बठिडा : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आह्वान पर अयोध्या धाम में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर में हर रामभक्त का सहयोग प्राप्त किया जा रहा है। इसी के तहत श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट निधि समर्पण समिति की ओर से शोभायात्रा व बाइक रैली निकाली गई। यह शोभायात्रा श्री राम ट्रस्ट मंदिर से अग्रसेन रोड से आरंभ होकर शहर के सभी मुख्य बाजारों अग्रसेन रोड, माल रोड, देव समाज चौक, धोबी बाजार, सदभावना चौक, अस्पताल बाजार, रेलवे रोड, पोस्ट आफिस बाजार, सदर बाजार व सिरकी बाजार से होती हुई श्री गोशाला में सिरकी बाजार में जाकर संपन्न हुई। शोभायात्रा की अगुआई संत सरूपा नंद, संत मोनी शाह सागर द्वारा की गई। हजारों की संख्या में रामभक्त सपरिवार शामिल हुए। शोभायात्रा के रास्ते में प्रभु प्रेमियों ने अपने अपने घरों, दुकानों व कार्यालयों से बाहर आकर पुष्पवर्षा करके शोभा यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान जिला संयोजक कैलाश गर्ग, सहसंयोजक राजिदर पांडेय व नगर संयोजक कमल गर्ग ने शोभा यात्रा में आए सभी श्रीराम भक्तों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि बठिडा में अब तक मंदिर निर्माण हेतु 14 लाख से अधिक रुपये का चंदा एकत्रित किया जा चुका है। बाबा पूरण शाह, बाबा मोनी शाह, संत हरनाम सिंह सहित अन्य सतों की अगुआई में निकाली गई इस शोभायात्रा में गुरप्रीत सिंह, प्रमोद गोयल, रविदर सिविया, संजीव कुमार, विजय कांसल, सुशील गोयल, जीवा राम, रामेश बांसल व राकेश नरूला, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर तरसेम गोयल, आशुतोष तिवाड़ी, वरिदर शर्मा आदि के अलावा बड़ी गिनती में विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता शामिल थे।गौरतलब है कि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए जन-जन का सहयोग हासिल करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। इसमें भक्तों से उनकी समर्थता अनुसार अंशदान हासिल किया जा रहा है। इस मुहिम को महानगर बठिंडा में लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है व लोग श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए दान देने के लिए आगे आ रहे हैं।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
9 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें