बठिंडा. कोरोना काल में सीटी स्कैन के नाम पर मरीजों से मनमानी वसूली पर सेहत विभाग ने जांच शुरू कर दी है। इसमें वीरवार को शहर के संबंधित सिटी स्कैन सेंटरों व शिकायतकर्ता ने जांच अधिकारी के सामने अपने बयान दर्ज किए। मामले में सिटी स्कैन संचालकों का कहना था कि उन्हें आदेश के संबंध में समुचित जानकारी प्रशासन व सेहत विभाग की तरफ से नहीं दी गई थी जिसके चलते वह मेडिकली डिमांड के अनुसार फीस वसूल कर रहे थे लेकिन 21 अप्रैल 2021 से किसी भी अस्पताल में कोविड संदिग्ध व कोविड मरीज से दो हजार रुपए से अधिक की राशि नहीं ली गई है।
वही सेंटर संचालकों ने सेहत विभाग को आश्वासन दिया कि आगे भी जब तक महामारी का प्रकोप रहेगा किसी मरीज से अतिरिक्त वसूली नहीं होगी व सरकार की तय गाइडलाइन के अनुसार ही फीस ली जाएगी। हालांकि सेंटर संचालकों के इस आश्वासन से शिकायतकर्ता ने संतुष्टी जताई है। सीटी स्कैन सेंटरों पर हो रही लूट को गंभीरता से लेते हुए समाज सेवी व एडवोकेट सूर्याकांत सिंगला ने हेल्थ डायरेक्टर, सेहत मंत्री पंजाब व सिविल सर्जन को लिखित शिकायत दी थी। सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो के पास शिकायत मिली थी कि शहर में सीटी स्कैन के 5 हजार रुपये तक वसूल रहे हैं। सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने निर्देश दिया है कि कोई भी सेंटर सीटी स्कैन की जांच के लिए 2 हजार रुपये से ज्यादा वसूल नहीं कर सकता। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि यदि इससे ज्यादा कोई पैसा लेता है और शिकायत मिलती है तो इस पर कार्रवाई की जाएगी। आज जांच में उमेगा सिटी सेंटर के कुलविंदर सिंह, डा. गजेंदर सिंह शेखावत व शिकायतकर्ता एडवोकेट सूर्याकांत सिंगला जांच अधिकारी डा. गुरदीप सिंह के समक्ष पेश हुए। इस दौरान वह अपने अस्पताल का रिकार्ड व दस्तावेज भी लेकर आए। जांच अधिकारी के सामने उक्त सेंटर संचालकों ने कहा कि 21 अप्रैल 2021 तक उनके पास सरकारी गाइडलाइन की सही जानकारी नहीं पहंची थी लेकिन जब उक्त मामला उनके ध्यान में आया तो उन्होंने बकायदा अस्पताल में नोटिस लगाकर कोविड संदिग्ध व कोविड मरीजों से सिटी स्कैन के दो हजार रुपए लेने की बात कही है व इसके बाद वह सरकारी गाइडलाइन के तहत की फीस ले रहे हैं।
सरकार ने जारी की थी गाइडलाइन
सरकार द्वारा जारी गाइडलाइनों के अनुसार विभिन्न जांचों की अलग-अलग दर निर्धारित की गई हैं, लेकिन मरीजों के सीटी स्कैन के एवज में 5 हजार से अधिक शुल्क वसूल किया जा रहा है। जिला परिवार भलाई अफसर डा. गुरदीप सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पहले सेहत विभाग को कुछ मौखिक शिकायतें व खबरों के जरिए यह जानकारी मिली कि कुछ सिटी स्कैन संचालक कोराेना मरीजों के सिटी स्कैन के लिए निर्धारित राशि से अधिक पैसे वसूल कर रहे हैं। मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो ने डा.गुरदीप की रहनुमाई में जांच टीम गठित की हैं। वहीं प्रत्येक सिटी स्कैन संचालक कोरोना मरीजों से मात्र 2 हजार रुपए लेंगे। संचालक को रेट की लिस्ट भी सार्वजनिक करनी होगी।