शुक्रवार, 22 जनवरी 2021

पंजाब सीएम कैप्‍टन अमरिंदर का एलान- आंदोलन में मारे गए किसान के परिवार को पांच लाख रुपये व नौकरी देंगे


चंडीगढ़।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसान आंदोलन में मारे गए 76 लोगों के परिवारों के साथ सहानुभूति व्यक्त की है। मुख्‍यमंत्री ने इन किसानों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा और परिवार में से किसी एक को नौकरी देने का एलान किया है।

आज अपने फेसबुक लाइव कार्यक्रम आस्क द कैप्टन में मुख्यमंत्री ने यह एलान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों से सलाह किए बगैर ये कानून बना दिए हैं जबकि खेती राज्य का विषय है और केंद्र सरकार को इस पर कानून बनाने का अधिकार नहीं है। इसी वजह से पिछले चार महीनों से ठंड, बारिश की परवाह न किए बिना किसान वहां अपनी जमीनों को बचाने के लिए लड़ रहे हैं।

कैप्टन ने आगे कहा कि इन तीनों कानूनों को लागू करके केंद्र सरकार मंडियों को तोड़ना चाहती है और एमएसपी सिस्टम को बंद करना चाहती है। पहले ही सिर्फ दो फसलों पर ही एमएसपी मिलता है। अगर इसे भी खुले बाजार के हवाले कर दिया तो इसका हाल मक्की समेत अन्य फसलों की तरह हो जाएगा।

कहा- पीएम की कमेटी में नहीं शामिल था पंजाब

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्पष्ट किया कि तीनों कानून बनाने के लिए पीएम ने एक कमेटी बनाई लेकिन पंजाब को शामिल नहीं किया। उन्‍हाेंने कहा, पहली मीटिंग में हमें नहीं बुलाया। मैंने उन्हें चिट्ठी लिखी कि 40 फीसदी खाद्यान्न देने वाले पंजाब को आपने इसमें शामिल क्यों नहीं किया। तब हमें भी इसका सदस्य बनाया गया। दूसरी मीटिंग में वित्तीय मुद्दे थे जिसमें भाग लेने के लिए वित्तमंत्री मनप्रीत बादल शामिल हुए।

कैप्‍टन अमरिंदर ने कहा, विपक्षी पार्टियां शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी (आप) आरोप लगा रही हैं कि मैंने इन कानूनों के ड्राफ्ट को मंजूरी दी। अब तो किसी ने आरटीआइ में ये जानकारी लेकर मीडिया में रिपोर्ट भी दे दी है। इससे शिअद और आम आदमी पार्टी का झूठ बेनकाब हो गया है। एनआइए की ओर से समन किए गए 40 लोगों के बारे में आए सवाल पर कैप्टन ने कहा, प्यार से जिसे मर्जी मनवा लो लेकिन जोर जबरदस्ती करोगे तो पंजाबी दबाव में आने वाले नहीं।

 उन्‍होंने कहा कि खालसा एड वालों को भी इसमें ले रहे हैं जो सारी दुनिया में सेवा करते हैं। मैंने इन समन का विरोध किया है। केंद्र सरकार और किसानों के बीच चल रही बैठकों के बारे में कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों से कितनी बार मीटिंग करेगी। इन कानूनों को रिपील करने में क्या दिक्कत है। क्या संविधान में 130 से 140 बार संशोधन नहीं हो चुका है। कैप्टन ने कहा कि सरकार कोई सुधार के लिए कानून बनाना चाहती है तो इन तीनों कानूनों को रिपील करके एक कमेटी बनाए जिसमें किसान भी शामिल हों। उनकी सहमति से कानून बनाकर इसे लागू किया जाए।


2022 में कपूरथला मेडिकल कालेज में शुरू हो जाएंगी एडमीशन प्रक्रिया


मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कपूरथला मेडिकल कालेज में वित्त वर्ष 2021-22 में एडमिशन शुरू हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिल्डिंग बनने में समय लगता है। अगले साल से यहां पर एडमिशन शुरू हो जाएंगे। पठानकोट के प्रवीण सिंह ने अवैध शराब की बिक्री का मुद्दा उठाया। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब बेचने वालों को पकड़ने के लिए उन्होंने एसआईटी व पुलिस को निर्देश दे दिए हैं।

मोगा के सरकारी स्कूल में नशे में धुत युवक ने बच्चों को कमरे में बंद करके 5वीं की छात्रा से किया दुष्कर्म; बच्ची चीखती रही, कोई नहीं आया बचाने


मोगा. पंजाब के मोगा जिले में जो हुआ वह सिस्टम, मानवता और व्यवस्थाओं की हार है ही लापरवाही की हद भी है। सरकारी स्कूल में घुसकर एक नशेड़ी युवक ने पांचवी कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म किया। बच्ची बचाव के लिए चीखती रही, लेकिन कोई भी मदद के लिए नहीं आया। इनता ही नहीं- जिम्मेदारों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि स्कूल 10 बजे खुलता है और घटना उससे पहले हो गई, इसलिए हमारी जिम्मेदारी नहीं है। सवाल यह है कि जब बच्चे 10 बजे से पहले आना शुरू हो जाते हैं तो उनकी देखरेख की जिम्मेदारी किसकी है? 

थाना अजीतवाल में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रभजोत कौर ने बताया कि पीड़ित बच्ची गांव के ही सरकारी स्कूल में 5वीं की छात्रा है। 21 जनवरी की सुबह उसका पिता उसे स्कूल छोड़ने गया था। उसे गेट पर दलजिंदर सिंह दज्जी नाम का युवक खड़ा मिला। उसने पूछा कि स्कूल कब खुलेगा तो उसने बताया कि 10 बजे खुलेगा। जब पिता बच्ची को छोड़कर चला गया तो दलजिंदर अंदर गया और क्लासरूम में जाकर बच्चों से पूछा की सबसे बड़े नंबर का बूट कौन पहनता है। इस पर वह बच्ची बोली, वह पहनती है। वह उसे नया बूट देने की बात कहकर खाना बनाने वाले कमरे में ले गया। यही नहीं उसने क्लासरूम के कमरे की बाहर से कुंडी लगा दी और बच्चे अंदर ही बंद हो गए।


                                                   दुष्कर्मी युवक

उस समय तक स्कूल का स्टाफ नहीं आया था। स्कूल में बच्चों के अलावा कोई मौजूद नहीं था। इसके बाद दलजिंदर ने उसकी बच्ची से दुष्कर्म किया। बच्चों ने भी बताया कि बच्ची चीख रही थी। बच्ची ने भी मां-बाप को दुष्कर्म के बारे में बताया। CCTV चेक की गई तो उसमें दलजिंदर नजर आया, जिसे पीड़ित के पिता ने भी पहचान लिया। इस आधार पुलिस ने आरोपी की तलाश करके उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बोला कि उसने चिट्‌टे का नशा किया हुआ था, इसलिए वह ऐसी हरकत कर बैठा।

पुलिस ने दलजिंदर सिंह के खिलाफ धारा 376 व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। वहीं इस संबध में जिला शिक्षा अधिकारी जसविंदर कौर से सरकारी स्कूल में बच्ची के साथ हुई रेप जैसी जघन्य वारदात के बारे में सवाल किया गया तो वह बोलीं कि मैं मोहाली में दफ्तरी काम के सिलसिले में आई हूं ओर फोन बंद कर दिया।

पांच दिन में दूसरी वारदात

बता दें कि इससे पहले 17 जनवरी को थाना बधनी कलां के एक गांव में तीसरी की छात्रा 8 साल की बच्ची से पड़ोस में रहने वाला जगा सिंह नामक युवक ने चॉकलेट देने का लालच देकर तूड़ी वाले कमरे में रेप किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया था।

मोगा में ETT टीचर की हिम्मत : स्नैचर करता रहा लोहे की रॉड से वार... पर 10 मिनट तक मुकाबला करती रही, बिना पर्स छीने भागा बदमाश


मोगा. एक युवती ने बहादुरी दिखाते हुए अपना पर्स छीनने से बचा लिया, हालांकि वह बुरी तरह घायल हो गई, लेकिन हिम्मत दिखाते हुए उसने स्नैचर से मुकाबला किया और वो पर्स छीने बिना ही मौके से फरार हो गया। आरोपी युवती पर लोहे की रॉड से वार करता रहा, लेकिन 10 मिनट तक वो उससे भिड़ती रही। चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दौड़कर आए तो उन्हें देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। वारदात पंजाब के मोगा जिले में अंजाम दी गई।

पीड़िता जिले के सरकारी स्कूल में प्राइमरी टीचर है। वह हर रोज की तरह बस से उतर कर पैदल स्कूल जा रही थी। बदमाश पहले से ही घात लगाकर बैठा था। जैसे ही वह बस से उतरकर कुछ दूर चली तो एक जगह स्नैचर ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया और पर्स छीने लगा। लेकिन, युवती ने उसका मुकाबला करते हुए पर्स नही छोड़ा। करीब 10 मिनट तक स्नैचर उस पर रॉड से हमला करता रहा। हाथापाई भी हुई।

हमलावर युवती को पर्स के साथ 50 मीटर तक घसीटता ले गया। युवती के सिर से लगातार खून बह रहा था, लेकिन उसने पर्स नही छोड़ा। इतने में लोग आ गए और स्नैचर पर्स छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने मामले की सूचन पुलिस को दी और घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया। थाना समालसर के सब इंस्पैक्टर अंग्रेज सिंह ने बताया कि युवती के बयान दर्ज करके अज्ञात हमलावर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

पीड़िता की पहचान जिला फरीदकोट के बरगाड़ी निवासी 25 साल की सिमरनजोत कौर के रूप में हुई है। वह पिछले चार साल के गांव से जिला मोगा के कस्बा समालसर स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने आती है। अभी सिमरन खतरे से बाहर है, लेकिन उसके सिर में 12 से 15 टांके लगे हैं।

बठिंडा में तीन कैदियों ने जेल मुलाजिमों पर उनकी बेवजह से मारपीट करने के आरोप लगाएं

 


बठिंडा.
शुक्रवार दोपहर बाद केंद्रीय जेल बठिंडा में हत्या के मामले में सजा काट रहे तीन कैदियों ने जेल मुलाजिमों पर उनकी बेवजह से मारपीट करने के आरोप लगाएं है। उनका आरोप है कि जेल मुलाजिमों के साथ कुछ अन्य कैदियों का विवाद हुआ, जिसके रंजिश में उनके साथ मारपीट की गई। घायल तीनों कैदियों को उपचार के लिए देर शाम को सिविल अस्पताल बठिंडा लाया गया। जहां पर तीनों कैदियों ने अपनी मेडिकल लीगल रिपोर्ट कटवाई। वहीं अस्पताल की तरफ से तीनों कैदियों के एमएलआर का रुका संबंधित थाने को भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल अस्पताल में पहुंचे हत्या के मामले में सजा काट रहे कैदी भूपिंदर सिंह, लखविंदर सिंह व गुरविंदर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जेल मुलाजिमों की तरफ से कैदियों के बैरक की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान उनके साथ बैरक में बंद कुछ कैदियों ने जेल मुलाजिमों को अपशब्द बोले और उनके साथ विवाद किया। इसके बाद गुस्साएं मुलाजिमों ने उन्हें पकड़ लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका कोई भी कसूर नहीं था। जेल प्रशासन ने उनके साथ अवैध तरीके से मारपीट की है। उन्होंने मारपीट करने वाले उक्त जेल मुलाजिमों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं दूसरी तरफ कैदी की मां ने कहा कि उन्हें भी वकील के जरिए पता चला था कि उनके बेटे व उसके दोस्त, जोकि बठिंडा केंद्रीय जेल में बंद है। जेल में मुलाजिमों द्वारा जमकर मारपीट की गई है। जिसके चलते उन्होंने अपने वकील के जरिए कोर्ट में अर्जी लगाई, जिसके बाद केंद्रीय जेल द्वारा उसके बेटे और दूसरे दो कैदियों का बठिंडा के सरकारी अस्पताज में मेडिकल के लाकर उनका इलाज करवाया गया। जेल प्रशासन से मांग है कि जिन मुलाजिमों ने पिटाई की है, उन मुलाजिमों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और हमें इंसाफ मिलना चाहिए। वहीं सिविल अस्पताल के ईएमओ डा. हरमीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को बठिंडा जेल से तीन कैदी उनके पास इलाज के लिए पहुंचे है। उनके साथ मारपीट की गई है और उनके हाथ व पैर पर चोट के निशान है। तीनों कैदियों की एमएलआर काटकर मामले की जानकारी संबंधित थाने को भेज दी गई है।


मानहानि केस में पटियाला की अदालत में पंजाब के मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा के बयान कलमबद्ध

 


लुधियाना। लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान सिमरजीत सिंह बैंस के खिलाफ मानहानि केस दायर करने वाले स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा वीरवार को अदालत में पेश हुए। जज निधि सैणी की अदालत में चल रहे इस केस में क्रास एग्जामीनेशन शुरू होने के पहले दिन कैबिनट मंत्री मोहिंदरा ने अपने बयान कलमबद्ध करवाए। बैंस के वकील एलएस गिल द्वारा कैबिनट मंत्री से करीब सात सवाल किए और एक घंटे तक दोनों पक्षों के बीच बहस चली। इसके बाद अदालत में कुछ दस्तावेज पेश करने के लिए समय मांगा गया तो अदालत ने अगली तारीख 28 जनवरी दी है।

इस दिन मामले की सुनवाई आगे बढ़ाई जाएगी। मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा की तरफ से सीनियर वकील गुरप्रीत भसीन अदालत में पेश हुए थे। अदालत से बाहर निकलने के बाद मंत्री ने कहा कि अदालत की न्याय प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है और उन्हें इंसाफ मिलेगा।

लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान सिमरजीत सिंह बैंस लुधियाना से विधायक भी हैं। उन्होंने मंत्री मोहिंदरा पर दवा कंपनी से नजदीकी व इस कंपनी के कहने पर नशा छुड़ाने वाले केंद्रों में दवा सप्लाई करवाने के आरोप लगाए थे। बैंस ने सीबीआइ जांच की भी मांग की थी। दूसरी तरफ  माेहिंदरा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए साल 2018 में पटियाला की अदालत में मानहानि का केस दायर कर दिया था।


ਨਸ਼ਾ ਮੁਕਤ ਭਾਰਤ ਅਭਿਆਨ ਦੀਆਂ ਗਤੀਵਿਧੀਆਂ ਤਹਿਤ ਨਸ਼ਿਆਂ ਨੂੰ ਖ਼ਤਮ ਕਰਨ ਲਈ ਸਿਖਲਾਈ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ


ਬਠਿੰਡਾ :
ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ਼੍ਰੀ ਬੀ. ਸ੍ਰੀਨਿਵਾਸਨ ਦੇ ਦਿਸ਼ਾ-ਨਿਰਦੇਸ਼ਾਂ  ਅਨੁਸਾਰ ਜ਼ਿਲਾ ਪ੍ਰਬੰਧਕੀ ਕੰਪਲੈਕਸ ’ਚ ਸਥਿਤ ਮੈਗਸੀਪਾ ਹਾਲ ਵਿੱਚ ਨਸ਼ਿਆਂ ਨੂੰ ਖ਼ਤਮ ਕਰਨ ਲਈ ਨਸ਼ਾ ਮੁਕਤ ਭਾਰਤ ਅਭਿਆਨ ਦੀਆਂ ਗਤੀਵਿਧੀਆਂ ਤਹਿਤ ਸਿਖਲਾਈ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। ਇਹ ਜਾਣਕਾਰੀ ਜ਼ਿਲਾ ਸਮਾਜਿਕ ਸੁਰੱਖਿਆ ਅਫਸਰ ਡਾ. ਤੇਅਵਾਸਪ੍ਰੀਤ ਕੌਰ ਨੇ ਸਾਂਝੀ ਕੀਤੀ।

        ਜ਼ਿਲਾ ਸਮਾਜਿਕ ਸੁਰੱਖਿਆ ਅਫਸਰ ਨੇ ਹੋਰ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਹ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਨਸ਼ਾ ਮੁਕਤ ਭਾਰਤ ਅਭਿਆਨ ਦੀਆਂ ਚੱਲ ਰਹੀਆਂ ਗਤੀਵਿਧੀਆਂ ਦੇ ਲੜੀ ਦੇ ਰੂਪ ਵਿੱਚ ਹੀ ਕਰਵਾਇਆ ਗਿਆ। ਇਸ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ’ਚ 50 ਮਾਸਟਰ ਵਲੰਟੀਅਰ ਨੇ ਹਿੱਸਾ ਲਿਆ। ਜਿਸ ’ਚ ਮਾਸਟਰ ਵਲੰਟੀਅਰ ’ਚ 30 ਔਰਤ ਮਾਸਟਰ ਵਲੰਟੀਅਰ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ। ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਵਿਚ ਮੌਜੂਦ ਵਲੰਟੀਅਰਜ਼ ਨੇ ਪ੍ਰਣ ਲਿਆ ਕਿ ਉਹ ਵੱਧ ਤੋਂ ਵੱਧ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਨਸ਼ਿਆ ਦੇ ਮਾੜੇ ਪ੍ਰਭਾਵਾਂ ਬਾਰੇ ਜਾਗਰੂਕ ਕਰਨਗੇ। ਉਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਹ ਮੁਹਿੰਮ ਦੇਸ਼ ਦੇ 32 ਰਾਜਾਂ ਦੇ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਜ਼ਿਲਿਆਂ ’ਚ ਚੱਲ ਰਹੀ ਹੈ। ਜ਼ਿਲਾ ਬਠਿੰਡਾ ਵਿੱਚ ਵੀ ਇਸੇ ਅਭਿਆਨ ਤਹਿਤ ਆਏ ਦਿਨ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਸੈਮੀਨਰ ਕਰਵਾਏ ਜਾ ਰਹੇ ਹਨ ਤਾਂ ਜੋ ਨਸ਼ੇ ਨੂੰ ਜੜੋ ਖਤਮ ਕੀਤਾ ਜਾ ਸਕੇ।


        ਇਸ ਮੌਕੇ ਨਸ਼ਾ ਮੁਕਤ ਭਾਰਤ ਅਭਿਆਨ ਦੇ ਤਹਿਤ ਸਟੇਟ ਕੁਆਰਡੀਨੇਟਰ ਸ਼੍ਰੀ ਅਵਨੀਤ ਕੁਮਾਰ ਨੇ ਮਾਸਟਰ ਵਲੰਟੀਅਰ ਨੂੰ ਸਿਖਲਾਈ ਦਿੱਤੀ ਤਾਂ ਜੋ ਅੱਗੇ ਜਾ ਕੇ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਨੂੰ ਵੱਧ ਤੋਂ ਵੱਧ ਨਸ਼ਿਆਂ ਦੇ ਬੁਰੇ ਪ੍ਰਭਾਵਾਂ ਤੋਂ ਬਚਾਇਆ ਜਾ ਸਕੇ ਅਤੇ ਉਨਾਂ ਨੂੰ ਇਸ ਨਸ਼ਿਆਂ ਦੀ ਦਲਦਲ ’ਚੋਂ ਬਾਹਰ ਕੱਢ ਕੇ ਚੰਗੇ ਸਮਾਜ ਦੀ ਸਿਰਜਨ ’ਚ ਆਪਣਾ ਯੋਗਦਾਨ ਪਾਉਣ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕੀਤਾ ਜਾ ਸਕੇ।

        ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਦੌਰਾਨ ਸਕੱਤਰ ਰੈੱਡ ਕਰਾਸ ਸ਼੍ਰੀ ਦਰਸ਼ਨ ਕੁਮਾਰ ਨੇ ਮਾਸਟਰ ਵਲੰਟੀਅਰ ਨੂੰ ਸੰਬੋਧਨ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਕਿਹਾ ਕਿ ਨੌਜਵਾਨ ਪੀੜੀ ਸਾਡੇ ਦੇਸ਼ ਦਾ ਭਵਿੱਖ ਹਨ। ਉਨਾਂ ਨੂੰ ਨਸ਼ਿਆਂ ਤੋਂ ਗੁਰੇਜ ਕਰਨ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਇਸ ਸਿਖਲਾਈ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਦਾ ਮੁੱਖ ਮੰਤਵ ਹੈ, ਤਾਂ ਜੋ ਸੋਹਣੇ ਤੇ ਨਿਰੋਏ ਸਮਾਜ ਦੀ ਸਿਰਜਨਾ ਕੀਤੀ ਜਾ ਸਕੇ। ਉਨਾਂ ਮਾਸਟਰ ਵਲੰਟੀਅਰ ਨੂੰ ਕਿਹਾ ਕਿ ਜੇਕਰ ਕੋਈ ਵਿਅਕਤੀ ਨਸ਼ੇ ਛੱਡ ਕੇ ਰੁਜ਼ਗਾਰ ਤਹਿਤ ਟੂਲ-ਕਿੱਟ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕਰਨਾ ਚਾਹੁੰਦਾ ਹੈ ਤਾਂ ਉਹ ਜ਼ਿਲਾ ਸਮਾਜਿਕ ਸੁਰੱਖਿਆ ਅਫਸਰ, ਬਠਿੰਡਾ ਨਾਲ ਸੰਪਰਕ ਕਰ ਸਕਦਾ ਹੈ। ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਦੌਰਾਨ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਵਿਭਾਗਾਂ ਦੇ ਨੁਮਾਇੰਦਿਆਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾਂ ਹੋਰ ਪਤਵੰਤੇ ਹਾਜ਼ਰ ਹੋਏ।

बठिंडा में कोरोना पाजिटिव व्यक्ति की मौत सहारा ने किया संस्कार वही 8 नए केस मिले पोजटिव


बठिंडा। 
बठिंडा में कोरोना से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वही शहर के विभिन्न इलाकों से 8 नए कोरोना पोजटिव केस सामने आए है। वही फरीदकोट मेडिकल कालेज में जांच के लिए भेजे गए 23 लोगों के कोरोना सैंपल की रिपोर्ट नेगटिव मिली है। जानकारी अनुसार चंडीगढ़ 32 सेक्टर सरकारी अस्पताल में दाखिल कोरोना पाजिटिव व्यक्ति की गत 20 जनवरी की रात्रि मृत्यु हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की टीम ने मृतक के परिवार से संपर्क किया और मृतक के शव को चंडीगढ़ से जिले के गांव नेहियांवाला लाकर सहारा वर्कर मणिकरण शर्मा,जग्गा सहारा, गौरव कुमार,सुमित ढींगरा ने ने पीपीई किटस पहन कर पूरे सम्मान के साथ संस्कार किया। इसके इलावा प्रताप नगर गली नंबर दो में एक, पीएनबी बैंक में एक, शक्ति नगर में एक, ग्रेन मार्किट में एक, कैंट में दो व रामा मंडी में दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पोजटिव मिली है। वही विभिन्न इलाकों से जांच के लिए भेजे गए सैंपलों में 23 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है।

ਐਨ.ਕਿਊ.ਏ.ਐਸ ਦੇ ਮਿਥੇ ਹੋਏ ਮਾਪ ਦੰਡ ਪੂਰੇ ਕਰਨ ਤੇ ਪੀ.ਐਚ.ਸੀ ਬੱਲੂਆਣਾ ਨੂੰ ਨੈਸ਼ਨਲ ਕੋਆਲਟੀ ਇੰਸੋਰੈਂਸ ਸ਼ਰਟੀਫਿਕੇਟ ਦਿੱਤਾ


