बठिंडा.सिविल लाइन पुलिस ने सरकारी ग्रांट में घपला करने के आरोप लगाने पर साथियों के साथ मिलकर जिला परिषद दफ्तर में मारपीट करने वाले सरपंच व उनके 11 साथियों पर मामला दर्ज किया है। इस संबंध में सिविल लाइन पुलिस के पास हरदीप सिंह वासी कल्याणा सुक्खा ने शिकायत दी कि उनके गांव के सरपंच कुलविंदर सिंह ने गांव के विकास के लिए आए फंड का पूरा इस्तेमाल नहीं किया व जारी किए फंड में घपला किया है। इस बाबत गत दिवस वह जिला परिषद बठिंडा के दफ्तर में गए थे जहां सरपंच कुलविंदर सिंह, हरमेल सिंह व उनके 10 साथी मौके पर हाजिर थे। इस दौरान उन्होंने फंड को लेकर हिसाब देने की बात कही तो उक्त लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकिया दी। उन्होंने बताया कि गांव के विकास कार्यों के लिए लाखों रुपए का फंड सरकार की तरफ से जारी किया गया था। इसमें सरपंच ने फंड का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं किया व विकास कार्यों में कम पैसा लगाया। इसमें अपने स्तर पर जांच करवाने पर बड़े घपले की आशंका जताई गई थी व मामले की जानकारी व घपले की शिकायत जिला परिषद अधिकारियों के पास दी थी। इसी रंजिश में सरपंच अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ रंजिश रखने लगा। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी सरपंच व उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसमें अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
सब्जी मंडी बठिंडा में 470 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
बठिंडा. सब्जी मंडी बठिंडा के पास कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति
को 470 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस के सहायक थानेदार रंजीत
सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हरजिंदर सिंह वासी गांव दुल्लेवाला थाना
सदर मानसा अफीम की तस्करी करता है। इसी आधार पर उसे बठिंडा की सब्जी मंडी के पास
रोककर तलाशी की गई तो उसके पास 470 ग्राम अफीम बरामद की गई। आरोपी को मौके पर
गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
पुरानी रंजिश में घर में दाखिल होकर तीन लोगों ने किया हमला. घायल व्यक्ति के
बयान पर केस
बठिंडा. सिटी रामपुरा पुलिस ने पुरानी रंजिश में हुए झगड़े में
रामपुरा मंडी में मारपीट कर घायल करने वाले तीन लोगों को नामजद किया है। पुलिस के
पास चमकौर सिंह वासी रामपुरा मंडी ने शिकायत दी कि गांव में एक पुराने झगडे को
लेकर विक्की वासी भाईरुपा, रंजीत सिंह, ज्ञानी वासी रामपुरा मंडी के साथ उनका
झगड़ा चल रहा था। इसी रंजिश में उक्त लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर गत दिवस उसके घर
आए व अंदर दाखिल होकर गाली गलोच की व उसके साथ जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। मामले
की शिकायत रामपुरा सिटी पुलिस के पास करने के बाद तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर
लिया गया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
हेरोइन, हरियाणा मार्का शराब व लाहन तस्करी में चार लोग गिरफ्तार, एक जमानत पर
रिहा
बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न थानों में चार लोगों को हरोइन,
हरियाणा मार्का शराब व लाहन की तस्करी करने पर नामजद किया है। इसमें चार लोगों को
गिरफ्तार करने के बाद एक व्यक्ति को जमानत पर रिहा कर दिया गया। नथाना पुलिस के पास
एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर गुरतेज सिंह ने बताया कि गांव लहरा सोधा में अमरजीत
सिंह वासी लहरा सोधा के पास 35 लीटर लाहन बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी को मौके
पर गिरफ्तार कर लिया है। दियालपुरा पुलिस के होलदार इंदरजीत सिंह ने बताया कि दारा
सिंह वासी कोठा गुरु मोटरसाइकिल पर सवार होकर कोठागुरु के पास से जा रहा था जहां
पुलिस टीम ने शक के आधार पर उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास 14 ग्राम हेरोइन बरामद
की गई। जिसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। मौड़ पुलिस के सहायक थानेदार गुरतेज
सिंह ने बताया कि मेजर सिंह वासी गांधी बस्ती मौड़ मंडी को हरियाणा मार्का शराब की
9 बोतलों सहित मौड़ खुर्द के पास से गिरफ्तार किया गया है जिसे बाद में जमानत पर
रिहा कर दिया गया। तलवंडी साबों पुलिस के सहायक थानेदार गुरदास सिंह ने बताया कि
कुलविंदर सिंह वासी भांगीबांदर को गांव में 35 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया
है।