बठिंडा। एनएफएल टाउनशिप के समीप एक बाइक चालक अचानक बेहोश हो कर सड़क पर गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की हाईवे एम्बुलेंस टीम मौके पर पहुंची तथा बेहोश युवक को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। जिसकी पहचान दविंदर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी एसएएस नगर के तौर पर हुई। युवक ने बताया कि उसकी पत्नी के साथ उसका किसी बात को ले कर विवाद हो गया तथा उसकी पत्नी एनएफएल टाउनशिप में मायके चली गई जिसे लेने के लिए वह एनएफएल पहुंचा था तथा पत्नी के वापसी आने से मना करने पर युवक ने नशीली गोलियां खा ली।
एक्टर धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज:डॉक्टर बोले- परिवार घर पर ही इलाज
चाहता है, दो दिन पहले भर्ती हुए थे
-
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/dharmendras-condition-is-improving-rapidly-136394407.html
6 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें