बठिंडा.अप्रैल का महीना कोरोना संक्रमण के मामले में रोजाना नए रिकार्ड बना रहा है अब तक जिले में एक दिन में सबसे ज्यादा मिलने वाले केसों का आंकड़ा 596 था जोकि लगातार दो दिन 23 और 24 अप्रैल को सामने आया था। दो दिन बाद ही संक्रमण का यह रिकार्ड भी पीछे छूट गया है मंगलवार को जिले में अब तक के सबसे ज्यादा 636 केस सामने आए हैं और 7 लोगों की मौत हुई थी। वही बुधवार को भी तादाद 500 के पार पहुंच गई अगर अप्रैल के 27 दिनों की बात करें तो इस दौरान संक्रमण के 7920 नए मामले सामने आए हैं यह कुल केसों का 41.61 % है। जबिक 83 लोगों की मौत इस दौरान हुई है।
मार्च 2020 से अब तक जिले में कुल अब तक जिले में कोरोना संक्रमण के 19030 केस मिल चुके हैं जिनमें अप्रैल 2021 के 27 दिनों में ही 7920 केस मिले हैं जोकि कुल मरीजों के 41.61 प्रतिशत हैं। इस दौरान संक्रमण के कारण कुल 333 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वर्तमान में जिले में 4300 एक्टिव केस हैं। सेहत विभाग की ओर से अब तक 215120 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, वहीं 14684 लोग इलाज दौरान स्वस्थ हुए है। मंगलवार को 433 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। जिले में 3115 कोरोना संक्रमित इलाज के लिए होम आइसोलेशन में है। अलग-अलग क्षेत्र में 665 कोरोना अनट्रेस हैं। वही बुधवार को कोरोना से 8 और लोगों की मौत हो गई जिनका सामाजिक संगठन ने अंतिम संस्कार किया। स्थानीय भटटी रोड पर प्रेगमा अस्पताल में दाखिल कोरोना पाजिटिव महिला चमेली देवी पत्नी दुल्हा राम 56 वर्ष निवासी गांव बल्लूआना जिला बठिंडा जो 22 अप्रेल को दाखिल करवाई गई थी। स्थिति अधिक बिगड़ने के कारण 28 अप्रेल को उपचार दौरान मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम संदीप गिल, कमल गर्ग, गौतम गोयल ने स्थानीय श्मशान भूमि दाना मंडी में पीपीई किटें पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार कर दिया।
कोरोना कारण दूसरी मौत महिला जसवीर कौर पत्नी गुरतेज सिंह निवासी मानसा की हुई। जो खालसा मिशन अस्पताल बठिंडा में कोरोना पाजिटिव आने पर 27 अप्रैल को दाखिल हुआ था। 28 अप्रैल को मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम टेक चंद, मनी कर्ण, संदीप गिल अस्पताल से शव को लेकर गांव भोखर कलां पहुंचे। जहां टीम ने पीपीई किटें पहन कर पूर्ण सम्मान सहित परिजनों की उपस्थिति में संस्कार कर दिया।
इसी तरह तीसरी मौत कृष्णा कुमारी पत्नी राम चंद 68 वर्ष निवासी कमला नेहरू कालोनी की हुई। जो कोरोना पाजिटिव आने पर सिविल अस्पताल में दाखिल थी कि आज सुबह उपचार दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम टेक चंद, मनी कर्ण, गुरबिंद्र बिंदी व हरबंस सिंह ने शव को अस्पताल से लेकर स्थानीय श्मशान भूमि दाना मंडी में पूर्ण सम्मान सहित संस्कार कर दिया।
गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट में दाखिल कोरोना पाजिटिव इंद्रजीत कौर पत्नी कुंदन लाल 83 वर्ष निवासी बठिंडा जो 25 अप्रैल को कोरोना के कारण दाखिल हुई थी 28 अप्रैल को उपचार दौरान मौत हो गई। इसी तरह एक अन्य घटना में गुरू गोबिंद सिंह मेडिलक कालेज में दाखिल रेखा पत्नी उमेश 50 वर्ष निवासी बठिंडा जो 26 अप्रैल को दाखिल हुई थी की 28 अप्रैल की सुबह मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर दोनों लाशों को कोरोना वारियर्स टीम जग्गा, गौरव कुमार, टेक चंद, कमल गर्ग, हरबंस सिंह, संदीप गिल श्मशान भूमि दाना मंडी बठिंडा में लाए। जहां दोनों का टीम ने पूर्ण सम्मान सहित परिजनों की उपस्थिति में संस्कार कर दिया।
गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट में दाखिल कोरोना पाजिटिव इंद्रजीत कौर पत्नी कुंदन लाल 83 वर्ष निवासी बठिंडा जो 25 अप्रैल को कोरोना के कारण दाखिल हुई थी 28 अप्रैल को उपचार दौरान मौत हो गई। इसी तरह एक अन्य घटना में गुरू गोबिंद सिंह मेडिलक कालेज में दाखिल रेखा पत्नी उमेश 50 वर्ष निवासी बठिंडा जो 26 अप्रैल को दाखिल हुई थी की 28 अप्रैल की सुबह मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर दोनों लाशों को कोरोना वारियर्स टीम जग्गा, गौरव कुमार, टेक चंद, कमल गर्ग, हरबंस सिंह, संदीप गिल श्मशान भूमि दाना मंडी बठिंडा में लाए। जहां दोनों का टीम ने पूर्ण सम्मान सहित परिजनों की उपस्थिति में संस्कार कर दिया।
स्थानीय मैक्स अस्पताल बठिंडा में दाखिल कोरोना पाजिटिव महिला राजवंत कौर पत्नी रणजीत सिंह 62 वर्ष निवासी केसर सिंह वाला जो 19 अप्रैल को दाखिल हुई थी कि स्थिति खराब होने पर उपचार दौरान 28 अप्रैल को मौत हो गई। सूचना मिलने पर सहारा की कोरोना वारियर्स टीम संदीप गिल, कमल गर्ग, गौतम गोयल, गुरबिंद्र बिंदी शव को गांव केसर सिंह वाला ले गए। जहां टीम ने पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की मौजूदगी में संस्कार कर दिया।
खालसा मिशन अस्पताल में दाखिल हरजीत सिंह पुत्र बीआर यादव 50 वर्ष निवासी पटेल नगर जो 25 अप्रेल को कोरोना संक्रमित होने पर दाखिल करवाया गया था की 27 अप्रैल की संध्या उपचार दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर टीम जग्गा सहारा, संदीप गिल, मनी कर्ण, हरबंस सिंह ने शव का पूर्ण सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया।
इसी तरह आठवी मौत आदेश अस्पताल में दाखिल गुरनाम सिंह पुत्र अजैब सिंह 66 वर्ष निवासी गांव चोटिया नजदीक रामपुरा फूल जिला बठिंडा की हुई। जो कोरोना पाजिटिव आने पर 22 अप्रैल को दाखिल हुआ था की 28 अप्रैल को उपचार दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर कोरोना वारियर्स टीम जग्गा, कमल गर्ग, गौरव कुमार, गौतम गोयल ने पीपीई किटें पहन पूर्ण सम्मान सहित परिजनों की उपस्थिति में संस्कार कर दिया।