रविवार, 31 जनवरी 2021

वार्ड नंबर 43 से कांग्रेस की उम्मीदवार अनीता गोयल के पक्ष में उमड़ा लोगों को हजूम, इलाके के लोगों ने लड्डुओं से तोलकर किया सम्मान


बठिंडा। वार्ड नंबर 43 से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही अनीता गोयल के पक्ष में रखी जनसभा में एसएएस नगर हंस नगर रोड की गली नंबर 7 में लोगों का भारी हजूम पहुंचा। इस दौरान इलाके के लोगों ने अनीता गोयल पत्नी एमसी प्रदीप गोला को लड्डुओं से तोला। जिसमें स्थानीय लोगों ने अनीता गोयल के समक्ष अपने इलाके की समस्या भी रखी। प्रदीप गोयल गोला ने कहा कि इलाके के लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया है व उनकी सभाओं में जिस तरह से लोग उमड़ रहे हैं वह इस बात का प्रतिक है कि इससे पहले इलाके में रहे अकाली पार्षद ने लोगों की समस्याओं की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। लोग अकाली दल की पांच साल की नीतियों से परेशान है व इस बार वह बदल चाहते हैं व नगर निगम में कांग्रेस का मेयर बनाने के लिए अतुर है। 



अनीता गोयल ने विश्वास दिलाया कि पिछले पांच साल में उनकेपति प्रदीप गोयल ने इलाके की सेवा की है, जिस वार्ड में वह पार्षद रहे वहां चहुमुखी विकास हुआ व लोग आज भी याद करते हैं। यही नहीं लोगों के दुख व सुख में हर समय हाजिर रहने वाले प्रदीप गोयल से ही प्रेरणा लेकर वह लोगों के बीच आई है व वार्ड नंबर 43 से चुनाव लड़ रही है। चुनाव से पहले भी उन्होंने लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या सुनी व आचार सहिंता लगने से पहले लोगों के रुके हुए सभी काम करवाएं व अब चुनाव के बाद लोगों की हर समस्या का पहल के आधार पर हल किया जाएगा। इस मौके पर इलाके के गणमान्य लोगों ने भी सभा को संबोधित किया व चुनाव में अनीता गोयल को विजयी बनाने की अपील की। यहां बताते चले कि अनीता गोयल लंबे समय से समाज सेवा से जुड़ी हुई है व सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी उम्मीदवार होने के साथ पार्षद प्रदीप गोयल की पत्नी है।





वार्ड नंबर 34 से पंकज महेश्वरी के पक्ष में किया सरुपचंद सिंगला ने प्रचार कहा बठिंडा निगम में बनेगा अकाली दल का फिर से मेयर, होगा शहर का विकास

पंकज महेशवरी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते सरुप सिंगला। फोटो-सुनील 
बठिंडा. नगर निगम चुनाव बठिंडा में वार्ड नंबर 34 से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार पंकज महेश्वरी के पक्ष में शिअद के बठिंडा शहरी क्षेत्र से पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला ने चुनाव प्रचार किया। इस दौरान सरुप सिंगला ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने शहर का विकास नहीं करवाया बल्कि शहर में अवैध कैसीनों व बार के साथ जुए के अड्डे बनाने का काम किया है। 


यहां शहर के लोग अपनी मेहनत की जमा पूंजी खराब करने में लगे हैं। शहर में सैकड़ों अवैध इमारते बनाई जा रही है लेकिन इसमें नगर निगम से लेकर जिम्मेवार लोग अपनी जेब भरनें में जुटे हैं। 


उन्होंने कहा कि अकाली दल ने अपने कार्यकाल में दर्जनों विकास प्रोजेक्ट शहर में शुरू किए लेकिन कांग्रेस ने आते ही फंड बंदकर योजनाओं को भी बंद कर दिया। इसमें अकाली दल साल 2022 में राज्य में सरकार बनाने जा रही है व शहर की नगर निगम में भी अकाली दल का फिर से मेयर बनने जा रहा है।


 इसके बाद शहर का विकास फिर से शुरू किया जाएगा। उन्होंने लोगों को कांग्रेस के झूठे वायदों से सतर्क रहने व उन पर फिर से विश्वास नहीं करने की अपील की वही पंकज महेश्वरी को वार्ड नंबर 34 से भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। वही पंकज महेश्वरी ने कहा कि वार्ड में वह घर-घर जाकर लोगों की समस्या सुन रहे हैं व चुनाव जीतने के बाद इन सभी समस्याओं को पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा।

फोटो सहित-बीटीडी-

ਦਿੱਲੀ ਅੰਦੋਲਨ ਲਈ ਗ੍ਰਾਮ ਪੰਚਾਇਤਾਂ ਮਤੇ ਪਾਉਣ ਲੱਗੀਆਂ, ਸੰਘਰਸ਼ ’ਚ ਹੋਏ ਨੁਕਸਾਨ ਦੀ ਭਰਪਾਈ ਕਰਨਗੀਆਂ ਪੰਚਾਇਤਾਂ


 
ਮੌੜ ਮੰਡੀ. ਖੇਤੀ ਕਾਨੂੰਨਾਂ ਖ਼ਿਲਾਫ ਦਿੱਲੀ ਦੀਆਂ ਬਰੂਹਾਂ ਤੇ ਚੱਲ ਰਹੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਨੂੰ ਹੋਰ ਤਕੜਾ ਕਰਨ ਲਈ ਜਿੱਥੇ ਸੂਬੇ ਭਰ ਦੀਆਂ ਪੰਚਾਇਤਾਂ ਵੱਲੋਂ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਕਰਨ ਲਈ ਮਤੇ ਪਾਏ ਜਾ ਰਹੇ ਹਨ, ਉੱਥੇ ਹੀ ਬਲਾਕ ਮੌੜ ਦੇ ਚਾਰ ਪਿੰਡ ਮਾਈਸਰਖਾਨਾ, ਘੁੰਮਣ ਕਲਾਂ, ਕਮਾਲੂ ਅਤੇ ਰਾਜਗੜ ਕੁੱਬੇ  ਦੀਆਂ ਗ੍ਰਾਮ ਪੰਚਾਇਤਾਂ ਨੇ ਕਿਸਾਨ ਯੂਨੀਅਨਾਂ ਤੇ ਪਿੰਡ ਵਾਸੀਆਂ ਦੀ ਸਹਿਮਤੀ ਨਾਲ ਹਰ ਪਰਿਵਾਰ ਦੇ ਇੱਕ ਜੀਅ ਦੇ ਦਿੱਲੀ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਲਈ ਮਤੇ ਪਾਏ ਗਏ। ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਮਾਈਸਰਖਾਨਾ ਦੇ ਸਰਪੰਚ ਸੱਤਨਾਮ ਸਿੰਘ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਮੋਦੀ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੀ ਅਵਾਜ਼ ਨੂੰ ਦਬਾਉਣ ਦੀਆਂ ਕੀਤੀਆਂ ਜਾ ਰਹੀਆਂ ਕੋਸਿਸ਼ਾਂ ਨੂੰ ਅਸਫ਼ਲ ਬਣਾਉਣ ਲਈ ਪਿੰਡ ਮਾਈਸਰਖਾਨਾ ਵਾਸੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਮਤਾ ਪਾਸ ਕੀਤਾ ਹੈ, ਕਿ ਹਰ ਇੱਕ ਪਰਿਵਾਰ ਚੋ ਇੱਕ ਜੀਅ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਵਿਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਵੇਗਾ ਅਤੇ ਜੇਕਰ ਕੋਈ ਵਿਅਕਤੀ ਕਿਸੇ ਕਾਰਨਾ ਕਰਕੇ ਨਹੀ ਜਾ ਸਕਦਾ, ਤਾਂ ਉਸ ਵਿਅਕਤੀ  ਦੀ 11 ਸੌਂ ਰੁਪਏ ਦਾ ਕਿਸਾਨ ਸੰਘਰਸ਼ ਫੰਡ ਲਿਆ ਜਾਵੇਗਾ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਅੱਗੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਜੇਕਰ ਕੋਈ ਵਿਅਕਤੀ ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ  ਦੇ ਅੱਤਿਆਚਾਰ ਦਾ ਸ਼ਿਕਾਰ ਹੁੰਦਾ ਹੈ, ਜਾਂ ਫਿਰ ਦਿੱਲੀ ਚ ਕਿਸੇ ਕਿਸਾਨ ਦੇ ਟਰੈਕਟਰ ਦਾ ਨੁਕਸਾਨ ਹੁੰਦਾ ਹੈ, ਤਾਂ ਇਸ ਨੁਕਸਾਨ ਦੀ ਭਰਪਾਈ ਪਿੰਡ ਵਾਸੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇਗੀ। ਪਿੰਡ ਘੁੰਮਣ ਕਲਾਂ ਦੇ ਸਰਪੰਚ ਜੱਗਾ ਸਿੰਘ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਪਿੰਡ ਵਿਚੋਂ ਹਰ ਐਤਵਾਰ 55 ਮੈਂਬਰਾਂ ਦਾ ਜਥਾ ਦਿੱਲੀ ਨੂੰ ਰਵਾਨਾ ਹੋਇਆ ਕਰੇਗਾ। ਜੇਕਰ ਕੋਈ ਵਿਅਕਤੀ ਜਥੇ ਨਾਲ ਨਹੀ ਜਾ ਸਕਦਾ, ਤਾਂ ਉਹ ਵਿਅਕਤੀ 2 ਹਜ਼ਾਰ ਰੁਪਏ ਜਥੇਬੰਦੀ ਨੂੰ ਫੰਡ ਦੇਵੇਗਾ। ਸਰਪੰਚ ਮਨਜੀਤ ਕੌਰ ਵਾਸੀ ਰਾਜਗੜ ਕੁੱਬੇ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪਿੰਡ ਵਿਚੋਂ ਘਰ ਘਰ ਦਾ ਵਿਅਕਤੀ ਕਿਸਾਨ ਮੋਰਚੇ ਲਈ ਜਾਵੇਗਾ ਅਤੇ ਟਰੈਕਟਰ ਦੇ ਤੇਲ ਦਾ ਖਰਚਾ ਪਿੰਡ ਵਾਸੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ ਅਤੇ ਉਹ ਵਿਅਕਤੀ 10 ਦਿਨ ਲਈ ਮੋਰਚੇ ਚ ਰਹਿਣਗੇ। ਇਸ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਪਿੰਡ ਕਮਾਲੂ, ਪੂਹਲੀ ਅਤੇ ਕਾਹਨ ਸਿੰਘ ਵਾਲਾ ਦੀਆਂ ਗ੍ਰਾਮ ਪੰਚਾਇਤਾਂ ਨੇ ਕਿਸਾਨ ਮੋਰਚੇ ਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਕਰਨ ਲਈ ਮਤੇ ਪਾਏ।

ਫੋਟੋ ਕੈਪਸ਼ਨ : ਪਿੰਡ ਮਾਈਸਰਖਾਨਾ ਵਿਖੇ ਮਤੇ ਸਬੰਧੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦੇ ਹੋਏ ਸਰਪੰਚ ਸੱਤਨਾਮ ਸਿੰਘ

बठिंडा की रामा मंडी के रेलवे बाज़ार से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद


रामा मंडी
.शहर के रेलवे बाज़ार से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने का समाचार प्राप्त हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति बेसुध हालत में रेलवे बाजार में पड़ा हुआ था जिसकी सूचना आसपास के लोगों के द्वारा हेल्पलाइन वेलफेयर सोसाइटी को दी गई जिसके बाद संस्था के टीम मौके पर पहुंची और  व्यक्ति को सिविल अस्पताल तलवंडी साबो ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है जिसके चलते शव को अगले 72 घंटो के लिए सिविल अस्पताल तलवंडी साबो की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

फोटो.मृतक व्यक्ति का शव।

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 7 हजार रूपये लड़कियों के खाते में जमा करवाये

बठिंडा. समाजसेवी व धार्मिक संस्था श्री हनुमान सेवा समिति ने जरूरतमंद व गरीब परिवार की लड़कियों के खाते में 7 हजार रुपये जमा करवाये। समिति के अध्यक्ष सोहन माहेश्वरी ने बताया कि बठिंडा की पूर्व ए.डी.सी साक्षी साहनी द्वारा प्रेरित होकर डी.सी.पी.ओ रवनीत कौर के सहयोग से सुकन्या समृद्धि योजना के तहत वर्ष 2017 में खोले गए बैंक खातों में एक हजार रुपये प्रति खाते के हिसाब से 7 गरीब व जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों के बैंक खातों में 7 हजार रुपये बठिंडा के विभिन्न दानी सज्जनों के सहयोग से जी. टी. रोड स्थित पंजाब नैशनल बैंक की ब्रांच में जमा करवाए गए। समिति के सदस्यों व लड़कियों के परिवारों द्वारा दानी सज्जन ज्योति पत्नी मनोज अरोड़ा, एच.पी.एस गोयल, लवली मंगला, संजीव जिंदल, वरजिन्दर मित्तल, प्रेम गर्ग, विनोद सोमानी, राजिंदर मेहता, ओ.पी. माहेश्वरी, बिंदर मित्तल, दर्शन कांसल का आभार प्रकट किया।


आसरा सोसायटी ने  हररायपुर सरकारी  गोशाला मे गुड़ , चोकर नमक भेजा

बठिंडा: समाजसेवी संस्था आसरा वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की और से गांव हकरायपुर में स्थित सरकारी गोशाला में रह रहे गोवंश के लिए दानी सज्जन मोनू गोयल ने 195 किलो नमक, संस्था की और से 100 किलो गुड़ और गोवर्धन गोपाल की तरफ से 20 किलो गुड़ , दिनेश  बस्सी की तरफ से  5 किलो  गुड़  और गुरशरण सिंह लाली ने 50 किलो चोकर उक्त गोशाला में गोवंश के लिए भेजा गया। संस्था संस्थापक रमेश मेहता, सदस्य परमजीत मेहता ने दानी परिवारों का इस नेक काम के लिए धन्यवाद किया। इस मौके  सरताज सिंह, जसवंत सिंह आदि ने सहयोग दिया।

फोटो -गोशाला के लिए इकट्ठा किया दान रवाना करते संस्था के सदस्य व दानी सज्जन।





बठिंडा में सड़क हादसों में दो युवती व दो युवक गंभीर रूप से घायल, उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया


बठिंडा
. बठिंडा में दो हादसों में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन घायलों को उपचार के लिए सहारा जन सेवा ने सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। जानकारी अनुसार स्थानीय रेलवे लाइन रोड पार्सल घर के पास दो एक्टिवा सवार लड़कियां अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गई। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम संदीप गोयल आर्यन मेहरा घटनास्थल पर पहुंचे घायल लड़कियों को उठाकर अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया और उपचार करवाया। एक लड़की की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। घायल लड़कियों की शिनाख्त शिष्टि पुत्री संजीव कुमार उम्र 19 साल, एंजेल पुत्री संजीव कुमार उम्र 12 साल वासी वीर कॉलोनी बठिंडा के तौर पर हुई है। वही दूसरे हादसे में दो  मोटरसाइकिल सवार घायल हो गए। जानकारी अनुसार  स्थानीय मुल्तानिया ओवर ब्रिज पर दो मोटरसाइकिल सवार ऑटो की टक्कर से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम मणिकरण शर्मा ने घायल मोटरसाइकिल सवार दीपक पुत्र गिरधारी लाल उम्र 20 साल, मुकेश पुत्र प्रदीप कुमार उम्र 16 साल दोनों वासी पुराना थाना बठिंडा को अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया और उपचार शुरू करवाया।

 

फोटो-घायल युवती व मोटरसाइकिल सवारों का उपचार करते सहारा वर्कर।

 

रामा मंडी निकाय चुनाव- अकाली दल के हरीश कुमार बने शहर के सबसे छोटी आयु के प्रत्याशी

 


                                                 वार्ड नं 2 से अकाली दल ने बनाया उम्मीदवार

रामा मंडी.शिरोमणि अकाली दल के द्वारा उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी करते हुए वार्ड नं 2 से हरीश कुमार को पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है।उनकी टिकट का एलान शिरोमणि अकाली दल के हल्का इंचार्ज और पूर्व विधायक जीतमोहिन्दर सिंह सिद्ध ने किया और सिरोपायो पहनाकर उन्हें सुभकामनाएँ दीं।इसके साथ ही हरीश कुमार 22 इस बार होने वाले निकाय चुनावों में उतरने वाले शहर के सबसे युवा प्रतयाशी भी बन गए।पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक जीतमोहिन्दर सिंह सिद्ध ने युवा कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ की बताया और कहा कि अकाली दल में सीनियर नेताओं के साथ साथ युवा कार्यकर्ताओं को भी आगे बढ़ने के बराबर मौके दिए जाते हैं इसी के चलते इस बार वार्ड नं 2 से हरीश कुमार को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।हरीश कुमार ने उन पर भरोसा जताने के लिए पूर्व विधायक और पार्टी का धन्यवाद किया और कहा कि वह चुनावों में बड़ी जीत दर्ज करके जीतमोहिन्दर सिंह सिद्ध और शिरोमणि अकाली दल के हाथ मजबूत करेंगे।इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल के शहरी प्रधान सतवीर सिंह असीजा, हनी ढिल्लों,सुखवीर सिंह चट्ठा,अवतार मैनुआना, इवनीत सिंह असीजा,हरजिंदर सिंह खोसा यूथ प्रधान,कुलविंदर पाल सिंह और मनप्रीत कमालू के इलावा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

फोटो .हरीश कुमार को पार्टी उम्मीदवार घोषित करते जीतमोहिन्दर सिंह सिद्ध।


हत्या या सुसाइड- बठिंडा में लापता ट्रक ड्राइवर का शव छह दिन बाद पानी के खाल से बरामद


बठिंडा.
बठिंडा के तलवंडी रोड़ पर गांव केलेबान्दर के समीप पानी के खाल में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मृतक गत 25 जनवरी से लापता था व परिजन उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन उसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं मिली। मृतक ट्रक ड्राइवर था व लापता होने से पहले उसका ट्रक रामपुरा के पास मिला था। इस बाबत शव पड़ा होने की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर मनिक गर्ग, अंकित कुमार, निर्भय सिंह मौके पर पहुंचे। संस्था वालंटियर ने पुलिस चौंकी कोटशमीर इंचार्ज चिमन लाल को सूचित कर मौके पर बुलाया। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर संस्था सदस्यों ने शव को पानी के खाल से बाहर निकाला तथा शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया। संस्था ने अपने सक्रिय नेटवर्क के जरिए कुछ ही देर में मृतक की पहचान करवा ली। मृतक की पहचान जगतार सिंह (40 वर्ष) पुत्र मेजर सिंह निवासी रामपुरा फूल के तौर पर हुई। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक 25 जनवरी से लापता था, मृतक ट्रक ड्राइवर था तथा 25 जनवरी को मृतक का ट्रक रामपुरा नहर के समीप खड़ा मिला था। पुलिस ने इस मामले सम्बन्धी कार्यवाही शुरू कर दी है। उक्त व्यक्ति की हत्या की गई है या फिर आत्महत्या का मामला है इसकी जानकारी जांच पूरी होने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मिल सकेगी।


फोटो-लापता ट्रक ड्राइवर का शव नहर से बाहर निकालते नौजवान सोसायटी के प्रधान सोनू महेश्वरी।  

कार की टक्कर से बाइक सवार दम्पति घायल

बठिंडा. बठिंडा के गोनियाना रोड़ पर गांव गिलपत्ति के समीप कार की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी बुरी तरह से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के वालंटियर जगदीप सिंह गिलपत्ती तथा अंकित कुमार एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान लखवीर सिंह पुत्र बिंदर सिंह (55 वर्ष) तथा बैरी कौर पत्नी लखवीर सिंह (50वर्ष) निवासी बाजाखाना के तौर पर हुई।


फोटो-हादसे में घायल दंपति का उपचार करवाते नौजवान वैलफेयर सोसायटी के सदस्य़। 



पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने वार्ड नंबर 31 में उम्मीदवार के चुनाव दफ्तर का किया उदघाटन


बठिंडा .
वार्ड नंबर 31 से शिरोमणी अकाली दल की उम्मीदवार सुंमन शर्मा पत्नी राकेश कुमार शर्मां (काका) के मतदान के दफ़्तर का उद्घाटन पूर्व विधायक सरुप चंद सिंगला और जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन गुरप्रीत सिंह मलूका की तरफ से सांझे तौर पर किया गया। इस मौके पंहुचे मोहल्ला निवासियों को संबोधित करते हुए सरुप सिंगला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार से हर वर्ग के लोग तंग आ चुके हैं और इस मतदान में लोग शिरोमणी अकाली दल के उम्मीदवारों का साथ देने का मन बना चुके हैं। उन्होंने लोगों को पूर्ण विश्वास दिलाया कि वार्ड नंबर 31 से सुंमन शर्मा रिकार्ड तोड़ ऐतिहासिक जीत प्राप्त करेंगी। सरुप सिंगला ने कहा कि अकाली दल के समय के दौरान शुरू हुए विकास कार्यों को कांग्रेस की सरकार ने ब्रेक लगा दी है जिसके चलते बठिंडा शहर निवासियों में कांग्रेस सरकार के प्रति रोष है, जिसका बदला लोग इन मतदान में लेंगे। सिंगला ने यह भी कहा कि यहां के मौजूदा विधायक मनप्रीत सिंह बादल ने पिछले मतदान में लोगों के साथ झूठे वायदे किये जो आज तक पूरे नहीं हुए, बठिंडा शहर के निवासी जगरूक हैं और अब कांग्रेस की झूठी बातें में नहीं आएंगे और अपना वोट शिरोमणी अकाली दल के उम्मीदवारों को डाल कर बड़ी लींड के साथ जिताएंगे और आने वाला मेयर शिरोमणी अकाली दल का ही बनेगा। इस मौके दूसरे के इलावा पूर्व मेयर बलवंत राय नाथ, राकेश सिंगला ज़िला प्रधान व्यापार विंग, गुरमीत मलूका चेयरमैन, राजेश शर्मा, राकेस कुमार शर्मां (काका), मोनिका शर्मा, रविकांत शर्मा, अमृत शर्मा, नवदीप शर्मा, सुखी ढिल्लो व हरिन्दर सिंह जटाणा, हरविन्दर सिंह,पवन लेखी, बीबी बलविन्दर कौर, बीबी दविन्दर कौर आदि उपस्थित थे।

फोटो -पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला उम्मीदवार के दफ्तर का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते।  


बठिंडा नगर निगम चुनाव में भाजपा की 36 उम्मीदवारों की संभावित लिस्ट आई सामने, 14 वार्डों में अभी भी असमजस्य की स्थिति


बठिंडा. बठिंडा जिले में नगर निगम व नगर काउंसिल के साथ पंचायतों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें अधिकतर पार्टियों ने नगर निगम बठिंडा में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है लेकिन इसमें भारतीय जनता पार्टी रविवार को भी अपने उम्मीदवार घोषित नहीं कर सकी है। इसी बीच भाजपा की तरफ से संभावित उम्मीदवारों के बारे में अंतिम फैसला लेने की खबर भी मिल रही है जिसमें संभावित उम्मीदवारों के फाइनल नाम की घोषणा दोपहर बाद करने की उम्मीद है। इसमें करीब 36 उम्मीदवार जिला भाजपा फाइनल कर चुकी है जबकि 14 उम्मीदवारों के संबंध में अगामी दो दिनों तक फैसला लेने की संभावना है। जिन वार्डों में अभी उम्मीदवार फाइनल नहीं है उसमें वार्ड नंबर 3, 16, 17,19,20,22,28,36,38,40.46,47 व 50 शामिल है। वही वार्ड नंबर 23 से 25 तक भी अभी उम्मीदवारों के बारे में तय नहीं हो सका है।

इसके इलावा भाजपा ने कई वार्डों में संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कर दी है। इसमें तीन वार्ड ऐसे हैं जहां अभी दो उम्मीदवार है व इसमें एक का फाइनल होना है। फिलहाल भाजपा के संभावित उम्मीदवारों में वार्ड नंबर 1 से गुरिंदरपाल कौर मांगट, वार्ड नंबर 2 से मंजू बाला, वार्ड नंबर 4 से गरमनजीत सिंह गहरी , वार्ड नंबर 5 से संकुतला कलोई, वार्ड नंबर 6 से कुलवंत पुहला, वार्ड नंबर 7 से ममता जैन, वार्ड नंबर 8 से डा. पठानिया, वार्ड नंबर 9 से परमिंदर कौर, वार्ड नंबर 10 से राज कुमार गर्ग, वार्ड नंबर 11 से रेनू देवी, वार्ड नंबर 12 से अरुण कुमार, वार्ड नंबर 13 से गुरप्रीत कौर, वार्ड नंबर 14 से मेजर पीपी सिंह, वार्ड नंबर 16 से दीपक अहुजा, वार्ड नंबर 18 से देवानंद, वार्ड नंबर 21 से रिंकू बाला, वार्ड नबर 26 से मोहन वर्मा, वार्ड नंबर 27 से सरीना गोयल, वार्ड नंबर 29 से कंचन जिंदल, वार्ड नंबर 30 में तरसेम गोयल व विनोद मित्तल मं एक, वार्ड नंबर 31 से एडवोकेट बबीता गुप्ता, वार्ड नंबर 32 से कुलदीप टोनी, वार्ड नंबर 33 से रीटा देवी, वार्ड नंबर 34 से एडवोकेट सीमा शर्मा, वार्ड नंबर 35 से सीमा अरोड़ा, वार्ड नंबर 37 से अशोक सैनी, वार्ड नंबर 39  नेहा चौहान, वार्ड नंबर 41 से  मिंदरो व रंजनी बिडला में से एक, वार्ड नंबर 42 से सुनीता रानी, वार्ड नंबर 43 से शकुंतला देवी, वार्ड नंबर 44 से रवि मोर्या व जतिन कुमार में से एक, वार्ड नंबर 45 से नीलम रानी, वार्ड नंबर 48 से पवन यादव व वार्ड नंबर 49 से रीना पत्नी एडवोकट कुलभूषण गोयल संभावित उम्मीदवारों में शामिल है। 

फिलहाल जिला भाजपा के शहरी प्रधान विनोद कुमार बिंटा ने गत दिवस कहा था कि रविवार को भाजपा के सभी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी लेकिन अभी कुछ वार्ड में उम्मीदवार नहीं होने व कुछ वार्ड में दो उम्मीदवार होने के चलते इसमें अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका है। अब सोमवार को भाजपा की तरफ से अंतिम लिस्ट जारी होने की उम्मीद जताई जारही है। केंद्र सरकार से किसानों की नाराजगी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी नगर निगम, नगर कौंसिल व नगर पंचायत के चुनाव में उम्मीदवारों की घोषणा में हिचकिचा रही है और चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन शुरू होने पर भी सीटों का ऐलान नहीं किया गया है। असमंजस और कशमकश के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग वार्डों में उम्मीदवार के तौर पर चुनाव प्रचार करके लोगों से संपर्क करना भी शुरू कर दिया है।


बठिंडा में बेअंत नगर सेंटर में सिविल सर्जन ने पोलियो मुहिम के पहले राउंड की शुरूआत की, 0 से 5 साल के बच्चों को पिलाई जा रही पोलियो बूंद


बठिंडा
. सेहत विभाग बठिंडा की तरफ से राष्ट्रीय पल्स पोलियो मुहिम के पहले चरण का अगाज यू.पी.एच.सी. बेअंत नगर से किया गया। इस मुहिम की शुरुआत सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों की तरफ से बच्चों को पोलियो बूदें पिलाकर की गई। जिला टीकाकरन अफसर डा. मीनाक्षी सिंगला ने भी बच्चों को पोलियो बूंदे पिलाई। इस मौके डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने कहा कि आज पहले राउंड के अंतर्गत पूरे देश में बच्चों को पोलियो बूंदे पिलाईं जा रही हैं। उन्होंने बताया कि भारत पोलियो मुक्त देश है लेकन इसके साथ लगते कुछ देशों में अभी भी पोलियो केस सामने आ रहे हैं। इन देशों के नागरिक भारत में समय-समय पर आते है जिस कारण हर साल नेशनल राउंड के अंतर्गत 0 से 5 साल की उम्र के सभी बच्चों को पोलियो की बूंदे देश में पिलाई जाती है। इस पोलियो की नामुराद बीमारी पर जीत बरकरार रहे इसलिए बच्चों के माँ बाप से अपील है कि घर के नज़दीक के पोलियो बूथ पर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक ज़रूर पिलाए व एक भी बच्चा पोलियो बूँद से वंचित नहीं रहे। यदि बच्चा बीमार है उसे दस्त लगे हों या रुटीन की कोई भी दवाई की खुराक ली हो तो भी आज के दिन यह पोलियो की ख़ुराक बच्चों को ज़रूर पिलाने के लिए सेंटर में जाए। जिला टीकाकरन अफ़सर डा. मीनाक्षी सिंगला ने बताया कि पल्स पोलियो मुहिम के अंतर्गत पूरे जिले को कवर करने के लिए शहरों, गांवों व कस्बों में 698 पोलियो बूथ लगाए हैं। बसें और रेलगाडी में सफ़र कर रहे बच्चों के लिए 32 ट्रॉजिट बूथ और दूर दराज के भट्टों, इंडस्ट्री और सैलर आदि में मौजूद बच्चों के लिए 29 मोबाइल टीमों का गठन भी किया गया है। पहले दिन पोलियो बूथ और अन्य अगले दो दिन बाकी रहते बच्चों को घर से घर जा कर टीमें से तरफ से पोलियो बूदें पिलाईं जाएंगी। इस मौके अर्बन नोडल अफ़सर डा. पामिल बांसल, डिप्टी मांस मीडिया अफ़सर कुलवंत सिंह, प्रोजैक्सनिस्ट केवल कृष्ण, बी.सी.सी. नरिन्दर कुमार भदौड़िया, एस.आई हरजीत सिंह के इलावा यू.पी.एच.सी. बेअंत नगर के मैडीकल अफ़सर डा हसन सरदार सिंह, फार्मेसी अफ़सर दर्शन कुमार, एल.एच.वी. मलकीत कौर, ए.एन.एम. हरजिन्दर कौर, परमजीत कौर, और आशा वर्कर उपस्थित थे।

फोटो सहित-बीटीडी-

ਸਾਬਕਾ ਵਿਧਾਇਕ ਸਰੂਪ ਚੰਦ ਸਿੰਗਲਾ ਵੱਲੋ ਸੁੰਮਨ ਸਰਮਾਂ ਵਾਰਡ 31 ਦੇ ਚੋਣ ਦਫ਼ਤਰ ਦਾ ਉਦਘਾਟਨ


ਬਠਿੰਡਾ .
ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 31 ਤੋ ਸ੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਸੁੰਮਨ ਸਰਮਾਂ ਪਤਨੀ ਰਾਕੇਸ ਕੁਮਾਰ ਸਰਮਾਂ(ਕਾਕਾ) ਦੇ ਚੋਣਾਂ ਦੇ ਦਫ਼ਤਰ ਦਾ ਉਦਘਾਨ ਸਾਬਕਾ ਵਿਧਾਇਕ ਸਰੂਪ ਚੰਦ ਸਿੰਗਲਾ ਅਤੇ ਜਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰੀਦ ਦੇ ਸਾਬਕਾ ਚੇਅਰਮੈਨ ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਮਲੂਕਾ ਵੱਲੋ੍ਵ ਸਾਂਝੇ ਤੌਰ ਤੇ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ।ਇਸ ਮੌਕੇ ਪੰਹੁਚੇ ਹੋਏ ਮੁਹੱਲਾ ਨਿਵਾਸੀਆਂ ਨੂੰ ਸੰਬੋਧਨ ਕਰਦੇ ਹੋਏ  ਸ੍ਰੀ ਸਿੰਗਲਾ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਦੀ ਸਰਕਾਰ ਤੋ ਹਰ ਵਰਗ ਦੇ ਲੋਕ ਤੰਗ ਆ ਚੱੁਕੇ ਹਨ ਅਤੇ ਇਹਨਾਂ ਚੋਣਾਂ ਵਿੱਚ ਲੋਕ ਸ੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦਾ ਸਾਥ ਦੇਣ ਦਾ ਮਨ ਬਣਾ ਚੁੱਕੇ ਹਨ ।ਉਹਨਾਂ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਪੂਰਨ ਵਿਵਾਸ ਦੁਵਾਇਆ ਕਿ ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 31 ਵਿੱਚੋ੍ਵ ਸੁੰਮਨ ਸਰਮਾਂ ਰਿਕਾਰਡ ਤੋੜ ਇਤਿਹਾਸਕ ਜਿੱਤ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕਰਨਗੇ। ਸ੍ਰੀ ਸਿੰਗਲਾ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸ੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਸਮੇ ਦੌਰਾਨ ਸੁਰੂ ਹੋਏ ਵਿਕਾ ਕਾਰਜਾਂ ਨੂੰ ਕਾਂਗਰਸ ਦੀ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਬ੍ਰੇਕ ਲਗਾ ਦਿੱਤੀ ਹੈ ਜਿਸ ਕਰਕੇ ਬਠਿੰਡਾ ਹਿਰ ਨਿਵਾਸੀਆਂ ਵਿੱਚ ਕਾਂਗਰਸ ਸਰਕਾਰ ਪ੍ਰਤੀ ਰੋ ਹੈ, ਜਿਸਦਾ ਬਦਲਾ ਲੋਕ ਇਹਨਾਂ ਚੋਣਾਂ ਵਿੱਚ ਲੈਣਗੇ । ਸ੍ਰੀ ਸਿੰਗਲਾ ਨੇ ਇਹ ਵੀ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇੱਥੋ ਦੇ ਮੌਜੂਦ ਵਿਧਾਇਕ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਨੇ ਪਿਛਲੇ ਚੋਣਾਂ ਵਿੱਚ ਲੋਕਾਂ ਨਾਲ ਬਹੁਤ ਝੂਠੇ ਵਾਅਦੇ ਕੀਤੇ ਜੋ ਅੱਜ ਤੱਕ ਪੂਰੇ ਨਹੀ ਹੋਏ, ਬਠਿੰਡਾ ਹਿਰ ਨਿਵਾਸੀ ਜਗਰੂਕ ਹਨ ਅਤੇ ਹੁਣ ਕਾਂਗਰਸ ਦੀਆਂ ਝੂਠੀਆਂ ਗੱਲਾਂ ਵਿੱਚ ਨਹੀ ਆਉਣਗੇ ਅਤੇ ਆਪਣਾ ਵੋਟ ਸ੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਨੂੰ ਪਾ ਕੇ ਵੱਡੀ ਲੀਡ ਨਾਲ ਜਿਤਾਉਣਗੇ ਤੇ ਆਉਣ ਵਾਲਾ ਮੇਅਰ  ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦਾ ਹੀ ਬਣੈਗਾ ।ਇਸ ਮੌਕੇ ਹੋਰਨਾਂ ਤੋ ਇਲਾਵਾ ਸਾਬਕਾ ਮੇਅਰ ਬਲਵੰਤ ਰਾਏ ਨਾਥ, ਰਾਕੇਸ ਸਿੰਗਲਾ ਜਿਲਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਵਿਉਪਾਰ ਵਿੰਗ, ਗੁਰਮੀਤ ਚੇਅਰਮੈਨ, ਰਾਜੇਸ ਸਰਮਾਂ, ਰਾਕੇਸ ਕੁਮਾਰ ਸਰਮਾਂ(ਕਾਕਾ),ਮੋਨਿਕਾ ਸਰਮਾਂ, ਰਵੀਕਾਂਤ ਸਰਮਾਂ, ਅਮ੍ਰਿਤ ਸਰਮਾਂ, ਨਵਦੀਪ ਸਰਮਾਂ, ਸੁੱਖੀ ਢਿੱਲੋ੍ਵ,ਹਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਜਟਾਣਾਂ, ਹਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ,ਪਵਨ ਲੇਖੀ,ਬੀਬੀ ਬਲਵਿੰਦਰ ਕੌਰ, ਬੀਬੀ ਦਵਿੰਦਰ ਕੌਰ ਆਦਿ ਹਾਜਰ ਸਨ ।


बठिंडा में अब तीन दिन सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन नहीं लगेगी, टीकाकरण के लिए बनाई गई टीमों की ड्यूटी तीन दिन के लिए पल्स पोलियो मुहिम में लगी


बठिडा:
रविवार से देशभर में शुरू होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के चलते सरकारी अस्पतालों में तीन दिन कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण नहीं होगा। केवल निजी अस्पतालों में ही यह टीकाकरण होगा। सेहत विभाग की तरफ से टीकाकरण के लिए बनाई गई टीमों की ड्यूटी अगले तीन दिन के लिए पल्स पोलियो मुहिम में रहेगी। इस कारण तीन दिन तक टीकाकरण को बंद रखा जाएगा।

विभाग की तरफ से जिले के 12 सेंटरों पर 1200 हेल्थ वर्करों को हर रोज कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन हररोज 200 से 300 ही हेल्थ वर्कर ही टीका लगवा रहे हैं। इसके चलते पूर्व 12 दिन में 2300 के करीब हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लग सकी है। इस रफ्तार के अनुसार पहले चरण के टीकाकरण को पूरा करने के लिए डेढ़ से दो माह का समय लग जाएगा। 



शनिवार को 57 लोगों ने लगवाया टीका

शनिवार को भी बठिडा जिले के दो प्राइवेट व एक सरकारी अस्पताल में 57 लोगों ने ही टीकाकरण करवाया। इसमें दिल्ली हार्ट अस्पताल में 39, मैक्स अस्पताल में 13 व एम्स बठिडा में पांच लोगों ने टीका लगवाया। 

जिले में 1,53,088 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियोरोधी दवा

जिला टीकाकरण आफिसर डा. मीनाक्षी सिगला ने बताया कि दो फरवरी तक केवल निजी अस्पतालों में ही टीकाकरण होगा। वहीं तीन दिन तक चलने वाली पल्स पोलिया मुहिम के तहत जिले में पांच साल तक के 1 लाख 53 हजार 88 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए 698 पोलियो बूथ, 32 ट्रांजिट पोलियो बूथ, 29 मोबाइल टीमें व 1255 डोर टू डोर टीमों को गठन किया गया है। कुल 2740 वर्करों की ड्यूटी लगाई गई है।



बठिंडा में किसान आंदोलन का समर्थन तेज: सात और गावों में रैली में जाने का फरमान किया जारी


बठिंडा:
लगातार दूसरे दिन शनिवार को छह और गांवों में प्रस्ताव पारित कर लोगों को दिल्ली किसान आंदोलन में पहुंचने को कहा गया। शनिवार को गाव कुटी किशनपुरा में ग्राम पंचायत तथा आम पंचायत की बैठक बुलाई गई। सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि गाव की हर पत्ती से सात दिन के लिए सात-सात ग्रामीण धरने में शामिल होंगे। वहां किसी वाहन के नुकसान की भरपाई गाव से पैसे इकट्ठे करके की जाएगी। वहीं गाव गोनियाना कला और मलकाना गांव में भी ग्राम पंचायत तथा भारतीय किसान यूनियन की ओर से प्रस्ताव पारित किया गया कि सभी नौ वार्डो से 9-9 लोग दिल्ली धरने में शामिल होंगे। 

ऐसा न करने पर 21 सौ रुपये जुर्माना तथा परिवार का बहिष्कार करने की बात कही गई। वहीं जिला मानसा के गाव सिरसीवाला, डेलुआना, रमदित्तेवाला और जोड़किया में भी इसी तरह का प्रस्ताव पारित किया गया। यहा पर हर हफ्ते 10 व्यक्तियों को धरने में शामिल होने के लिए कहा गया है। ऐसा न करने पर 24 सौ रुपये जुर्माना देना होगा। पहले लौटने वाले को दिनों के हिसाब से जुर्माना लगेगा। धरने में हुल्लड़ बाजी करने पर 21 सौ रुपये जुर्माना निर्धारित किया गया है। संयुक्त किसान मोर्चे के समर्थन में मीटिग संयुक्त किसान मोर्चे के समर्थन में लहरा मोहब्बत वासियों की तरफ से गुरुद्वारा पातशाही छठी के पास मीटिग की गई। इस दौरान गुरमेल सिंह, जगजीत सिंह, जगदेव सिंह, जगजीत सिंह ने 26 जनवरी की घटना की निदा करते हुए इसे केंद्र सरकार की साजिश करार दिया। उन्होंने मांग की कि शांतमयी संघर्ष कर रहे किसान नेताओं पर दर्ज पर्चों को रद किया जाए। इस दौरान दिल्ली संघर्ष में शामिल होने के लिए 11 मेंबरी कमेटी का गठन किया गया, जो प्रत्येक घर के मेंबर की संघर्ष में शिरकत को यकीनी बनाएगी। यहां रामपाल सिंह, ज्योन सिंह, कर्मजीत सिंह, जगरुप सिंह, बलवीर सिंह, रणजीत सिंह आदि हाजिर थे।

कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब के किसान (Kisan Andolan) पिछले कई महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। नवंबर के अंतिम सप्ताह से दिल्ली की सीमा पर बड़ी संख्या में बैठे किसानों को प्रदेश में पूरा समर्थन मिल रहा है। हर गांव से लोग और ट्रैक्टर्स इस आंदोलन में शामिल हैं। गांव-गांव में लोगों से इस संबंध में अपील भी की जा रही है।

बठिंडा जिले की विर्क खुर्द गांव से हर परिवार से कम से कम एक सदस्य को दिल्ली बॉर्डर पर भेजने की घोषणा की गई है। ग्राम पंचायत ने गांव के लोगों के लिए लिखित आदेश दिया। हर घर से एक सदस्य को एक सप्ताह के लिए सीमा पर भेजने का निर्देश जारी किया गया।

विर्क खुर्द गांव की सरपंच मनजीत कौर ने कहा, ‘जो लोग आंदोलन का हिस्सा नहीं बनेंगे, उनपर 1500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही उनका बहिष्कार भी किया जाएगा।’ गांव के लोगों ने भी सरपंच के इस निर्देश का पूरा सहयोग करने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि हरियाणा की सीमा से लगते सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर पंजाब के किसानों का आंदोलन दो महीने से भी अधिक समय से जारी है। इसके साथ ही हरियाणा के पलवल, यूपी के चिल्ला और गाजीपुर बॉर्डर पर भी प्रदर्शन चल रहा है। गणतंत्र दिवस के दिन किसानों ने बड़ी संख्या में ट्रैक्टर रैली भी निकाली, जिस दौरान हिंसा हो गई।


नगर निगम बठिंडा चुनाव-वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने शहर में आधा दर्जन उम्मीदवारों के दफ्तरों का किया उद्घाटन

-शहर में सुबह से लेकर सांय तक 14 जनसभाओं में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की लोगों से की अपील

बठिंडा। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने रविवार को शहर में करीब 14 स्थानों में नगर निगम चुनाव लड़ रहे कांग्रेसी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि नगर निगम क्षेत्र में पिछले चार साल में जितना विकास हुआ है उसके आधार पर चुनाव में उम्मीदवार लोगों से वोट मांग रहे हैं व सभी वार्डों में कांग्रेस भारी मतों के साथ जीत हासिल करेगी वही नगर निगम में कांग्रेस का मेयर बनेगा। 



साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस जीत हासिल कर राज्य में फिर से सरकार बनाएंगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि शहर के विकास के लिए किसी तरह के फंड की कमी पहले भी नहीं आई थी व अब आगे भी गली मुहल्लों से लेकर शहर के हर क्षेत्र में विकास गति को तेज किया जाएगा। मनप्रीत सिंह बादल ने शहर में 
गुरु नानक पुरा (जॉइनिंग), प्रताप नगर गली नं 2 डी, मॉडल टाउन फेस-1 में कार्यालय का उद्घाटन SCF-59 में किया। वही दोपहर बाद मुख्य भागू रोड टी-पॉइंट चौक में कार्यालय उद्घाटन, उधम सिंह नगर में पब्लिक बैठक, 100 फीट रोड, दशमेश पब्लिक स्कूल के पास उम्मीदवार के कार्यालय का उद्घाटन, अजीत रोड गली नंबर 20 में  उम्मीदवार के कार्यालय का उद्घाटन किया वहीं अब बसंत विहार डॉ. किशोरी राम रोड में उम्मीदवार के कार्यालय का उद्घाटन, 80 फीट रोड, भट्टी रोड के पास, ऑफिस ओपनिंग, नई बस्ती गली नं 2, सांझी डेयरी के पास, नई बस्ती गली नंबर 5, आरओ वाला पार्क के पास और गणेश नगर गली नंबर 5, दुर्गा मंदिर के पास पब्लिक बैठक, संजय नगर, बाल्मिकी मंदिर में बैठक ,मुतनिया रोड गली नं 19. दयाल औलख होम में बैठक कर वर्करों से चुनावी चर्चा करेंगे। इसी तरह मनप्रीत सिंह बादल ने वा्ड नंबर 23 में अकाली दल के दर्जनों वर्करों को कांग्रेस में शामिल किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सभी वर्करों को उनका बनता सम्मान दिया जएगा। इस मौके कांग्रेस के शहरी जिला प्रधान अरुण वधावन जीतमल, राजन गर्ग भी हाजिर रहे।  





 

वार्ड नंबर 42 से आप के उम्मीदवार सुखचरण सिंह बराड़ की चुनाव मुहिम हुई तेज, जीत मिली तो इलाके के विकास के लिए करेंगे काम-बराड़

 


बठिंडा। वार्ड नंबर 42 से आप के उम्मीदवार सुखचरण सिंह बराड़ ने अपनी चुनाव मुहिम को तेज करते घर-घर जाकर लोगों को आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील कर रहे हैं। उनकी चुनाव मुहिम को मिल रहे भारी समर्थन के चलते विरोधी दलों के लिए नई चुनौती खड़ी कर रहे हैं।  डा. सुखचरण सिंह बराड़ वार्ड नंबर 42 से आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। नगर निगम चुनावों में डा. बराड के पक्ष में सैकड़ों नौजवान व महिलाएं घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रही है। 


उनके समर्थन में चल रही मुहिम ने विरोधियों को भी चिंता में डाल दिया है। पहली बार चुनाव मैदान में उतरे डा. सुखचरण सिंह बराड़ का इलाके में अच्छा रुतबा होने के कारण आम लोगों में बेहतर पकड़ है जिसका उन्हें फायदा भी मिल रहा है। नौजवान होने के साथ पढ़े लिखे व सूझवान होने के चलते हर वर्ग के लोग उन्हें पसंद भी करते हैं। पेशे से डाक्टर होने के कारण वह गरीब व जरुरतमंद लोगों की सहायता के लिए हरदम तैयार रहते हैं व लाकडाउन व कोरोना काल में उन्होंने समाज के हर वर्ग को सहायता दी।  


