बठिंडा। वार्ड नंबर 43 से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही अनीता गोयल के पक्ष में रखी जनसभा में एसएएस नगर हंस नगर रोड की गली नंबर 7 में लोगों का भारी हजूम पहुंचा। इस दौरान इलाके के लोगों ने अनीता गोयल पत्नी एमसी प्रदीप गोला को लड्डुओं से तोला। जिसमें स्थानीय लोगों ने अनीता गोयल के समक्ष अपने इलाके की समस्या भी रखी। प्रदीप गोयल गोला ने कहा कि इलाके के लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया है व उनकी सभाओं में जिस तरह से लोग उमड़ रहे हैं वह इस बात का प्रतिक है कि इससे पहले इलाके में रहे अकाली पार्षद ने लोगों की समस्याओं की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। लोग अकाली दल की पांच साल की नीतियों से परेशान है व इस बार वह बदल चाहते हैं व नगर निगम में कांग्रेस का मेयर बनाने के लिए अतुर है।
अनीता गोयल ने विश्वास दिलाया कि पिछले पांच साल में उनकेपति प्रदीप गोयल ने इलाके की सेवा की है, जिस वार्ड में वह पार्षद रहे वहां चहुमुखी विकास हुआ व लोग आज भी याद करते हैं। यही नहीं लोगों के दुख व सुख में हर समय हाजिर रहने वाले प्रदीप गोयल से ही प्रेरणा लेकर वह लोगों के बीच आई है व वार्ड नंबर 43 से चुनाव लड़ रही है। चुनाव से पहले भी उन्होंने लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या सुनी व आचार सहिंता लगने से पहले लोगों के रुके हुए सभी काम करवाएं व अब चुनाव के बाद लोगों की हर समस्या का पहल के आधार पर हल किया जाएगा। इस मौके पर इलाके के गणमान्य लोगों ने भी सभा को संबोधित किया व चुनाव में अनीता गोयल को विजयी बनाने की अपील की। यहां बताते चले कि अनीता गोयल लंबे समय से समाज सेवा से जुड़ी हुई है व सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी उम्मीदवार होने के साथ पार्षद प्रदीप गोयल की पत्नी है।