चंडीगढ़। महिलाओं के सशक्तिकरण और सुरक्षा को लेकर संयुक्त राष्ट्र और अन्य ग्लोबल एजेंसियों के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 विशेष योजनाएं शुरू होंगी। जहां 2407 मास्टर कैडर महिला अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे वहीं सभी पुलिस थानों में महिलाओं के लिए सांझ शक्ति हेल्प डैस्क और 181 सांझ शक्ति हेल्पलाइन स्थापित होगी।
यहां महिला ऑपरेटर काम करेंगी। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पंजाब भवन में इन योजनाओं की वर्चुअली शुरुआत करेंगे। इस मुख्य समारोह में सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी बाकी मंत्रियों और विधायकों के साथ शामिल होंगी।
यूएन वुमन के साथ टैक शिक्षा भी शुरू करेगी सरकार
यूएन वुमन से मिल सूबा सरकार लिंग आधारित प्रोजेक्टों, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और हिंसा रोकने जैसी योजनाओं की शुरुआत करेगी। टेक्निकल फेस्ट (टैक शिक्षा) के तहत लड़कियों को प्रशिक्षण और प्लेसमेंट समेत महिलाओं और बच्चों में एनीमिया और कुपोषण को ख़त्म करने के लिए यूएनडीपी के साथ साझेदारी स्थापित की जाएगी।
No comments:
Post a Comment