बठिंडा. जिले में दो और लोगों की कोरोना संक्रमण के बाद मौत हो गई। गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज फरीदकोट में दाखिल कोरोना पॉजिटिव इंद्र प्रकाश पुत्र हरसरूप गुप्ता उम्र 70 साल को 8 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। जहां 10 अप्रैल की देर सांय उनकी मृत्यु हो गई। इंद्र प्रकाश का शव श्मशान भूमि दाना मंडी में फरीदकोट से लाया गया जहां स्थानीय श्मशान भूमि दाना मंडी में सहारा जन सेवा की कोरोना वैरियर्स टीम जग्गा सहारा, राजेंद्र कुमार, मनी करण शर्मा, सिमर गिल, संदीप गिल ने पूर्ण सम्मान सहित संस्कार किया। वही दिल्ली हार्ट अस्पताल में दाखिल कोरोना पॉजिटिव गुरदेव सिंह पुत्र मोहन सिंह उम्र 68 साल की भी मृत्यु हो गईष उनके शव को सहारा जन सेवा की कोरोना वैरियर्स टीम जग्गा सहारा, संदीप गिल, सुमित ढींगरा, राजेंद्र कुमार ने स्थानीय श्मशान भूमि दाना मंडी में लाकर गुरदेव सिंह के शव का स्थानीय दाना मंडी श्मशान भूमि में कोरोना वैरियर्स टीम ने पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार कर दिया।
कैंप में 165 मरीजों की आंखों की जांच की, 16 ने करवाए निशुल्क ऑपरेशन
भुच्चो मंडी. श्री छिन्नमस्तिका धाम, मंदिर माता चिंतपूर्णी भुच्चो कैंचियां में नयन ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग के साथ मंदिर में चल रहे श्री राम स्वरूप जिंदल मेमोरियल चैरिटेबल आई अस्पताल द्वारा 16 मरीजों के आंखों के निशुल्क ऑपरेशन करवाए। मंदिर कमेटी के चेयरमैन पवन बांसल, मंदिर के संस्थापक जोगिंदर काका व सचिव भोला सिंगला ने बताया कि अस्पताल में प्रधान मदन गोपाल के नेतृत्व में कैंप लगा कर आंखों के माहिर डाक्टर स्वतंत्र गुप्ता द्वारा अपने स्टाफ सदस्यों वरिंदर सिंगला, गमदूर सिंह, महिंदर कौर, परमजीत कौर, कुलदीप सिंह के सहयोग से 165 मरीजों की आंखों की जांच कर मुफ़्त दवाएं दी गई। इस मौके मंदिर के संस्थापक जोगिंदर काका ने ऑपरेशन वाले मरीजों को मेडिकल किटें बांटी। इस मौके मंदिर कमेटी के मेनेजर मनोज मोजी, रमेश गुरा, राजेश निक्का, नरेश बिट्टू, राजेश काजा, केवल बांसल, पंडित राम गोपाल ने विशेष सहयोग दिया।
फोटो -भुच्चो के आई अस्पताल में ऑपरेशन वाले मरीजों को मेडिसिन किटें देते जोगिंदर काका।
गेहू बचाने के लिए बिजली बंद, सब्जियों की फसल का होने लगा नुकसान
भुच्चो मंडी. खेतों में पक्की खड़ी गेहू की फ़सल को आग की घटनाओं से बचाने के लिए लगभग एक हफ्ते से देहाती फीडरों की बिजली स्पलाई बिल्कुल बंद करने के कारण कई किसानों की खेतों में लगाई सब्जियों और पशुओं के लिए उगाये हरे चारे का काफ़ी नुक्सान होने लगा है। कुछ किसानों के पास तो जरनेटर होने के कारण उनकी तरफ से तो मोटरें चला कर पानी का प्रबंध कर लिया जाता है पर जिन के पास जरनेटर नहीं उनको समस्या खड़ी हो गई है। बिजली अधिकारी का तर्क है कि बिजली स्पार्किंग से गेहू की पक्की फसल को बचाने के लिए यह फ़ैसला लेना पड़ा है। किसान नेता तेजा सिंह ने बताया कि किसानों को सब्जी को बचाने के लिए बाल्टियों आदि से पानी लगाना पड़ रहा है है। उन्होंने कहा कि बिजली स्पलाई बंद करने की बजाय सुबह चार बजे से छह बजे तक दो घंटे बिजली स्पलाई किसानों को दी जाये जिससे सूख रही फसलों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि बिजली अधिकारी किसानों की बात नहीं सुन रहे। किसानों ने विभाग की तरफ से दिए शिकायत नंबर 1912 पर भी शिकायत दर्ज़ करवाई गई है पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इस सबंधी बात करने के लिए एसडीओ भुच्चो को बार बार फ़ोन किया गया पर उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया।
फोटो-भुच्चो कलां में अपनी सब्जियों को बचाने के लिए बाल्टियों से पानी लगाते किसान।
गांव भुच्चो कलां में कोरोना वैक्सीन की शुरुआत, 20 लोगों ने उठाया लाभ
भुच्चो मंडी. सेहत विभाग की टीम द्वारा करोना की वैक्सीन की पहली डोज़ लगाने की शुरुआत की गई। लोगों को जागरूक करने के मकसद से सबसे पहला टीका गांव के सरपंच गुरप्रीत सिंह और पंच परिंदर पैवी को लगाया गया उसके बाद मनरेगा मज़दूरों को टीके लगाए गए। सीएचओ नवदीप कौर ने बताया कि गांव में सरकारी अदारों से लिस्टें मांगी गई हैं और कल से स्कूल और अन्य सरकारी अदारों के मुलाजिमों को टीके लगाए जाएंगे। हैल्थ इंस्पेक्टर तरसेम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन 20 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इस मौके सेहत विभाग की तरफ से अमनदीप कौर ऐएनएम, हैल्थ इंस्पेक्टर तरसेम सिंह और आशा वर्कर उपस्थित थे।
फोटो -भुच्चो कलां में कोरोना वैक्सीन लगाते सेहत कर्मचारी।
श्री गणेश वेलफेयर सोसाइटी ने वैक्सीनेशन कैंप मे 65 लोगों के टीका लगाया
बठिंडा. समाज सेवी संस्था श्री गणेश वेलफेयर सोसाइटी रजि बठिंडा एंव डायमंड वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के सहयोग से सेहत विभाग बठिंड़ा की तरफ से कोविड की फ्री वैक्सीनेशन गली नंबर 16, प्रताप नगर में लगाया गया। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष आशीष बांसल ने बताया कि रविवार को कोविड की फ्री वैक्सीनेशन कैंप बैंगो के सहयोग से लगवाया गया है। इस कैंप मे 65 लोगों के टीका लगाया गया। 45 वर्ष से अधिक आयु का हर व्यक्ति कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण करवा सकता है। इस मौके पर सेहत विभाग बठिंड़ा रमणीक वालिया, बिरबल बांसल, आनंद गुप्ता, राकेश नरूला, हरविंदर शर्मा गंजू, डिफरेंट कान्वेंट स्कूल से अंजू जी, श्री गणेश वेलफेयर सोसाइटी रजि. बठिंडा अध्यक्ष आशीष बांसल, मुकेश सिंगला, विनय गर्ग, राकेश मंगला उपस्थित रहे।
फोटो -कैंप में वैक्सीनेशन करते डाक्टर।
स्वर्गीय मक्कड की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन
रामा मंडी. स्व.जगमीत सिंह मक्कड़ की याद में उनके परिवार के द्वारा लोकभलाई सेवा समिति के सहयोग से स्थानीय गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में उनकी अंतिम अरदास के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर के दौरान रक्त एकत्रित करने के लिए टीम वादी ब्लड बैंक बठिंडा से पहुंची हुई थी।शिविर में बड़ी संख्या में लोग रक्त एकत्रित करने के लिए पहुंचे और कुल 40 यूनिट रक्तदान किया।लोकभलाई सेवा समिति के द्वारा परिवार को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।पत्रकारों से बातचीत करते हुए लोकभलाई सेवा समिति के प्रधान विशाल लहरी और परिवार के सदस्यों ने रक्तदानियों का धन्यवाद किया और कहा कि रक्तदान से लाखों लोगों की जिंदगियों को बचाया जा सकता है।उन्होंने सभी लोगों से रक्तदान करने की अपील की।
फोटो-कैंप में रक्तदान करते समिति के सदस्य व परिजन।
श्री अन्नपूर्णा वैष्णो मंदिर संस्था ने कोविड-19 का फ्री वैक्सीनेशन कैंप लगाया
बठिंडा. श्री अन्नपूर्णा वैष्णो मंदिर वैलफेयर सोसायटी बठिंडा की ओर से कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए फ्री कैंप का आयोजन किया गया। संस्था अध्यक्ष जतिंदर गोगिया ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री अन्नपूर्णा वैष्णो मंदिर वैलफेयर सोसायटी व बैंगों के सहयोग से बठिंडा सिविल अस्पताल की टीम द्वारा स्थानीय अमरीक सिंह रोड़ पर स्थित श्री अन्नपूर्णा वैष्णो मंदिर में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए फ्री कैंप के आयोजन किया गया,जिसमें 13०लोगों ने वैक्सीनेशन (इंजैक्शन) लगवाया। वैक्सीनेशन लगवाने वाले लोगों का कहना था कि वैक्सीनेशन के दौरान उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत पेश नही आई। कैंप में 45 वर्ष से लेकर 82 वर्ष तक की आयु के लोगों ने वैक्सीनेशन लगवाई। इस मौके सोसायटी अध्यक्ष जतिंदर गोगिया,संदीप गोयल (दीपा),संजय गोयल,रमणीक वालिया,संदीप (हैप्पी),पंकज गोयल(चिंकी),रविकांत अरोड़ा,अश्वनी अरोड़ा,हितेश अरोड़ा आदि मौजूद थे।
फोटो-फ्री वैक्सीनेशन कैंप में टीकाकरण करते डाक्टर।
अप्पू सोसाईटी को बच्चों के लिए कापीयां दी
बठिंडा. सिपंल फाईनैंस सर्विस तथा कार सेल परचेजं मानसा रोड से प्रताप नगर निवासी विजय सेतिया व जसवीर सिह की तरफ से अप्पू सोसाईटी को बच्चों के लिये कापीयों का सहयोग दिया गया । अप्पू सोसाईटी अध्यक्ष केवल कृष्ण की तरफ से सिंपल फाईनैसं का धन्यवाद किया गया तथा लोगो से कापीयां व अन्य स्टेष्नरी देने की अपील की। उन्होने बताया कि अप्पू सोसाईटी की तरफ से तकरीबन 400 बच्चों को पढ़ाया जा रहा है और अब नया षैषन षूरु हो गया है और हमे कापीयों का बहुत जरुरत है।
फोटो-जरुरतमंद बच्चों के लिए कापियां देते दानी सज्जन।