राज्य में जिस तरह से भाजपा के प्रति दूसरी विरोधी पार्टियों की तरफ से माहौल बनाया गया उसके बावजूद भाजपा ने यह साबित किया कि उनके लिए लोकतंत्रीय परंपरा व संविधान सर्वोपरी है व वह किसी भी तरह से लोकतंत्र को कमजोर करने वाले तत्वों से डरने वाले नहीं है बल्कि डटकर चुनाव लड़ रहे हैं व अधिकतर सीटों पर जीत हासिल करेंगे। नगर निगम चुनावों में भाजपा को विश्वास है कि वह जनता के प्यार व समर्थन से अपना मेयर बनाएंगे। वर्तमान में लोगों के बीच केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से लोकहित में चलाई योजनाओं व फैसलों के बारे में जानकारी देने के साथ नगर निगम बठिंडा में अपना मेयर बनाने के बाद शहर के रोडमैप पर बताया जा रहा है। शहर में पानी, सीवरेज, सड़के, स्ट्रीट लाइट की समस्या अहम मुद्दा है वही लावारिस जानवरों के साथ ट्रैफिक की समस्या को हल करवाने के लिए किसी भी सरकार ने प्रयास नहीं किए है।
भाजपा इन मुद्दों का सार्थन हल निकालेंगी व लोगों को केंद्र की उन सभी महत्वकाक्षी योजनाओं का लाभ देगी जो उनके जीवन स्तर में तबदीली लेकर आए। प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने शहरी व ग्रामीण इलाकों में रहने वाले हर वर्ग के व्यक्ति के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जिसका जिस स्तर पर लोगों को फायदा मिलना चाहिए थी उसे स्थानीय सरकारों ने अपने हितों को साधने के लिए नहीं दिया। व्यापार को प्रोत्साहित करने के लिए दर्जनों निधि योजनाएं सरकार लेकर आई है जिससे व्यापारी, नए स्ट्राटअप जहां रोजगार हासिल कर रहे हैं वही उनका जीवन स्तर भी तबदील हो रहा है। स्वच्छता मुहिम लंबे समय से केंद्र के सहयोग से चलाई जा रही है जिसमें हर गली मुहल्लों में कूड़ा उठाने से लेकर शहर को साफ रखने के लिए केंद्र सरकार अनुदान दे रही है।
इस तरह की सैकड़ों योजनाएं है जिसे लोगों तक पहुंचने नहीं दिया जाता है लेकिन नगर निगम में भाजपा का मेयर बनेगा तो इन तमाम केंद्रीय योजनाओं का लाभ आम आदमी तक बिना किसी पक्षपात के पहुंचाया जाएगा। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ नौजवानों को रोजगार, व्यापारी को प्रोत्साहन, मजदूरों को कामगार, छात्रों को छात्रवृति देने के साथ विभिन्न वार्डों में लोगों की सुविधा के लिए कम्युनिटी सेंटर, खेल मैदान, स्कूल की सुविधा देना उनकी पार्टी का मुख्य एजेंडा है। शहर में हर घर पक्का करने के साथ हजारों लोगों को विभिन्न स्कीमों में रोजगार प्रदान करने के लिए वह काम करेगें। वर्तमान में वह इन तमाम वायदों को पूरा करने के लिए दृढ संकल्प है व इसके लिए जीजान से काम करेगें। उन्होंने बताया कि निगम चुनावों में लोगों के बीच जाकर वह जनसंपर्क मुहिम चला रहे हैं जिसे लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है व इस बार के नगर निगम चुनाव एतिहासिक होंगे व चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में आएंगे।
आशुतोष तिवारी ने पिछले दिनों शरारती तत्वों की तरफ से भाजपा के उम्मीदवारो के पोस्टर फाड़ने व उन्हें धमकी देने का पुरजोर विरोध जताते कहा कि यह दूसरे दलों की बौखलाहट को दर्शाता है। उन्हें लगना लगा है कि भाजपा इन चुनावों में मजबूती से ऊभर रही है व चुनाव परिणामों को बदलने जा रही है। इसी हताशा में वह भााजपा उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैैं लेकिन भाजपा इन लोगों से डरने वाली नहीं है व उनके उम्मीदवार पूरी ताकत लगाकर इन चुनावों की गरिमा को बरकरार रखेगी व जीत हासिल करेगी।
No comments:
Post a Comment