बठिंडा. सोमवार को पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन की तरफ से सरकारी रजिंदरा कालेज बठिंडा में चंडीगढ़ के हल्लोमाजरा इलाके में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार और कत्ल की घटना को ले कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने और सख्त कार्यवाही की माँग को लेकर नौजवान भारत सभा की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। नौजवान भारत सभा के कार्यकर्ता वैभव और पंजाब स्टूडेट्स यूनियन के सूबा समिति मैंबर अमनदीप को चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से गिरफ्तार करने के विरोध में बठिंडा में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सरकार ने गिरफ्तार नेताओं को जल्द रिहा करने की मांग की गई।
इस मौके हाजिर छात्रों को संबोधित करते पी.एस.यू के नेता रजिन्दर ढिल्लवां ने कहा कि चंडीगढ़ में में एक छह साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार करके उसका कत्ल कर दिया गया। यह सारी घटना घटने के पीछे चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से इस्तेमाल की गई लापरवाही जिम्मेवार है। बच्ची के लापता होने पर मां बाप ने पुलिस के पास रिपोर्ट लिखवाने की कोशिश की तो पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके कुछ घंटे बाद ही लड़की की लाश मिल गई। इसके बाद भी पुलिस ने जब दोषियों पर कार्यवाही नहीं की तो माँ बाप ने नौजवान भारत सभा और पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन की सहायता के साथ धरना लगाया। जिस पर चंडीगढ़ पुलिस ने लाठीचार्ज किया और नेताओं को गिरफ़्तार कर लिया। इस मौके वीरपाल कौर विर्क ने कहा कि एक तरफ सारा विश्व अंतरष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है वही दूसरी तरफ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र कहलाने वाले हमारे भारत में औरतों के साथ हर दिन इस तरह की घटनाएं घट रही हैं। इस देश में औरत होना जैसे कोई गुनाह हो गया है। उन्होंने माँग रखी की बलात्कार के दोषियों को सख्त सजा दे और गिरफ़्तार किये नेताओं को तुरंत रिहा करो। इस मौके गीतांजली, यूसफ ख़ान, अरुणजीत ,यादविन्दर सिंह,अमरीक सिंह आदि उपस्थित थे।
फोटो - सरकारी रजिंदरा कालेज में प्रदर्शन करते नौजवान सभा व स्टूडेंट यूनियन के छात्र।
No comments:
Post a Comment