ਬਠਿੰਡਾ.
  ਭਾਰਤ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਵਧੀਆ ਸਿਹਤ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦੇ ਮੱਦੇ ਨਜ਼ਰ ਐਨ.ਕਿਊ.ਏ.ਐਸ ਦੇ ਮਿਥੇ ਹੋਏ ਮਾਪ ਦੰਡ ਪੂਰੇ ਕਰਨ ਤੇ ਪੀ.ਐਚ.ਸੀ ਬੱਲੂਆਣਾੑ (ਬਲਾਕ ਗੋਨਿਆਣਾ) ਨੂੰ  ਨੈਸ਼ਨਲ ਕੋਆਲਟੀ ਇੰਸੋਰੈਂਸ ਸ਼ਰਟੀਫਿਕੇਟ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਇਸ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਕਾਇਆ ਕਲਪ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਵਿੱਚ ਵੀ ਪੀ।ਐਚ।ਸੀ। ਲੈਵਲ ਤੇ ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚੋਂ ਪਹਿਲੇ ਸਥਾਨ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕਰਨ ਤੇ ਪੰਜਾਬ ਹੈਲਥ ਸ਼ਿਸਟਮ ਕਾਰਪੋਰੇਸ਼ਨ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਵੀ ਪੀ।ਐਚ।ਸੀ ਬੱਲੂਆਣਾ ਨੂੰ ਅਵਾਰਡ ਪ੍ਰਦਾਨ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਇਹ ਅਵਾਰਡ ਕੱਲ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿਖੇ ਸਿਵਲ ਸਰਜਨ ਕਾਨਫਰੰਸ ਦੋਰਾਨ ਸਿਹਤ ਮੰਤਰੀ ਪੰਜਾਬ ਬਲਵੀਰ ਸਿੰਘ ਸਿੱਧੂ ਵੱਲੋਂ ਪ੍ਰਦਾਨ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਸਿਵਲ ਸਰਜਨ ਬਠਿੰਡਾ ਡਾ। ਤੇਜਵੰਤ ਸਿੰਘ  ਢਿੱਲੋਂ ਨੇ ਖੁਸ਼ੀ ਦਾ ਪ੍ਰਗਟਾਵਾ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸਾਡੇ ਜਿਲ੍ਹੇ ਲਈ ਮਾਣ ਵਾਲੀ ਗੱਲ ਹੈ ਉਨ੍ਹਾਂ ਪੀ।ਐਚ।ਸੀ ।ਬੱਲੂਆਣਾ ਦੇ ਸਮੂਹ ਸਟਾਫ ਨੂੰ ਇਸ ਪ੍ਰਾਪਤੀ ਤੇ ਵਧਾਈ ਦਿੱਤੀ ।  

ਆਪ ਬਠਿੰਡਾ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚ ਅਪਣਾ ਮੇਯਰ ਬਨਾਊਨ ਲਈ ਤਿਆਰ , ਜੀਤਣ ਵਾਲੇ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੀ ਪਹਿਲੀ ਸੂਚੀ ਕੀਤੀ ਜਾਰੀ-ਨਵਦੀਪ ਸਿੰਘ ਜੀਦਾ


 ਬਠਿੰਡਾ.
ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ 14 ਫ਼ਰਵਰੀ ਨੂੰ ਹੋਣ ਜਾ ਰਹੀਆਂ ਨਗਰ ਨਿਗਮ, ਨਗਰ ਕੌਂਸਲਾਂ ਅਤੇ ਨਗਰ ਪੰਚਾਇਤਾਂ ਦੀਆਂ ਚੋਣਾਂ ਲਈ ਸਾਰੀਆਂ ਪਾਰਟੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਆਪਣੇ ਆਪਣੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਚੋਣ ਮੈਦਾਨ ਵਿੱਚ ਉਤਾਰਨੇ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰ ਦਿੱਤੇ ਹਨ। ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਵੱਲੋ ਵੀ ਇਹਨਾਂ ਚੋਣਾਂ ਲਈ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੀਆਂ ਲਿਸਟਾਂ ਜਾਰੀ ਕੀਤੀਆਂ ਜਾ ਰਹੀਆਂ ਹਨ ਅਤੇ ਕੱਲ ਆਪ ਵੱਲੋਂ ਬਠਿੰਡਾ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਲਈ ਆਪਣੇ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੀ ਪਹਿਲੀ ਲਿਸਟ ਜਾਰੀ ਕਰ ਦਿੱਤੀ ਗਈ ਹੈ ਇਸ ਦੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਅੱਜ ਪ੍ਰੈੱਸ ਨਾਲ ਗੱਲਬਾਤ ਕਰਦਿਆਂ ਆਪ ਦੀ ਚੋਣ ਕਮੇਟੀ ਵੱਲੋਂ ਦਿੱਤੀ ਗਈ। ਬਠਿੰਡਾ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਲਈ ਆਪਣੀ ਪਹਿਲੀ ਲਿਸਟ ਵਿੱਚ ਆਪ ਵੱਲੋਂ 39 ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੇ ਨਾਵਾਂ ਦੀ ਘੋਸ਼ਣਾ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ। ਇਸ ਲਿਸਟ ਵਿੱਚ ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 1ਤੋਂ ਹਰਜੀਤ ਕੌਰ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 2 ਤੋਂ ਚੜ੍ਹਤ ਸਿੰਘ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 3 ਤੋਂ ਸਰਬਜੀਤ ਕੌਰ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 5 ਤੋਂ ਨਸੀਬ ਕੌਰ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 6 ਤੋਂ ਜਸਪਾਲ ਸਿੰਘ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 7 ਤੋਂ ਅਮਰਜੀਤ ਕੌਰ,ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 8ਤੋਂ ਕੁਲਵੰਤ ਸਿੰਘ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 9ਤੋਂ ਰੁਪਿੰਦਰ ਮਾਹੀਓ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 10 ਤੋਂ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 11 ਤੋਂ ਰੇਣੂ ਦੇਵੀ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 14 ਤੋਂ ਸੰਦੀਪ ਗੁਪਤਾ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 15 ਤੋਂ ਸਿਮਰ ਕੌਰ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 17 ਤੋਂ ਪਰਮਜੀਤ ਕੌਰ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 18 ਤੋਂ ਦੀਪਕ ਕੁਮਾਰ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 19ਤੋਂ ਪਰਮਜੀਤ ਕੌਰ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 21 ਤੋਂ ਸੁਨੀਤਾ ਰਾਣੀ,ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 22ਤੋਂ ਸੰਜੀਵ ਅੰਬੇਦਕਰ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 23ਤੋਂ ਰੀਟਾ ਰਾਣੀ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 24 ਤੋਂ ਅਸ਼ੋਕ ਕੁਮਾਰ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 25ਤੋਂ ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 26ਤੋਂ ਮੀਨਾਕਸ਼ੀ ਜਿੰਦਲ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 27 ਤੋਂ ਰਾਧਾ ਅਰੋੜਾ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 29 ਸੰਤੋਸ਼ ਕੁਮਾਰੀ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 31 ਤੋਂ ਪ੍ਰੇਮ ਲਤਾ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 32 ਤੋਂ ਜਨਕ ਰਾਜ ਸ਼ਰਮਾ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 33 ਤੋਂ ਮਨਦੀਪ ਕੌਰ,ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 34 ਤੋਂ ਭੂਸ਼ਣ ਅਰੋੜਾ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 35 ਤੋਂ ਮੀਨਾਕਸ਼ੀ ਸ਼ਰਮਾ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 36 ਤੋਂ ਗੁਰਮੋਹਨ ਸਿੰਘ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 37 ਤੋਂ ਰਮੇਸ਼ ਕੁਮਾਰ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ38 ਰੈਨਾ ਸ਼ਰਮਾ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 39 ਤੋਂ ਰਿੰਕੂ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 42 ਸੁਖਚਰਨ ਸਿੰਘ ਬਰਾੜ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 43 ਅਮਰਪਾਲ ਕੌਰ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 44 ਅਲਾਮਜੀਤ ਸਿੰਘ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 46 ਦੀਪਕ ਕੁਮਾਰ,ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 47 ਬਬੀਤਾ ਰਾਣੀ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 48ਜੀਵਨ ਕੁਮਾਰ ਅਤੇ ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 50ਤੋਂ ਲਾਲ ਚੰਦ ਨੂੰ ਚੋਣ ਮੈਦਾਨ ਵਿੱਚ ਉਤਾਰਿਆ ਗਿਆ ਹੈ। ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਵੱਲੋ ਇਹ ਚੋਣਾਂ ਅਮਨ ਸ਼ਾਂਤੀ, ਭਾਈਚਾਰਕ ਸਾਂਝ, ਖੁਸ਼ਹਾਲੀ ਅਤੇ ਸ਼ਹਿਰ ਦੀ ਤਰੱਕੀ ਲਈ ਲੜੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ।ਇਸ ਮੌਕੇ ਤੇ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀ ਚੋਣ ਕਮੇਟੀ ਵਿੱਚੋ ਪ੍ਰੋ. ਬਲਜਿੰਦਰ ਕੌਰ ਐਮ ਐਲ ਏ ਤਲਵੰਡੀ ਸਾਬੋ, ਰੁਪਿੰਦਰ ਕੌਰ ਰੂਬੀ ਐਮ ਐਲ ਏ ਬਠਿੰਡਾ ਦਿਹਾਤੀ, ਗੁਰਜੰਟ ਸਿੰਘ ਸਿਵੀਆਂ ਜਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਬਠਿੰਡਾ ਦਿਹਾਤੀ, ਨਵਦੀਪ ਸਿੰਘ ਜੀਦਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰੀ, ਰਕੇਸ਼ ਪੁਰੀ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ, ਅਨਿਲ ਠਾਕੁਰ, ਅਮ੍ਰਿਤ ਅਗਰਵਾਲ, ਅਮਰਦੀਪ ਰਾਜਨ, ਬਲਜਿੰਦਰ ਕੌਰ ਤੁੰਗਵਾਲੀ, ਮਾਸਟਰ ਜਗਸੀਰ ਸਿੰਘ, ਸ਼ਿੰਦਰਪਾਲ ਸਿੰਘ, ਨਛੱਤਰ ਸਿੰਘ, ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਬਲਕਾਰ ਸਿੰਘ ਭੋਖੜਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੀਡੀਆ ਇੰਚਾਰਜ, ਵਿਕਰਮ ਲਵਲੀ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਇਵੇਂਟ ਇੰਚਾਰਜ, ਬਲਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਰਾੜ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਦਫ਼ਤਰ ਇੰਚਾਰਜ, ਸੁਖਵੀਰ ਬਰਾੜ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਸੋਸ਼ਲ ਮੀਡੀਆ ਇੰਚਾਰਜ, ਪ੍ਰਦੀਪ ਕਾਲੀਆ ਬਲਾਕ ਪ੍ਰਧਾਨ, ਗੋਬਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਲਾਕ ਪ੍ਰਧਾਨ, ਪ੍ਰਦੀਪ ਮਿਤਲ ਬਲਾਕ ਪ੍ਰਧਾਨ, ਬਲਜੀਤ ਸਿੰਘ ਬੱਲੀ ਬਲਾਕ ਪ੍ਰਧਾਨ ਆਦਿ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ।


ਜੈਜੀਤ ਸਿੰਘ ਜੌਹਲ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਵਿੱਚ ਸਾਬਕਾ ਕੌਂਸਲਰ ਬੀਬੀ ਗੁਰਮੀਤ ਕੌਰ ਆਪਣੇ ਸਾਥੀਆਂ ਸਮੇਤ ਕਾਂਗਰਸ ਵਿਚ ਹੋਈ ਸ਼ਾਮਲ


ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਵਿਚ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਨੂੰ ਹਰ ਰੋਜ਼ ਮਿਲ ਰਿਹਾ ਹੈ ਬਲ  

ਬਠਿੰਡਾ .ਬਠਿੰਡਾ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦੀਆਂ ਚੋਣਾਂ 14 ਫਰਵਰੀ ਨੂੰ ਹੋਣ ਜਾ ਰਹੀਆਂ ਹਨ ਜਿਸ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਮਾਹੌਲ ਪੂਰਾ ਗਰਮਾ ਗਿਆ ਹੈ ਅਤੇ  ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰ ਵਿੱਚ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਨੂੰ ਹਰ ਦਿਨ ਨਵਾਂ ਬਲ ਮਿਲ ਰਿਹਾ ਹੈ ਅਤੇ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਟਕਸਾਲੀ ਆਗੂ ਅਤੇ ਸਾਬਕਾ ਕੌਂਸਲਰ ਕਾਂਗਰਸ ਵਿੱਚ ਸ਼ਾਮਲ ਹੋ ਰਹੇ ਹਨ  ! ਬੀਤੇ ਦਿਨੀਂ ਸੀਨੀਅਰ ਕਾਂਗਰਸੀ ਨੇਤਾ ਜੈਜੀਤ ਸਿੰਘ ਜੌਹਲ ਨੇ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਕਈ ਧਨਾਢ ਆਗੂ ਕਾਂਗਰਸ ਵਿਚ ਸ਼ਾਮਲ ਕੀਤੇ ਜਿਸ ਵਿਚ  ਸਾਬਕਾ ਵਿਧਾਇਕ ਸਰੂਪ ਚੰਦ ਸਿੰਗਲਾ ਦੇ ਅਤਿ ਨਜ਼ਦੀਕੀ ਯੂਥ ਆਗੂ ਡਿੰਪੀ ਬਾਗਲਾ, ਸੀਨੀਅਰ ਆਗੂ ਕੁਲਦੀਪ ਸਿੰਘ ਢੱਲਾ , ਸਾਬਕਾ ਕੌਂਸਲਰ ਰੋਸ਼ਨ ਗਿਆਨਾ ਤੇ ਹੁਣ ਜੈਜੀਤ ਸਿੰਘ ਜੌਹਲ ਨੇ  ਮਹਿਲਾ ਵਿੰਗ ਦੀ ਸੀਨੀਅਰ ਆਗੂ ਅਤੇ ਸਾਬਕਾ ਕੌਂਸਲਰ ਗੁਰਮੀਤ ਕੌਰ  ਨੂੰ ਆਪਣੇ ਸਾਥੀਆਂ ਸਮੇਤ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਵਿੱਚ ਸ਼ਾਮਲ ਕੀਤਾ  ।ਇਸ ਮੌਕੇ ਜੈਜੀਤ ਸਿੰਘ ਜੌਹਲ ਨੇ ਸਾਬਕਾ ਕੌਂਸਲਰ ਗੁਰਮੀਤ ਕੌਰ ਦਾ ਪਾਰਟੀ ਵਿੱਚ ਸਵਾਗਤ ਕੀਤਾ ਅਤੇ ਭਰੋਸਾ ਦਿੱਤਾ ਕਿ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਪੂਰਾ ਮਾਣ ਸਤਿਕਾਰ ਦਿੱਤਾ ਜਾਵੇ  । ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਖਜ਼ਾਨਾ ਮੰਤਰੀ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਦੀ ਵਿਕਾਸ ਪੱਖੀ ਸੋਚ ਤੋਂ ਪ੍ਰਭਾਵਿਤ ਹੋ ਕੇ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੀਆਂ ਵਿਕਟਾਂ ਹਰ ਰੋਜ਼ ਡਿੱਗਦੀਆਂ ਜਾਂਦੀਆਂ ਜਾ ਰਹੀਆਂ ਹਨ ਤੇ ਆਉਣ ਵਾਲੇ ਦਿਨਾਂ ਵਿੱਚ  ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਹੋਰ ਕਈ ਆਗੂ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਵਿੱਚ ਸ਼ਾਮਲ ਹੋਣ ਜਾ ਰਹੇ ਹਨ  । ਇਸ ਮੌਕੇ ਸਾਬਕਾ ਕੌਂਸਲਰ ਰੋਸ਼ਨ ਗਿਆਨਾ, ਮੱਖਣ ਸਿੰਘ ਠੇਕੇਦਾਰ ਅਤੇ ਸੁਨੀਲ ਬਾਂਸਲ ਮੌਜੂਦ ਸਨ.



भाजपा बठिंडा नगर निगम चुनाव में हासिल करेगी एतिहासिक जीत, सभी वाडों में डटकर लड़ेगी: भानु प्रताप राणा

 


                 - भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रताप ने किया बठिंडा में प्रवास

बठिंडा. भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रताप राणा ने वीरवार को बठिंडा पहुंच कर कार्यकारिणी टीम की बैठक ली। जिलाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने बताया कि बैठक में युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दीपांशु भाई, प्रदेश सचिव आशुतोष तिवाड़ी, कार्यक्रम प्रमुख प्रभास पराशर,ओबीसी मोर्चा के ज्ञानदीप व संगरूर सिटी के अमरजीत चट्ठा सहित संदीप मलाणा, बठिंडा के प्रभारी दिलेश शर्मा, मनीष मित्तल विशेष तौर पर उपस्थित हुए। 


युवाओं को संबोधित करते हुए राणा ने कहा की नगर निगम चुनावों में युवा मोर्चा अहम रोल अदा करेगा व भाजपा डटकर हर वार्ड में चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा की पंजाब का माहौल कांग्रेस ने बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पंजाब में कैप्टन की सरकार में लोकतंत्र की हत्या कर सरेआम गुंडागर्दी का नंगा नाच किया जा रहा है, जिसका सामना भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता डट कर करेगा। 


राणा ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों का पूरा ऋण माफ करने का वादा करके सत्ता संभाली थी, जोकि 4 साल बीत जाने के बाद भी कुछ भी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कांग्रेस के इशारे पर श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती कार्यक्रम में गुंडागर्दी की गई। इस मौके पर ने नौजवानों को पार्टी में जोड़ा गया व नई जिम्मेदारियां घोषित की गई। इस कार्यक्रम में महामंत्री गगन गोयल, संजीव डागर, परेश गोयल, गुरदीप गिल, प्रतीक शर्मा, मीनू बेगम, सुमन राठी, गौरव गोयल, ऋषभ जैन,जान प्रीत गिल, सेंट्रल मंडल प्रधान राजन शर्मा, पश्चिम मंडल प्रधान दीपक चतुर्वेदी, लीगल सेल इंचार्ज विकास फुटेला, जीतू, लविश सिंगला, गुरजोत सिंह व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बठिंडा में सरकारी की बजाएं प्राइवेट अस्पताल के सेहत कर्मी जता रहे कोरोना वैक्सीन पर भरोसा


बठिंडा.
कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण में सरकारी की बजाएं प्राइवेट अस्पताल के डाक्टर व सेहत कर्मी ज्यादा उत्साह दिखा रहे है। शायद यहीं वजह है कि पूर्व छह दिनों से चल रहे टीकाकरण अभियान में सबसे ज्यादा प्राइवेट अस्पतालों में सबसे ज्यादा यानि 75 फीसदी टीकाकरण हुआ है, जबकि सरकारी अस्पतालों में महज 25 फीसदी टीकाकरण हुआ है, उसमें भी केवल सिविल अस्पताल के डाक्टरों ने ही टीका लगवाया है, जबकि बाकी वर्ग के कर्मचारी, जिसमें मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर, फार्मासिस्ट, आशा वर्कर, स्टाफ नर्स के अलावा दर्जा चार कर्मचारी है, जोकि टीकाकरण के लिए आगे नहीं आ रहे है, जबकि प्राइवेट अस्पताल के सभी वर्ग के हेल्थ वर्कर बिना किसी डर के आगे आकर अपना टीकाकरण करवा रहे है। सेहत विभाग के सरकारी आंकड़ों अनुसार पूर्व छह दिनों में कुल 538 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लग चुका है। इसमें 400 टीका केवल प्राइवेट अस्पताल के स्टाफ व डाक्टरों को लगा है, जबकि 138 सरकारी अस्पताल के डाक्टरों व स्टाफ को ही लगा है। इसके हिसाब से 75 फीसदी के साथ प्राइवेट अस्पताल टीकाकरण करवाने में सबसे आगे चल रहा है। 

प्राइवेट अस्पताल दे रहे सरकारी को मात 

वीरवार को जिले में रिकार्ड टीकाकरण हुआ है। कोरोना टीका लगवाने के लिए एक दिन में 223 हेल्थ कर्मी आगे आए। यह तब संभव हो पाया है जब सेहत विभाग ने वीरवार को जिले के चार निजी समेत कुल छह स्पतालोंमें टीकाकरण की शुरूआत की। चूकिं इन निजी अस्पतालों में सरकारी अस्पतालों की तरह यूनियन नहीं है और न ही राजनीति हावी है। यही वजह रही कि टीकाकरण रिकार्ड तोड़ रहा। वीरवार को चार निजी अस्पताल भारत अस्पताल में 73, जिंदल हार्ट में 60, मैक्स अस्पताल में 47, आदेश अस्पताल में 21, सिविल अस्पताल बठिंडा 24 में लोगों ने टीका लगवाया है। इन अस्पतालों में शाम पांच बजे तक 223 कर्मियों ने टीका लगवाया, जबकि में 600 को कवर किया जाना था। इसी तरह गत बुधवार को 138 लोगों ने टीका लगवाया था। जिसमें मैक्स अस्पताल में 50, दिल्ली हार्ट में 48, आदेश 40 को टीकाकरण हुआ था। गत मंगलवार को सिविल अस्पताल बठिंडा में 31, दिल्ली हार्ट में 34 व आदेश में 29 के साथ 94 लोगों को टीका लगा था। इसी तरह गत सोमवार को 47 लोगों को टीका लगा था, जिसमें सिविल अस्पताल में 41 व गोनियाना में 6 और गत शनिवार को सिविल अस्पताल में 16 व तलवंडी व गोनियाना में 10-10 समेत कुल 36 लोगों को टीकाकरण हुआ था। 

कोरोना पाजिटिव व्यक्ति की मौत सहारा ने किया संस्कार

चंडीगढ़ 32 सेक्टर सरकारी अस्पताल में दाखिल कोरोना पाजिटिव व्यक्ति की गत 20 जनवरी की रात्रि मृत्यु हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की टीम ने मृतक के परिवार से संपर्क किया और मृतक के शव को चंडीगढ़ से जिले के गांव नेहियांवाला लाकर सहारा वर्कर मणिकरण शर्मा,जग्गा सहारा, गौरव कुमार,सुमित ढींगरा ने ने पीपीई किटस पहन कर पूरे सम्मान के साथ संस्कार किया।

यह टीका पूरी तरह के साथ सुरक्षित

डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने बताया कि मार्च 2020 से हम इस महामारी के साथ जूझ रहे हैं, परंतु इस नए साल के शुरू में यह एक अच्छी शुरुआत हुई है और हमें सभी को कोरोना वायरस को रोकने के लिए इस मुहिम में हिस्सेदार बनना चाहिए। लोगों को टीकाकरन संबंधित किसी तरह की अफवाहों से सचेत करते कहा कि यह टीका पूरी तरह के साथ सुरक्षित है। हम भरोसा दिलाना चाहते हैं कि लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है। अब तक जितने भी लोगों को टीका लगा है वह पूरी तरह से शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ्य है व उन्हें किसी भी तरह की समस्या नहीं आई है। उन्होंने बताया कि इस मुहिम के पहले पड़ाव के अंतर्गत जिले को 14370 कोवीशील्ड वैक्सीन की डोज प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 1370 मिलटरी अस्पताल बठिंडा और 450 डोज एम्स बठिंडा को वितरित की गई हैं। इस तरह बाकी बची 12550 वैक्सीन डोज सेहत विभाग की तरफ से सरकारी और निजी क्षेत्र के हेल्थ केयर वर्करों को लगाई जानी हैं।


किसान आंदोलन में फंडिंग का मामला: NIA ने अमृतसर, तरनतारन और लुधियाना के कई लोगों से की पूछताछ, डेयरी संचालक भी रहा निशाने पर

 


