बठिंडा। अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर शहर केञ् विभिन्न संगठनों द्वारा अलग- अलग स्थानों पर नशा विरोधी जागरूञ्कता समागमों का आयोजन किया गया। जानकारी मुताबिक स्थानीय रैडक्रञस नशा छुड़ाओ केंञ्द्र में जिला रैडक्रास सोसायटी की तरफ से समागम करवाया गया। जिसमें मुख्यातिथि के तौर एडीसी डी सी सिब्बन, एसडीएम केपीएस माही, सिविल सर्जन डा.इंदर दायल गोयल शामिल हुए। समागम को संबोधित करते हुए श्री सिब्बन ने लोगों को नशे की बुराईयों से अवागत करवा व उनको नशा विरोधी जागरूकता फैलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उन्होने नशा छुड़ाओं केंद्र में भर्ती मरीजों का हालचाल पूछा। गौरतलब है कि जिला रैडक्रास की तरफ से क्षेत्र में दो नशा छुड़ाओ केंद्र व एक सलाहकार केंद्र चलाया जा रहा है। अब तक इन केंद्रों में लगभग 50 हजार के करीब ओपीडी व इंडोर उपचार से मरीज लाभ उठा चुके हैं। इस मौके पर नशा केंद्र के अधिकारियों ने कहा कि नशे की बीमारी से लोगों को खुद व अपने परिवार को बचाना चाहिए। ताकि उनका शारीरिक व मानसिक विकास हो सके। नशे के खिलाफ प्रशासन जागरूकता मुहिम चला रहा हैं। उन्होंने नशे के खिलाफ कार्यरत समाज सेवी संस्थाओं की खुलकर तारीफ की। श्री सिब्बन ने केंद्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी लेते हुए उन्होंने समस्या को दूर करने का भरोसा दिलाया। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय कांग्रेस भवन में भी नशा विरोधी जागरूकता विचार सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष तौर पर उपस्थित समाज सेवक राकेञ्श नरूला, यूथ कांग्रेस जिला प्रमुख लखविंदर सिंह लक्खा, प्रिंसिपल चेतराम ग्रोवर, आशु ठाकुर व यंग वैलफेयर सोसाईटी के प्रधान डा. तरसेम गर्ग ने संबोधित किया। इस विचार सभा में रुपिंद्र बिंद्रा, रंजित सिंह, गुरजीत सिंह, नवदीप सिंह, हरमेल सिंह, बलराज सिंह के अलावा जिला यूथ कांग्रेस के उच्चपदाधिकारियों ने भाग लिया। सभा को संबोधित करते हुए डा. तरसेम गर्ग ने कहा कि नशे की समस्या विश्व भर में भयानक रूप धारण कर चुकी है। इसके बावजूद अगर नशे करने वाले व्यक्ति का मनोबल उंच्चा हो तो इससे पीछा छुड़ाया जा सकता है। नशे का वैज्ञानिक तरीके से उपचार हो सकता है। उन्होंने नशे के शरीर पर पड़ने वाले तथा मानसिक तौर पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे मेंजानकारी दी। इसके अलावा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पटियाला की तरफ से चल रहे नशा विरोधी जागरूकता अभियान के तहत जीआरपी बठिंडा के एसएचओ हरबंस सिंह की अगुवाई में जीआरपी की टीम ने रेलवे स्टेशन पर परचे लगाये। वहीं दूसरी तरफ शिरोमणि अकाली दल की ओर से बीबी वाला रोड़ स्थित पार्टी आफिस में विश्र्व नशा मुक्ति दिवस पर एक सभा का आयोजन किया गया। सभी को संबोधित करते हुए हल्का इंचार्ज सरूप चंद सिंगला ने कहा कि नशा एक बड़ी बुराई है। इसके कारण हमारा समाज खोखला होता जा रहा हैं। हमारी युवा पीढ़ी नशे की दलदल में फंसकर अपना मकसद से भटक रही है, को बचाने के लिए हम सब को आज संकल्प लेने चाहिए के हम समाज को नशा मुक्त समाज बनेगें। इस मौके पर उन्होने कहा कि अकाली दल की तरफ से पूरे शहर में सभी वार्ड में एक-एक कमेटी का गठन किया जायेगा। जोकि लोगों को नशे के विरुद्ध प्रति जागरूकता करेगी। इस मौके पर दलजीत सिंह बराड़, रजिद्र सिंह सिद्धू, गुरप्रीत सिंह बेदी, भपिंद्र सिंह भुल्लर आदि उपस्थित थे। इसके अलावा समाज सेवी संस्था आसरा वेलफेयर सोसाईटी द्वारा जारी प्रेस पत्र में संस्था के प्रधान रमेश मेहता ने शहरवासियों से अपील की व नशे से दूर रहें। इसके अलावा उन्हें मेडिकाल स्टोर संचालकों से निवेदन किया कि वो डाक्टर की रसीद के बिना दवाई न दें।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
8 घंटे पहले




















