बठिंडा. तलवंडी साबो में उस समय अफरातफरी मच गई जब कांग्रेस के हलका इंचार्ज खुशबाज सिंह जटाना की तरफ से शहर के अंदर किए विकास कार्यों को लेकर रखी एक जन सभा में अचानक गोली चल गई। इस गोली के साथ तलवंडी साबो के दो व्यक्ति गंभीर रूप में ज़ख़्मी हो गए। जिनको पहले तलवंडी साबो और फिर एक ज़ख़्मी को बठिंडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राप्त की जानकारी अनुसार रविवार को तलवंडी साबो में कांग्रेस के हलका इंचार्ज खुशबाज सिंह जटाना की तरफ से शहर के गुरू काशी कालेज रोड पर एक धर्मशाला के पास जनसभा रखी गई थी। इस सभा को जैसे ही खुशबाज सिंह जटाना की तरफ से संबोधित करना शुरू किया तो अचानक कुछ दूरी पर गोली चलने की आवाज़ सुनी जिसके साथ जलसा में अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि तलवंडी साबो के एक गनमैन की राइफल नीचे गिर जाने के कारण उसमें से यह गोली चली जिसके साथ तलवंडी साबो के दो व्यक्ति दरबारा सिंह पुत्र सुखविन्दर सिंह और पूरन सिंह पुत्र जंटा सिंह गंभीर रूप से जख़्मी हो गए। जिनको पहले तलवंडी साबो में दाखिल करवाया गया और फिर पूरन सिंह को बठिंडा में रैफर कर दिया गया है जहाँ उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उधर इस मामले को लेकर तलवंडी साबो की पुलिस ने बारीकी के साथ जांच शुरू कर दी है। डीएसपी तलवंडी साबो ने बताया कि यह एक अचानक हुई घटना है जिसकी जांच की जा रही है। जांच करने के बाद ही खुलासा किया जा सकता है। अब देखना यह होगा कि यह गोली अचानक ही चली है या कोई ओर मामला हो सकता है यह पुलिस की जांच के बाद ही पता लगेगा।
Thursday, September 2, 2021
तलवंडी साबों में कांग्रेसी हलका इंचार्ज जटाना की जनसभा में चली गोली, दो लोग घायल
बठिंडा. तलवंडी साबो में उस समय अफरातफरी मच गई जब कांग्रेस के हलका इंचार्ज खुशबाज सिंह जटाना की तरफ से शहर के अंदर किए विकास कार्यों को लेकर रखी एक जन सभा में अचानक गोली चल गई। इस गोली के साथ तलवंडी साबो के दो व्यक्ति गंभीर रूप में ज़ख़्मी हो गए। जिनको पहले तलवंडी साबो और फिर एक ज़ख़्मी को बठिंडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राप्त की जानकारी अनुसार रविवार को तलवंडी साबो में कांग्रेस के हलका इंचार्ज खुशबाज सिंह जटाना की तरफ से शहर के गुरू काशी कालेज रोड पर एक धर्मशाला के पास जनसभा रखी गई थी। इस सभा को जैसे ही खुशबाज सिंह जटाना की तरफ से संबोधित करना शुरू किया तो अचानक कुछ दूरी पर गोली चलने की आवाज़ सुनी जिसके साथ जलसा में अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि तलवंडी साबो के एक गनमैन की राइफल नीचे गिर जाने के कारण उसमें से यह गोली चली जिसके साथ तलवंडी साबो के दो व्यक्ति दरबारा सिंह पुत्र सुखविन्दर सिंह और पूरन सिंह पुत्र जंटा सिंह गंभीर रूप से जख़्मी हो गए। जिनको पहले तलवंडी साबो में दाखिल करवाया गया और फिर पूरन सिंह को बठिंडा में रैफर कर दिया गया है जहाँ उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उधर इस मामले को लेकर तलवंडी साबो की पुलिस ने बारीकी के साथ जांच शुरू कर दी है। डीएसपी तलवंडी साबो ने बताया कि यह एक अचानक हुई घटना है जिसकी जांच की जा रही है। जांच करने के बाद ही खुलासा किया जा सकता है। अब देखना यह होगा कि यह गोली अचानक ही चली है या कोई ओर मामला हो सकता है यह पुलिस की जांच के बाद ही पता लगेगा।
नशा तस्कर की गिरफ्तारी के बाद अकाली दल और कांग्रेस हुए आमने सामने -अकाली दल ने लगाया नशा तस्कर के कांग्रेसी नेताओं से नजदीकी संबंध होने के आरोप तो कांग्रेस ने कहा पुलिस मामले की करवा ले जांच
-जयजीत सिंह जौहल ने पुलिस से उनके मोबाइल फोन की काल डिटेल व ग्रुपों की जांच करने का रखा प्रस्ताव
बठिंडा. थाना थर्मल पुलिस की तरफ से नशा तस्करी की चैन चला रहे तीन लोगों की गिरफ्तारी को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रतिरोप का सिलसिला तेज हो गया है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए गुरु की नगरी वासी आरोपी रत्न गर्ग को लेकर अकाली दल ने प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया कि वह कांग्रेसी वर्कर व उसके कांग्रेसी नेताओं से नजदीकी संबंध है। वही अकाली दल के आरोप पर पलटवार करते वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तर इंचार्ज जयजीत सिंह जौहल ने कहा कि इस व्यक्ति का कांग्रेस का साथ किसी भी तरह का संबंध न पहले थे व न ही अब है। यही नहीं उन्होंने बठिंडा के एसएसपी से पूरे मामले की जांच करवाने व उनका फोन व काल डिटेल खंगालने की बात कही ताकि पता चल सके कि पिछले दो साल या फिर इससे पहले कभी उक्त आरोपी ने उन्हें फोन किया हो या फिर उन्होंने उससे संपर्क किया हो।
गौरतलब है कि पिछले दिनों बठिंडा पुलिस ने नशे की चैन को तोड़ने के लिए विभिन्न थाना प्रभारियों की रहनुमाई में 50 टीमों का गठन किया था। इसमें थर्मल थाना पुलिस की टीम ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 16450 नशीली गोलियां व 18300 रुपये की ड्रग मनि के अलावा एक मोटरसाइकिल व एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है। इसमें खेता सिंह बस्ती निवासी मनदीप सिंह के पास 750 नशीली गोलियां मिली तो उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। उसने पावर हाउस रोड निवासी आरोपित राजेश वर्मा से इसकी खरीद करने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने आरोपित राजेश वर्मा को गिरफ्तार तो उसके पास भी 400 नशीली गोलियां बरामद की गई। राजेश वर्मा से पूछताछ की गई, तो उसने डॉ. रत्न कुमार गर्ग निवासी गली नंबर डी-वन गुरु की नगरी बठिंडा से नशा खरीदने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने रत्न कुमार को गिरफ्तार कर 15 हजार 300 नशीली गोलियां व 18 हजार 300 रुपये की ड्रग मनी बरामद की।
इस पूरे खेल में राजनीतिक रंग उस समय भर गया जब अकाली दल के वर्कर परमपाल ने दावा किया कि गुरु की नगरी में गिरफ्तार रत्न गर्ग कांग्रेसी वर्कर है। इसके बाद शिरोमणि अकाली दल के बठिंडा से घोषित उम्मीदवार व पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला ने एक प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया कि वह कांग्रेस का वर्कर है व उसे वार्ड का प्रधान बनाया गया है। वही उन्होंने नशा तस्कर को कांग्रेसी नेताओं की तरफ से संरक्षण मिलने का आरोप भी लगाया। उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि जिले में नशा तस्करी में पुलिस भी शामिल है जिन्हें वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल बचा रहे हैं। इसमें उन्होंने पिछले दिनों विवादों में आए थाना संगत के प्रभारी का जिक्र करते कहा कि कांग्रेस के ही एक वरिष्ठ नेता हरविंदर लाड़ी ने यह मामला सीएम के पास उठाया था व इसमें सीएम ने थाना प्रभारी का तबादला करने के आदेश दिए लेकिन बाद में कारर्वाई को राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद रुकवा दिया गया। वही सरुपचंद सिंगला के आरोपों पर वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तरी इंचार्ज जयजीत सिंह जौहल ने पलटवार करते कहा कि सरुपचंद सिंगला मनगढ़त आरोप लगा रहे हैं जबकि गिरफ्तार किए गए आरोपी का कांग्रेस के साथ किसी भी तरह का संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर आरोपी उनका वर्कर होता तो पुलिस के गिरफ्तार करने पर वह या फिर उनकी पत्नी व जानकार उन्हें फोन करते व बचाने की बात कहते। इस मामले में अकाली दल आरोपी को उनका करीबी बता रहा है। इसके लिए वह जिले के एसएसपी को लिखित पत्र देने को तैयार हूं जिसमें वह उनके फोन की पूरी जांच करवा ले वहीं संबंधित मोबाइल कंपनी को भी वह लिखित में पिछले दो साल की डिटेल देने का आवेदन करने को तैयार हूं। यही नहीं यह जानकारी पुलिस मीडिया व विरोधी दलों को भी जारी कर सकती है। अर उक्त आरोपी कांग्रेसी वर्कर है तो उसका संपर्क नंबर, डिटेल व कांग्रेसी वर्करों के वट्सएप ग्रुप में उसकी जानकारी जरूर होगी जिसकी पुलिस निषपक्ष होकर जांच कर सकती है। इस दौरान जयजीत सिंह जौहल ने मीडिया के समक्ष दो कांग्रेसी वर्करों को भी लेकर आए जिसमें गुरु की नगरी में ही रहने वाले कांग्रेसी नेता महिंदर भोला भी शामिल थे। जिन्होंने इस बात की पुष्टी की कि उक्त आरोपी का कांग्रेस के साथ किसी तरह का संबंध नहीं है।
बठिडा-बरनाला बाईपास पर भट्टी रोड व ग्रीन पैलेस क्रासिग पर बनाए जा रहे दीवारों वाले ओवरब्रिज को लेकर प्रधानमंत्री व केंद्रीय परिवहन मंत्री को प्रदेश भाजपा स्पोक्स पर्सन अशोक भरती ने लिखा पत्र
बठिडा : बठिडा-बरनाला बाईपास पर भट्टी रोड व ग्रीन पैलेस क्रासिग पर बनाए जा रहे दीवारों वाले ओवरब्रिज को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी व भाजपा के वरिष्ठ मंत्रियों व सांसदों को पत्र लिखा है। इसमें भाजपा के पंजाब प्रदेश स्पोक्स पर्सन व पूर्व नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट अशोक भारती ने प्रधानमंत्री व केंद्रीय मंत्री से मामले में सार्थक हल निकालने व लोगों की मांग के अनुरुप दीवारों वाले ओवरब्रिज की जगह एलिवेटेड रोड बनाने की मांग की है। उन्होंने भेजे पत्र में बठिंडा शहर में बढ़ रहे ट्रैफिक व बरनाला बायपास पर भट्ठी रोड व ग्रीन पैलस के साथ लगते क्षेत्र के हजारों लोगों को पेश आ रही समस्या का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि इलाके की जरूरत के अनुसार पिल्लरों वाले ओवरब्रिज के साथ इसे एलिवेटेड रोड के साथ जोड़ा जाना चाहिए ताकि प्रतिदिन रिहायशी व व्यापारी संस्थानों से आवागन करने वाले लाखों लोगों को लाभ मिल सके व ट्रैफिक समस्या व हादसों से निजात मिल सके।
भाजपा स्पोक्स पर्सन एडवोकेट अशोक भारती ने कहा कि वर्तमान में रोड पर दीवारों वाले ओवरब्रिज का निर्माण करने से शहर दो भागों में बंट जाएगा। यहां तक की बरनाला बायपास रोड के दूसरी तरफ विभिन्न कालोनियों में 50 हजार के करीब लोग भी रहते हैं। जिनको आने जाने में काफी दिक्कत होगी। इसके अलावा बहुत से लोगों का रोजगार भी बंद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वह भी इस इलाके में पुल का समर्थन करते हैं, लेकिन यहां पर एलिवेटेड पिलरों वाला पुल बनाया जाना चाहिए व इसका डिजाइन आने वाले समय की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जाए। उन्होंने बताया कि भारत माला व एनएचडीपी प्रोजेक्ट के तहत एक हजार करोड़ रुपए से अधिक का खर्च कर बठिंडा में सड़कों, हाईवे व पुलों का निर्माण किया जा रहा है। इस स्थिति में एक एलिवेटेड रोड बनाया जाए ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। अशोक भारती ने इस बाहत मनिस्ट्री आफ स्टेट मार्थ जर्नल वीके सिंह, यूनियन मनिस्ट्र आफ स्टेट फार कामर्स एंड इंडस्ट्री सोम प्रकाश, राज्य सभा मैंबर स्वेत मलिक. एमपी सन्नी दियोल, आल इंडिया भाजपा के सचिव तरुण चुघ व पंजाब प्रदेश भाजपा के प्रधान अश्वनी कुमार को भी उक्त पत्र मेल के माध्यम से भेजा है।
फोटो -एडवोकेट अशोक भारती
बठिंडा में नशा तस्करी की चैन- डाक्टर बड़े तस्करों से नशे की खरीदकर देता था दवा विक्रेता को. आगे बस्ती में रहने वाला नशा खाने वालों को बेचकर कर रहा था मोटी कमाई
16450 नशीली गोलियां व 18300 रुपये की ड्रग मनि समेत तीन गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपितों से एक मोटरसाइकिल व स्विफ्ट कार भी की बरामद
बठिंडा. थाना थर्मल पुलिस ने बीते दिनों तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 16450 नशीली गोलियां व 18300 रुपये की ड्रग मनि के अलावा एक मोटरसाइकिल व एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है। पकड़े गए तीनों आरोपितों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उक्त तीनों आरोपितों की आपस में चेन बनी हुई थी, जोकि नशीली गोलियां बेचने का काम करते थे।
एसएसपी अजय मलूजा ने बताया कि नशे के खिलाफ शुरू की मुहिम के तहत थाना थर्मल के एएसआइ नवयुगदीन सिंह बीते दिनों पुलिस टीम के साथ हरदेव नगर व खेता सिंह बस्ती में गश्त कर रहे थे। इस दाैरान खेता सिंह बस्ती निवासी मनदीप सिंह बिना नंबर प्लेट वाला मोटरसाइकिल लेकर अपने घर से निकाल रहा था। पुलिस टीम को देखकर वह अचानक अपना मोटरसाइकिल पीछे वापस लेकर जाने लगा।
पुलिस टीम को शक होने पर जब उसे रोकने का प्रयास किया, तो मोटरसाइकिल पर लटक रहा लिफाफा गिर गया, जिसमें 750 नशीली गोलियां गिर गई। पुलिस ने मौके पर आरोपित मनदीप सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसे पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह उक्त नशीली गोलियां पावर हाउस रोड निवासी आरोपित राजेश वर्मा से लेकर आता है, जोकि दवाइयां बेचने का काम करता है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित राजेश वर्मा को भी नामजद कर उसे भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपित से भी 400 नशीली गोलियां बरामद की गई। जब आरोपित राजेश वर्मा से पूछताछ की गई, तो आरोपित ने बताया कि वह उक्त नशीली गोलियां डॉ. रत्न कुमार निवासी गली नंबर डी-वन गुरु की नगरी बठिंडा से खरीदता है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को रत्न कुमार को भी मामले में नामजद कर उसे भी गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 15 हजार 300 नशीली गोलियां व 18 हजार 300 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि आरोपित मनदीप सिंह व राजेश वर्मा को अदालत में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है, जबकि आरोपित रत्न कुमार से पूछताछ करने के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया है, ताकि पता चल सके कि वह किसे नशीली गोलियां लेकर आता था।
इसके अलावा थाना दयालपुरा के एएसआइ हरजश सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव दयालपुरा में छापेमारी कर 20 लीटर लाहन बरामद की, जबकि आरोपित रजिंदर सिंह निवासी गांव दयालपुरा मिर्जा पहले ही फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपित पर मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।
जेल में बंद विचारधीन कैदियों से मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला जारी, छह मोबाइल फोन बरामद, दो दिन पहले ही सात कैदियों से मिले थे मोबाइल
बठिंडा. केंद्रीय जेलइ बठिंडा में बंद कैदियों और विचारधीन कैदियों से मोबाइल फोन व सिम कार्ड मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। अगस्त माह में 20 से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद होने के बाद बीती 31 अगस्त को दोबारा से छह मोबाइल फोन, सिम कार्ड, दो बैटरी व एक चार्जर बरामद हुआ है। थाना कैंट पुलिस ने जेल सुपरिटेंडेंट की शिकायत पर आरोपित विचारधीन कैदियों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले जांच अधिकारी एएसआइ गुरविंदर सिंह ने बताया कि केंद्रीय जेल बठिंडा के सहायक सुपरिटेंडेंट बिंदर सिंह की तरफ से भेजी गई लिखित शिकायत में बताया कि बीती 31 अगस्त को जेल प्रशासन की तरफ से सर्च अभियान चलाया गया था। इस दौरान जेल की विभिन्न बैरक में बंद विचारधीन कैदियों से पांच कीपैड वाले मोबाइल, एक टच स्क्रीन वाला, छह सिम कार्ड, दो बैटरी, एक चार्जर बरामद हुआ। इसके चलते पुलिस ने जेल में बंद विचारधीन कैदी गांव बाठ निवासी हरदीप सिंह, प्रताप नगर निवासी संजय ठाकुर, भुच्चो मंडी निवासी वीर सिंह, संगरूर निवासी सर्बजीत सिंह, तरनतारन निवासी लखबीर सिंह व तपा मंडी निवासी तरसेम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
अदालत में हाजिर नहीं होने पर दो लोगों पर मामला दर्ज
बठिंडा. जिला पुलिस ने अदालत में हाजिर ना होने पर दो लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई अदालत की तरफ से पुलिस को भेजी गई शिकायत के आधार पर की है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। थाना कोतवाली के एएसआइ बूटा सिंह ने बताया कि एडिशनल सेशन जज अमित थिंद की अदालत ने आरोपित महिंदर यादव निवासी बाबा दीप सिंह नगर बठिंडा को किसी मामले में भगाेड़ा करार दिया था। जिसके बाद आरोपित महिंदर यादव अदालत में हाजिरी नहीं हुआ। इसके चलते अदालत ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के आदेश पुलिस को दिए है। पुलिस ने आरोपित पर थाना कोतवाली में केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। इसी तरह थाना नेहियांवाला पुलिस ने भी एडिशनल सेशन जज अमित थिंद की अदालत की तरफ से भगोड़ा करार किए गए आराेपित स्वर्ण सिंह निवासी जंडावाला जिला सिरसा हरियाणा के खिलाफ भी मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपित भी भगाेड़ा करार होने के बाद अदालत में हाजिरी नहीं हुआ।
दुकान में दाखिल होकर की मारपीट, एक ही परिवार के छह लोगों पर मामला दर्ज
बठिंडा. पैसे लेन-देन के मामले में एक ही परिवार के छह लोगों ने मिलकर एक दुकानदार से मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं पीड़ित दुकानदार के गोलक से पैसे भी चोरी करने की कोशिश की। थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर अनिल कुमार निवासी बंगी नगर बठिंडा ने बताया कि बीती 31 अगस्त की रात को आरोपित शमशेर खान, उसके पिता हनीफ खान, बहन सुमन खान, विक्की खान, मां मनूखान के अलावा विक्की निवासी बंगी नगर बठिंडा उसकी दुकान में दाखिल हुए और चोरी करने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया, तो आरोपितों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
मोटरसाइकिल की टक्कर से व्यक्ति घायल, मामला दर्ज
बठिंडा. बालियांवाली-लेहरा रोड पर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना बालियांवाली पुलिस ने घायल व्यक्ति के बयानों पर आरोपित मोटरसाइकिल चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को बयान देकर बालियांवाली निवासी अजैब सिंह ने बताया कि बीती 29 अगस्त को वह गांव बालियांवाली से लेहरा रोड की तरफ जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे मोटरसाइकिल चालक गांव गोबिंदपुरा निवासी गुरप्रीत सिंह ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
Wednesday, September 1, 2021
भाजपा ने कांग्रेस पंजाब इंचार्ज रावत पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप लगा दी शिकायत, -कांग्रेस हिन्दू सिक्खों के भाईचारा को बिगाड़ने के लिए कर रही साजिश: सुखपाल सरां
-भाजपा नेताओं ने दी चेतावनी-अगर मामला दर्ज न हुआ तो जाएंगे हाईकोर्ट: भाजपा पंजाब
बठिंडा. भारतीय जनता पार्टी ने संवैधानिक पद पर रहे कांग्रेस के उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री व पंजाब प्रभारी हरीश रावत की तरफ से पंजाब के पांच अध्यक्षों की तुलना गुरु गोबिंद सिंह जी के पांच प्यारों से करने का विरोध जताया है। इसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सख्त एतराज जताते हुए प्रदेश प्रभारी पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। वही इसे लेकर बुधवार को डीजीपी पंजाब व एसएसपी बठिंडा को शिकायत दी गई। भाजपा के प्रांतीय सचिव सुखपल सिंह सरां ने कहा कि पंजाब की अमन शांति को भंग करने व हिन्दू सिक्खों के आपसी सद्भाव को बिगाड़ने के लिए कांग्रेस की तरफ से सोची समझी साजिश के तहत ऐसी ब्यानबाजी की जा रही है। सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर रहने वाले हरीश रावत के ब्यान से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है व समाज में आपसी सद्भाव पर खतरा पैदा हुआ है, जिसके चलते इन पर धार्मिक भावना भड़काने व दंगा करवाने की साजिश के तहत मामला दर्ज किया जाए। भाजपा सचिव सरां ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह में मामला दर्ज न हुआ तो वह हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे, क्योकि उन्हें कानून पर विश्वास है पर पुलिस की कारजगरी सवालिया निशानों पर रही है।
इस मौके पर बोलते हुए भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि पुलिस कांग्रेस की कठपुतली बनकर काम कर रही है, जहां कांग्रेस के हाईकमान से लेकर कार्यकर्ता तक कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता, वहीं गैर कांग्रेसियों पर तो तुरन्त झूठे मुकद्दमे दर्ज कर दिए जाते है। कांग्रेस के लोगों पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं होती, जो कि बाबा भीम राव अंबडेकर जी के संविधान का अपमान कर रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि उन्हें न्यायव्यवस्था पर पूर्ण विश्वास है और माननीय उच्च अदालत से ऐसे दोषियों पर जरूर कार्यवाही होगी। इस मौके पर गणेश दत्त शर्मा युवा मोर्चा सचिव, अधिवक्ता मीनू बेगम, लीगल सेल इंचार्ज विकास फुटेला भी मौजूद रहे।
फोटो - एसएसपी बठिंडा को मांग पत्र देने जाते भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी।
पंजाब के मौड़ मंडी से जगमीत बराड़ व तलवंडी साबो से जीत मोहिंदर सिद्धू शिअद उम्मीदवार घोषित, -पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका को रामपुरा छोड़ मौड़ से टिकट मिलने की संभावना पर लगा विराम
-मलूका को पार्टी रामपुरा से घोषित कर चुकी उम्मीदवार पर मौड़ से लड़ने की जताई दावेदारी
बठिंडा. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शिअद ने बठिंडा जिले से दो अन्य प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। तलवंडी साबो विधान सभा हल्के से पूर्व विधायक जीत महिंदर सिंह सिद्धू व मौड़ मंडी विधान सभा हल्के से जगमीत सिंह बराड़ को उम्मीदवार बनाया गया है। हालांकि मौड़ मंडी हल्के में इससे कंट्रोवर्सी पैदा हो गई है। क्योंकि इस हल्के से पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका अपनी दावेदारी जता रहे थे और दो दिन पहले उनके द्वारा मौड़ मंडी हल्के में रैली करके शक्ति प्रदर्शन भी किया था। इसके बावजूद शिअद द्वारा उनके नाम की घोषणा करने की बजाए जगमीत सिंह बराड़ को उम्मीदवार घोषित किया है।
शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल द्वारा पहले रामपुरा हल्के से पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका के नाम की घोषणा की जा चुकी है लेकिन सिकंदर सिंह मलूका ने रामपुरा हल्के से चुनाव लड़ने से साफ इंकार कर दिया था। उनका तर्क था कि रामपुरा हल्के में उनका बेटा गुरप्रीत सिंह मलूका काम कर रहे हैं जबकि मौड़ मंडी हल्के में वे पिछले डेढ़ साल से लगे हुए हैं। उन्होंने रूठे हुए अकाली वर्करों व नेताओं को मना कर पार्टी के साथ दोबारा से जोड़ा है। इस लिए अगर वे चुनाव लड़ेंगे तो मौड़ मंडी से ही लड़ेंगे नहीं तो चुनाव नहीं लड़ेंगे। पार्टी और कोई भी सेवा करने को कहेगी तो वे करने को तैयार होंगे। लेकिन रामपुरा से उनका बेटा ही चुनाव लड़ेगा। दूसरी तरफ पार्टी हाईकमान एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट देने की वकालत कर रही है। इस स्थिति में अब आने वाले दिनों में शिअद के अंदर बड़ी हलचल पैदा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा रहा है।
पावर हाउस रोड में दिनदिहाड़े मेडिकल स्टोर में दाखिल होकर की सात हजार की नगदी की चोरी, वारदात दुकान के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस कर रही चोर की तलाश
बठिंडा. शहर में चोरी और झपटमारी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि वह अब दिनदिहाड़े दुकानों में दाखिल होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही एक मामला पावर हाउस रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर में देखने को मिला। एक अज्ञात युवक ने दुकान का ताला खोलकर अंदर दाखिल होकर गोलक में पड़ी नकदी चोरी कर फरार हो गया। हालांकि, पूरी वारदात दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फिगर प्रिंट और डाग स्कावड की टीम ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
पावर हाउस रोड स्थित गुरू नानक मेडिकल स्टोर के मालिक जसविंदर सिंह ने बताया कि दोपहर पौने एक बजे वह अपनी दुकान के मेन गेट को लाक लगाकर अपने बच्चों को स्कूल से लेने गया था। इस दौरान उन्हें किसी फोन कर उन्हें जानकारी दी कि दुकान खुली पड़ी। जब उसने अपने मोबाइल फोन पर दुकान के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की, तो देखा कि एक अज्ञात युवक ने जिसने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ है और वह किसी पेचकस या अन्य तीखी चीज से दुकान का मेन गेट का लाक खोला और अंदर दाखिल होकर गोलक में पड़ी करीब सात हजार रुपये की नकदी चोरी कर फरार हो गया। पूरी घटनास्थल सीसीटीवी कैमरे में कैद है। इसके बाद उन्होंने दुकान पर पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद जांच शुरू कर दी है। वहीं चोर की पहचान कर उसे भी गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू कर दिए है।
रंजिशन मारपीट के दो विभिन्न मामलों में छह लोगों पर मामला दर्ज
बठिंडा. थाना संगत व रामा पुलिस ने मारपीट के विभिन्न दो मामलों में छह लोगों पर मामला दर्ज किया है। हालांकि, मामले में नामजद किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस दोनाें मामलों की जांच कर रही है। थाना संगत पुलिस को शिकायत देकर गांव गहरी बुट्टर निवासी तेजा सिंह ने बताया कि गांव गहरी बुट्टर निवासी व उसका सगे भाई हरनेक सिंह, भतीजे बेअंत सिंह ने अपने रिश्तेदार गांव भुल्लर निवासी बहादर सिंह, जगदेव सिंह और गांव लेहरा सौधा निवासी लाली सिंह ने मिलकर उसे बीती 30 अगस्त को बीच रास्ते में घेर लिया और उसके मारपीट कर उसे घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह सांझी जमीन को लेकर विवाद है। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित भाई समेत पांच लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसी तरह थाना रामा पुलिस को शिकायत देकर गांव बंगी रघु निवासी जसविंदर सिंह ने शिकायत देकर बताया कि बीती 29 अगस्त को आरोपित गुरपाल सिंह निवासी गांव बंगी रघु ने उसे बीच रास्ते में घेरकर मारपीट की और उसे घायल कर दिया। चूकिं आरोपित गुरपाल सिंह जबरदस्ती उसकी बहू रूपी कौर काे अपने साथ लेकर जाना चाहता था और उसने उसे ऐसा करने से रोका था। पुलिस ने आरोपित व्यक्ति पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
100 लीटर लाहन और 12 बोतल अग्रेजी शराब समेत दो गिरफ्तार, एक फरार
बठिंडा. थाना संगत व नंदगढ़ पुलिस ने शराब व लाहन तस्करी के आरोप में तीन लोगों को नामजद कर मौके से दो को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार है। पुलिस ने तीनों आरोपितों पर एक्साइज एकट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना संगत के एएसआइ चमकाैर सिंह के अनुसार पुलिस टीम ने गांव पथराला में नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस ने कार नंबर पीबी-10एफए-8785 को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो कार से 12 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित कार सवार राकेश कुमार, गुप्ता राम निवासी लुधियाना के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसी तरह थाना नंदगढ़ के सीनियर सिपाही जगदीप सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव चुघे कलां में छापेमारी कर 100 लीटर लाहन बरामद की, जबकि आरोपित जाेगिंदर सिंह पहले ही फरार हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।
बलात्कार करने और जान से मारने की धमकी देने के तीन मामलों में पुलिस ने चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए
बठिंडा. जिले में बलात्कार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ज़्यादातर मामलों में औरतों का शारीरिक शोषण उनकी जान पहचान वालों की तरफ से ही किया जाता है और कुछ मामलों में औरत को फुसला कर विवाह का झांसा दे कर हवस का शिकार बनाया जाता है और बाद में जान से मारने की धमकी दे कर चुप रहने के लिए मजबूर किया जाता है। पिछले एक हफ़्ते में बलात्कार करने और जान से मारने की धमकी देने के तीन मामलों में पुलिस ने चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं जबकि आरोपियों की गिरफ़्तारी होना अभी बाकी है।
विवाहिता के साथ सामुहिक बलात्कार के मामले में दो के खिलाफ मामला दर्ज
थाना नथाना की पुलिस ने विवाहित महिला के साथ सामुहिक बलात्कार करने के मामलों में दो व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दर्ज करवाई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसका पति जेल में बंद है इसलिए वह अपने पिता के घर रह गई थी। कुछ समय पहले ही उसकी मुलाकात निर्मल सिंह नाम के व्यक्ति के साथ हुई थी। पीड़ता ने बताया कि 29 अगस्त को निर्मल सिंह ने काम के बहाने उसे बुलाया और कार में बिठाकर अज्ञात जगह पर ले गया जहां उक्त व्यक्ति ने अपने अनजाने साथी के साथ मिलकर उसके साथ बलात्कार किया और जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने के लिए कहा। पीडित औरत की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके आगली कार्यवाही शुरू कर दी है।
फेसबुक्क पर दोस्ती करने के बाद किया बलात्कार
थाना सिविल लाईन पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में पीडित लड़की ने बताया कि फेसबुक के जरिये उसकी दोस्ती जिला श्री मुक्तसर साहिब के रहने वाले दलजीत सिंह नाम के नौजवान के साथ हुई थी। पीडिता ने बताया कि चार महीने तक उक्त नौजवान के साथ फेसबुक पर उसकी बातचीत चलती रही। इस दौरान दलजीत सिंह ने उसके साथ विवाह करवाने का वायदा किया और बहाने से स्थानिक शहर के एक होटल में बुला लिया। जहां उक्त नौजवान ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और बाद में विवाह करवाने से मुकर गया। पुलिस ने पीडित लड़की की शिकायत पर आरोपी दलजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। उक्त नौजवान की गिरफ़्तारी होनी अभी बाकी है।
पुलिस मुलाजीम के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज
26 अगस्त को थाना कनाल कालोनी में दर्ज करवाई शिकायत में एक औरत ने बताया कि एक साल पहले उसकी मुलाकात पंजाब पुलिस के मुलाजीम जगसीर सिंह के साथ हुई थी। इस दौरान उक्त मुलाज़ीम ने उसका फ़ोन नंबर ले लिया और बातचीत करने लग पड़ा। पीडित औरतों ने बताया कि जब उसने उक्त मुलाज़ीम को फ़ोन करने से मना किया तो वह जबरन मेरे घर में दाख़िल हो गया और नशा तस्करी का पर्चा दर्ज करने की धमकी दे कर मेरे साथ बलात्कार किया और मोबाइल फोन के जरिये वीडियो बना ली और बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी दे कर ज़बरदस्ती करता रहा। इस संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दीं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जगसीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। उक्त व्यक्ति की गिरफ़्तारी होनी भी अभी बाकी है।
बठिंडा के गांव अबलु में पत्नी व ससुरालियों से परेशान व्यक्ति ने गोली मारकर की खुदकुशी, पत्नी समेत तीन पर मामला दर्ज
बठिंडा. गांव अबलू के कोठे फूला सिंह वाले में एक 28 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी और ससुरालियों से परेशान होकर बीते दिनों अपनी लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मामले में थाना नेहियांवाला पुलिस ने मृतक व्यक्ति के पिता सचखंड निवासी गांव कोठे फूला सिंह वाले अबलू के बयानों पर आरोपित पत्नी कुलदीप कौर और उसके दो सगे भाइ रंजीत सिंह व जगसीर सिंह पर खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को शिकायत देकर सचखंड सिंह ने बताया कि उसके 28 वर्षीय बेटे चिरागदीन की शादी गांव भलाईआणा निवासी कुलदीप कौर के साथ हुई थी। घरेलू बातों को लेकर दोनों पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। इसके चलते उनकी बहू कुलदीप कौर अपने मायके घर जाकर रहने लगी। इसके बाद उसके बेटे के ससुराल वाले उसे तंग परेशान करने लगे और उसे जान से मार देने की धमकियां देने लगे। बीते दिनों उसकी पत्नी कुलदीप कौर ने अपने भाई रंजीत सिंह व जगसीर सिंह के साथ मिलकर उसे बेटे के साथ लड़ाई झगड़ा किया और उसके साथ गाली गलौच तक की। इसके बाद उसका बेटा काफी मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा। इसी परेशानी के चलते बीती 31 अगस्त को उसके बेटे चिरागदीन ने घर में पड़ी लाइसेंसी 12 बोर की राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।
Wednesday, August 25, 2021
बठिंडा शहर में मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने की फिराक में बैठे गिरोह का पर्दाफाश कर तीन गिरफ्तार, 36 दो पहिया वाहन बरामद
बठिंडा. शहर के विभिन्न इलाकों से दो पहिया वाहनों की चोरी कर उसे आगे बेचने वाले गिरोह के खिलाफ जिला पुलिस ने बड़ कारर्वाई की है। इसके तहत सिविल लाइन पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यही नहीं इस गिरोह की तरफ से चोरी कर आगे बेचे व छिपाकर रखे करीब 36 वाहनों को भी बरामद किया गया है। गिरोह में शामिल लोगों के खिलाफ पहले भी चोरी के मामले दर्ज है लेकिन उक्त लोग इस मामले में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद फिर से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर देते थे। एशप्रस्ती के लिए उक्त लोग इस धंधे को अंजाम देते थे।
इस संबंध में थाना सिविल लाइन में पहुंचे एसएसपी अजय मलूजा ने पत्रकारों से बात करते बताया कि बठिंडा व आसपास के इलाके में मोटरसाइकिल व स्कूटी चोरी की आए दिन शिकायतें दर्ज हो रही थी। इसके लिए पुलिस ने सिविल लाइन थाने के साथ दूसरे थाना प्रमुखों को गिरोह के खिलाफ मुहिम चलाने की हिदायते दी थी। गिरोह शहर से दो पहिया वाहन चोरी कर उसके नंबर आदि को बदलकर दूसरे शहरों में सस्ते दाम पर बेच देते थे। इसके अलावा वाहनों को खोलकर इनके पार्ट्स भी आगे बेच दिया जाता था। उन्होंने बताया कि गिरोह को काबू करने के लिए एसपी सिटी जसपाल सिंह व डीएसपी आसवंत सिंह की रहनुमाई में एक टीम का गठन किया गया था। इसमें थाना सिविल लाइन के एसएचओ रविंद्र सिंह व एसआई गुरविंदर सिंह को भी शामिल किया गया। टीम ने मुखबरी के आधार पर मिली सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए आरोपी अवतार सिंह व गुरप्रीत सिंह वासी फिरोजपुर को काबू किया। जिनके पास से एक चोरी का मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर 4 दिन का रिमांड हासिल किया। जिस दौरान पूछताछ में इनके पास से 27 अन्य मोटरसाइकिल ओर बरामद किए गए। आगे की पूछताछ के दौरान यह भी पता लगा के इस गिरोह में एक और आरोपी जलालाबाद का संदीप सिंह भी शामिल है। जो आगे चोरी के वाहनों को बेचने का काम करता था। पुलिस ने संदीप सिंह को भी काबू कर उसके पास से छह अन्य मोटरसाइकिल व दो स्कूटी बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को काबू कर 34 मोटरसाइकिल व 2 स्कूटी बरामद कर चुकी है। एसएसपी ने बताया कि अवतार सिंह पर चोरी के 7 व गुरप्रीत सिंह पर चोरी के तीन मामले पहले भी दर्ज हैं। जबकि पुलिस की शक है कि इस गिरोह के साथ अन्य लोग भी शामिल है जिनके बारे में गिरफ्तार लोंगो से पूछताछ कर छापेमारी की जा रही है।
सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को तेज रफ्तार वाहन से मारी टक्कर, मौत
बठिंडा. फूल रोड पर कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। थाना सिटी रामपुरा की पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस संबंध में एसआई राजविंदर सिंह ने बताया कि गांव सेलबराह का गोगी सिंह 21 अगस्त की रात को अपना काम खत्म करने के बाद गांव वापिस जा रहा था। इस दौरान फूल रोड पर रामपुरा के पास वह सड़क किनारे खड़ा था। जिसको रामपुरा वासी लखवीर सिंह ने अपनी कार के साथ टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पहले तो उसको रामपुरा के अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां से उसको फरीदकोट भेज दिया गया। जबकि रामपुरा में इलाज के दौरान उसने पुलिस को अपने बयान दर्ज करवाए थे। जिसके आधार पर केस दर्ज किया था। मगर 24 अगस्त को उसकी मौत हो गई। आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
दिहाड़ी बढ़ाने की मांग रखी, मुकरने पर मिस्त्री ने कर दी मालिक की पिटाई
बठिंडा. एक मिस्त्री ने अपने मालिक को इस बात के लिए पीट कर जख्मी कर दिया कि वह उसकी दिहाड़ी नहीं बढ़ा रहा था जबकि जख्मी व्यक्ति का बठिंडा के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस संबंध में थाना नहियांवाला की पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में गांव महमा सरजा के रणधीर सिंह ने बताया कि गांव कोठे नात्थेआना का मनप्रीत सिंह उसके पास मिस्त्री का काम करता था। जो उसको अपनी दिहाड़ी बढ़ाने के लिए कहता था। इस बात की रंजिश को लेकर मनप्रीत ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर मनप्रीत सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी गिरफ्तारी अभी बाकी है। मामले की जांच सहायक थानेदार बलकार सिंह कर रहे हैं।
पुराने रंजिश में चार लोगों ने की मारपीट, केस दर्ज
बठिंडा. गांव झुंबा के एक व्यक्ति के साथ पुराने झगड़े की रंजिश में कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई है। थाना सदर बठिंडा की पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में गांव झुंबा के मनप्रीत सिंह ने बताया कि उसका कुछ लोगों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसकी रंजिश को लेकर उनके द्वारा उसके साथ मारपीट करने के अलावा मोटरसाइकिल को भी नुकसान पहुंचाया। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर गांव झुंबा के काला सिंह व प्रदीप सिंह के अलावा 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी बाकी है। जबकि मामले की जांच सहायक थानेदार कौर सिंह कर रहे हैं।
नशीले पदार्थों की तस्करी करने पर पांच काबू
बठिंडा. जिला बठिंडा के विभिन्न थानों की पुलिस की ओर से नशीले पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके तहत थाना नथाना के हवलदार रणजीत सिंह ने गांव तुंगवाली से गुप्त सूचना के आधार पर नामदेव सिंह को काबू कर उसके पास से 50 लीटर लाहन बरामद की है। इसके अलावा थाना सिटी रामपुरा के हवलदार जगदेव सिंह ने रामपुरा मंडी से मनदीप सिंह को काबू कर उसके पास से 9 बोतल शराब की बरामद की है। एक अन्य मामले में थाना संगत के सहायक थानेदार गुरदास सिंह ने गांव मछाना के पुल पर लगाए गए नाके के दौरान तीन लोगों को शक के आधार पर रोक कर पूछताछ की गई। जिनके पास से 5 किलो 500 ग्राम भुक्की बरामद की गई। जबकि पकड़े गए आरोपियों की पहचान रामपुरा के बिकर सिंह, रिंकू सिंह व दविंदर सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने उक्त सभी मामलों में आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
ਸਾਬਕਾ ਵਿਧਾਇਕ ਸਿੱਧੁ ਨੇ ਜ਼ਿਲਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਬਣਨ ਤੇ ਸ: ਮਾਨ ਨੂੰ ਦਿੱਤੀਆ ਮੁਬਾਰਕਾਂ, ਚਮਕੋਰ ਮਾਨ ਨੇ ਸਾਥੀਆ ਸਮੇਂਤ ਕੀਤਾ ਧੰਨਵਾਦ
ਬਠਿੰਡਾ . ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਕਿਸਾਨ ਵਿੰਗ ਜ਼ਿਲਾ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰੀ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚਮਕੋਰ ਸਿੰਘ ਮਾਨ ਨੇ ਅੱਜ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰ ਦੀ ਸੀਨੀਅਰ ਲੀਡਰਸ਼ਿਪ ਸਮੇਂਤ, ਹਲਕਾ ਤਲਵੰਡੀ ਸਾਬੋ ਦੇ ਸਾਬਕਾ ਵਿਧਾਇਕ ਅਤੇ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਜਰਨਲ ਸਕੱਤਰ ਸ: ਜੀਤਮਹਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਸਿੱਧੂ ਨਾਲ ਉਹਨਾ ਦੇ ਗ੍ਰਹਿ ਵਿਖੇ ਮੁਲਾਕਾਤ ਕੀਤੀ। ਇਸ ਮੋਕੇ ਸ: ਸਿੱਧੂ ਨੇ ਚਮਕੋਰ ਮਾਨ ਨੂੰ ਜ਼ਿਲਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਬਣਨ ਤੇ ਮੁਬਾਰਕਬਾਦ ਦਿੱਤੀ। ਸ: ਮਾਨ ਨੇ ਆਪਣੇ ਸਾਥੀਆ ਸਮੇਂਤ ਸ਼: ਸਿੱਧੁ ਦਾ ਧੰਨਵਾਦ ਕੀਤਾ। ਇਸ ਮੋਕੇ ਹੋਰਨਾ ਤੋ ਇਲਾਵਾ ਅੇਡਵੋਕੇਟ ਦਲਜੀਤ ਸਿੰਘ ਬਰਾੜ ਮੈਂਬਰ ਜਰਨਲ ਕੋਂਸਲ ਪੰਜਾਬ ਹਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋ ਸ਼ਹਿਰੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਯੂਥ ਵਿੰਗ ਬਠਿੰਡਾ, ਹਰਵਿੰਦਰ ਗੰਜੂ ਸ਼ਰਮਾ ਮੀਤ ਪ੍ਰਧਾਨ ਯੂਥ ਵਿੰਗ ਪੰਜਾਬ, ਸੁਖਦੇਵ ਸਿੰਘ ਗੁਰਥੜੀ, ਬਲਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਿੰਦਰ, ਜਲੰਧਰ ਸਿੰਘ ਮੱਖਣ, ( ਸਾਰੇ ਸਰਕਲ ਪ੍ਰਧਾਨ ) ਗੁਰਬਚਨ ਸਿੰਘ ਖੁੱਬਣ ਸਾਬਕਾ ਕੋਂਸਲਰ, ਹਰਜਿੰਦਰ ਛਿੰਦਾ ਕੋਂਸਲਰ, ਸਾਬਕਾ ਕੋਂਸਲਰ ਬਲਵਿੰਦਰ ਬੱਲੀ, ਲਛਮਣ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋ ਮੀਤ ਪ੍ਰਧਾਨ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰੀ, ਸੀਨੀਅਰ ਆਗੂ ਜਤਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਤੱਗੜ, ਅੇਡਵੋਕੇਟ ਅਮਨਦੀਪ ਸਿੰਘ ਸੋਹੀ,ਸ਼ਹਿਰੀ ਮੀਤ ਪ੍ਰਧਾਨ ਯੂਥ ਵਿੰਗ ਸੰਜੀਵ ਲੋਰੀ,ਮਨਦੀਪ ਸਿੰਘ ਲਾਡੀ ਮੀਤ ਪ੍ਰਧਾਨ ਯੂਥ ਵਿੰਗ ਬਠਿੰਡਾ, ਰਾਜਦੀਪ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋ ਜਰਨਲ ਸਕੱਤਰ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰੀ,ਆਨੰਦ ਗੁਪਤਾ ਜਰਨਲ ਸਕੱਤਰ,ਪ੍ਰੀਤਮ ਸਿੰਘ ਗਾਰਡ ਸਰਕਲ ਪ੍ਰਧਾਨ ਬੀ ਸੀ ਵਿੰਗ, ਪੀ ਏ ਅਵਤਾਰ ਸਿੰਘ ਮਾਉਆਣਾ ਆਦਿ ਆਗੂ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ ।
Friday, August 20, 2021
ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਭਲਾਈ ਸਕੀਮਾਂ ਦਾ ਲਾਹਾ ਦੇਣ ਲਈ ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਵਚਨਬੱਧ : ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ, ਕਿਹਾ, 145538 ਯੋਗ ਲਾਭਪਾਤਰੀ ਲੈਣਗੇ ਕਰੀਬ 22.24 ਕਰੋੜ ਰੁਪਏ ਵਧੀ ਪੈਨਸ਼ਨਾਂ ਦਾ ਲਾਭ
ਕਿਸਾਨ ਕਰਜ਼ਾ ਰਾਹਤ ਸਕੀਮ ਨੇ ਬੇਜ਼ਮੀਨੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੇ ਸਿਰ ਤੋਂ ਕਰਜ਼ੇ ਦੀ ਪੰਡ ਲਾਹੀ : ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਕਾਂਗੜ 5ਵੇਂ ਪੜ੍ਹਾਅ ਤਹਿਤ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਚ 9065 ਕਿਸਾਨਾਂ ਦਾ 14.90 ਕਰੋੜ ਦਾ ਕਰਜ਼ਾ ਕੀਤਾ ਮੁਆਫ਼
ਮੌਕੇ ਤੇ 10 ਬੇਜ਼ਮੀਨੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਕੀਤੀ ਕਰਜ਼ਾ ਰਾਹਤ ਪ੍ਰਮਾਣ ਪੱਤਰਾਂ ਦੀ ਵੰਡ
ਬਠਿੰਡਾ: ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਦੀ ਯੋਗ ਅਗਵਾਈ ਵਾਲੀ ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਕਿਸਾਨ ਕਰਜ਼ਾ ਰਾਹਤ ਸਕੀਮ ਤਹਿਤ ਬੇਜ਼ਮੀਨੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੇ ਕਰਜ਼ੇ ਮੁਆਫ਼ ਕਰਕੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਸਿਰ ਤੋਂ ਕਰਜ਼ੇ ਦੀ ਪੰਡ ਉਤਾਰ ਦਿੱਤੀ ਹੈ। ਇਨ੍ਹਾਂ ਸ਼ਬਦਾਂ ਦਾ ਪ੍ਰਗਟਾਵਾਂ ਕੈਬਨਿਟ ਮੰਤਰੀ ਸ. ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਕਾਂਗੜ ਨੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਪੰਜਾਬ, ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਦੀ ਯੋਗ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਸ਼ੁੱਕਰਵਾਰ ਨੂੰ ਹੋਏ ਵਰਚੂਅਲ ਸਮਾਗਮ ਦੌਰਾਨ ਕਰਜ਼ਾ ਰਾਹਤ ਦੇ 5ਵੇਂ ਪੜਾਅ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਮੌਕੇ ਕੀਤਾ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਸ. ਕਾਂਗੜ ਨੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਦੇ 10 ਬੇਜ਼ਮੀਨੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਕਰਜ਼ਾ ਰਾਹਤ ਪ੍ਰਮਾਣ ਪੱਤਰਾਂ ਦੀ ਵੰਡ ਕੀਤੀ। ਇਸ ਦੌਰਾਨ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਨਾਲ ਵਧੀਕ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ਼੍ਰੀ ਪਰਮਵੀਰ ਸਿੰਘ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਤੌਰ ਤੇ ਮੌਜੂਦ ਸਨ।
ਇਸ ਮੌਕੇ ਕੈਬਨਿਟ ਮੰਤਰੀ ਸ. ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਕਾਂਗੜ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਕਿਸਾਨ ਕਰਜ਼ਾ ਰਾਹਤ ਸਕੀਮ ਤਹਿਤ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਦੇ 9065 ਕਿਸਾਨਾਂ ਦਾ 14.90 ਕਰੋੜ ਰੁਪਏ ਦਾ ਕਰਜ਼ਾ ਮੁਆਫ਼ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ। ਇਸ ਸਕੀਮ ਤਹਿਤ ਸਹਿਕਾਰੀ ਸਭਾਵਾਂ ਨਾਲ ਜੁੜੇ ਬੇਜ਼ਮੀਨੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੇ ਕਰਜ਼ੇ ਮੁਆਫ਼ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ ਜਦਕਿ ਇਸ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਵਲੋਂ ਕਰਜ਼ਾ ਰਾਹਤ ਸਕੀਮ ਦੇ ਚਾਰ ਪੜਾਵਾਂ ਤਹਿਤ 5.85 ਲੱਖ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦਾ ਕਰੀਬ 4700 ਕਰੋੜ ਦਾ ਕਰਜਾ ਮੁਆਫ ਕਰਕੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਰਾਹਤ ਦਿੱਤੀ ਜਾ ਚੁੱਕੀ ਹੈ।
ਸ. ਕਾਂਗੜ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਦੀ ਦੂਰ-ਅੰਦੇਸ਼ੀ ਵਾਲੀ ਕਾਂਗਰਸ ਸਰਕਾਰ ਸੂਬੇ ਦੇ ਕਿਸਾਨਾਂ, ਖੇਤ ਮਜ਼ਦੂਰਾਂ ਦੇ ਹੱਕਾਂ ਦੀ ਰਾਖ਼ੀ ਤੇ ਖੁਸ਼ਹਾਲੀ ਲਈ ਹਮੇਸ਼ਾ ਵਚਨਵੱਧ ਰਹੀ ਹੈ। ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਵਲੋਂ ਇਸ ਸਕੀਮ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਸਵ: ਸ਼੍ਰੀ ਰਾਜ਼ੀਵ ਗਾਂਧੀ ਦੇ 77ਵੇਂ ਜਨਮ ਦਿਵਸ ਮੌਕੇ ਕਰਨਾ ਗ਼ਰੀਬਾਂ ਦੀ ਮਦਦ ਕਰਨ ਦੇ ਸੰਕਲਪ ਨੂੰ ਸਾਕਾਰ ਕਰਨ ਵੱਲ ਇੱਕ ਹੋਰ ਵੱਡਾ ਕਦਮ ਹੈ। ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਲੋਕਪੱਖੀ ਪ੍ਰਗਰਾਮਾਂ ਦਾ ਅਸਲ ਫਾਇਦਾ ਇਹ ਯਕੀਨੀ ਬਣਾਉਣਾ ਹੈ ਕਿ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਲਾਭ ਸਮਾਜ ਦੇ ਸਭ ਤੋਂ ਕਮਜ਼ੋਰ ਵਰਗਾਂ ਤੱਕ ਪਹੁੰਚਣ।
ਇਸ ਮੌਕੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਹਾਊਸ ਫੈਡ ਸ਼੍ਰੀ ਨਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਭਲੇਰੀਆ, ਚੇਅਰਮੈਨ ਕੋਆਪ੍ਰੇਟਿਵ ਬੈਂਕ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼੍ਰੀ ਹਰਮਨਵੀਰ ਸਿੰਘ ਜੈਸੀ ਕਾਂਗੜ, ਡਿਪਟੀ ਰਜਿਸਟਰਾਰ ਸਹਿਕਾਰੀ ਸਭਾਵਾਂ ਸ਼੍ਰੀ ਗੁਰਬੀਰ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋਂ, ਐਮ.ਡੀ. ਕੋਆਪ੍ਰੇਟਿਵ ਸ਼੍ਰੀ ਗੁਰਬਾਜ਼ ਸਿੰਘ, ਸਹਾਇਕ ਰਜਿਸਟਰਾਰ ਸਹਿਕਾਰੀ ਸਭਾਵਾਂ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼੍ਰੀ ਅਮ੍ਰਿਤਪਾਲ ਸਿੰਘ ਸਿੱਧੂ, ਸਹਾਇਕ ਰਜਿਸਟਰਾਰ ਸਹਿਕਾਰੀ ਸਭਾਵਾਂ ਰਾਮਪੁਰਾ ਸ਼੍ਰੀ ਰੁਪਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਸਹਾਇਕ ਰਜਿਸਟਰਾਰ ਸਹਿਕਾਰੀ ਸਭਾਵਾਂ ਤਲਵੰਡੀ ਸਾਬੋ ਸਹਿਨਾਜ਼ ਮਿੱਤਲ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਕਿਸਾਨ ਕਰਜ਼ਾ ਰਾਹਤ ਸਕੀਮ ਦਾ ਲਾਹਾ ਲੈਣ ਵਾਲੇ ਬੇਜ਼ਮੀਨੇ ਕਿਸਾਨ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ।
बठिंडा में किसानों को उपकरण में मिलने वाली सब्सिडी हड़पने वाले गिरोह का खुलासा, दो फर्म सहित पांच पर केस
बठिंडा. जिले के गांव बलुआना में किसानों को मिलने वाली सब्सिडी हड़पने व सरकारी खजाने में मोटी चपत लगाने का खुलासा हुआ है। इस बाबत सदर बठिंडा पुलिस ने पांच ज्ञात व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। घपले में दो एग्रीकल्चर फर्म भी शामिल है जो किसानों को खेतीबाड़ी संबंधी साजों सामान देने का काम करते थे व इस बाबत किसानों से सब्सिडी संबंधी कागजात भरवाने के बाद दस्तावेज तैयार कर लेते थे व इसकी जानकारी किसानों को नहीं दी जाती थी व सीधे तौर पर मिलने वाली सब्सिडी हड़प कर लेते थे। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार गुरदीप सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि बलुआना में एक गिरोह सक्रिय है जो किसानों को खेतीबाड़ी के औजार देने का काम करते थे व इसमें किसानों को मिलने वाली सब्सिडी हड़प कर रहे थे। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो मामले में बलकरण सिंह, राजा सिंह वासी कर्मगढ़ सतरा, मनप्रीत सिंह वासी चक्क गिलजेवाला के साथ इलाके की राजा एग्रीकल्चर फर्म, जगजीत सिंह एग्रीकल्चर फर्म को नामजद किया गया।
केंद्र व पंजाब सरकार की तरफ से कृषि मशीनरी पर छोटे और सीमांत किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। बाकी सभी किसानों को 40 प्रतिशत सब्सिडी मुहैया करवाई जाती है। इसमें धान की सीधी बुवाई के लिए मशीनों, स्प्रे अटैचमेंट या अटैचमेंट के बगैर, धान की पनीरी लगाने वाली मशीन, धान की मशीनी बुवाई के लिए पनीरी बीजने वाले उपकरण, मक्के के दानों को सुखाने के लिए मशीनें, मक्का थ्रेशर, शैलर, फोरेज हारवेस्टर व मल्टी क्रॉप थ्रेसर के लिए यह सुविधा दी जाती है। सरकार की तरफ से कृषि मशीनरी के लिए सब्सिडी लेने की प्रक्रिया को बहुत सरल बनाया गया है। अधिकतर किसान इस सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। इसी का फायदा उक्त गिरोह के लोग उठाते थे। सरकार की नियमावली के तहत किसान कृषि विभाग के फील्ड में काम करने वाले अधिकारियों से संपर्क कर सकता है उन्हें सादे कागज पर, ई-मेल या व्हाट्सएप के जरिए अपना आवेदन-पत्र देना होता हैं। एजेंट इसमें किसानों को सीधे तौर पर गुमराह कर उनके आवेदन हासिल कर लेते थे व उपकरण उपलब्ध करवाने वाली फर्मों से मिलकर किसानों को मिलने वाले लाभ को हड़प कर लेते थे। पुलिस को शक है कि उक्त नामजद लोगों के अलावा जिले में उक्त गिरोह कई दूसरे क्षेत्रों में भी सक्रिय है इसके लिए उक्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। आरंभिक जांच में उपकरण बेचने वाली दो फर्म का भी घपले में शामिल होने का खुलासा हुआ है। इसमें फर्म का रिकार्ड जब्त करने के बाद खुलासा हो सकेगा कि इन लोगों ने गिरोह के साथ मिलकर कितने किसानों से जालसाजी कर सरकार को चपत लगाई है।
जुआ खेलते हुए 9 गिरफ्तार, 6120 रुपये की नकदी बरामद
बठिंडा. गोल डिग्गी के पास स्थित लिफाफा मार्केट में जुआ खेल रहे 9 लोगों को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली पुलिस ने 6120 रुपये की नकदी बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। थाना कोतवाली के एएसआइ बूटा सिंह के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि गोल डिग्गी के पास स्थित लिफाफा मार्केट में कुछ लोग सरेआम जुआ खेल रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर रेलवे क्वार्टर निवासी सुरजीत सिंह, नई बस्ती निवासी जसवीर सिंह, जगसीर सिंह, आवा बस्ती राज कुमार, सुर्खपीर रोड निवासी भारत, सिरकी बाजार निवासी हरीश कुमार, भीम सैन, अहाता नियाज मोहम्मद सुनील कुमार, सिरकी बाजार निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार कर उनके पास से 6120 रुपये की नकदी बरामद की। पुलिस ने सभी आरोपितों पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है।
12 ग्राम हेरोइन व 40 लीटर लाहन समेत तीन काबू
बठिंडा. जिला पुलिस ने बीते दिनों विभिन्न जगहों से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 12 ग्राम हेरोइन व 40 लीटर लाहन बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर थाना कोतवाली व सदर बठिंडा में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। स्पेशल टास्क फोर्स बठिंडा के एएसआइ राजपाल सिंह ने गश्त के दौरान रामबाग रोड बठिंडा के पास मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे आरोपित सरताज सिंह निवासी गांव ज्ञाना व राम सिंह निवासी गांव गुरथड़ी को शक के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 12 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना सदर बठिंडा के एएसआइ कौर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव बीड़ तलाब बस्ती में छापेमारी कर आरोपित बग्गा सिंह को 40 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।
मारपीट के दो अलग-अलग मामलों में 17 लोगों पर मामला दर्ज
बठिंडा. जिला पुलिस ने मारपीट के विभिन्न दो मामलों में 17 लोगों पर विभिन्न थानों में मामला दर्ज किया है। हालांकि, मामले में किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सदर बठिंडा पुलिस के पास गांव त्योणा निवासी बलजिंदर सिंह ने शिकायत देकर बताया कि गांव त्योणा निवासी आरोपित निर्मल सिंह, हरविंदर सिंह, हरदीप सिंह, कुलदीप सिंह, धर्मप्रीत सिंह ने बीती 18 अगस्त को उसे बीच रास्ते में घेरकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह पुराना झगड़ा है। पुलिस ने सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी तरफ थाना तलवंडी साबो पुलिस के पास गांव बघेर चढ़त सिंह निवासी हरप्रीत सिंह ने शिकायत देकर बताया कि बीती 16 अगस्त को आरोपित किपी सिंह, गुरवीर सिंह, गुरपाल सिंह निवासी गांव मलकाणा, गुरप्रीत सिंह निवासी तलवंडी साबो, सेवक सिंह निवासी रामा व 7 अज्ञात लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह उसने अपने दोस्त गुरविंदर सिंह की आरोपितों के साथ हुए झगड़े में मदद की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
Thursday, August 19, 2021
ਸਰੂਪ ਚੰਦ ਸਿੰਗਲਾ ਸਾਬਕਾ ਵਿਧਾਇਕ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰੀ ਦਾ ਨਵੇ ਬਣੇ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਮੀਤ ਪ੍ਰਧਾਨ ਹਰਵਿੰਦਰ ਸ਼ਰਮਾ ( ਗੰਜੂ ) ਨੇ ਕੀਤਾ ਧੰਨਵਾਦ
ਬਠਿੰਡਾ . ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਯੂਥ ਵਿੰਗ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਨਵ ਨਿਯੁਕਤ ਮੀਤ ਪ੍ਰਧਾਨ ਹਰਵਿੰਦਰ ਸ਼ਰਮਾ ਗੰਜੂ ਨੇ ਅੱਜ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰੀ ਦੇ ਦਫਤਰ ਪਹੁੰਚ ਕੇ ਸਾਬਕਾ ਵਿਧਾਇਕ ਅਤੇ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਕੋਮੀ ਜਰਨਲ ਸਕੱਤਰ ਸ਼੍ਰੀ ਸਰੂਪ ਚੰਦ ਸਿੰਗਲਾ ਦਾ ਨਵੀ ਨਿਯੁਕਤੀ ਲਈ ਧੰਨਵਾਦ ਕੀਤਾ,ਅਤੇ ਇਸ ਦੋਰਾਨ ਉਹਨਾ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਸ੍ਰਪਰਸਤ ਸਰਦਾਰ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਸਿੰਘ ਜੀ ਬਾਦਲ ਅਤੇ ਪਾਰਟੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਸਰਦਾਰ ਸੁਖਬੀਰ ਸਿੰਘ ਜੀ ਬਾਦਲ, ਬੀਬਾ ਹਰਸਿਮਰਤ ਕੋਰ ਬਾਦਲ, ਬਿਕਰਮਜੀਤ ਸਿੰਘ ਮਜੀਠਿਆ ਅਤੇ ਯੂਥ ਵਿੰਗ ਦੇ ਕੋਮੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਪਰਮਬੰਸ ਸਿੰਘ ਬੰਟੀ ਰੋਮਾਣਾ, ਚਮਕੋਰ ਸਿੰਘ ਮਾਨ ਜ਼ਿਲਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਕਿਸਾਨ ਵਿੰਗ ਬਠਿੰਡਾ ਅਤੇ ਯੂਥ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਬਠਿੰਡਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਹਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋ ਅਤੇ ਸਾਰੀ ਸੀਨੀਅਰ ਲੀਡਰਸ਼ਿਪ ਦਾ ਤਹਿ ਦਿਲੋ ਧੰਨਵਾਦ ਕੀਤਾ ਅਤੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪਾਰਟੀ ਵੱਲੋ ਦਿੱਤੀ ਜਿੰਮੇਵਾਰੀ ਨੂੰ ਤਨੋ ਮਨੋ ਅਤੇ ਇਮਾਨਦਾਰੀ ਨਾਲ ਨਿਭਾਉਣਗੇ ਅਤੇ ਪਾਰਟੀ ਦੀ ਚੜਦੀ ਕਲਾ ਲਈ ਕੰਮ ਕਰਨਗੇ।ਇਸ ਸਮੇਂ ਬਲਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਿੰਦਰ , ਸੁਖਦੇਵ ਸਿੰਘ ਗੁਰਥੜੀ,( ਦੋਵੇ ਸਰਕਲ ਪ੍ਰਧਾਨ ),ਦੇਸਰਾਜ ਗੁਰ,ਯੂਥ ਦੇ ਸਰਕਲ ਪ੍ਰਧਾਨ ਪਰਮਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਹੈਪੀ ਕੋਹਲੀ, ਭੁਪਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਰਾਣਾ ਠਾਕੁਰ, ਵਿਸ਼ਾਲ ਜਿੰਦਲ ਲੈਂਬਰ, ਜਤਿੰਦਰ ਤੱਗੜ, ਰਵਿੰਦਰ ਰੋਕੀ,ਦਫਤਰ ਕੋਆਡੀਨੇਟਰ ਗੋਬਿੰਦ ਮਸੀਹ, ਨਰਿੰਦਰਪਾਲ ਸਿੰਘ,ਜਸਵਿੰਦਰ ਸ਼ਰਮਾ,ਨਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ, ਨੀਰਜ਼ ਸਿੰਗਲਾ,ਅਮਨ ਢਿੱਲੋ, ਜਸਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਮਾਖਾ,ਮਨਜੀਤ ਸਿੰਘ। ਅਵਤਾਰ ਸਿੰਘ,ਹੈਪੀ ਤੋ ਇਲਾਵਾ ਵੱਡੀ ਗਿਣਤੀ ਵਿੱਚ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਆਗੂ ਅਤੇ ਅਹੁੱਦੇਦਾਰ ਹਾਜਰ ਸਨ ।
ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਨੇ ਸਰਕਾਰੀ ਕਾਲਜਾਂ ਚ ਦਾਖਲੇ ਲਈ ਰਾਜ ਦਾਖ਼ਲਾ ਪੋਰਟਲ ਦੀ ਕੀਤੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਸਰਕਾਰੀ ਕਾਲਜਾਂ ਚ ਦਾਖਲੇ ਲਈ ਸਹਾਈ ਹੋਵੇਗਾ ਰਾਜ ਦਾਖ਼ਲਾ ਪੋਰਟਲ : ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ
ਬਠਿੰਡਾ : ਸਰਕਾਰੀ ਕਾਲਜਾਂ ਚ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੇ ਦਾਖਲੇ ਲਈ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਪੰਜਾਬ ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਵਲੋਂ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਰਾਜ ਦਾਖਲਾ ਪੋਰਟਲ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਲਈ ਲਾਹੇਵੰਦ ਸਾਬਤ ਹੋਵੇਗਾ। ਇਸ ਪੋਰਟਲ ਨਾਲ ਵਿਦਿਆਰਥੀ ਸੂਬੇ ਭਰ ਵਿਚ ਕਿਸੇ ਵੀ ਕਾਲਜ ਲਈ ਆਨ ਲਾਇਨ ਅਪਲਾਈ ਕਰ ਸਕਣਗੇ। ਇਸ ਨਾਲ ਜਿੱਥੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਸਮੇਂ ਦੇ ਨਾਲ-ਨਾਲ ਪੈਸੇ ਦੀ ਬੱਚਤ ਹੋਵੇਗੀ ਉੱਥੇ ਹੀ ਉਹ ਵਾਧੂ ਖੱਜਲ-ਖੁਆਰੀ ਤੋਂ ਵੀ ਬਚ ਸਕਣਗੇ। ਇਹ ਜਾਣਕਾਰੀ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ਼੍ਰੀ ਐਮ.ਕੇ. ਅਰਾਵਿੰਦ ਕੁਮਾਰ ਨੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਚ ਹੋਈ ਵਰਚੂਅਲ ਮੀਟਿੰਗ ਉਪਰੰਤ ਸਾਂਝੀ ਕੀਤੀ।
ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਹੁਣ ਨਾਗਰਿਕਾਂ ਲਈ ਸਰਕਾਰ ਦੀਆਂ ਗ਼ੈਰ-ਐਮਰਜੈਂਸੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਤੱਕ ਸੁਖਾਲੀ ਪਹੁੰਚ ਬਣਾਉਣ ਹਿੱਤ ਏਕੀਕ੍ਰਿਤ ਰਾਜ ਹੈਲਪਲਾਈਨ ‘1100’ ਜਾਰੀ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ। ਇਸ ਹੈਲਪਲਾਇਨ ਨੰਬਰ ’ਤੇ ਕਾਲ ਕਰਕੇ ਕੋਈ ਵੀ ਨਾਗਰਿਕ ਸੇਵਾਵਾਂ ਬਾਰੇ ਆਮ ਗੱਲਾਂ ਤੋਂ ਲੈ ਕੇ ਲਾਭ ਲੈਣ ਤੱਕ ਪੂਰੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਹਾਸਲ ਕਰ ਸਕੇਗਾ। ਉਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਸ ਨੰਬਰ ’ਤੇ ਏਕੀਕ੍ਰਿਤ ਸ਼ਿਕਾਇਤ ਅਤੇ ਸੇਵਾ ਪ੍ਰਬੰਧਨ ਲਈ ਕੇਂਦਰਕ੍ਰਿਤ ਪਲੇਟਫ਼ਾਰਮ ਬਣਾਇਆ ਗਿਆ ਹੈ ਜਿਸ ਦਾ ਅਸਲ ਮਕਸਦ ਕੁਸ਼ਲ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਹੈ। ਉਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਸ ਹੈਲਪਲਾਈਨ ਨੰਬਰ ਰਾਹੀਂ ਸ਼ਿਕਾਇਤਾਂ ਦੀ ਅਸਲ ਜਾਣਕਾਰੀ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਸ਼ਿਕਾਇਤਾਂ ਦੇ ਨਿਪਟਾਰੇ ਲਈ ਮੈਨੂਅਲ ਫ਼ਾਈਲ ਪ੍ਰੋਸੈਸਿੰਗ ਦੇ ਖ਼ਾਤਮੇ ਨੂੰ ਤਰਜੀਹ ਦਿੱਤੀ ਗਈ ਹੈ।
ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ਼੍ਰੀ ਐਮ.ਕੇ. ਅਰਾਵਿੰਦ ਕੁਮਾਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਅੱਜ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤੀਆਂ ਗਈਆਂ ਸੇਵਾਵਾਂ ‘ਡਿਜੀਟਲ ਪੰਜਾਬ’ ਵੱਲ ਨਿਵੇਕਲੀਆਂ ਪਹਿਲ ਕਦਮੀਆਂ ਸਾਬਤ ਹੋਣਗੀਆਂ ਕਿਉਂਕਿ ਕੋਵਿਡ ਮਹਾਂਮਾਰੀ ਦੇ ਔਖੇ ਵੇਲੇ ਇੱਕ ਕਾਲ ਜਾਂ ਇੱਕ ਕਲਿੱਕ ਜ਼ਰੀਏ ਸਰਕਾਰ ਦੀਆਂ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਾ ਲਾਭ ਕਿਸੇ ਵੀ ਵਿਅਕਤੀ ਦੇ ਸਰੀਰਕ ਸੰਪਰਕ ’ਚ ਆਏ ਬਗੈਰ ਲੈ ਸਕਣਗੇ। ਉਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਰਾਜ ਦਾਖ਼ਲਾ ਪੋਰਟਲ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੀਆਂ ਮੁਸ਼ਕਿਲਾਂ ਨੂੰ ਘਟਾਉਣ ਦੇ ਨਾਲ-ਨਾਲ ਉਨਾਂ ਦੀ ਸੁਰੱਖਿਆ ਯਕੀਨੀ ਬਣਾਉਣ ’ਚ ਵੱਡੀ ਮਦਦ ਕਰੇਗਾ ਕਿਉਕਿ ਦਾਖ਼ਲਿਆਂ ਮੌਕੇ ਹੀ ਕਾਲਜਾਂ ’ਚ ਵਧੇਰੇ ਇਕੱਠ ਹੋਣ ਦੀ ਸੰਭਾਵਨਾ ਹੁੰਦੀ ਹੈ। ਉਨਾਂ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਲਗਾਤਾਰ ਪਾਰਦਰਸ਼ੀ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨਿਕ ਸੇਵਾਵਾਂ ਮੁਹੱਈਆ ਕਰਵਾਉਣ ਲਈ ਕਦਮ ਪੁੱਟ ਰਹੀ ਹੈ ਤੇ ਇਨਾਂ ਦੇ ਸਾਰਥਕ ਨਤੀਜੇ ਵੀ ਨਿਕਲ ਕੇ ਸਾਹਮਣੇ ਆ ਰਹੇ ਹਨ।
ਇਸ ਵਰਚੂਅਲ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਦੌਰਾਨ ਸਥਾਨਕ ਰਜਿੰਦਰਾ ਕਾਲਜ ਦੀ ਵਿਦਿਆਰਥਣ ਗਰਵਿਤਾ ਸ਼ਰਮਾ ਵਲੋਂ ਵੀ ਇਸ ਨਿਵੇਕਲੇ ਪੋਰਟਲ ਦੀ ਮਹੱਤਤਾ ਬਾਰੇ ਆਪਣੇ ਵਿਚਾਰ ਸਾਂਝੇ ਕੀਤੇ ਗਏ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਯੋਜਨਾ ਕਮੇਟੀ ਦੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਸ਼੍ਰੀ ਰਾਜਨ ਗਰਗ, ਨਗਰ ਸੁਧਾਰ ਟਰੱਸਟ ਦੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਸ਼੍ਰੀ ਕੇਕੇ ਅਗਰਵਾਲ, ਸ਼੍ਰੀ ਅਰੁਣ ਵਧਾਵਨ, ਸਰਕਾਰੀ ਕਾਲਜ ਦੇ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਸ਼੍ਰੀ ਸੁਰਜੀਤ ਸਿੰਘ, ਮੈਡਮ ਜੋਤਿਨਾ ਸਿੰਗਲਾ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਟੈਕਨੀਕਲ ਕੋਆਰਡੀਨੇਟ ਸ਼੍ਰੀ ਮੁਕੇਸ਼ ਗੋਇਲ ਅਤੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਈ-ਗਵਰਨੈਸ ਕੋਆਰਡੀਨੇਟਰ ਸ਼੍ਰੀ ਅਮਨਦੀਪ ਸਿੰਘ ਆਦਿ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ।
30 अगस्त से शुरू होगी फिरोजपुर-अगरतला वीकली स्पेशल ट्रेन: फिरोजपुर से दोपहर 3.15 पर पहुंचेगी बठिंडा, सिरसा-नई दिल्ली-कानपुर-प्रयागराज-पटना होते हुए 1 सिंतबर रात 11 बजे पहुंचेगी अगरतला
बठिंडा। यात्रियों की सुविधा में विस्तार करते हुए जल्द ही जिला निवासियों को केवल दिल्ली के लिए एक और नई एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलेगी। साथ ही बठिंडा का सीधा संपर्क वाया भिवानी, अगरतला तक हो जाएगा। भारतीय रेलवे की ओर से 30 अगस्त से फिरोजपुर-अगरतला वीकली स्पेशल ट्रेन नंबर 04494 चलाई जा रही है जोकि हर सोमवार को रवाना होगी जबकि अगरतला से 2 सितंबर से हर वीरवार को स्पेशल ट्रेन नंबर 04493 बनकर फिरोजपुर वाया भिवानी, बठिंडा होकर चलेगी।
हालांकि पूर्व में यह रेलगाड़ी 14019/14020 अगरतला-आनंदविहार टर्मिनल त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस के नाम से चल रही थी जिसे नॉर्दर्न रेलवे ने वाया भिवानी, बठिंडा से फिरोजपुर तक एक्सटेंड करके 14619/14620 नंबर दिया लेकिन अब इसे स्पेशल वीकली बनाकर 04494/04493 नंबर रखा गया है।
आनंदविहार तक चलती थी त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस, अब फिरोजपुर तक हुई एक्सेंड
फिरोजपुर से रेलगाड़ी 30 अगस्त को दोपहर 1.25 बजे चलेगी जोकि 1.52 बजे फरीदकोट व 2.09 बजे कोटकपूरा व 3.15 बजे बठिंडा पहुंचेगी और 10 मिनट के स्टॉपेज के बाद आगे रवाना होगी। यह रेलगाड़ी कालांवाली, सिरसा, मंडी आदमपुर, हिसार, भिवानी, रोहतक, शकूर बस्ती, नई दिल्ली, कानपुर, प्रयागराज, मुगलसराय जंक्शन, पटना, बरोनी, कटियार, करीमगंज (आसाम), धर्मनगर, अंबासा से होते हुए 1 सितंबर को रात 11 बजे अगरतला पहुंचेगी।
यह रेलगाड़ी अगले दिन 2 सितंबर को दोपहर 3 बजे अगरतला से रवाना होकर इसी निर्धारित रूट से वापसी करते हुए 4 सितंबर को दोपहर 3.10 बजे भिवानी व रात 10.30 बजे बठिंडा आएगी आगे 10.40 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी।
बठिंडा में नशे की ओवरडोज से एक और नौजवान की मौत, शव खंडहर कमरों में पड़ा मिला
बठिंडा. भुच्चो मंडी की स्टेशन बस्ती में स्थित आरओ प्लांट के पास बने एक खंडर कमरे से वीरवार सुबह भुच्चो मंडी के रहने वाले बीरबल सिंह नामक एक युवक का शव बरामद हुआ, जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस चौकी भुच्चो ने युवक के पास से एक टीका व सीरिज बरामद की है, जिसे देखकर आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत नशा का टीका लगाने से हुई है, जबकि मृतक के परिजनों का कहना है कि उनका बेटा किसी भी प्रकार का नशा नहीं करता था। उसकी हत्या कर शव को फेंका गया है। फिलहाल पुलिस ने मृतक युवक की मां कर्मजीत कौर के बयानों पर आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए लाश का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस का कहना है कि अगर युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण हत्या आता है, तो मामले में हत्या की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। भुच्चो पुलिस चौंकी इंचार्ज एसआइ जगरूप सिंह का कहना है कि वीरवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि स्टेशन बस्ती में स्थित आरओ प्लांट के पास बने एक खंडर कमरे में एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा है। जब उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच की, तो युवक की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद उसकी शिनाख्त करते हुए उसके परिजनों को मौके पर बुलाया गया। एसआइ ने बताया कि जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी, तब उसकी लाश के पास एक सीरिंज व एक टीका पड़ा हुआ मिला था, जिसे देखकर यही अंदाजा लगा जा रहा है कि शायद नशा का टीका लगाने के बाद उसकी मौत हुई है, जबकि उसकी मां कर्मजीत कौर का कहना है कि वह कोई नशा नहीं करता है, इसलिए मां के बयानों पर बनती कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ क्लीयर हो जाएगा। मौत के असल कारण का भी पता चल जाएगा।
पूछताछ में खुलासा- पूर्व गैंगस्टर कुलबीर सिंह नरुआना पर जानलेवा हमला करने वाले आपराधियों पर दर्ज है 45 मामले, दो कार व 6 पिस्टल भी बरामद
-पुलिस पांच लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार, दो लोगों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापामारी-एसएसपी
बठिंडा. पूर्व गैंगस्टर कुलबीर सिंह नरुआना पर 21 जून 2021 को पहला जानलेवा हमला करने वाले सात लोगों में से पांच को जिला पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है वही दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। थाना कनाल पुलिस की तरफ से उक्त आरोपियों के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका था जबकि पिछले दिनों उत्तराखंड पुलिस की तरफ से गिरफ्तार प्रमुख सरगनाओं को जिला पुलिस प्रोडेक्शन वारंट पर बठिंडा लेकर आई। उक्त लोगों का पुलिस रिमांड हासिल कर पूछताछ की गई तो कई सनसनी खेज खुलासे हुए है। इस संबंध में वीरवार को एसएसपी भुपिंदर सिंह विर्क ने प्रेसवार्ता कर आरोपी लोगों के बारे में जानकारी देते बताया कि गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में 45 आपराधिक मामले दर्ज है। वही गिरफ्तार लोगों से पुलिस ने एक 30 बोर का पिस्टल व तीन रौंद, पांच 32 बोर के पिस्टल व 6 जिंदा रौंद, एक वरना कार बिना नंबर प्लेट व एक एक्सयूवी महिंदरा गाड़ी बिना नंबर प्लेट की बरामद की है। एसएसपी विर्क ने बताया कि थाना कनाल पुलिस के पास कुलबीर सिंह वासी नरुआना ने 21 जून 2021 को शिकायत दी थी कि वह रिंग रोड बठिंडा में मुलतानिया के पास से अपनी कार में सवार होकर घर की तरफ जा रहा था कि इसी दौरान रास्ते में सफेद रंग की कार में सवार होकर संदीप सिंह वासी बठिंडा, फतेह सिंह वासी गोबिंदपुरा, मा सिंह व नीरज चस्का वासी जैतों आए व उसकी कार पर फायरिंग शुरू कर दी। कार बुल्टप्रूफ होने के चलते उसका जानी नुकसान होने से बच गया। इसके बाद उक्त लोग उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में हालांकि कुलबीर सिंह नरुआना बच गया था लेकिन इस घटना के कुछ दिन बाद ही उसके सहयोगी रही एक व्यक्ति ने घर के बाहर कार में गोली मार कर कुलबीर की हत्या कर दी थी व एक अन्य साथी को कुचलकर मार दिया था। जिला पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही थी। वही पिछले दिनों 12 अगस्त को उत्तराखंड पुलिस ने संदीप सिंह उर्फ भल्ला वासी गुरदियाल सिंह ढिल्लों नगर जोगानंद बठिंडा, फतेह नागरी वासी गोबिंदपुरा नगरी जिला संगरूर, अमनदीप सिंह अमना वासी मानसा जोगा, मनप्रीत सिंह राजू वासी अस्पताल रोड रामपुरा, गगनदीप सिंह बादल वासी चंदसर बस्ती बठिंडा को गिरफ्तार कर लिया था। वही आरोपी विक्रम कटारिया वासी कटारिया गन हाउस हनुमानगढ़, मान सिंह वासी जैतों जिला फरीदकोट व नीरज चस्का वासी जैतों फरीदकोट की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस रिकार्ड में उक्त लोगों में संदीप सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में सात मुकदमे दर्ज है जबकि फतेह सिंह के खिलाफ 27, अमनदीप सिंह के खिलाफ 10 व मनप्रीत सिंह के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज है। पुलिस उक्त लोगों के खिलाफ दर्ज मामलों की भी जांच कर रही है जिसमें कई दूसरे आपराधिक केसों के हल होने की उम्मीद है।
फोटो-गिरफ्तार अपराधियों के संबंध में जानकारी देते एसएसपी बठिंडा भुपिंदरजीत सिंह विर्क व अन्य।
पैसे के लेन देने को लेकर विवाद में बुजुर्ग की हत्या कर शव सूए में फेंका, महिला समेत अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज
बठिंडा. गांव बुर्ज महिमा के रहने वाले एक 74 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर उसके शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए सूए में फेंका दिया। जिसका शव बीते दिनों गांव झुंबा के सूए से बरामद हुआ। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। इसके चलते थाना नंदगढ़ पुलिस ने मृतक के बेटे के बयानों पर गांव झुंबा की रहने वाली एक महिल और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्ताीी नहीं हो सकी है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। हत्या करने की वजह पैसे लेन-देन का विवाद बताया जा रहा है, लेकिन असल कारणों का पता आरोपित महिला की गिरफ्तारी होने के बाद ही पता चल सकेगा।
थाना नंदगढ़ पुलिस को शिकायत देकर गांव बुर्ज महिमा के रहने वाले हरदीप सिंह ने बताया कि बीती 11 अगस्त को उसके 74 वर्षीय पिता धर्म सिंह घर पर बोलकर गए थे कि वह गांव बल्लुआणा जाकर आरोपित महिला सुरजीत कौर निवासी गांव झुंबा से पैसे लेने जा रहा है। पैसे लेने गए उसके पिता दो दिनों तक वापस नहीं आए। इसके बाद उन्होंने अपने पिता की तलाश शुरू कर दी और उनके गुमशुदा होने की शिकायत भी पुलिस के पास की। बीते दिनों उन्हें सूचला मिली कि गांव झुंबा के एक सूए से बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। जब उन्होंने मौके पर जाकर शव को देखता, तो उसके पिता धर्म सिंह का शव था। आरोपित महिला सुरजीत कौर ने किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर उसके पिता की हत्या करने के बाद शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए उसे सूए में फेक दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा पहुंचाया, जबकि मृतक के बेटे हरदीप सिंह के बयानों पर आरोपित महिला समेत अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। थाना नंदगढ़ के एसआइ रजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपित महिला को जल्द गिरफ्तार कर मामले को ट्रेस कर लिया जाएगा।
घरेलु झगड़े में महिला से मारपीट करने वाले दंपति समेत दस पर मामला दर्ज
बठिंडा. घरेलू झगड़े के चलते घर में दाखिल होकर एक महिला से मारपीट करने के आरोप में थाना कोतवाली पुलिस ने एक दंपति और चार अज्ञात समेत कुल दस लोगों पर मामला दर्ज किया है। हालांकि, मामले में किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना कोतवाली पुलिस को शिकायत देकर बिमला निवासी आवा बस्ती बठिंडा ने आरोप लगाया कि गत दिवस आरोपी अजय कुमार, उसकी पत्नी दर्शना, उसके बेटे मोटी, आदर्श निवासी आवा बस्ती, रिंक वासी मानसा, विक्की निवासी गांव जस्सी पौ वाली और चार अज्ञात लोग उसके घर में दाखिल हुए और उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह घरेलू झगड़ा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
65 ग्राम हेरोइन और 120 लीटर लाहन समेत चार गिरफ्तार, एक फरार
बठिंडा. जिला पुलिस ने बीते दिनों विभिन्न जगहों से चार नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 65 ग्राम हेरोइन और 120 लीटर लाहन बरामद की है, जबकि दो लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। गिरफ्तार किए आरोपी लोगों पर विभिन्न थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। स्पेशल स्टाफ बठिंडा के एसआइ हरजीवन सिंह के अनुसार बीते दिनों पुलिस टीम धोबियाना रिंग रोड पर गश्त कर रही थी। इस दौरान रिंग रोड पर घूम रहे आरोपित गुरविंदर सिंह निवासी धोबियाना बस्ती को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर उसे पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि उसका एक ओर साथी भी है, जोकि उसके साथ हेरोइन की सप्लाई करता है। पुलिस ने उसके दूसरे साथी राहुल मेहरा निवासी परसराम नगर बठिंडा को भी मामले में नामजद कर दोनों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं दूसरे आरोपित राहुल मेहरा की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।
इसी तरह स्पेशल स्टाफ के एएसआइ गुरबख्शीश सिंह ने भी गश्त के दौरान डबवाली रिंग रोड नजदीक ओवरब्रिज के पास घूम रहे आरोपित बाबा दीप सिंह नगर निवासी गुरचरण सिंह को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ थाना कैनाल कालोनी में मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
वहीं थाना दयालपुरा के एएसआइ गुरजंट सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव भगता भाईका में छापेमारी कर आरोपित कुलदीप सिंह निवासी भगता भाईका को गिरफ्तार कर 100 लीटर लाहन, चालू भट्ठी का सामान, पौनी बोतल अवैध शराब बरामद की, जबकि आरोपित बीरबल सिंह पहले ही फरार हो गया था। पुलिस ने दोनों आरोपितों पर मामला दर्ज कर फरार आरोपित बीरबल सिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। इसके अलावा थाना संगत के हवलदार कर्मपाल सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधारपर गांव जस्सी बागवाली में छापेमारी कर 20 लीटर लाहन समेत आरोपित गुलाब सिंह को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।
BATHINDA-अवैध कालोनियों की बिना एनओसी रजिस्ट्री पर रोक के बाद मची लोगों में अफरातफरी, निगम व बीडीओ दफ्तरों में लगी लोगों की लंबी कतार
-तहसील दफ्तरों में रजिस्ट्री करवाने की संख्या में आई भारी गिरावट, सही जानकारी के अभाव में लोग हो रहे परेशान, एजेंट उठा रहे लाभ
बठिंडा. पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से 3 अगस्त को एक याचिका में सुनाए गए फैसले में अनधिकृत कालोनियों व गलियों में जनवरी 2018 व मार्च 2018 में राज्य सरकार के रेवेन्यू विभाग द्वारा जारी नियमावली को लागू करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसमें तहसील दफ्तर में भी बिना एनओसी के रजिस्ट्री नहीं हो रही है। इसके चलते निगम व बीडीए दफ्तर में एनओसी के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी है। हालांकि निगम व बीडीए लोगों को एनओसी के लिए आनलाइन अप्लाई करने की हिदायते दे रहा है लेकिन नई नियमावली को लेकर लोगों में सही जानकारी नहीं होने व इसमें अपनाए जाने वाले प्रोसेस को लेकर भ्रम की स्थिति है जिसके चलते कुछ एजेंट नगर निगम, तहसील व बीडीए दफ्तरों में एक्टिव हो गए है व उक्त काम को जल्द व बिना किसी झंझट के करवाने की बात कह लोगों से मोटी राशि वसूल कर रहे हैं। यही नहीं तहसील दफ्तर में तो बिना एनओसी रजिस्ट्री कैसे हो सकती है इसे लेकर भी जुगत लगाने का काम शुरू हो गया है। फिलहाल एनओसी पर लगाई गई रोक हटने के बाद रेवेन्यू विभाग निगमों व पुडा से वैध व अवैध कालोनियों, गलियों व स्थानों की जानकारी जुटा चुका है व इस बाबत करीब 57 स्थानों की लिस्ट व चार कालोनियों की जानकारी तहसील दफ्तर को भेज चुका है। इस लिस्ट में उन कालोनियों की लिस्ट है जहां रजिस्ट्री के लिए एनओसी की जरूरत है। फिलहाल इस नई प्रक्रिया के बाद जहां निगम, सुविधा केंद्र व बीडीए में एनओसी के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है वही तहसील दफ्तरों में रजिस्ट्री का काम लटक रहा है। पिछले कुछ दिनों से रजिस्ट्री करवाने के काम में 80 फीसदी की कमी दर्ज हुई है।
नगर निगम ने रेवेन्यू विभाग के सब-रजिस्ट्रार को अपने एरिया में अभी तक रिकार्ड में आई कुल 57 जगहों, कालोनियों व गलियों की लंबी डिटेल सौंप चुका है जिसमें 43 को निगम कंपाउंड कर चुका है, लेकिन अभी भी निगम के रिकार्ड में 14 कालोनियां, गलियां व स्थान ऐसे हैं जहां एनओसी जारी नहीं हो सकती हैं तथा रेवेन्यू विभाग उक्त 14 जगहों पर रजिस्ट्री से पहले एनओसी की मांग करेगा। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अब सब-रजिस्ट्रार पूरे शहर की निगम व आफिस से मिल रहीं लिस्टों के अनुरूप अवैध कालोनियों व स्थानों से एनओसी की मांग कर रहा है इसके चलते रजिस्ट्री करवाने का काम लटक रहा है। फिलहाल नगर निगम की तरफ से रजिस्ट्ररार दफ्तर को भेजे पत्र में कहा है कि जिन प्लाटों व बिल्डिंग के नक्शे नगर निगम की तरफ से पास किए गए है वहां अलग से एनओसी की जरूरत नहीं है इसके इलावा बठिंडा शहर के जोन नंबर एक, दो, तीन व चार के नक्शे भी निगम की तरफ से जारी किए है व यह क्षेत्र अधिकृत क्षेत्र में आते हैं व इन जोनों में भी एनओसी की जरूरत नहीं है। वही शर्त रखी है कि इन जोन में पड़ते शामलाट जमीन, वक्फबोर्ड जमीन, पुडा जमीन, कस्टोडीयन लैड, बीएंडआर व इंप्रूवमेंट ट्रस्ट जमीन का एनओसी संबंधित विभाग से हासिल करेंगे।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट में 3 अगस्त को सेटल हुए एक केस में डबल बैंच द्वारा पूरे केस को सुनने के बाद याचिकाकर्ता के बातों को ध्यान में रखकर 2018 की नियमावली पुन लागू करने के प्रावधान के चलते अब अवैध कालोनियों, जगहों व स्थानों से एनओसी लेने का प्रावधान तय कर दिया गया है तथा इस अपडेटेड जानकारी को रेवेन्यू विभाग निगम व बीडीए से जुटाने लगा है। इसकी क्रम में रेवेन्यू विभाग को निगम द्वारा सौंपी गई कुल शहरी जगहों पर 57 कालोनियों व स्थानों की जानकारी भेजी गई है।
इसमें 42 कालोनियां व स्थान नगर निगम जुर्माना भरवाकर रेगुलर कर चुका है, लेकिन 14 कालोनियां, गलियां व स्थान ऐसे हैं जहां से जुर्माना भरवाकर भी रेगुलर नहीं किया जा सकता है। निगम इन 14 जगहों पर रजिस्ट्री के लिए रेवेन्यू विभाग को एनओसी की जरूरत होगी। निगम की लिस्ट रेवेन्यू विभाग को मिलने के बाद अब इसमें विभाग रिव्यू कर रहा है जिसमें कंपाउंड एरिया से भी रेवेन्यू विभाग एनओसी लेने की तैयारी में है।
नगर निगम शहर में कुल 14 जगहों को नॉन-कपांउड में शामिल कर रहा है, यानी की यहां से एनओसी लेना जरूरी होगा। इसमें गुरु गोबिंद सिंह नगर की कुछ गलियां, आर्दश नगर की कुछ गलियां, परसराम नगर का कुछ एरिया, सुर्खपीर रोड का कुछ एरिया, सेनी कालोनी, लाल सिंह बस्ती का एरिया, ग्रीन सिटी के नजदीक कुछ एरिया, हंस नगर का कुछ एरिया, अजमेर औलख बीड़ रोड के कुछ एरिया के अलावा मन्नत मैपल, ग्रीन पैलेस रोड एरिया व आत्मा एंकलेव के नजदीक कुछ एरिया शामिल है।
तहसील दफ्तर के सब रजिस्ट्रार डा. विनय बांसल ने कहा कि सरकार द्वारा 2019 के आदेश वापस लेने के बाद 2018 की नियमावली प्रभावी हो गई है जिसमें अवैध कालोनियों व एरिया से एनओसी लेना जरूरी है तथा इसके बिना रजिस्ट्री संभव नहीं है। डीसी आफिस के जरिए अपडेटेड जानकारी निगम व बीडीए से मिल रही है व कुछ जानकारी अभी आएंगी। जानकारी को रिव्यू किया जा रहा है। कंपाउडेड से भी एनओसी का प्रावधान किया जा रहा है।
खबर एक नजर में देखे
Labels
- @Punjabkasachepaper
- #Bathinda News
- #punjabkasachepaper
- A MiG 21 Bison Aircraft Of IAF Was Involved In A Fatal Accident
- According To Sources
- Ayodhya Ram Mandir Donation
- Bathinda News
- Bharat Bandh Punjab Live Updtae:
- Captain Amrinder Singh Invites Navjot Sidhu To Meet At Lunch Tomorrow In Presence Of Harish Rawat
- city the statement of farmer leader rakesh tikait is scaring people of delhi and ncr
- corona case in bathinda punjab
- corona vaccination
- Coronavirus (COVID-19)
- CoronaVirus New Strain:
- Covid-19 Update
- delhi
- E-Paper Punjab ka sach
- every-agency-shellar-too-full-of-paddy
- IMPORTENT NO.
- jalandhar-city-in-superstitions-a-minor-married-to-young-girl
- Ludhiana GST Scam
- ludhiana-aap-supporter-advocates-will-join-mahapanchayat-in-baghapurana
- ludhiana-six-landlords-arrested-for-not-getting-verification-in-ludhiana
- new-delhi
- Punjab Coronavirus Alert:
- punjab/bhatinda-59-thousand-403-patients-underwent-treatment-of-rs-98-crore-89-lakh-in-18-months
- punjab/bhatinda-use-water-sparingly-and-naharbandi-from-today-in-bathinda
- punjab/chandigarh-all-educational-institutions-remain-closed-till-march-31-in-punjab-causes-of-increasing-cases-of-corona-21478492.html
- Punjabvaccination
- Rajasthan's Jaipur Private Hospital Rape Case Update | Crime Against Women In Rajasthan
- RSS
- shiv-sena-punjab
- अपराध समाचार
- गणतंत्र दिवस समारोह
- गुड ईवनिंग
- डीसी बठिंडा
- पंजाबी खबरे
- संक्षेप
- संपादकीय
- सभार-दैनिक जागरण
- समाचार
पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
Followers
संपर्क करे-
Popular Posts
-
-
न्यायिक आयोग की पहली बैठक, अध्यक्ष बोले-जल्द हाथरस जाएंगे:भोले बाबा के 6 सेवादार अरेस्ट, इनमें 2 महिलाएं; वकील बोले- बाबा यूपी छोड़कर भागे नहीं - यूपी के हाथरस हादसे को लेकर न्यायिक आयोग की पहली बैठक नैमिषारण्य गेस्ट हाउस में हुई। इसके बाद आयोग के अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ने कहा- जरूरत पड़ी तो पुलिस ...4 months ago
-
भिटौली – उत्तराखण्ड में महिलाओं को समर्पित एक विशिष्ट परम्परा - उत्तराखण्ड राज्य में कुमाऊं-गढवाल मण्डल के पहाड़ी क्षेत्र अपनी विशिष्ट लोक परम्पराओं और त्यौहारों को कई शताब्दियों से सहेज रहे हैं| यहाँ प्रचलित कई ऐसे ती...14 years ago
-