-बनाने के कुछ समय बाद ही टूट रही सड़के जिसके चलते बार-बार रिपेयर पर करवाना पड़ रहा खर्च
बठिंडा. नगर निगम बठिंडा ने विकास के नाम पर शहर की सड़कों पर पिछले पांच साल में 24 करोड़ 25 लाख 12 हजार रुपए की भारी भरकम राशि खर्च कर दी। इतनी राशि खर्च करने के बावजूद शहर में अधिकतर सड़कों की हालत बद से बदतर हो रही है। सड़क बनाने के कुछ समय बाद वह टूटकर बजरी का रुप ले रही है जिसके चलते उसकी रिपेयर पर फिर से लाखों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं जबकि नियमानुसार सड़क की लाइप लाइन चार से पांच साल तक की होती है लेकिन पिछले पांच साल में दर्जनों सड़के ऐसी है जिनकी दो से तीन बार रिपेयर हो चुकी है या फिर उन्हें फिर से बनाया गया गया है। नगर निगम बठिंडा से सूचना के अधिकार कानून-2005 के अधीन मिली सूचना के अनुसार बठिंडा शहर की सड़कों पर एक जनवरी 2015 से साल 2019-2020 तक 2425.12 लाख रूपये खर्च किए गए हैं। बठिंडा शहर की सड़कों के निर्माण और सड़कों की रिपेयर समय पर न होने पर के कारण आये दिन बठिंडा शहर के अलग-अलग एरियों के लोगों को टूटी सड़कों की शिकायत रहती है और अखबारी सुर्ख़ियों में भी सड़कों के हाल बया किये जाये है।
संजीव गोयल आर.टी.आई. एक्टिविस्ट व सचिव ग्राहक जागो की तरफ से नगर निगम बठिंडा से मांगी गई जनकारी में खुलासा किया गया है कि शहर में नई सड़क बनाने से लेकर पुरानी टूट चुकी सड़कों की रिपेयर पर 24 करोड़ 25 लाख से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है। दूसरी तरफ पिछले पांच साल में सड़कों पर करोड़ों रूपये खर्च करने पर भी अभी तक कुछ एरिया में सड़कों का निर्माण/रिपेयर लंबे समय से नहीं की गई है। जिस कारण स्थानीय लोगों में रोष है। मिनी सेक्रेटेरियट रोड़ की सड़क भी पिछले लंबे समय से नहीं बन पाई है। इस रोड़ से शहर के अधिकतर लोगों का आना जाना लगा रहता है और व्हीकल भी बहुत संख्या में इस रोड़ पर से हो कर गुजरते हैं। लोगों की यहां सर्वाधिक परेशान होना पड़ता हैं। इसके इलावा बठिंडा की सुरखपीर रोड की सड़क को बने भी कुछ समय बीता है लेकिन सड़क में अस्तव्यस्त सीवरेज के ढक्कनों व घटिया समाग्री के चलते सड़क कई स्थानों से टूट चुकी है व गहरे खड्ढों में तबदील हो रही है। यह स्थिति एक नही बल्कि शहर के हर इलाके में देखने को मिलती है। शहर की ओर भी कई ऐसी सड़कें पर जिनका निर्माण/रिपेयर होनी अभी बाकी है। कुछ सड़कों की हालत दयनीय है।
बठिंडा की नई सड़कों पर एक जनवरी 2015 से साल 2019-2020 तक 1250.21 लाख रूपए खर्च किये गए हैं। बठिंडा की पुरानी सड़कों की रिपेयर पर भी एक जनवरी 2015 से साल 2019-2020 तक 1174.91 लाख रूपये खर्च किये गए हैं। कुल मिला कर बठिंडा शहर की सड़कों पर साल 2015 से साल 2019-2020 तक 2425.12 लाख रूपये की राशि खर्च की गई हैं।साल मुताबिक आंकड़े निम्नलिखित हैं :-
- साल नई सड़कों पर खर्च पुरानी सड़कों की
रिपेयर
- जनवरी 2015 से मार्च 2015 39.82 लाख रूपये 18.26 लाख
- 2015-16 386.79 लाख रूपये 368.43 लाख
- 2016-17 190.36 लाख रूपये 245.60 लाख
- 2017-18 415.81 लाख रूपये 258.01 लाख
- 2018-19 118.56 लाख रूपये 134.64 लाख
- 2019-20 98.87 लाख रूपये 149.97 लाख
दोनों को मिला कर कुल खर्च रकम 2425.12 लाख रूपये