बठिंडा. पानी की बारी को लेकर हुए विवाद में गांव रामनगर में करीब 12 लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को रास्ते में घेरकर मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में मौड़ पुलिस के पास गुरचरण सिंह वासी राम नगर ने शिकायत दी कि उसका खेतों में पानी की बारी को लेकर राम सिंह, बलविंदर सिंह, करनैल सिंह, कुलदीप सिंह, हैप्पी सिंह के साथ विवाद चल रहा था। मामले में कई बार पंचायती तौर पर समझौता होने के बावजूद उक्त लोग उससे रंजिश रखते थे। इसी रंजिश में उपरोक्त आरोपियों ने अपने सात अन्य साथियों के साथ उसे गत दिनों रास्ते में रोक लिया व मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए। मामले में थाना मौड़ के पास शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने चार ज्ञात व सात अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।
भुक्की व अवैध शराब की बिक्री करने वाले दो तस्करों को किया गिरफ्तार
बठिंडा. पुलिस ने दो स्थानों में भुक्की और अवैध शराब के साथ
दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें अवैध शराब बेचने वाले को जमानत पर रिहा कर
दिया गया। कनाल कालोनी पुलिस थाना के सहायक थानेदार हरिंदर सिंह ने बताया कि
दविंदर सिंह वासी गली नंबर 23-2 परसराम नगर बठिंडा को गुडविल स्कूल वाली गली
परसराम नगर बठिंडा से दो किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया
है। वही नहियावाला पुलिस थाना के होलदार दर्शन सिंह ने बताया कि राजा सिंह वासी
गांव खेमुआना को गांव में करीब 9 बोतल अवैध शराब की बिक्री करते गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज करे के बाद जमानत पर रिहा कर दिया
गया।
तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने तीन दोस्तों को मारी टक्कर, मौके से फरार
बठिंडा. एक टैक्टर चालक ने मोटरसाइकिल पर गांव सिंगों के पास
जा रहे तीन नौजवानों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। मामले में तलवंडी साबों पुलिस
के पास शिकायत देने पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर
दी है। हरप्रीत सिंह वासी सिंगो ने पुलिस के पास शिकायत दी कि गत दिनों वह अपने
दोस्त सुमनप्रीत सिंह व हरमन सिंह के साथ बहिमण कौर सिंह गांव से सिंगों की तरफ जा
रहे थे। इसी दौरान दूसरी तरफ से तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ट्राला सहित उनकी तरफ
आया व टक्कर मारकर मोटरसाइकिल को सड़क पर घसीटता ले गया। इसमें तीनों दोस्तों के
काफी चोट लगी। इसमें आरोपी हादसे को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। आसपास के
लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद तलवंडी साबों पुलिस ने घायलों के
बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment