बठिंडा। बठिंडा फ़्लाइंग फैदरज़ फाउंडेशन द्व्रारा कोरोना काल के दौरान सेवाएं देने वाले 100 प्रिंसिपलों को सम्मानित किया गया। सिवल लाइंस क्लब में फ़्लाइंग फैदरज़ के चेयरमैन हरिंदर सिंह इस समागम की अध्यक्षता करने के लिए नार्वे से विशेष तौर पर पहुंचे जबकि महाराजा रंजीत सिंह टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ बूटा सिंह मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे। उनके द्वारा कोरोना योद्धा प्रिंसिपलों को सम्मानित किया गया। फ्लाइंग फ़ैदर्ज इम्मीग्रेशन व आइलेट्स के रीजनल डायरेक्टर शशिकांत शर्मा की देख रेख में आयोजित समागम में 100 से ज्यादा प्रिंसिपल मौजूद रहे जबकि कंपनी के कंट्री हैड शिव सिंगला भी विशेष तौर पर शामिल हुए।
रीजनल डायरेक्टर शशिकांत शर्मा ने इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी की तरफ से विशेष तौर पर यह समागम कोरोना काल में ऑनलाइन माध्यम व अन्य प्रकार से बच्चों की शिक्षा की क्वालिटी को सुनिश्चित करने व एवं ज्ञान के साथ साथ उनकी पर्सनेलिटी में निखार लाने के लिए यत्नशील स्कूलों व उनके मुखियों को सम्मानित करने के लिए करवाया गया। इसी लिए इसका नाम आवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस इन अकैडमिक लीडरशिप रखा गया। उन्होंने जानकारी दी कि इस अवार्ड के लिए बठिंडा व आस पास के क्षेत्र के 750 नामों पर चर्चा करने के बाद 100 प्रिंसिपल और स्कूल मुखियों का चयन किया गया है।
इस मौके डा बूटा सिंह सिद्धू ने फ़्लाइंग फैदरज़ की इस पहल की सरहाना की तथा सभी स्कूल मुखियों को भविष्य में ओर भी काबिल प्रदर्शन दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया। चेयरमैन हरिंदर सिंह ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी व अपनी कंपनी द्वारा उच्च गुणवत्ता व भरोसेयोग्य सेवाओं को जारी रखने के लिए अपनी वचनबद्धता को दोहराया। कंर्टी हैड शिव सिंगला ने समागम में शामिल होने पर सभी का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment