चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा के आज बजट सत्र के पहले शिरोमणि अकाली दल के जिन सदस्याें को विधानसभा स्पीकर की ओर से सस्पेंड किया गया है, उन्होंने विक्रमजीत मजीठिया की अगुवाई में विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। विधायक बजट सत्र शुरू होने से पहले कैप्टन सरकार के खिलाफ विधानसभा चौक के पास प्रदर्शन करने जा रहे थे तो उनकी पुलिस से झड़प हो गई। नारेबाजी करते हुए अकाली नेताओं ने जब पुलिस के बैरिकेड को पार किया तो पुलिस ने अकाली नेता मजीठिया व कई वर्करों को पकड़ लिया। इस बीच अकाली वर्करों ने हंगामा मचाया। जब पुलिस ने काफी जोर अजमाइश के बीच आगे जाने नहीं दिया तो अकाली नेता वहीं धरना लगाकर बैठ गए। अकाली नेता मजीठिया को भी पुलिस के धक्के खाने पड़े। इस बीच अकाली वर्करों पर पानी की बौछारे भी मारी गई। विधानसभा जाने वाले रास्ते पर काफी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया था।
पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड को तोड़ कर जब अकाली आगे बढ़े तो पुलिस ने उन पर पानी की बौछार कर दी । जब पानी के बौछार के बाद अकाली विधायक विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सस्पेंड विधायकों ने कहा कि उन्हें पता है कि वे बजट सत्र के अंदर नहीं जा सकते लेकिन वे अपना विरोध तो बाहर बैठ कर कर सकते है। अकाली विधायकों ने कहा कि कैप्टन सरकार अपने किए गए वायदों को पूरा नहीं कर पाई है।
अकाली नेता विक्रमजीत मजीठिया ने कहा कि कैप्टन सरकार धक्का कर रही है,जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था लेकिन पुलिस ने जबरदस्ती की।
आम आदमी पार्टी के विधायकों का प्रदर्शन
आज आम आदमी पार्टी के नेता हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में आप के विधायकों ने एमएलए हॉस्टल से विधानसभा तक पैदल रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आज जो कैप्टन सरकार के वित्तमंत्री बजट पेश करने जा रहे है वह सरकार का बजट न होकर प्रशांत किशोर का बजट है। चीमा ने कहा कि सरकार ने चुनाव के समय जनता से किए गए वायदे पूरे नहीं किए है जिसके कारण अब सरकार ने फिर से प्रशांत किशोर को अपना सलाहकार बनाया है।
चीमा ने कहा कि 2017 में पंजाब जहां खड़ा था वहीं पर आज भी खड़ा है। कैप्टन सरकार ने राज्य में कोई विकास का काम नहीं किया जिसके कारण जनता परेशान है। उन्होंने कहा आज सरकार की ओर से बजट पेश किया जा रहा है उसके बाद पार्टी निर्णय लेगी कि आगे की रणनीति कैसी तैयार करनी है। आज विधानसभा की ओर जाते आप विधायकों ने अपने गले में स्लोगन लिखी तख्तियां टांगी हुई थी जिस पर लिखा था प्रशांत किशोर का बजट नहीं पंजाब का बजट पेश किया जाए। आप विधायकों की ओर से कैप्टन सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की।
No comments:
Post a Comment