बठिंडा। नगर निगम के चुनावों में भाजपा की ओर से विभिन्न भागों में प्रचार तेज किया गया है जिसके चलते भाजपा युवा मोर्चा के चुनाव लड़ रहे हैं। नौजवान उम्मीदवारों के पक्ष में लोगों से वोट मांगने के लिए युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रताप राणा विशेष तौर पर बठिंडा पहुंचे । यहां उन्होंने नुक्कड़ मीटिंग को संबोधित किया। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि वार्ड नंबर 27 व 44 में आयोजित की गई जहां वार्ड वासियों द्वारा वार्ड नंबर 27 की उम्मीदवार सरीना गोयल को लड्डुओं से तोला गया।
भानू प्रताप ने कहा कि हमारे उम्मीदवारों को डराने के लिए कांग्रेस कहीं कालिख फिंकवा रही है तो कही डराने की कोशिश कर रही है लेकिन भाजपा पूरी शक्ति के साथ ऐसी साजिशों का सामना करेगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में पिछले 4 सालों में बेरोजगारी में बढ़ोतरी हुई है और नशा खत्म करने का संकल्प लेने वाली कांग्रेस सरकार ने नशे की दरिया चला दिए।
बठिंडा के लोगो से विशेष वादे करने वाले वित्तमंत्री मनप्रीत बादल द्वारा एक भी वादा पूरा नही किया गया। नौजवानों को 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की कहने वाले मनप्रीत बदल के प्रोजेक्ट का कुछ अता पता नही,लोग निगम के चुनावों में कांग्रेस के घपलों को समझते हुए भाजपा को जिताएंगे। इस मौके पर वार्ड के प्रमुख सहित वार्ड नम्बर 26 के मोहन वर्मा व 28 के विशाल साबू को सिरोपा पहनकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रदेश सचिव अशुतोष तिवाडी, दिलेश शर्मा,लीगल इंचार्ज बन्नी गुप्ता, आईटी इंचार्ज अविनाश गुप्ता, अंकित पाब्ला, अमरजीत चट्ठा, रामपुकार ठाकुर, परेश गोयल, संजीव डगर, गगन गोयल, ऋषव जैन, राजन शर्मा, दीपक चतुर्वेदी, मदन लाल गुप्ता, रविंद्र कुमार, मोहिंदर काटिया, कुलभूषण बंसल, परमवीर काका, सतपाल जैन व अन्य सहयोगी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment