बठिंडा. केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद कैदियों व हवालातियों से मोबाइल फोन नशा आदि मिलने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। गत दिनों भी जेल में बंद चार हवालातियों से चार माेबाइल फोन बरामद हुए है। जिन्हें जेल प्रशासन ने अपने कब्जे में लेकर थाना कैंट में उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। हवालातियों के पास मोबाइल फोन कैसे और कब पहुंचे। पुलिस इसकी जांच कर रही है। थाना कैंट के एएसआइ गुरविंदर सिंह ने बताया कि बीती दो अप्रैल को जेल में सर्च अभियान चलाया गया। इस दाैरान हवालाती ब्लाक में बंद हवालाती खुशवंत राये निवासी जैतो मंडी जिला फरीदकोट, मंदर सिंह निवासी गांव अकालिया जलाल जिला बठिंडा, गगनदीप सिंह निवासी गांव कैलेबांदर जिला बठिंडा और दरबारा सिंह निवासी चक शेरे वाला जिला श्री मुक्तसर साहिब की तलाशी ली गई, तो उनके पास से विभिन्न कंपनियों के चार मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस ने चारों मोबाइल फोन अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
24 बोतल शराब समेत एक काबू
बठिंडा. थाना मौड़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर माैड़ मंडी से 24 बोतल देसी शराब समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। जिसके खिलाफ एक्साइज एकट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसआइ राजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मौड़ मंडी निवासी अवतार सिंह शराब तस्करी का काम करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित को 24 बोतल देसी शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।
दो कारों की टक्कर में एक हवलदार की मौत, कार चालक पर केस दर्ज
बठिंडा. बीती दो अप्रैल को गांव अकालियां कलां के पास दो कारों की हुई आपसी
भिंड़त में एक हवलदार की मौत हो गई थी। इसके चलते थाना नेहियांवाला पुलिस ने एक
कार चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर
बलविंदर सिंह निवासी गांव रोड़ीकपूरा जिला फरीदकोट ने बताया कि बीती दो अप्रैल को
वह और हवलदार एकत्र सिंह निवासी रोड़ीकपूरा जिन कार नंबर डीएल-2सीआर-1329 पर
सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान आरोपित सुखजिंदर सिंह निवासी अमृतसर ने अपनी कार
नंबर पीबी-05ए-2348 से गांव अकालियां कलां के पास उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में हवलदार एकत्र सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित कार चालक पर मामला
दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।