  • लुधियाना के बाड़ेवाल में डेयरी चला रहे प्रदीप सिंह उर्फ मिट्ठू ने दोस्तों के साथ मिलकर 'सिख यूथ पावर ऑफ पंजाब' संगठन बनाया
  • बोले-करीब सात घंटे तक पूछताछ के बाद अधिकारी उनके जवाब से संतुष्ट हो गए और वापस भेज दिया

अमृतसर। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने लुधियाना का एक डेयरी संचालक भी एजेंसी के निशाने पर है। बीते दिन उससे और उसके दोस्तों से एजेंसी ने 7 घंटे के करीब पूछताछ की। हालांकि, अभी जांच निपटी नहीं हुई है। उन्हें फिर से बुलाया जा सकता है। हालांकि इसी बीच अमृतसर और तरनतारन के भी दो लोगों से पूछताछ की गई। हालांकि, उनकी तरफ से पूरा ब्यौरा प्रस्तुत किया है।

गौरतलब है कि किसान आंदोलन से जुड़े कई संगठनों को NIA ने समन भेजकर दिल्ली तलब किया है। इसी सिलसिले में लुधियाना के बाड़ेवाल में डेयरी चला रहे प्रदीप सिंह उर्फ मिट्ठू को भी बुलाकर पूछताछ की गई। सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ दिनों में लुधियाना के बाड़ेवाल में डेयरी चला रहे प्रदीप सिंह उर्फ मिट्ठू बैंक खातों में बड़ी राशि का लेन-देन हुआ है। इसी के कारण वह NIA के शक के घेरे में आ गए और NIA ने पूछताछ के लिए उसे उसके दोस्तों सहित दिल्ली तलब कर लिया। वहां उनके 7 घंटे तक पूछताछ की गई है।

मिट्ठू ने बताया कि उसने दोस्तों के साथ मिलकर 'सिख यूथ पावर ऑफ पंजाब' संगठन बनाया है। संगठन समाजसेवा का काम करता है। उनके डेयरी के कारोबार से संबंधित सभी लेन-देन उसके बैंक खातों से ही होता है। NIA को इस लेन-देन पर शक था। करीब सात घंटे तक दिल्ली में पूछताछ के बाद अधिकारी उनके जवाब से संतुष्ट हो गए और उन्हें वापस भेज दिया। बिट्‌टू ने बताया कि पूछताछ के दौरान अधिकारी उनके जवाब को अपने लैपटॉप में नोट करते रहे। उनसे किसी तरह का लिखित जवाब नहीं लिया गया। NIA के अधिकारियों को उन्होंने बताया कि वो किसान आंदोलन में शामिल हैं। बार्डर पर किसानों की सेवा करते रहे हैं। इसके लिए जो पैसा खर्च हुआ है, वह उनके संगठन के खाते से हुआ है। अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वह जरूर पेश होंगे, लेकिन दिल्ली की बजाय चंडीगढ़ या अमृतसर बुलाया जाए तो उन्हें सुविधा होगी।

अमृतसर और तरनतारन के भी दो लोगों से हुई पूछताछ
सिख यूथ पावर ऑफ पंजाब के दो अन्य सदस्यों से भी NIA ने पूछताछ की है। इनमें अमृतसर के परमजीत सिंह अकाली और तरनतारन के पलविंदर सिंह शामिल हैं। इन दोनों का कोठियों का निर्माण करके उन्हें बेचने का कारोबार है। हाल ही में दोनों ने दो-तीन कोठियां बेची थीं, जिनका पैसा उनके खाते में आया था। पूछताछ में दोनों ने खाते में आए पैसे की जानकारी दी।


केंद्र सरकार के भारत मामला प्रोजेक्ट के अधीन बन रहे नए नेशनल हाईवे 754 के लिए किसान बोले, हाईवे-754 के लिए नहीं देंगे जमीन


 
भुच्चो मंडी: केंद्र सरकार के भारत मामला प्रोजेक्ट के अधीन बन रहे नए नेशनल हाईवे 754 के लिए जमीन एक्वायर करने मामला बढ़ता जा रहा है। इस मामले संबंधी लहरा मोहब्बत के सरकारी स्कूल में किसानों से सुझाव और एतराज लेने के लिए एडीसी बठिडा, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर का किसानों ने घेराव कर दिया। जिले भर के 34 गांवों में से सड़क हटाओं जमीन बचाओं संघर्ष की अगुआई में पहुंचे किसानों ने कार्यक्रम का बायकाट कर दिया।

किसानों के बुलावे पर एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अतुल गुप्ता किसानों के पास गए तो किसान नेता हरमनजीत सिंह डिक्की, जगजीत सिंह लहरा ने कहा कि जब तक कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन चलता है तब तक कोई भी अधिकारी यहां न आए। हम अपनी जमीनें नहीं देंगे। इस उपरांत किसानों ने स्कूल के गेट बंद कर दिए और वहां से भाग रहे अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। एडीसी राजदीप सिंह, एनएसआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अतुल गुप्ता, विजय गुप्ता एक्सईएन प्रदूषण बोर्ड को मांग पत्र दिए गए। इन अधिकारियों ने किसानों से इंसाफ करने और उनकी बात सरकार तक पहुंचाने का विश्वास दिलवाया।

इस मौके पर संघर्ष कमेटी प्रधान इंद्रजीत सिंह लहरा, यादविदर सिंह, कुलविदर सिंह, गुरमेल सिंह, मलकीत सिंह, रुड सिंह, कर्मजीत सिंह, दलजीत सिंह, लहरा, लक्षमण सिंह, गुरसेवक सिंह, बलतेज सिंह आदि हाजिर थे। किसानों ने 450 ट्रैक्टरों पर निकाला मार्च नथाना के श्री गुरु हरगोबिद साहिब खेल स्टेडियम से एक ट्रैक्टर मार्च भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां ने निकाला। ब्लाक के उपप्रधान लखबीर सिंह, महासचिव बलजीत पूहला व अवतार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर मार्च में तकरीबन 450 ट्रैक्टर भाग ले रहे हैं और यह ट्रैक्टर मार्च हल्का भुच्चो मंडी के तकरीबन 25 से ऊपर गांवों में मार्च करेगा। 26 मार्च को दिल्ली में होने वाले ट्रैक्टर मार्च की रिहर्सल है। इसमें 100 ट्रैक्टर नथाना से ही शामिल हुए जिन्हें हरप्रीत सिंह हैप्पी की अगुआई में रवाना किया गया। यह ट्रैक्टर मार्च मुख्य रूप से नथाना, पुहला, पूहली, माडी, भैणी, पांच कल्याण, गंगा, गीदड़, ढेलवां, गोविदपुरा से गुजरेगा और इस ट्रैक्टर मार्च का समापन बीवी वाला गांव में होगा। इस मौके पर सुख जीवन सिंह नंबरदार, गुरप्यार सिंह, अमनदीप नथाना, जसवंत सिंह गोरा आदि शमिल थे।


भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का निधन, लंबे समय से थे बीमार


 नई दिल्ली। भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि नरेंद्र चंचल लंबे समय से बिमार चल रहे थे जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। लेकिन आज यह दुखदायक खबर सामने आई है कि माता रानी की भेटें गाने वाले भजन सम्राट नरेंद्र चंचल ने अब दुनिया को अलविदा कह दिया है।

तूने मुझे बुलाया शेरावालिये… जैसा कालजयी भजन गाने वाले गायक नरेंद्र चंचल अब दुनिया में नहीं रहे। उनका सुबह दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। अमृतसर में जन्मे तथा जालंधर को अपनी कर्मभूमि मानने वाले नरेंद्र चंचल के निधन से शहर के धार्मिक स्थलों में भी शोक की लहर है। सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर में हर वर्ष नवरात्रि के दिनों में हाजिरी लगवाने वाले नरेंद्र चंचल के शहर में वरुण मदान एकमात्र शिष्य है। जिन्होंने नरेंद्र चंचल से धार्मिक संगीत का ज्ञान प्राप्त किया है। नरेंद्र चंचल के निधन की खबर मिलते ही वरुण मदान साथियों के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं। उनके निधन पर श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी के महासचिव राजेश विज, कैशियर पविंदर बहल, पवन मेहता, सौरभ शर्मा राकेश महाजन सहित सदस्यों ने शोक प्रकट किया है।

बता दें कि भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का दिल्ली में निधन हो गया है। वह 80 साल के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वह मूल रूप अमृतसर के रहने वाले थे लेकिन उनका जालंधर में अक्सर आना-जाना लगा रहता था। यह वह लगभग हर साल आते थे।

रामनगर में पंचायत सचिव ने सरपंच के साथ मिलकर डाला जाली प्रस्ताव, एक लाख 19 हजार की जालसाजी की


बठिंडा.
बठिंडा जिले की रामनगर पंचायत में सचिव व सरपंच ने मिलकर जाली प्रस्ताव पारित कर एक लाख 19 हजार रुपए की राशि हड़प कर ली। इस बाबत समूह पंचायत की तरफ से मामला ध्यान में आने के बाद उक्त लोगों से पैसे वापिस करने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने मामले में कोई ध्यान नहीं दिया तो मामले की शिकायत मौड़ पुलिस के पास कर दी गई। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी पंचायत सचिव व महिला सरपंच के खिलाफ जालसाजी व धोखाधड़ी की विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। हालांकि मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। रामनगर की समूह ग्राम पंचायत की तरफ से दी गई शिकायत में कहा गया है कि रामनगर पंचायत के अधीन पड़ते ब्लाक का पंचायत सचिव गमदूर सिंह ने गांव की सरपंच सुखविंदर कौर के साथ मिलीभगत कर 14वें वित्त कमिशन स्कीम के तहत गांव में गली व नालियां बनाने के लिए एक फर्जी प्रस्ताव पंचायत मैंबरों को विश्वास में लिए बिना पारित किया व इसमें पहले 10 फरवरी 2020 को 19 हजार रुपए की राशि पारित कर अपने खातों में डलवा ली वही 15 फरवरी को फिर से एक जाली प्रस्ताव पारित कर एक लाख रुपए की राशि सरकारी खातों से निकलवा ली। मामले में गांव के विकास को लेकर जब कागजात की जांच की गई तो पंचायत मैंबरों ने उक्त राशि से करवए कार्यों की जांच की तो मामले का खुलासा हुआ कि राशि खातों से निकाली गई लेकिन इससे गांव में न तो गलियां बनी और न ही नालियों का काम किया गया। इस तरह से सचिव व सरपंच ने मिलीभगत कर सरकार व पंचायत को एक लाख 19 हजार रुपए की चपत लगा दी। इसमें मामले की शिकायत जिला ब्लाक अफसर के साथ डीसी को दी गई। इसके बाद मामले में आरोपी लोगों के खिलाफ थाना मौड़ में शिकायत दे मामला दर्ज करवा दिया गया।

भुक्की, नशीली गोलियां व शराब की तस्करी करने वाले सात लोगों को किया पुलिस ने गिरफ्तार

बठिंडा. भुक्की, नशीली गोलियों व अवैध शराब की तस्करी के आरोप में पुलिस ने विभिन्न थानों में सात लोगों को नामजद किया है। इसमें सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहाय थानेदार जरनैल सिंह ने बताया कि गांव कोटसमीर के पास जरनैल सिंह वासी कोटसमीर को 10 किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर नशा निरोधक एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। नहियावाला पुलिस के सहायक थानेदार सुपाल सिंह ने बताया कि मनदीप सिंह व जसप्रीत सिंह वासी गांव बलुआना मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोनियाना मंडी के पास से जा रहे थे। शक के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को रोककर पूछताछ की तो उनके पास 450 नशीली गोलियां बरामद की गई जिसे वह तस्करी के लिए लेकर जा रहे थे। दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। कोटफत्ता पुलिस के सहायक थानेदार गुरजंट सिंह ने बताया कि बलजीत सिंह वासी कोटफत्ता अवैध शराब की तस्करी कर रहा था, मौके पर छापामारी कर उसके पास 12 बोतल अवैध शराब बरामद कर गिरफ्तार कर लिया गया। इसी तरह तलवंडी साबो पुलिस के सहायक थानेदार धर्मवीर सिंह ने बताया कि बलजीत सिंह, गुरदीप सिंह वासी शेखपुरा को गांव में 3600 नशीली गोलियां लेकर तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। संगत पुलिस के एसआई हरगोबिंद सिंह ने बताया कि जसवंत सिंह वासी फल्लड को गांव में ही हरियाणा मार्का शराब की 11 बोतलों के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

बिजली के मीटर की रीडिंग लेने गए कर्मी को पति-पत्नी ने मारपीट कर किया घायल 

बठिंडा. गांव रामपुरा में बिजली के मीटर की रीडिंग लेने के लिए गए पंजाब राज्य बिजली निगम के कर्मचारी के साथ दो लोगों ने मिलकर मारपीट की व उसे ड्यूटी करने से रोका। मामले में कर्मचारी की शिकायत के बाद सिटी रामपुरा पुलिस ने हमलावर पति व पत्नी पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में संजीव कुमार वासी पत्ती मैहणा गिलपत्ती बठिंडा ने बताया कि वह पंजाब राज्य बिजली निगम में मीटर रिडिंग का काम करता है। गत दिवस वह गांव रामपुरा में घरों से मीटर की रीडिंग ले रहा था कि इसी दौरान जसबीर सिंह नामक एक उपभोक्ता के घर जब बिल देने गया तो वह शराब के नशे में था। इस दौरान बिल को लेकर उसने संजीव कुमार के साथ गाली गलोच करनी शुरू कर दी वही जब उसने विरोध किया तो दसबीर सिंह व उसकी पत्नी ने मिलकर उसके साथ हाथोंपाई कर मारपीट करना शुरू कर दी। किसी तरह आसपास के लोगों ने इकट्ठा हो उसे उक्त लोगों के चुंगल से छुड़वाया। इसके बाद मामले की जानकारी थाना सिटी रामपुरा को दी गई। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में विघन डालने व मारपीट करने की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

जुआ खेलते दो लोग गिरफ्तार, बाद में जमानत पर छोड़ा 

बठिंडा. जिला पुलिस ने दो स्थानों में जुआ खेलते दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 990 रुपए की नगदी बरामद की है। दोनों मामलों में आरोपी लोगों को बादमें जमानत पर रिहा कर दिया गया। मौड़ पुलिस ने राजविंदर सिंह वासी राम नगर को गांव में जुआ खेलते 630 रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार किया वही रामा पुलिस ने राकेश कुमार वासी रामा को गांव में जुआ खेलते 350 रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है।

बठिंडा में व्यक्ति ने पेड़ से फंदा लगाकर की खुदकुशी


बठिडा: गांव पुहला स्थित नहर के पास एक व्यक्ति ने गले में पगड़ी बांधकर पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। थाना नथाना की पुलिस और सहारा जनसेवा टीम के सदस्य राजिदर कुमार ने शव को नीचे उतारा। मृतक की शिनाख्त 41 वर्षीय जीत सिंह रोमाणा पुत्र गुरजंट सिंह निवासी गांव रोमाना के तौर पर हुई। बताया जा रहा है कि मृतक मानसिक तौर पर परेशान था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। 

गुरुवार, 21 जनवरी 2021

बठिंडा में किसान से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया


बठिडा:
विजिलेंस विभाग की टीम ने एक किसान से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए पटवारी के खिलाफ भ्रष्टचार एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

गांव मलूका के रहने वाले किसान हरजीत सिंह की जमीन का इंतकाल होना था। इसकी एवज में पटवारी रिश्वत की मांग कर रहा था। कई बार चक्कर लगाने के बावजूद पटवारी जसकरण सिंह बिना रिश्वत लिए काम नहीं कर रहा था। इसके बाद पीड़ित किसान ने पटवारी की शिकायत विजिलेंस विभाग बठिडा को दी। डीएसपी विजिलेंस कुलदीप सिंह की अगुआई में पटवारी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया। विजिलेंस विभाग ने किसान हरजीत सिंह को रंग लगे नोट पटवारी को रिश्वत के तौर पर देने के लिए जारी किए। वीरवार को पीड़ित किसान भगता भाईका सब तहसील में पटवारी के दफ्तर पहुंचा और इंतकाल करवाने की एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत दी। इस मौके पर डीएसपी कुलदीप सिंह की अगुआई वाली टीम ने आरोपित पटवारी जसकरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया। 

बठिंडा नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की 38 उम्मीदवारों की पहली सूची


बठिंडा।
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नगर निगम बठिंडा के चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने 38 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पहली लिस्ट में अधिकतर वर्डों में नए चेहरों को तरजीह दी गई है। आम आदमी पार्टी अपने चुनाव चिन्ह झाडू पर पहली बार नगर निगम के चुनाव लड़ रही है जबकि इससे पहले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में आप चुनाव लड़ चुकी है। जारी लिस्ट में वार्ड नंबर एक से हरजीत कौर, वार्ड नंबर 2 चारह सिंह, वार्ड नंबर तीन से सर्वजीत कौर, वार्ड नंबर पांच से नसीब कौर, वार्ड नंबर छह से जसपाल सिंह, वार्ड नंबर सात से अमरजीत कौर, वार्ड नंबर 8 से कुलवंत सिंह, वार्ड नंबर 9 से रजिंदर सिंह, वार्ड नंबर 10 से रविंदर कुमार शर्मा, वार्ड नंबर 11 से रेनू देवी, वार्ड नंबर 14 से संदीप गुप्ता, वार्ड नंबर 15 से सिमर कौर, वार्ड नंबर 17 से परमजीत कौर, वार्ड नंबर 18 से दीपक कुमार, वार्ड नंबर 19 से परमजीत कौर, वार्ड नंबर 21 से सुनीता रानी, वार्ड नंबर 22 से संजीव अंबेडकर, वार्ड नंबर 23 से रीटा रानी, वार्ड नंबर 24 से अशोक कुमार, वार्ड नंबर 25 से अमनदीप कौर, वार्ड नंबर 26 से मिनाक्षी जिंदल , वार्ड नंबर 27 से राधा अरोड़ा, वार्ड नंबर 31 से प्रेमलता, वार्ड नंबर 32 से जनकराज शर्मा, वार्ड नंबर 33 से मंदीप कौर, वार्ड नंबर 34 से भूषण अरोड़ा, वार्ड नंबर 35 से मिनाक्षी शर्मा, वार्ड नंबर 36 से गुरमोहन सिंह, वार्ड नंबर 37 से रमेश कुमार, वार्ड नंबर 38 से रीना शर्मा, वार्ड नंबर 39 से रिंकू, वार्ड नंबर 42 से सुखचरण सिंह बराड़, वार्ड नंबर 43 से अमरपाल कौर, वार्ड नंबर 44 से आलमजीत सिंह, वार्ड नंबर 46 से दीपक कुमार बहनीपाल, वार्ड नंबर 47 से बबीता रानी, वार्ड नंबर 48 से जीवन कुमार व वार्ड नंबर 50 से लाल चंद को आप ने निगम चुनावों में उम्मीदवार बनाया है। जिला शहरी प्रधान एडवोकेट नवदीप सिंह जिंदा का कहना है कि हाईकमान के निर्देश
 पर पहली सूची जारी की गई है व रहते 12 उम्मीदवारों का फैैसला भी आगामी एक दो दिनों में ले लिया जाएगा। आम आदमा पार्टी अपने चुनाव सिंबल पर मैदान में उतरी है व नगर निगम चुनावों में अपना मेयर बनाने में सफल होगी। लोग कांग्रेस व अकाली दल की नीतियों व झूठे वायदों से परेशान हो चुके हैं व शहर के विकास के लिए आप को बहुमत से विजयी बनाएंगे। 

 



















बठिंडा शहर में दहश्तगर्द सक्रिय- दो व्यापारियों पर तेजधार हथियारों से हमला कर किया गंभीर रुप से घायल

-


घटना के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस लेकिन आरोपियों की अभी तक नही हो सकी पहचान 

बठिंडा. शहर में आए दिन लूटपाट, चोरी व हमला कर घायल करने की वारदाते बढ़ रही है। बिगड़ी कानून व्यवस्था के चलते लोगों में दहश्त का मौहाल है। अज्ञात हमलावर सरेआम तेजधार हथियारों से हमला कर मौके से फरार हो रहे है। शहर में गत रात दो घटनाए घटित हुई जिसमें दो व्यापारियों पर तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर हमलावर फरार हो गए। इनदोनों मामलों में पुलिस के हाथ अभी तक आरोपियों की जानकारी नहीं लग सकी है। गत दो दिनों में दो कपड़ा व्यापारियों पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल करने की घटनाएं घटित हो चुकी है।इन घटनाओं में हमलावारों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस ने घायल व्यापारियों के बयान लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

पहली घटना में सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल नई बस्ती में स्थित गाइज एंड गर्ल्स रेडीमेड गारमेंट के संचालक गौरव ने बताया कि वह रोजाना की तरह नई बस्ती स्थित अपनी दुकान से काम खत्म करने के बाद अपनी कार से घर जा रहे थे। जैसे ही वह चौक जीटी रोड पर स्थित नई बस्ती चौक के पास पहुंचे तो आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने अचानक उसकी रोक रूकवाई और उस पर तलवारों से हमला कर दिया। हमला करने के बाद आरोपित उसकी कार पर चढ़ गए और तोड़फोड़ की। वारदात को अंजाम देने के सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। गौरव के अनुसार वह हमलावारों को नहीं जानता था। उन पर हमला करने वाले कौन थे। उन्होंने आंशका जताई कि कुछ दिन पहले उसकी एक ग्राहक के साथ किसी बात को लेकर विवाद जरूर हुआ था, लेकिन अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि उन पर हमला किसने किया है। घायल कपड़ा व्यापारी गौरव को नौजवान वेलफेयर सोसायटी के वर्करों ने अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद थाना कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और घायल व्यापारी के बयान दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।


वही दूसरी घटना में पावर हाऊस रोड स्थित एक कपड़े की दुकान पर मंगलवार की रात को एक व्यक्ति ने दुकानदार पर हमला कर दिया। जिसके बाद दुकानदार के भाई को आता देख हमलावर फरार हो गए। इस मामले में थाना कैंट की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि शहर में हर रोज होने वाली घटनाओं के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जबकि पुलिस लुटेरों को पकड़ने में कामयाब नहीं हो रही। इस संबंध में राम प्रसाद जिंदल ने बताया कि मंगलवार की रात पौने आठ बजे के करीब उसके चाचा रंजीव कुमार डेजी अपनी कपड़े की दुकान से पावर हाऊस रोड गली नंबर 7 के पास आ रहे थे, जिस दौरान एक लड़के ने उन पर हमला कर दिया। मगर डेजी के भाई भी उनके पीछे मोटरसाइकिल पर आ रहे थे, जिसको देखकर हमलावर फरार हो गए। जब उसका पीछा किया तो वह एक अन्य गली में मोटरसाइकिल पर खड़े अपने एक साथी के साथ फरार हो गए। जबकि उसके चाचा डेजी को अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहीं मामले की जांच थाना कैंट पुलिस को दे दी है।

फोटो -हमलावरों की तरफ से गंभीर रूप से घायल किया व्यापारी का सिविल अस्पताल में उपचार करवाते। 


नशा, शराब व लाहन की तस्करी में पांच नामजद, चार गिरफ्तार

बठिंडा. लाहन, शराब व नशा तस्करी के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को नामजद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। फूल पुलिस के सहायक थानेदार जसविंदर सिंह ने बताया कि बस अड्डा फूलेवाला के पास एक महिला 20 लीटर अवैध शराब के साथ 100 लीटर लाहन तस्करी करने के लिए ले जा रही थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर महिला को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। सिटी रामपुरा पुलिस के होलदार जसविंदर सिंह ने बताया कि हरप्रीत सिंह व देव सिंह वासी रामपुरा मंडी में 200 लीटर लाहन तस्करी करते गिरफ्तार किया है। सिटी रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार हरबंस सिंह ने बताया कि यादविंदर सिंह वासी अजीत नगर रामपुरा मंडी में 1500 नशीली गोलियों की तस्करी करते पकड़ा गया लेकिन आरोपी मौके पर फरार हो गया। रामा मंडी के सहायक थानेदार मक्खन सिंह ने बताया कि सुरिंदर सिंह वासी रामा मंडी से 100 ग्राम गांजा रामा मंडी के पास पकड़ा गया जिसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। 

तेज रफ्तार कार सवार ने साइकिल चालक को मारी टक्कर, घायल 

बठिंडा. कोहनूर पैलेस के पास एक तेज रफ्तार कार चालक ने साइकिल सवार एक व्यक्ति को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तलवंडी साबों पुलिस के पास रुप सिंह वासी फतेहगढ़ नोअबाद ने शिकायत दी कि उसके गांव में रहने वाले व्यक्ति बुध सिंह उम्र 45 साल वासी फतेहगढ अपनी साइकिल पर किसी जरुरी काम से जा रहा था कि इसी दौरान खुशी सिंह वासी नगला अपनी तेज कार रफ्तार से आया व उसे टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे बठिंडा सिविल अस्पताल लाया गया जहां से उसे फरीदकोट मेडिकल कालेज में रैफर कर दिया गया है।


जिले में हररोज 20 फीसदी बर्बाद हो रही कोरोना वैक्सीन की डोज, सेहत विभाग के मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर नहीं आए आगे


बठिंडा.
कोरोना वैक्सीन को लेकर आम लोगों के साथ-साथ हेल्थ वर्करों के मन और दिल में बैठे डर की बजाएं हररोज 20 से 25 फीसदी कोरोना वैक्सीन की डोज बेकार हो रही है। वैक्सीन लगवाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग आगे नहीं आने के कारण कोरोना वैक्सीन की एक शीशी से हररोज तीन से चार डोज बर्बाद हो रही है, चूकिं एक वायल (शीशी) में 5 एमएम दवा है, जोकि एक व्यक्ति को एक बार में 0.5 एमएल डोज लगेगी यानी एक वायल से करीब 10 लोगों को टीका लगता है। वैक्सीन की एक वायल खुलने के बाद उसे दोबारा आईएलआर फ्रिज में नहीं रखा जा सकता है, इसलिए कम से कम दस लोगों को एक शीशी लगानी जरूरी है, लेेकिन टीकाकरण सेंटरों पर हररोज काफी कम संख्या में टीकाकरण के लिए पहुंचने वाले लोगों की वजह से एक वायल से तीन से चार डोज हररोज बच रही है। इसमें एक बड़ा कारण सेहत विभाग के मल्टीपर्पज हेल्थ वर्करों का विरोध भी है जो सरकार से लंबित मांगों को पूरा करवाने के लिए टीकाकरण नहीं करवाने की घोषणा कर चुके हैं। अगर उक्त वर्कर वैक्सीनेशन के लिए आगे आते हैं तो सेहत विभाग का ट्रागेट पूरा होने के साथ वैक्सीनेशन की बर्बादी को भी रोका जा सकता है।  

सेहत विभाग ने चौथे दिन तीन प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना वैक्सीन के लिए सेंटर बनाया। इसमें आदेश अस्पताल, मैक्स अस्पताल व दिल्ली हार्ट शामिल है। इसका नतीजा काफी साकरात्मक रहा। पिछले तीन दिन में जहां कोरोना वैक्सीन लगाने वाले लोगों की तादाद 177 थी वही बुधवार को एक दिन में ही 136 सेहत कर्मियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। यह सिलसिला वीरवार को भी जारी रहा। 

गत दिवस सोमवार को सिविल अस्पताल के सेशन सेंटर पर 31, दिल्ली हार्ट अस्पताल में 34 और आदेश अस्पताल में 29 कुल 94 लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी। वही शनिवार व सोमवार को मिलाकर दो दिनों में 83 लोगों को वैक्सीन लगाई थी। टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 400 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। प्राइवेट डाक्टर टीकाकरण के लिए आगे आने लगे हैं। वहीं दूसरी ओर उनके स्टाफ सदस्य भी टीकाकरण के लिए विभाग के पास अनुरोध करने लगे हैं। ऐसे में विभाग ने उक्त तीन निजी अस्पतालों में टीकाकरण अभियान शुरू किया है।

अगर सेहत विभाग के सरकारी आंकड़ों की बाते करे, तो अभियान के पहले दिन सिविल अस्पताल बठिंडा के सेंटर में पहले दिन 16 लोगों को टीका लगा गया, जिसके मुताबिक दो वायल से 20 लोगों को वैक्सीन लगनी थी, लेकिन चार डोज बर्बाद हुई, जबकि गोनियाना व तलवंडी साबो में 10-10 लोगों को टीका लगा था। इसी तरह सोमवार को दूसरे दिन सिविल अस्पताल बठिंडा में 41 लोगों को टीका लगाने के लिए पांच वाला को प्रयोग हुआ, जिसमें 9 डोज बर्बाद हुई, जबकि गोनियाना में छह लाेगों को डोज लगाई गई, तो चार बर्बाद हुई है। इसी तरह मंगलवार को सिविल अस्पताल में 31 लोगों को टीका लगा है, जिसके हिसाब से 9 डोज, दिल्ली हार्ट में 34 को टीका लगा, तो 6 डोज और आदेश में 29 लोगों को टीका लगा है, तो एक डोज बर्बाद हुई है। वर्तमान में सरकार की हिदायत के अनुसार प्रतिदिन 300 टीके लगने थे इसमें चार दिन में वैक्सीन का आकड़ा 1200 तक होना था लेकिन यह 400 के आसपास ठहर गया। उधर, सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने बताया कि कोई भी टीकाकरण या वैक्सीन होती है, तो उसमें 10 से 15 फीसदी बेकार जाना तय होता है, इसलिए विभाग की तरफ से हर वैक्सीन की डोज तय डोज से 15 से 20 फीसदी ज्यादा डोज दी जाती है। बठिंडा को भी 12 हजार 430 डाेज दी गई है, जबकि पहले चरण में जिले के पहले चरण में 4359 सरकारी व 4798 प्राइवेट अस्पताल के यानि कुल 9157 डाक्टर व हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा।

इसी क्रम में डीसी बठिंडा बी श्रीनिवासन, सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों व विभिन्न विभाग प्रमुखों के साथ प्रोग्राम अफसरों ने वैक्सीन लगाने के लिए सेहत कर्मियों के साथ दूसरे विभागों के फ्रंट लाइन वर्करों को जागरूक करना शुरू किया। जिले में पहला वैक्सीन एम्स के डायरैक्टर डी.के. सिंह और दूसरा वैक्सीन सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों के बाद सेहत विभाग के डाक्टरों और कोविड-19 के दौरान अग्रणी होकर काम करने वाले सेहत विभाग के योद्धाओं की तरफ से लगवाए जा रहे हैं। 

14370 कोवीशील्ड वैक्सीन की डोज प्राप्त हुई

सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने कहा कि यह दवा पूरी तरह के साथ सुरक्षित है। कोरोना वायरस को रोकने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। जिले के अंदर जिला सरकारी अस्पताल के अलावा सीएचसी गोनियाना और एसडीएस तलवंडी साबो में कोविड वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत जिला अस्पताल, सीएचसी गोनियाना और एसडीएस तलवंडी साबो में बनाएं गए सेंटर में 16 जनवरी को 36 और 18 जनवरी को 47 सेहत विभाग के साथ सबंधित आधिकारियों और सेहत कर्मियों के टीके लगाए गए हैं। इसी तरह जिला अस्पताल के अलावा आदेश हस्पताल और दिल्ली हार्ट इंस्टीट्यूट में बनाएं गए सेंटरों में 19 जनवरी को 94 सेहत कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है। उन्होंने बताया कि इस मुहिम के पहले पड़ाव के अंतर्गत जिले को 14370 कोवीशील्ड वैक्सीन की डोज प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 1370 मिलटरी अस्पताल बठिंडा और 450 डोज एम्स बठिंडा को वितरित की गई हैं। इस तरह बाकी बची 12550 वैक्सीन डोज सेहत विभाग की तरफ से सरकारी और निजी क्षेत्र के हेल्थ केयर वर्करों को लगाई जानी हैं।


बठिंडा में सरकार की हिदायत के बावजूद 10 महीने बाद नहीं खुले प्राइवेट कॉलेज, सरकारी संस्थानों में पहुंचे 25 फीसदी छात्र


-प्राइवेट संस्थान तैयारी में जुटे चार दिन तक खुल सकते हैं शिक्षा संस्थान 

बठिंडा. कोविड-19 काल के 10 महीने बाद सरकार ने वीरवार को कॉलेज खोलने की घोषणा की थी लेकिन सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन में देरी व समुचित तैयारी के समय नहीं मिलने के चलते जिले में अधिकतर प्रइवेट कालेज व यूनिवर्सिटी सरकार की हिदायत अनुसार नहीं खुले। वही बठिंडा के सरकारी कालेजों में 25 फीसदी बच्चे पहुंचे। इसमें बठिंडा का सरकारी रजिंदरा कालेज शामिल है।


रजिंदरा कालेज के प्रिंसीपल सुरजीत सिंह का कहना है कि उन्होंने सरकार की हिदायतों के अनुसार कालेज परिसर में पूरी तैयारी के बाद छात्रों को बुलया है। गेट में सेनिटाइज करवाने के बाद मास्क पहनकर ही कालेज में इंट्री दी जा रही है। वही दूसरी तरफ शहर में स्थित प्राइवेट कालेज प्रबंधन का कहना था कि उन्हें चार दिन पहले सूचना मिली लेकिन इस दौरान सरकार की तरफ से जारी निर्देशों की पालना करवाने के लिए तैयारी करने में समय लगेगा। इसके चलते आगामी 25 जनवरी तक ही कालेजों व यूनिवर्सिटी को रुटीन में खोला जा सकेगा। यह क्लासे नए सेमेस्टर की लगेगी। 


कालेज प्रबंधन बिल्डिंग व कमरों के साथ कंटीन व मैस को सेनिटाइज करने के साथ साफ सफाई का काम कर रहे हैं। वही क्लासों में कितने छात्र सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर बैठ सकते हैं इसकी व्यवस्था की जा रही है। कॉलेज में सोशल डिस्टसिंग को लेकर मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद ही छात्रों को कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा। पहले दिन विद्यार्थियों की संख्या नदारद रही मगर ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन क्लास भी एक साथ जारी रखी गई है। प्रत्येक के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है फिर चाहे वह स्टूडेंट हो या शिक्षक व फैकल्टी मेंबर। कालेज प्रबंधकों की हिदायत के अनुसार छात्रों को हाथ मिलाने व गले मिलने की मनाही का इस दौरान पूरी तरह से पालन करना होगा। इसी तरह पढ़ाई के लिए सुरक्षित माहौल बना रहे इसलिए सीटिंग अरेंजमेंट भी उसी हिसाब से किया जा रहा है। कॉलेजों की क्लासों के बाहर सैनिटाइजर  स्टैंड भी लगाए जाएंगे हालांकि स्टूडेंट्स की तरफ से अपने-अपने सैनिटाइजर भी लाने के लिए कहा गया है।

कालेज प्रबंधकोंने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर सारे कॉलेज में प्रबंध किए जा रहे हैं और सभी को पहले दिन ही गाइडेंस दे दी है कि वे हर प्रकार से खुद को संक्रमण से सभी बचाएं, ताकि जल्द से जल्द इस करोना महामारी का कहर खत्म हो। जिससे सभी रूटीन की तरह पढ़ाई के कार्य कर सकें।

गौरतलब हो कि सरकार ने सभी कोरोना निर्देशों के साथ विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सभी छात्रावासों को भी फिर से खोलने का फैसला किया था और कहा कि प्रत्येक छात्रावास में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए और उसके अनुसार ही स्टूडेंट्स को केंद्र अलॉट किया जाए। वहीं फाइनल ईयर के छात्रों को आवंटन के समय प्राथमिकता देने की हिदायत थी। इसके अलावा कालेज व यूनिवर्सिटी में सेहत विभाग के निर्देशों के अनुसार ही मेस व कैंटीन खोली जानी है। इसके अलावा राज्य में कक्षा 5 से 12 के लिए स्कूल 7 जनवरी 2021 से पहले ही खुल चुके हैं। राज्य सरकार द्वारा छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नए दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया हैं। वहीं सरकार ने स्पष्ट किया था कि छात्र-छात्राओं की उपस्थिति स्वैच्छिक है। इसके तहत स्टूडेंट्स की मर्जी है कि वह स्कूल आना चाहते हैं और उन्हें इसके लिए पैरेंट्स की अनुमति अनिवार्य होगी। 

 इससे पहले नवंबर 2020 में सरकार की ओर से केवल फाइनल वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कालेज खोले गए थे पर विद्यार्थियों का रिस्पांस फीजिकल क्लासिस के लिए कोई ज्यादा देखने को नहीं मिला था, जिसके बाद पीयू ने आनलाइन मोड से ही पढ़ाई जारी रखने की घोषणा कर दी थी। हालांकि आदेश में स्पष्ट है कि विद्यार्थियों को कालेज आने के लिए दबाव नहीं बनाया जाएगा।

विद्यार्थी अपनी इच्छा अनुसार कालेज आ सकेंगे और आनलाइन और आफलाइन दोनों तरह से पढ़ाई जारी रहेगी। इस बीच सभी कालेज कोविड-19 की गाइडलाइंस को फालो करेंगी। वहीं कालेजों ने कहा कि दस माह बाद विद्यार्थियों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयारी की हैं। उम्मीद है कि अब कालेज कैंपस में पहले जैसी रौनक देखने को मिलेगी। थर्मल स्क्रीनिंग, हाथ सैनिटाइजेशन के बाद ही विद्यार्थियों की कालेज में एंट्री मिलेगी। 

फोटो - बठिंडा में सरकारी रजिंदरा कालेज आज पहले दिन खुला, इस दौरान कालेज में 25 फीसदी छात्र हाजिर रहे जबकि परिसर में दाखिल होने से पहले सभी के लिए मास्क पहनना व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना जरूरी रखा गया। वही गेट पर बच्चों के नाम लिखने के साथ उन्हे सेनीटाइजर की सुविधा भी दी गई। कालेज के प्रिंसीपल सुरजीत सिंह। फोटो-अशोक कुमार  


बठिंडा-सुखबीर बादल ने राज्य व जिला चुनाव आयोग को लिया आड़े हाथ, कहा-आचार संहिता को लागू करवाकर लोकतंत्र को रखे बरकरार

 


-कांग्रेस पर लगाया चुनाव में धक्केशाही व गुंडागर्दी कर लोगों को डराने का आरोप, अकाली दल देगा कड़ा जबाव 

-कृर्षि बिलों पर केंद्र के प्रस्ताव पर किसानों को लेना चाहिए अपना फैसला, अकाली दल खड़ा रहेगा साथ    

बठिंडा. शिरोमणि अकाली के प्रधान व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते कहा कि वह राज्य के चुनाव आयोग की भूमिका निभाए न कि कांग्रेस आयोग बनकर काम करे। राज्य में होने वाले निकाय चुनावों से पहले लंबे समय से एक ही थाने व जिले में बैठे अधिकारियों के तबादले करने, शहरों में सत्ताधारी दलों के प्रचार बोर्ड हटाने और आंखों में धूल झोककर नए काम शुरू करवाने पर तत्काल रोक लगाई जाए। सुखबीर बादल ने बठिंडा में अकाली दल के चुनाव दफ्तर का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात करते अधिकारियों को भी सचेत किया व कहा कि वह इमानदारी से अपनी ड्यूटी का पालन करे। कांग्रेस के दबाव में आकर लोगों पर झूठे मामले दर्ज करने की प्रवृति पर रोक लगाए और चुनाव आंचार संहिता को लागू करवाने व लोकतंत्रीय प्रक्रिया को सुचारु ढंग  चलान में अपना योगदान डाले। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सत्ताधारी होने का नाजायज फायदा उठा रही है। वार्डबंदी में मनमाने ढंग से काम किया गया जिसके चलते कई वार्डों में दो हजार तो कही 6 हजार से अधिक वोट रखी वही अब बठिंडा में एक ही घर में 60 से अधिक वोट बनाने जैसी शिकायते सामने आई है जो इस बात की तरफ संकेत करती है कि चुनाव में कांग्रेस माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है व पहली की तरह धक्केशाही करने, गोलियां चलाने व विपक्षी दलों को दबाने के लिए उन पर झूठे मामले दर्ज करवानेपर उतर आई है। अकाली दल जिन्हें अपना उम्मीदवार बनाने जा रही है उनके वोट काटे जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कांग्रेस ने चुनाव में धक्केशाही करने की कोशिश की तो अकाली दल इसका मुंह तोड़ जबाब देने के लिए तैयार है। 

चुनाव में अकाली दल की स्थिति पर सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि राज्य भर में अकाली दल के पक्ष में लहर चल रही है। कांग्रेस सरकार ने चार साल तक पंजाब की नगर निगमों, नगर कौंसिलों व नगर पंचायतों को कंगाल करके रख दिया, एक भी पैसा विकास काम के लिए जारी नहीं किया बल्कि जो काम उन्होंने चार साल पहले शरू किए वह आज भी वहीं खड़े हैं। नींवपत्थरों के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। इसे लोग भलीभांति समझने लगे हैं व पंजाब के विकास व तरक्की के लिए अकाली दल को फिर से 2022 में सत्ता सौंपने जा रहे हैं व इसका आगाज नगर निकायों के चुनाव में देखने को मिलेगा।  

किसान आंदोलन में सरकार की तरफ से खेती कानूनों को डेढ़ साल तक होल्ड करने के प्रस्ताव पर सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि यह फैसला किसानों को लेना है इसमें वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। इसमें किसान जो भी फैसला लेंगे अकाली दल उनके साथ रहेगा। 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने के संबंध में सुखबीर बादल ने कहा कि किसान अब दिल्ली के बाहर तिरंगा मार्च शांतिपूर्वक निकालना चाहते हैं तो इसमें सरकार को किसी तरह की आपत्ति नहीं होनी चाहिए बल्कि उन्हें इसकी अनुमति दे देनी चाहिए। उन्होंने किसानों के ट्रैक्टर मार्च में अकाली दल के सभी वर्करों व पदाधिकारियों को शामिल होने व सहयोग करने के लिए कहा है। उन्होंने केंद्र की एनडीए सरकार से अलग होने पर कहा कि जब श्री दरबार साहिब में हमला हुआ तो देश के गृह मंत्री बूटा सिंह थे व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह थे। दोनों सिख थे लेकिन उन्होंने सरकार से मोह बरकरार रखा व त्यागपत्र नहीं दिया लेकिन अकाली दल ने जब किसानी पर हमला होता देखा तो बिना किसी देरी के सरकार से अलग ही नहीं हुए बल्कि तीन दशक से पुराने गठजोड़ का भी साथ छोड़ किसानों के साथ आकर खड़े हो गए। उन्होंने राहुल गांधी की तरफ से पिछले दिनों किसानों पर बुकलेट निकालने पर हमला बोलते कहा कि वह सबसे बड़ी ड्रामेबाजी कर रहे हैं जबकि चुनाव घोषणा पत्र के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किसान बिल में ठेका खेती का समर्थन किया व खुले बाजार की बकालत की। आज वही लोग इसका विरोध कर किसानों को गुमराह कर रहे हैं। हाल ही में किसानों व समर्थकों को नोटिस जारी करने पर सुखबीर बादल ने कहा कि सरकार को किसानों पर दबाव बनाने की बजाय इमानदारी से उनकी बातों को सुनना चाहिए व उसका सार्थक हल निकालना चाहिए। इस मौके पर विधानसभा हलका इंचार्ज व पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला, पूर्व मेयर बलजीत सिंह बीड़बहिमण, बलवंत राय नाथ व अकाली दल की लीडरशीप हाजिर रही। 

फोटो -अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल बठिंडा में पत्रकारों के साथ बात करते हुए। 



वेदांता टीएसपीएल ने उत्कृष्ट कॉरपोरेट गवर्नेंस के लिए जीते दो राष्ट्रीय पुरस्कार


मानसा (बठिंडा) : पंजाब के सबसे बड़े विद्युत उत्पादक वेदांता तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (टीएसपीएल) ने द इंस्टीट्यूट ऑफ  कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया संचालित नेशनल अवाड्र्स फॉर एक्सीलेंस के प्रतिष्ठित 20वें संस्करण में उत्कृष्ट कॉरपोरेट गवर्नेंस के लिए दो श्रेणियों में पुरस्कार जीते। मध्यम श्रेणी के असूचीबद्ध अनुभाग में टीएसपीएल ने ‘बेस्ट गवन्र्ड कंपनी’ का पुरस्कार जीता। कंपनी सेक्रेटरी सुश्री मानसी भूटानी ने बेहतरीन कार्य प्रदर्शन के लिए ‘गवर्नेंस प्रोफेशनल ऑफ द ईयर’ का खिताब हासिल किया।

टीएसपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक श्री विकास शर्मा ने कहा कि अग्रणी प्राकृतिक संसाधन कंपनी के तौर पर कॉरपोरेट गवर्नेंस के उच्च मानदंडों के अनुपालन के प्रति कंपनी कटिबद्ध है। टीएसपीएल को मिले पुरस्कार व्यावसायिक श्रेष्ठता के स्वर्णिम मानदंडों और उच्च मूल्यों के प्रति कंपनी के दृढ़ संकल्प के द्योतक हैं।
आईसीएसआई राष्ट्रीय पुरस्कारों की स्थापना देश के कॉरपोरेट जगत तथा पेशवर विशेषज्ञों में श्रेष्ठ प्रशासन के प्रति चेतना विकसित करने और उन्हें निरंतर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया है। कार्यक्रम में देश के रेल, वाणिज्य एवं उद्योग, खाद्य एवं उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री पीयूष गोयल मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश, सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री ए.के. सीकरी ने पुरस्कारों के लिए गठित निर्णायक मंडल की अध्यक्षता की।
तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (टीएसपीएल) 1980 मेगावॉट का विश्वस्तरीय सुपरक्रिटिकल तापीय विद्युत संयंत्र है। यह इकाई पंजाब राज्य के मानस जिले के बानावाला में स्थित है। इस विद्युत संयंत्र से उत्पादित 100 फीसदी ऊर्जा पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड को दी जाती है। टीएसपीएल पर्यावरण एवं सुरक्षा के विश्वस्तरीय मानदंडों का पालन सुनिश्चित करता है। शून्य क्षति, शून्य अपशिष्ट, शून्य उत्सर्जन की नीति का पालन करते हुए यह पंजाब का सर्वाधिक हरित विद्युत इकाई है। प्रारंभ से ही संयंत्र क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
वेदांता लिमिटेड की कंपनी वेदांता एल्यूमिनियम भारत की सबसे बड़ी एल्यूमिनियम उत्पादक इकाई है जहां वित्तीय वर्ष 2020 में देश की जरूरत का आधा भाग लगभग 1.9 मिलियन टन धातु प्रति वर्ष उत्पादित हुआ। यह निजी क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन इकाइयों में भी शामिल है। मूल्य सवंर्धित एल्यूमिनियम उत्पादों के क्षेत्र में यह अगुवा है जिसके विभिन्न उत्पादों का प्रयोग कोर उद्योगों में महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों में होता है। भारत भर में फैले अपने विश्वस्तरीय स्मेल्टरों, विद्युत उत्पादन संयंत्रों और एल्यूमिना रिफाइनरी से एल्यूमिनियम धातु और उसके अनेक अनुप्रयोगों के जरिए हरित और समृद्ध भविष्य के निर्माण में कंपनी का महत्वपूर्ण योगदान है।  

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 23 Nov 2024

HOME PAGE