एमएसपी तय किए जाने की घोषणा की जा सकती है।
कर्मचारियों और किसानों को मिल सकती है बड़ी सौगात
बजट में कर्मचारियों और किसानों को लेकर विशेष फोकस हो सकता है। बजट में वित्त मंत्री की ओर से कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की घोषणा कर सकते हैं। छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के लिए सरकार इसलिए भी घोषणा कर सकती है क्योंकि सरकारी कर्मचारी इस मांग को लेकर लंबे समय से मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों के लिए अलग से प्रावधान किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment