-पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर शुरू की जांच, रात के समय सेधमारी कर किए थे 20 हजार के मोबाइल चोरी
बठिंडा. कनाल पुलिस थाना ने बसंत बिहार वासी तीन नौजवानों को
मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसमें पुलिस के पास कर्मजीत सिंह वासी
लाल सिंह बस्ती बठिंडा ने शिकायत दर्ज करवाई कि कि 14 जनवरी की रात के समय उसके घर
से चार मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियों के चोरी हो गई थे जिसकी कीमत करीब 20 हजार
रुपए थी। इस संबंध में पुलिस के पास लिखित शिकायत दर्ज करवा दी गई थी। पुलिस ने
विभिन्न सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी इसके बाद
शिकायतकर्ता कर्मजीत सिंह वासी लाल सिंह बस्ती ने मोबाइल फोन की लुकेशन व अन्य
तकनीक से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपियों को तलाश लिया व मामले की जानकारी फिर से
पुलिस को दी। पुलिस ने जांच के बाद सन्नी कुमार, लवली कुमार, सुनील कुमार सभी वास
बसंत बिहार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पुलिस पूछताछ कर रही है
जिसमें उनकी तरफ से की गई अन्य चोरियों की जानकारी मिलने की संभावना है।
अवैध शराब, नशीली गोली व लाहन की तस्करी करने वाले तीन नामजद. दो गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने अवैध शराब, नशीली गोलियों व लाहन की
तस्करी करने वाले तीन लोगों को नामजद कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। नथाना
पुलिस के पास आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर गुरजेत सिंह ने शिकायत दी कि कुलवंत सिंह
वासी हररंगपुरा लाहन की तस्करी करता है व इससे घर में अवैध शराब का निर्माण कर रहा
है। पुलिस ने मामले में आरोपी के हररंगपुरा गांव में छापामारी कर मौके से 40 लीटर
लाहन जब्त की लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। रामा पुलिस के सहायक थानेदार
गुरविंदर सिंह ने बताया कि गुरतेज सिंह वासी कोटबख्तू जिला बठिंडा आल्टो कार में
सवार होकर रामा गांव के पास से जा रहा था। शक के आधार पर गाड़ी रोककर तलाशी लेने
पर उसके पास करीब 700 नशीली गोलियां बरामद की गई। आरोपी को मौके पर नशीली गोलियों
सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। सदर बठिंडा पुलिस के होल्दार कुलविंदर सिंह ने
बताया कि सर्वजीत सिंह वासी बीड़ तलाब बठिंडा को बहिमण रोड के नहरी पुल के पास शक
के आधार पर रोककर तलाशी लेने पर उसके पास 20 लीटर अवैध घर की बनी शराब बरामद की गई
जिसे वह तस्करी कर बेचने जा रहा था। आरोपी को मौके पर शराब सहित गिरफ्तार कर लिया
गया है।
बठिंडा-जीररकपुर
राष्ट्रीय मार्ग के टोल प्लाजा में तीन लोगों पर हमला करने वाले युवक पर केस
-मौके पर कार
छोड़कर हो गया था फरार, दो किसानों पर हमला कर किया गंभीर रुप से घायल
बठिंडा. बठिंडा-जीररकपुर राष्ट्रीय मार्ग में स्थित लहरा बेगा टोल प्लाजा पर
शनिवार रात अमृतधारी कार सवार और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच विवाद हो गया था
इसमें जिला पुलिस ने एक आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी मौके पर कार छोड़कर
फरार हो गया था, फिलहाल पुलिस ने कार जब्त कर हमलावर आरोपी की तलाश में छापामारी
शुरू कर दी है। मामूली बात पर शुरू हुआ था व विवाद खूनी झड़प में बदल गया। झड़प में
टोल प्लाजा में तैनात एक एएसआई का सिर फट गया जबकि दो किसानों को चोटें आईं। कार
सवार अमृतधारी ने श्री साहिब के साथ दो किसानों को जख्मी कर दिया जब बचाव में
एएसआई आया तो लकड़ी उठाकर उसका सिर फाड़ दिया। जख्मियों को भुच्चो मंडी के सिविल
अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एएसआई के सिर में 9 टांके आए हैं।
भुच्चो पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामले में नथाना
पुलिस के सहायक थानेदार लखवीर सिंह ने आरोपी परमिंदर सिंह वासी लहरा मुहब्बत पर
जानलेवा हमला करने, मारपीट कर घायल करने जैसी विभिन्न आपराधिक धरा के तहत केस दर्ज
किया है। इसमें किसान यूनियन के मैंबर गुरबचन सिंह भूदड़ और गुरप्रीत सिंह वासी
खोखर से मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था।
मामले की जांच
कर रहे एएसआई गुरदीप सिंह ने बताया कि रात करीब साढ़े दस बजे गांव लहरा मोहब्बत का
परमिंदर सिंह अपनी स्विफ्ट कार में लहरा बेगा टोल प्लाजा मोर्चों के लंगर के पास
आया और कार रोककर कार के अंदर बैठ गया। कार में संदिग्ध तौर पर बैठे चालक से
प्रदर्शनकारी किसानों ने वहां आने का कारण पूछा तो किसानों और कार सवार परमिंदर
सिंह के बीच तकरार हो गई।
देखते ही देखते
दोनों पक्षों में झड़प हो गई और अमृतधारी परमिंदर सिंह ने अपने धार्मिक चिन्ह से
किसानों को जख्मी कर दिया। घटना के बारे में पता चलते ही टोल पर ड्यूटी पर तैनात
एएसआई लखवीर सिंह मौके पर बीच बचाव करने आए तो परमिंदर ने हमला कर दिया, जिससे एएसआई का
सिर फट गया। हमले में एएसआई लखवीर,
किसान गुरबचन सिंह भूंदड़ और गुरप्रीत सिंह
खोखर जख्मी हो गए। कार सवार भी रामपुरा के अस्पताल में दाखिल है। डाक्टर की एमएलआर
रिपोर्ट के बाद केस दर्ज किया जाएगा।
भाकियू उगराहां
के जिला नेता मोठू सिंह और ब्लाक नेता बलजीत सिंह ने कहा कि कार सवार नशे की हालत
में था और पूछे जाने पर ही कार में से श्री साहिब निकाल कर किसानों पर हमला कर
दिया। श्री साहब गुरप्रीत सिंह की छाती में लगी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि
पुलिस ने बनती कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार नहीं किया तो वह 8 फरवरी को टोल
प्लाजा पर चक्का जाम करेंगे।
No comments:
Post a Comment