 डा. सुखचरण बराड़ का कहना है कि इलाके का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी। लंबे समय से अकाली दल व कांग्रेस ने राज किया लेकिन पिछड़े माने जाने वाले इस इलाके की विकास की तरफ कभी भी ध्यान नहीं दिया जिसके चलते सड़क, पानी, सीवरेज व स्ट्रीट लाइटों की समस्या पूर्व की बरकरार है। चुनाव जीतने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता इलाके को शहर का सबसे विकसित वार्ड बनाने रहेगी वही गरीब व जरूरतमंद लोगों तक विभिन्न स्कीमों का लाभ सही ढंग से पहुंचे इसके लिए वह दिन रात एक कर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमा पार्टी चुनावों में अकाली दल व कांग्रेस की तरफ से पांच साल में किए झूठे वायदों क पोल खोलेगी व असल विकास को लेकर लोगों से वायदा कर रही है। 


शहर में लंबे समय से लंबित योजनाओं को पूरा करवाना उनका मुख्य एजेंडा होगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी गरीबों व दबे कुचले लोगों की पार्टी है व उनके लिए विकास ही सबसे आगे है। इसका प्रमाण दिल्ली में हुआ अपार विकास दिखाता है जहां स्मार्ट स्कूलों से लेकर सड़कों, गलियों व कालोनियों में हर काम हुआ वही गरीबों को पेंशन से लेकर हर बुनियादी सुविधा दी गई।



 पंजाब में भी इसी मा़डल पर आप काम करेगी व देश का नंबर वन प्रदेश बनाएंगी। इसके लिए जरूरी है कि लोग विधानसभा चुनाव से पहले नगर निगम चुनावों में उन्हें जीत दिलाकर हमारा मेयर बनवाएं। उन्हें विश्वास है कि नगर निगम चुनावों में उनके उम्मीदवार हर वार्ड में विजयी होंगे व अकाली दल व कांग्रेस का गरुर तोड़ने में सफल होंगे। 

गांव भगता भाईका में दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने घर में घुसकर चोरी की लाखों रुपये की नकदी व सोने के गहने


बठिंडा।
गांव भगता भाईका में दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने घुसकर महिला से मारपीट करते हुए उसे धमकियां दी। वहीं घर से दो लाख रुपये की नकदी, एक लाख रुपये के सोने के गहने भी चोरी कर ले गए। इतना ही नहीं घर को अाग लगाकर जलाने की कोशिश की। थाना दयालपुरा पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर 30 अज्ञात समेत कुल 33 लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को शिकायत देकर भूपिंदर सिंह निवासी गांव भगता भाईका ने बताया कि आरोपित बेअंत सिंह ने उसे 20 लाख रुपये उधार लिए थे, जिसकी एवज में उसने आरोपित की जमीन का बेआनामा लिखवाकर अपने पास रखा हुआ है। आरोपित अब ना तो उसके पैसे वापस कर रहा। वहीं बिना पैसे दिए अपनी जमीन के कागजात उसे लेना चाहता है। इसी रंजिश के चलते गत 29 जनवरी को आरोपित बेअंत सिंह, उसकी पत्नी मारूति कौर और 30 अज्ञात लोग उसके घर में दाखिल हुए और उसकी मां राजिंदर कौर को धमकियां दी। वहीं उसके घर से दो लाख रुपये की नकदी, एक लाख रुपये के सोने के गहने चोरी कर ले गए। वहीं जाते समय घर को आग लगाकर सबूत खत्म करने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

नशा तस्करी के आरोप में छह गिरफ्तार, एक फरार

बठिंडा। जिला पुलिस ने गत शनिवार को विभिन्न जगहों से 4850 नशीली गोलियां, 100 लीटर लाहन, 22 लीटर अवैध शराब व 31 बोतल देसी शराब बरामद कर सात नशा तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें छह आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस ने सभी आरोपितों पर संबंधित थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना नथाना के एसआइ गुरिंदर सिंह के मुताबिक पुलिस टीम ने गांव लेहरा सोधा के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दाैरान पुलिस ने शक के आधार पर मोटरसाइकिल सवार आरोपित गुरप्रीत सिंह निवासी गांव डिख को रोककर उसके सामान की तलाशी ली, तो उसके पास से 4500 नशीली गोलियां बरामद की गई। पुलिस ने आरोपित को मौेके पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना मौड़ के एएसआइ गुरमेल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव संदोहा से आरोपित सुरजीत सिंह को 350 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना नेहियांवाला के एएसआइ देसराज ने गांव बलाहड़ महिमा से स्कूटर सवार आरोपित बोझड सिंह को 17 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। थाना सिटी रामपुरा के हवलदार जगदेव सिंह ने गांव लेहरा धुरकोट से 9 बोतल अवैध देसी शराब बरामद कर आरोपित मानक सिंह निवासी गांव लेहरा धुरकोट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना सदर रामपुरा के हवलदार जगदीप सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव कराड़वाला से आरोपित हरदीप सिंह को पांच लीटर अवैध शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना बालियांवाली के एएसआइ चमकौर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपित पप्पी सिंह को 100 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना संगत के एएसआइ गुरमेज सिंह ने गांव कोटगुरु से आरोपित बीरा सिंह को 22 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।
----------


खेतों में घुसकर व्यक्ति पर किया हमला व सामान किया चोरी


बठिंडा। गांव भूंदड़ में एक दर्जन लोगों ने गांव के एक व्यक्ति के खेत में दाखिल होकर उसपर हमला किया और उसके खेत में बने कमरे को तोड़कर वहां पर पड़ा सामान चोरी कर ले गए। थाना बालियांवाली पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर दो महिलाओं समेत कुल 10 लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को शिकायत देकर गुरदेव सिंह निवासी गांव तपा जिला बरनाला ने बताया कि गांव भूंदड़ में उसके खेत है। गत 29 जनवरी को वह अपने खेतों में आया हुआ था। इस दौरान आरोपित मनप्रीत सिंह, बिरछपाल सिंह, उसकी पत्नी परमजीत कौर, बेटा जीवन सिंह, पलविंदर कौर समेत चार अज्ञात लोग डांगा सोटिया व मारू हथियार लेकर उसके खेत में दाखिल हुए और उसपर हमला कर दिया। वहीं उसके खेत में बना कमरा तोड़कर वहां से एक मंजा, एक गैस सिलेंडर, बर्तन, बिजली की तारों के अलावा ईंट पत्थर आदि चोरी कर ले गए। जिसकी वजह पुराना विवाद है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
------

नगर निगम बठिंडा चुनाव के लिए भाजपा आज जारी करेंगी सभी उम्मीदवारों की सूची, चुनाव:अभी सीटों की घोषणा नहीं, भाजपा उम्मीदवारों ने शुरू कर दिया प्रचार




बठिंडा। 
केंद्र सरकार से किसानों की नाराजगी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी नगर निगम, नगर कौंसिल व नगर पंचायत के चुनाव में उम्मीदवारों की घोषणा में हिचकिचा रही है और चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन शुरू होने पर भी सीटों का ऐलान नहीं किया गया है। असमंजस और कशमकश के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग वार्डों में उम्मीदवार के तौर पर चुनाव प्रचार करके लोगों से संपर्क करना भी शुरू कर दिया है। वही भाजपा ने कहा कि बठिंडा नगर निगम के चुनाव के लिए भाजपा की ओर से मजबूत उम्मीदवार को ही सीट देने के लिए कोर कमेटी को गहन विचार-विमर्श करना पड़ा। आज शनिवार को कोर कमेटी ने लिस्ट फाइनल कर दी है जिसकी घोषणा 31 जनवरी को करते हुए सभी 50 वार्डों की सूची जारी की जाएगी।

खेती बिलों के देशव्यापी विरोध के बीच पंजाब में घोषित हुए
स्थानीय निकाय के चुनाव में भाजपा को अकेले चुनाव लड़ना होगा क्योंकि गठबंधन टूटने के बाद शिरोमणि अकाली दल अलग चुनाव लड़ रहा है। ऐसे में भाजपा को कांग्रेस, अकाली व आम आदमी पार्टी समेत 3 प्रतिद्वंद्वियों का सामना करना होगा।

भाजपा के लिए किसानों के आक्रोश और विरोध के बीच चुनाव लड़ना बेहद दुष्कर प्रतीत हो रहा है, ऐसे में पंजाब में अपना दमखम दिखाने के लिए भाजपा को चुनाव मैदान में डटने के लिए साहस बटोरा जा रहा है। इन विपरीत हालातों में ऐसी भी चर्चाएं रहीं कि कार्यकर्ता भाजपा के चुनाव निशान की बजाए आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की तैयारियों में हैँ। लगातार कई दिनों तक चली भाजपा कोर कमेटी की बैठकों में 50 वार्डों में उम्मीदवार तय नहीं किए जा पा रहे।

अलग-अलग वार्डों में 5 दिन से चल रहा है चुनाव प्रचार, वोटरों से साध रहे संपर्क
भले ही भाजपा आलाकमान ने उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक नहीं किए, लेकिन अलग-अलग वार्डों में प्रत्याशियों की ओर से पम्पलेट, स्टिकर घर-घर बांटे जा रहे हैं। 5 दिनों से वोटरों से संपर्क किया जा रहा है। इलाका निवासियों को हैरानी इस बात की है कि अभी तक भाजपा ने अधिकारिक तौर पर किसी भी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है तो आखिर वोट मांगने वाले कौन हैं। नामांकन शुरू होने तक भी भाजपा की ओर से सूची जारी न होने पर लोगों में उठ रहे सवालों पर विराम लगाने के लिए ही भाजपा उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है, इससे प्रतीत होता है कि इन्हें अंदरखाते मंजूरी मिल गई है जबकि किसान समर्थकों के विरोध से बचने के लिए नाम घोषित नहीं किए जा रहे।

रविवार को घोषित की जाएगी सूची : प्रधान
^बठिंडा नगर निगम के चुनाव के लिए भाजपा की ओर से मजबूत उम्मीदवार को ही सीट देने के लिए कोर कमेटी को गहन विचार-विमर्श करना पड़ा। आज शनिवार को कोर कमेटी ने लिस्ट फाइनल कर दी है जिसकी घोषणा 31 जनवरी को करते हुए सभी 50 वार्डों की सूची जारी की जाएगी।
- विनोद कुमार बिंटा, जिला प्रधान, भारतीय जनता पार्टी

संयुक्त किसान मोर्चा का सत्याग्रह:बठिंडा में भूख हड़ताल, लहरा मोहब्बत में चुनाव का बायकॉट, महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर किसानों ने आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी


बठिंडा।
 संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों की ओर से महात्मा गांधी की पुण्यतिथि सद्भावना दिवस पर शनिवार को हर मोर्चा पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक किसानों ने भूख हड़ताल रखी। वहीं नथाना के गांव लहरा मोहब्बत के ग्रामीणों ने नगर पंचायत चुनाव के बायकॉट का प्रस्ताव पास किया है।

बठिंडा के मिनी सचिवालय के सामने भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर की ओर से लगाए पक्का मोर्चा में विभिन्न ब्लॉकों से पहुंचे बलविंदर सिंह जोधपुर, गेजा सिंह लक्खी जंगल, गुरदीप सिंह महमा, जगसीर सिंह जगाराम तीर्थ व अंग्रेजी सिंह भूख हड़ताल पर बैठे जिन्हें मालाएं पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं की ओर से लिए गए फैसले के अनुसार वे सद्भावना दिवस मना रहे हैं, जिसमें सभी मोर्चों पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल रख रहे हैं। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि इस आंदोलन को तोड़ने और खदेड़ने की साजिश नाकाम हो चुकी है, पूरे देश का किसान इस बात को समझ चुका है।

भाजपा-आरएसएस किसान आंदोलन को प्रभावित करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं जिसकी हरेक किसान-मजदूर कड़ी निंदा करता है। इन लोगों को छोटी बातों से बाज आना चाहिए। ये देश का आंदोलन है, यहां पर जाति-धर्म या रंग का सवाल नहीं।

धर्म के नाम पर बहुत रोटियां सेक लीं, अब उन्हें सोचना चाहिए। इस देश में हर वर्ग खाना खाता है, उसे भूख लगती है। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर 26 नवंबर से लाखों की तादाद में किसान, मजदूर मोर्चा लगाए हुए हैं और मोर्चा फतेह करके ही लौटेंगे।

नगर पंचायत चुनाव के विरोध में प्रस्ताव
शनिवार काे लहरा मोहब्बत गांव निवासियों द्वारा 6 प्रस्ताव पास किए गए। इंकलाबी नेता जगजीत सिंह, भाकियू डकौंदा के रामपाल सिंह, ज्योण सिंह, कर्मजीत सिंह, सिधूपुर के गुरमेल सिंह, बलवीर सिंह और किरती किसान यूनियन के रनजीत सिंह ने बताया कि इस दौरान मता पास किया गया है कि 14 फरवरी को होने वाली लहरा मोहब्बत की नगर पंचायत चुनाव का बायकाॅट करने के अलावा चुनाव लड़ने वालों का समाजिक बायकाॅट किया जाएगा।

वहीं 26 जनवरी के दिल्ली संघर्ष को तारपीड़ाे करने की निंदा, दर्ज केस की निंदा, बिजली, पानी बंद करने व किसानों से मारपीट की निंदा के मते शामिल हैं। वहीं 11 मेंबरी कमेटी का गठन किया है।

बठिंडा में झपटमारों के हौसले बुलंद/ माडल टाउन फेज-1 में मंदिर के बाहर झपटा टीचर का पर्स


बठिडा:
शहर के पाश एरिया माडल टाउन फेज-1 स्थित दुर्गा मंदिर के बाहर शुक्रवार देर शाम दो झपटमार पावर हाउस रोड निवासी टीचर पूनम बांसल का पर्स झपटकर फरार हो गए। महिला की शिकायत पर माडल टाउन पुलिस चौकी ने शुरू कर दी है।

पुलिस को दशमेश पब्लिक स्कूल की टीचर पूनम बांसल ने बताया कि गत शुक्रवार को वह अपनी सहयोगी टीचरों के साथ दुर्गा मंदिर आटो में जा रही थी। जैसे ही वह मंदिर के पास आटो से उतरने के बाद पर्स से पैसे निकालकर आटो वाले को देने लगी, अचानक पीछे से एक स्कूटी सवार दो युवक आए और उसका पर्स झपटकर फरार हो गए। पर्स में 1200 के करीब नकदी, एक मोबाइल फोन और जरूरी दस्तावेज थे। टीचर के अनुसार झपटमार ग्रे रंग की स्कूटी पर सवार थे। 

कोटड़ां कलां में छोटी नहर से मिली लड़की की लाश 

भीखी । पुलिस को पास के गांव कोटड़ा कलां में छोटी नहर में से एक नौजवान लड़की की लाश बरामद हुई है। थाना मुखी बलविदर सिंह ने कहा कि उन्हें कोटड़ा कलां की छोटी नहर में लड़की की लाश पड़ी होने की सूचना मिली। लड़की ने काले रंग की जीन पहनी हुई है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्त और मौत के कारणों का पता लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

दिल्ली मोर्चे में बीमार हुए लखमीरवाला के किसान की मौत

 मानसा। गांव लखमीरवाला के किसान हरमिंदर सिंह की दिल्ली धरने दौरान बीमार होने के बाद अस्पताल में मौत हो गई। वह करीब 22 दिन से दिल्ली टिकरी बार्डर पर आंदोलन में शामिल था। हरमिदर सिंह 26 जनवरी को ठंड लगने से बीमार हो गया था। गांव के कुछ साथी उसे 27 जनवरी को गांव ले आए। मानसा के एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती करवाया गया, जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। पैतृक गांव लखमीरवाला में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक किसान के पास डेढ़ एकड़ जमीन है और सिर पर 10 लाख रुपये का कर्ज। किसान नेताओं व गांव वासियों ने सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार की मदद की जाए।

शनिवार, 30 जनवरी 2021

बठिंडा में पहले दिन 52 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन


बठिडा:
नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ ही जिले में नगर निगम, नगर कौंसिलों और नगर पंचायतों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शनिवार को पहले दिन विभिन्न पार्टियों के 52 उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। शनिवार को छुट्टी होने के कारण दफ्तरों में केवल नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशी और उनके समर्थक ही दिखाई दे रहे थे। नामांकन पत्र दाखिल करते समय प्रत्याशी के अलावा उसके साथ एक व्यक्ति को जाने की इजाजत थी। 

पहले दिन बठिडा नगर निगम के लिए अधिकतर शिरोमणि अकाली दल व आजाद प्रत्याशी ही नामांकन पत्र दाखिल करते दिखाई दिए। बतां दे जिले भर में कुल 224 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है।

यहां-यहां हुआ नामांकन

  • स्टेशन नामांकन
  • बठिडा नगर निगम 31
  • भाई रूपा नगर पंचायत 1
  • कोट फत्ता नगर पंचायत 1
  • भुच्चो मंडी नगर कौंसिल 2
  • गोनियाना नगर कौंसिल 2
  • कोटशमीर नगर पंचायत 2
  • मौड़ नगर पंचायत 3
  • मेहराज नगर पंचायत 10

कोठा गुरु, मलूका, रामा मंडी लहरा मोहब्बत, नथाना तथा संगत नगर कौंसिल एवं नगर पंचायतों के लिए पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपने कागज दाखिल नहीं किए।

तीन फरवरी तक भरे जा सकेंगे नामांकन पत्र

जिला चुनाव अधिकारी बी श्रीनिवासन ने बताया कि नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि तीन फरवरी तक है। नामांकन पत्रों की पड़ताल चार फरवरी को होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि पांच फरवरी रहेगी। इसी तारीख को ही उम्मीदवारों को चुनाव निशान अलाट किए जाएंगे। उम्मीदवारों की ओर से चुनाव प्रचार 12 फरवरी को शाम पांच बजे तक किया जा सकेगा। मतदान का कार्य 14 फरवरी को सुबह 8 से शाम के 4 बजे तक रहेगा जबकि मतगणना 17 फरवरी को होगी। निगम, कौंसिल व नगर पंचायतों के इन चुनावों के लिए 17 अधिकारियों को रिटर्निंग अफसर तथा इतने ही अधिकारियों को सहायक रिटर्निंग अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है।

School Reopen News: पंजाब में 1 फरवरी से खुल जाएंगे सभी प्राइमरी स्कूल, कोविड नियमों का करना होगा पालन


चंडीगढ़।
कोविड के कारण बंद पड़े पंजाब के प्राइमरी स्कूल 1 फरवरी से खुल जाएंगे। 1 फरवरी से प्री-प्राईमरी, पहली और दूसरी कक्षा का शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा। अभी तक इन कक्षाओं में शिक्षण कार्य शुरू नहीं हो पाया था। पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सहमति के बाद यह फैसला लिया गया है। इससे पहले प्रथम चरण में नौवीं से बारहवीं, दूसरे चरण में पांंचवी से आठवीं और फिर तीसरे चरण में तीसरी व चौथी क्लास शुरू चुकी हैं।

विजय इंदर सिंगला ने कहा कि अभिभावकों की तरफ से मिले समर्थन के बाद शिक्षा विभाग की तरफ से चरणबद्ध तरीके से खोले गए स्कूलों में कोविड-19 महामारी संबंधी पंजाब सरकार हिदायतों का पालन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए हिदायतें भी जारी की जा चुकी हैं।

विजय इंदर सिंगला ने विभागीय अधिकारियों और स्कूल प्रबंधकों को हिदायत जारी करते हुए कहा कि 1 फरवरी से लगने जा रहे प्री-प्राईमरी, पहली और दूसरी कक्षाओं केे विद्यार्थी आयु में छोटे होते हैं। इस कारण इन बच्चों का स्कूल अध्यापकों और स्कूल मुखियों की तरफ से अधिक प्राथमिकता देकर ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों की आपसी दूरी का ध्यान रखकर सिटिंग प्लान तैयार करना, मास्क का प्रयोग करना, थोड़े समय के अंतराल के साथ बार-बार हाथों को धोने या सेेनिटाइज करने आदि संबंधी बार -बार जागरूक करना यकीनी बनाया जाना चाहिए।


सिंगला ने कहा कि पंजाब सरकार विद्यार्थियों और अध्यापकों की सुरक्षा के प्रति संजीदा है, इसलिए अधिकारियों को हिदायतें भी दी गई हैं कि शिक्षा सुधार टीमें और अन्य शिक्षा अधिकारी जब भी फील्ड में जाएं तो उस समय स्कूल प्रमुखों को कोविड-19 से सुरक्षित रहने के लिए जारी नियमों का सख्ती के साथ पालन करने को कहें। गांवों में जागरूकता अभियान चलाएं।

स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि 10 महीनों के बाद पंजाब के सभी स्कूल प्रातःकाल 10 बजे के बाद दोपहर 3 बजे तक पूर्ण तौर पर दोबारा खुल रहे हैं, लेकिन लाकडाउन के दौरान विभागीय अधिकारियों, स्कूल मुखियों और अध्यापकों ने सख्त मेहनत और लगन के साथ काम करके विद्यार्थियों को आनलाइन पढ़ाया।

पंजाब में 1 फरवरी से खुल जाएंगे आंगनबाड़ी केंद्र, बच्चों को फिर से परोसा जाएगा गरम भोजन



चंडीगढ़। पंजाब में आंगनबाड़ी केंद्र 1 फरवरी से खुल जाएंगेेे। सरकार राज्य में प्राइमरी स्कूलों को प्री प्राइमरी से खोलने का पहले ही फैसला ले चुकी है। पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी अनलाक के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा राज्यभर के बच्चों और अन्य लाभार्थियों के लिए 1 फरवरी, 2021 से आंगनबाड़ी केंद्रों को फिर से खोलने का फ़ैसला लिया गया है। कोरोना महामारी के कारण आंगनबाड़ी केंद्र 10 माह से बंद थे।

अरुणा चौधरी ने बताया कि वर्करों और हेल्परों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र 8 दिसंबर से खोल दिए गए थे, लेेेेेकिन बच्चों की हाजिऱी संबंधी फ़ैसला नहीं लिया गया था। अब विभाग द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को फिर से खोलने का फ़ैसला लिया गया है, क्योंकि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पहले ही 1 फरवरी से प्री-प्राइमरी स्कूल खोलने का ऐलान कर दिया गया है।

https://twitter.com/ArunaC_Official/status/1355520455768113152?s=20

उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में अब से सभी लाभार्थियों को गरम पका हुआ भोजन परोसा जाएगा। अगर कोई बच्चा ग़ैरहाजिऱ होता है तो पहले से चली आ रही व्यवस्था के अनुसार सूखा राशन बच्चों के घर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चाहे आंगनबाड़ी केंद्र 8 दिसंबर से खोले गए हैं, आंगनबाड़ी वर्करों और हेेल्परों द्वारा पहले ही मार्च 2020 से सभी लाभार्थियों को घर-घर सूखा राशन पहुंचाया जा रहा था।

कैबिनेट मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य प्रोटोकोलों और तय सुरक्षा मापदंडों (एसओपी) को सही अर्थों में सख़्ती से पालना करने की हिदायत की। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा प्री-प्राइमरी स्कूलों के लिए एसओपी. तैयार किया गया है, जिसकी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी पालना की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में जि़ला प्रशासनों, जि़ला प्रोग्राम अफसरों (डीपीओज़) और बाल विकास एवं सुरक्षा अधिकारियों (सीडीपीओज़) को वर्करों और हेेल्परों को जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई मामला सामने आता है तो संबंधित अधिकारी को मामला डिप्टी कमिश्नर के ध्यान में लाने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कंटेनमेंट ज़ोनों के बाहर स्थित केंद्रों को फिर खोलने संबंधी 31 जनवरी या इससे पहले फ़ैसला लेने के लिए कहा गया है। 

पंजाब के किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल बोले- 26 की घटना के बाद लगा था आंदोलन को झटका, टिकैत ने संभाला


चंडीगढ़।
 कृषि कानूनों को लेकर आंदोलित किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने माना कि 26 तारीख की घटना के बाद किसान आंदोलन को बड़ा झटका लगा था, लेकिन गाजीपुर में जिस तरह से राकेश टिकैत ने इस आंदोलन को संभाला उससे पंजाब, यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड आदि से लोग फिर से आंदोलन की तरफ बढ़ गए हैं। किसान अब पहले से भी ज्यादा उत्साह के साथ धरनास्थल पर पहुंच रहे हैं । राजेवाल नेे पंजाब, हरियाणा आदि से पहुंच रहे लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें।

चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बलवीर सिंह राजेवाल ने कहा कि 26 जनवरी की घटना के बाद किसानों के मन में भी यह बात आ गई है कि जब तक वह शांतिपूर्ण ढंग से अपना आंदोलन चला रहे थे उसका सरकार पर ज्यादा दबाव था। कहा कि पंजाब के अलावा हरियाणा और उत्तर प्रदेश की खापों ने एक बार फिर से अपने लोगों को आंदोलन स्थल पर पहुंचने के लिए कह दिया है। राजेवाल ने कहा, ''मुझे लगता है कि अब सरकार को अपनी हठ छोड़ देनी चाहिए। सरकारेंं लोगों के लिए होती हैं। अगर लोग ही उनके बनाए हुए कानूनों से नाराज हैं तो ऐसे कानूनों को रद करना ही जरूरी है।''

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा दी गई सलाह पर राजेवाल ने कहा कि हमारी कोर कमेटी उनकी सलाह पर चर्चा करेगी। हम सभी की राय की कदर करते हैं। सिंघू बार्डर पर हो रही पत्थरबाजी पर टिप्पणी करते हुए किसान नेता ने कहा कि यह स्थानीय लोग नहीं है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं जो लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान मजदूर संघर्ष समिति के कैंप में बैठी महिलाओं को कल सिंघूू बार्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के चल रहे धरनास्थल पर सुरक्षित लाया गया है।

26 जनवरी की घटना के बाद बड़ी संख्या में युवाओं के गायब होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे पास इस तरह की रिपोर्टें आ रही हैं, क्योंकि हरियाणा सरकार ने सारा नेट बंद करके लोगों तक सही बात जाने में बाधा खड़ी कर दी है, इसलिए बहुत सारी जानकारी हमारे तक भी नहीं पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि हम प्रशासन से लगातार संपर्क करके जो युवा गायब हैं उनके बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं। किसान नेताओं पर दर्ज किए गए केसों के बारे में उन्होंने कहा कि जब आंदोलन चलते हैं तो केस ही दायर होते हैं कोई हार नहीं पहनाता।

लुधियाना में तनाव के बाद भाजपा ने स्थगित किया तिरंगा मार्च, छावनी में तब्दील हुआ शहर


लुधियाना।
Tiranga March : शहर में भाजपा के तिरंगा मार्च निकलने से पहले ही तनाव का माहाैल पैदा हो गया। जिसके बाद मार्च को स्थगित कर दिया गया। भाजपा ने कहा है कि पार्टी टकराव नहीं चाहती। जिला प्रधान पुष्पेंद्र सिंगल ने कहा कि प्रदेश प्रधान के आदेश पर यात्रा स्थगित की गई है। हालांकि भाजपा कार्यकर्ता अभी भी माता रानी चौक में तिरंगे लहरा रहे हैं और दोनों तरफ नारेबाजी हो रही है।

बता दें कि शनिवार को भाजपा की ओर से निकाले जा रहे तिरंगा मार्च का शिराेमणि अकाली दल ने विरोध करने का एलान कर दिया। इसके बाद से ही पुलिस ने चाैकसी बढ़ा दी। शहर काे पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। अकाली दल व किसान समर्थक अकालगढ़ मार्केट के बाहर इकट्ठा हाे गए और देखते ही देखते भाजपा और अकाली दल के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। माहौल खराब होता देख पुलिसबल बढ़ा दिया गया। हालांकि पुलिस ने उस समय राहत की सांस ली, जब भाजपा ने मार्च को रद करने का फैसला लिया।

इससे पहले एडीसीपी प्रज्ञा जैन शनिवार सुबह से ही तिरंगा मार्च के रूट का जायजा लेती रही। इस दाैरान उन्हाेंने पुलिस काे सुरक्षा व्यवस्था में सख्ती बरतने के निर्देश दिए। इसी तरह डीसीपी अश्वनी कपूर ने भी चौड़ा बाजार का जायजा लिया और सर्तकता बरतने के आदेश दिए।

गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद पंजाब में सुरक्षा कड़ी

तिरंगा यात्रा से पहले गश्त करते पुलिस अधिकारी। (जागरण)

दिल्ली में 26 जनवरी काे गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद पंजाब में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियाें ने दिल्ली हिंसा के मामले में कई युवकाें काे पूछताछ के लिए उठाया है। पुलिस का कहना है कि किसी भी आराेपित काे बख्शा नहीं जाएगा।

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 23 Nov 2024

HOME PAGE