बठिंडा। नगर निगम चुनावों के बीच बठिंडा जिला भाजपा कार्यकारिणी व प्रदेश के नेताओं में घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हालात यह है कि आए दिन नए घटनाक्रम घटित हो रहे हैं जिससे भाजपा वर्करों के साथ जिले के वरिष्ठ नेताओं के बीच यहां चुनाव के दौरान मायूसी का माहौल है वही चुनाव प्रचार भी प्रभावित हो रहे हैं। ताजा मुद्दा शहर में भाजपा उम्मीदवारों के पोस्टर फाड़े जाने व उन पर कालिख पोतने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा से जुड़ा हुआ है, जिसमें प्रदेश महासचिव सुखपाल सरां ने सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील के माध्यम से राज्य चुनाव आयोग से डीजीपी पंजाब को बठिंडा में भाजपा नेताओं की सुरक्षा का हवाला देते हुए शहर के चार थानों के एसएचओ के तबादलों को रिव्यू करने के अलावा भाजपा उम्मीदवारों को सुरक्षा मुहैया करवाने के निर्देश हासिल हुए थे। जिससे शहर के सभी भाजपा नेताओं में इस बात को लेकर सक्रियता अचानक बढ़ गई थी,
लेकिन जिला भाजपा प्रधान विनोद बिंटा ने प्रदेश महासचिव सुखपाल सरां के इस कदम को वीटो करते हुए जिला पुलिस को यह पत्र लिखकर भेज दिया कि बठिंडा पुलिस बेहद अच्छा काम कर रही है व तबादले की जरूरत नहीं। इसके बाद पुलिस विभाग ने तुरंत इस लैटर के साथ जवाब दायर करने में देरी नहीं की। जिला प्रधान के इस वीटो के कदम से पार्टी की चुनाव से पहले फूट धरातल पर आ गई है।
जिला भाजपा प्रधान ने दिया पत्र, पुलिस कर रही है अच्छा काम
भास्कर के पास इस बात का खुलासा हुआ कि चुनाव आयोग का पत्र जारी होने के कुछ ही समय बाद भाजपा जिला प्रधान विनोद बिंटा ने एसएसपी बठिंडा भूपिंदरजीत सिंह विर्क से मुलाकात करते हुए उन्हें अपने लैटर हैड पर जवाब लिखकर दिया कि भाजपा के किसी भी उम्मीदवार को पुलिस से कोई दिक्कत नहीं है तथा सभी पुलिसकर्मी अपनी डयूटी को अच्छे तरीके से अंजाम दे रहे हैं, ऐसे में पुलिस स्टेशनों के एसएचओ के तबादलों की कोई जरूरत नहीं है। भुच्चो मंडी में भाजपा का सिंबल छोड़ आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने वाले विनोद कुमार बिंटा के इस कदम से पार्टी नेताओं में घमासान मच सकता है जिसमें चुनाव आयोग से आदेश जारी करवाने वाले भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां तथा जिला प्रधान विनोद बिंटा के अलावा जिला कार्यकारिणी में इस पर घमासान हो सकता है।
भाजपा प्रदेश सचिव ने सुखपाल सरां चुनाव आयोग को दी थी शिकायत
पिछले दिनों बठिंडा शहर में निगम चुनाव में अलग-अलग वार्डों में भाजपा महिला उम्मीदवारों के पोस्टरों को अज्ञात लोगों द्वारा फाड़ा गया तथा एक पोस्टर पर कालिख पोती गई। उम्मीदवारों के साथ किसी तरह की अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए प्रदेश सचिव सुखपाल सरां ने चुनाव आयोग को शिकायत दे दी। आयोग ने 3 फरवरी को डीजीपी पंजाब को आदेश जारी कर थाना सिविल लाइंस, थाना कोतवाली, थाना कनाल कॉलोनी और थाना कैंट के एसएचओ को 5 दिन के लिए ट्रांसफर की अपील पर गौर करने की बात कही। वहीं उम्मीदवारों को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश भी दिए गए, लेकिन चार दिन तक कोई कार्रवाई नहीं होने से सभी हैरान थे, लेकिन असलियत सामने आने के बाद हालात ही बदल जाएंगे। इस समय कन्ट्रोवर्सी चल रहे विनोद कुमार बिंटा ने एसएसपी को पत्र लिखने की पुष्टि की है।
No comments:
Post a Comment