बठिंडा. करीब चार माह पहले एसएसपी दफ्तर के बाहर हंगामा करने वाली 30 वर्षीय विवाहिता निशा रानी पत्नी संदीप कुमार ने गत रविवार देर शाम को अपने किराये वाले मकान में फंदा लगाकर खुदकशी कर ली है। जिसका शव रविवार रात को उसके कमरे से लटकता हुआ बरामद हुआ। इस मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने मृतक महिला के पति व सास पर खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित पति व सास की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवाकर उसे स्वजनों को सुपुर्द कर दिया है। मृतक विवाहिता के दो बच्चे है, जिसमें एक आठ साल व दूसरा ढाई साल का बेटा है।
मामले के जांच अधिकारी एएसआइ बिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को बयान देकर गंगाराम वाली गली निवासी राजेश कुमार ने बताया कि उसकी बहन निशा रानी की शादी करीब दस साल पहले किला रोड मोहल्ला झुटिका निवासी संदीप कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद उसके दो बेटे है। जिसमें से एक की उम्र आठ साल और दूसरी की उम्र ढाई साल है। पिछले माह से उसकी बहन का अपने पति व सास के साथ घरेलू विवाद चल रहा था। जिसके चलते उसका पति उसकी बहन तंग परेशान करता था और उसके साथ मारपीट भी करता था। इतना ही नहीं उसके पति व सास ने उसकी बहन व उसके बच्चों को बेवजह घर से बाहर निकाला दिया था, उसकी बहन से तलाक लेने के लिए कोर्ट में केस दायर किया था। जिसके चलते उसकी बहन को मानसिक तौर भी परेशान किया जा रहा था। जब उसकी बहन ने अपने पति व सास के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दी, तो उसकी सास व जेठानी ने अलग-अलग थानों में उसकी बहन के खिलाफ केस दर्ज करवा दिए। इसके बाद से उसकी बहन काफी मानसिक परेशान रहने लगी। इसके चलते गत रविवार को उसने अपने किराये वाले मकान में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जिसका पता उन्हें रविवार शाम को पता चला। एएसआइ बिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक महिला के भाई राजेश कुमार की शिकायत पर आरोपित पति संदीप कुमार व सास बिमला देवी के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी होनी बाकी है।
बताते चले कि घरेलू विवाद के चलते पुलिस की तरफ से कोई सुनवाई नहीं किए जाने से परेशान निशा रानी ने करीब चार माह पहले एसएसपी बठिंडा दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा किया था। वहीं निशा ने दीवार से सिर पटक-पटक अपने आप को घायल करने और खुदकुशी करने की कोशिश की थी। इसके बाद थाना कोतवाली पुलिस ने उसकी सास बिमला देवी की शिकायत पर उसके खिलाफ एक केस दर्ज किया था। इतना ही कुछ दिन बाद थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने निशा रानी पर अपनी जेठानी के घर पर जाकर तोड़फोड करने व आग लगाने का केस दर्ज किया था। इसके बाद निशा रानी ने नींद की गोलियां खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी, जिसे समाजसेवी संस्था ने बेहोशी हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया था।
फोटो -मृतक महिला की फाइल फोटो वही सिविल अस्पताल में लेकर जाते सहारा वर्कर।
No comments:
Post a Comment