बठिडा : स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल हो गई है। इसके तहत बठिडा नगर निगम के 50 वार्डों से 282 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मगर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार चुनावों को लेकर जारी की गई एसओपी का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रख रहे। कोरोना के अभी चल रहे दौर को पूरी तरह से भूल चुके हैं।
असल में कोरोना के चलते चुनावों में सावधानियां बरतने के लिए पंजाब सरकार की ओर से अलग से एसओपी जारी की गई है। इसमें अगर किसी उम्मीदवार ने डोर टू डोर घरों में प्रचार करने के लिए जाना है तो उसके साथ ज्यादा से ज्यादा 10 लोग जा सकते हैं। वहीं हर किसी के मास्क पहनना भी अनिवार्य है। लेकिन इस समय उम्मीदवारों द्वारा शहर में जो चुनाव प्रचार किया जा रहा है। उसमें किसी भी प्रकार के नियम को ध्यान में नहीं रखा जा रहा है। चुनाव प्रचार के समय तो उम्मीदवारों के कई कई समर्थक साथ जा रहे हैं और इनमें से किसी भी प्रचार करने वाले व्यक्ति के मास्क पहना होता दिखाई नहीं देता। ना केवल दस लोगों की संख्या को नजरअंदाज किया जा रहा है, बल्कि मास्क पहनना भी जरूरी नहीं समझ रहे। इक्का दुक्का व्यक्तियों ने ही इस दौरान मास्क पहना होता है।
इसके अलावा चुनाव रैलियों व बैठक में भी किसी भी प्रकार के नियमों को ध्यान में नहीं रखा जाता। हालांकि प्रशासन की ओर से चुनावों के दौरान सभी प्रकार के नियमों का पालन करवाने के लिए टीमों का भी गठन किया गया है। लेकिन इन टीमों की कहीं भी शमूलियत देखने को नहीं मिल रही है।
चुनावों को लेकर प्रशासन की ओर से शिकायत सेल का भी गठन किया गया है। जहां पर इस समय हर रोज 100 के करीब शिकायतें मिल रही हैं। जबकि कई शिकायतें एक दूसरी पार्टियों से संबंधित लोगों द्वारा की जा रही हैं कि उन्होंने उनके पोस्टर फाड़ दिए, उनके प्रचार में ज्यादा लोग शामिल हैं, उनके द्वारा किसी भी प्रकार के नियमों को ध्यान में नहीं रखा जाता जैसी। इसके बाद शिकायत टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर इनका निपटारा भी किया जा रहा है। जागरूक किया जा रहा है : रिटर्निंग अधिकारी
रिटर्निंग अधिकारी हरजोत कौर का कहना है कि उनके द्वारा शिकायत सेल टीमों का गठन किया गया है। जिनके द्वारा हर शिकायत का मौके पर निपटारा किया जाता है। वहीं नियमों के बारे में उम्मीदवारों को जागरूक किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment