बठिंडा. जिला बठिंडा में मंगलवार को 31 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई जिसके 28 लोगों का सहारा जनसेवा बठिंडा की कोरोना वारियर्स टीम व तीन का नौजवान वेलफेयर सोसायटी के वर्करों ने विभिन्न शमशान घाटों में संस्कार करवाया है। जिले में करोना महामारी के बढ़ रहे प्रकोप के मद्देनजर ज़िला प्रशाशन की तरफ से जिले में कोविड मरीज़ों का इलाज कर रहे अस्पतालों में बैंडों की समर्थता और स्थिति के बारे जानकारी हासिल करने के लिए http://covid.punjabgovbti.in लिंक जारी किया है। डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने बताया कि इस लिंक से हर जिला निवासी जिले के अंदरूनी कोविड मामलों सम्बन्धित मरीज़ों का इलाज कर रहे अस्पतालों में स्तर 2 और स्तर 3 की क्षमता वाले बैंडों की ताज़ा स्थिति बारे जानकारी हासिल कर सकेगा। जिला प्रसाशन की तरफ से बनाई गई विशेष टीम की तरफ से इस लिंक पर हर दो घंटों बाद अस्पतालों में कोविड मरीज सम्बन्धित स्तर 2 और स्तर 3 की क्षमता वाले बैंडों की स्थिति की जानकारी अपडेट की जाएगी।
वही सहारा जन सेवा के विजय गोयल, पंकज सिंगला, गौरव कुमार, गौतम, हरबंस सिंह, टेक चंद, जग्गा सहारा, विजय कुमार विक्की, राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा, संदीप गोयल, कमल गर्ग, अर्जुन कुमार, सिमर गिल, संदीप गिल, मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, शिवम राजपूत, तिलकराज, सूरजभान गुनी, दीपक गोयल, मोनू कुमार, हरदीप सिंह, नितीश सैन, गुरबिंदर बिंदी, विकास शर्मा ने कुल 28 कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी और बठिंडा के आस पास के क्षेत्रों में टीम ने पीपीई किटे पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में किया।
कोरोना मृतकों की सूचि
- 1.अजीत सिंह पुत्र टानी राम 53 वर्ष निवासी बठिंडा जो सिविल अस्पताल में दाखिल था
- 2 मनजीत सिंह पुत्र जसविंद्र सिंह 54 वर्ष निवासी बल्लूआना जो पंजाब कैंसर अस्पताल में दाखिल था
- 3 जसवीर कौर पत्नी दर्शन सिंह 65 वर्ष निवासी मेहराज जो सिविल अस्पताल में दाखिल था
- 4 राम प्रवेश पुत्र महाराजा दीन 63 वर्ष निवासी बठिंडा जो आदेश अस्पताल में दाखिल था
- 5 पुष्पा देवी पत्नी जीवन कुमार 60 वर्ष निवासी कोटफत्ता जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
- 6 राजेश कुमार पुत्र प्रकाश चंद 39 वर्ष निवासी भुच्चो मंडी जो रविंद्र अस्पताल बठिंडा में दाखिल थी
- 7 जसपाल सिंह पुत्र जरनैल सिंह 43 वर्ष निवार मौड़ मंडी जो बाम्बे गेस्टरो अस्पताल में दाखिल था
- 8 तरसेम सिंह 48 वर्ष निवासी बठिंडा जो बाम्बे गेस्टरों अस्पताल में दाखिल था
- 9 राज सिंह पुत्र खूखरदास 57 वर्ष निवासी तलवंडी साबो जो बाम्बे गेस्टरो अस्पताल में दाखिल था
- 10 शिमला देवी पत्नी किशन लाल 65 वर्ष निवासी तलवंडी साबो जो एडवांस कैंसर केयर अस्तपाल में दाखिल थी
- 11 बलजीत कौर पत्नी चमकौर सिंह 76 वर्ष निवासी सुशांत सिटी बठिंडा जो छावड़ा अस्पताल में दाखिल थी
- 12 परमजीत सिंह पुत्र करनैल सिंह 54 वर्ष निवासी जस्सी पौंवाली जो बांसल कैंसर अस्पताल में दाखिल था
- 13 विनोद शर्मा 48 वर्ष निवासी बठिंडा जो आदेश मेडिकल अस्पताल में दाखिल था
- 14 पवन कुमार पुत्र हरी राम 59 वर्ष निवासी बठिंडा जो छावड़ा अस्पताल में दाखिल था
- 15 गुरजीत कौर पत्नी बलविंदर सिंह 45 वर्ष निवासी भोखड़ा जो सत्यम हार्ट अस्पताल में दाखिल थी
- 16 महिंद्र कुमार पुत्र प्रकाश चंद 72 वर्ष निवासी बठिंडा जो सिविल अस्पताल में दाखिल थी
- 17 तेज कौर पत्नी नाजर सिंह 70 वर्ष निवासी मेहराज जो राजेंद्र अस्पताल पटियाला में दाखिल थी
- 18 दुर्गा देवी पत्नी ज्वाला सिंह 75 वर्ष निवासी रामपुरा फूल जो एम्स अस्पताल बठिंडा में दाखिल
- थी
- 19 सिकंदर सिंह पुत्र हरी सिंह 60 वर्ष निवासी बुर्ज सेमा जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल था
- 20 डा. आरके शर्मा 69 वर्ष निवासी बठिंडा जो मेडीसिटी अस्पताल में दाखिल था
- 21 विगमर झा पुत्र बच्चा झा निवासी ढिल्लो कालोनी जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
- 22 जयश्रीराम पुत्र रघु राये राम 62 वर्ष निवासी एनएफएल कालोनी जो सिविल अस्पताल में दाखिल था
- 23 गुरमीत सिंह पुत्र काका सिंह निवासी गुरू गोबिंद सिंह नगर जो सिविल अस्पताल में दाखिल था
- 24 निर्मल सिंह वर्मा आयु 50 वर्ष निवासी दिल्ली जो मेडविन अस्पताल में दाखिल था
- 25 धनपती देवी पत्नी सूरज लाल 75 वर्ष निवासी अमरपुरा बस्ती जो घर में ही एंकातवास थी
- 26 लक्ष्मण सिंह पुत्र भोपा राम 89 साल निवासी जंता नगर जो सिविल अस्पताल में दाखिल था
- 27 प्रकाश गुप्ता पति दगदीश गुप्ता 72 वर्ष निवासी माडल टाउन जो घर में ही एंकातवास था
- 28 सुखमंदर सिंह पुत्र जलोर सिंह 75 वर्ष निवासी सीरियां वाला जो लाईफ लाईन अस्पताल में दाखिल था
- 29. बठिंडा नार्थ एस्टेट निवासी कोरोना पोजटिव मरीज सतपाल सिंह (60 वर्ष) पुत्र जगदीश रॉय की हालत खराब हो जाने पर परिवारिक सदस्य अस्पताल में दाखिल करवाने के लिए निकले लेकिन अस्पताल के बाहर ही एम्बुलेंस में पीड़ित ने दम तोड़ दिया।
- 30. पंचकूला अस्पताल में दाखिल बठिंडा निवासी रजिंदर कुमार (58 वर्ष) पुत्र सुखदेव बांसल की मौत हो जाने पर समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर बठिंडा के वालंटियर अशोक निर्मल, अंकित, राकेश जिंदल ने मृतक का अंतिम संस्कार दाना मंडी स्थित श्मशान भूमि में पीपीई किट्स पहनकर कर दिया।
- 31. हरबंस नगर निवासी सुखदर्शन कुमार (61 वर्ष) पुत्र बंत राम की घर पर मौत हो गई। परिवार के कुछ सदस्य पोजटिव थे व सुखदर्शन कुमार भी बीमार था लेकिन टैस्ट रिपोर्ट आने से पहले उनकी मौत हो गई। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर राजविंदर धालीवाल, गौतम शर्मा, जनेश जैन ने मृतक का अंतिम संस्कार पीपीई किट्स पहनकर किया।