बठिंडा। शहर के प्रमुख समाज सेवी व कांग्रेसी नेता मनोज जिंदल की पुत्रवधू नेहा जिंदल की बठिंडा नगर निगम के वार्ड नंबर 33 से चुनाव मुहिम तेज हो गई है। इस दौरान वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की पत्नी विणु बादल ने नेहा जिंदल के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। चुनावी जनसभा में इलाके की सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया व नेहा जिंदल को विजयी बनाने का आश्वासन दिया। विणु बादल ने कहा कि नेहा जिंदल के पक्ष में जिस तरह से इलाके के लोगों ें उत्साह है वह उनकी जीत को पक्का करती है। नेहा जिंदल पढ़ी लिखी व नौजवान वर्ग का प्रतिनिधित्व करती है वही उनका व्यवहार व कार्यशैली सभी को प्रभावित करती है। इससे लोग उनकी तरफ से किए गए वायदों पर विश्वास करते हैं। विणु गोयल ने कहा वह इलाके के लोगों को आश्वस्त करती है कि जो वायदे इलाके के लोगों के साथ कांग्रेस ने किए है उन्हें पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा।
कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही नेहा जिंदल को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है जिससे विरोधी दलों को भी मात दे रही नेहा जिंदल के पक्ष में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल भी कई बार चुनाव प्रचार कर चुके हैं जबकि इलाके के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के साथ समाज के गणमान्य लोग दिन रात एक कर वार्ड नंबर 33 की बेटी नेहा जिंदल को विजयी बनाने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं। नेहा जिंदल को भी विश्वास है कि वह इलाके में भारी मतों के साथ जीत हासिल करेगी क्य़ोकि इलाके के लोग उनके पक्ष में घर-घर जाकर जहां प्रचार कर रहे हैं वही कांग्रेस सरकार की तरफ से इलाके के विकास के लिए पिछले चार साल में किए विकास कार्य की जानकारी देकर वोट मांग रहे हैं। गत दिनो मनप्रीत सिंह बादल ने उनके पक्ष में चुनाव रैली कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें