बठिंडा. दिसम्बर 1971 में भारतीय सेना की पाकिस्तान सेना पर ऐतिहासिक जीत, जिसने एक नया राष्ट्र, बांग्लादेश का निर्माण किया और द्वितीय विश्व युद्ध के बाद का सबसे बड़ा सैन्य आत्मसमर्पण था, की स्वर्णिम जंयती के उपलक्ष्य में स्वर्णिम विजय वर्ष मनाया जा रहा है।
इसी उपलक्ष्य में भारतीय सेना की तरफ से समस्त देश में 16 दिसम्बर 2020 से 16 दिसम्बर 2021 तक विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें युद्ध के भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सम्मानित किया जा रहा है। इसी कड़ी में बठिंडा व मानसा जिले में स्थित सेना के कोर की तरफ से सम्मान समारोह आयोजित किए गए। चेतक कोर की तरफ से स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह के हिस्से के रूप में एक पारस्परिक विचार विमर्श व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें शहीदों को श्रद्धांजलि व भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।
8 फरवरी 2021 को मनसा में आयोजित समारोह में विजय ज्योति का स्वागत, भूतपूर्व सैनिकों , वीर नारियों और शहीदों के परिजनों का स्वागत व सम्मान किया गया। चेतक कोर के जनरल अफसर कमांडिंग ओर से कमांडर, एयर डिफेंस ब्रिगेड ने 98 भूतपूर्व सैनिकों, 19 वीर नारियों और मनसा के शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। विधायक और जिला कलेक्टर भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
फोटो सहित-2,3,4,5- सैनिक परिसर में आयोजित समागम में सम्मानित करते सेना के अधिकारी।
No comments:
Post a Comment