चंडीगढ़। Coronavirus (COVID-19): पंजाब में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले माह के मुकाबले 33 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज गई है। रविवार को 348 केस पाजिटिव आए, जबकि छह लोगों की मौत हो गई। तीन दिन से लगातार 350 के करीब केस आ रहे हैं। शनिवार को अमृतसर के कांग्रेस विधायक सुनील दत्ती समेत उनके परिवार के 20 लोग पॉजिटिव पाए गए थे।
लुधियाना, नवांशहर व अमृतसर में स्कूलों में बच्चों के संक्रमित होने की दर भी बढ़ गई है। रविवार को अमृतसर में नौ और पटियाला में चार अध्यापक पॉजिटिव आए। पटियाला में 13 दिन में 60 फीसद केस बढ़ गए हैं। यहां के देवीगढ़ ब्लाक का भुनरहेड़ी स्कूल 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।
पंजाब सरकार के स्वास्थ्य सलाहकार डा. केके तलवाड़ का कहना है कि कोरोना अभी गया नहीं है। मरीजों का आंकड़ा रोज 300 से पार जा रहा है। यह बेहद महत्वपूर्ण समय है। कोरोना टीकाकरण को लेकर हम तीसरे फेज की तरफ बढ़ रहे हैं, जबकि पहले और दूसरे फेज के टीकाकरण का काम पूरा नहीं हुआ है। अभी तक कहीं से टीका लगवाने के बाद नकारात्मक रिपोर्ट सामने नहीं आई है। 13857 लोगों ने तो कोरोना की दूसरी डोज भी लगवा ली है।
फिर से फैलने के कारण
- सभी शिक्षण संस्थान पहले की तरह खोल दिए गए हैं।
- लोग मास्क लगाने में काफी लापरवाही बरत रहे हैं।
- बाजारों में शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा। खूब भीड़ उमड़ रही है।
- पारिवारिक, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम पहले कर तरह होने लगे हैं। यहां भी लोग लापरवाही दिखा रहे हैं।
सरकार की ओर से लगाए जाने वाली कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में भय का माहौल अब भी बना हुआ है। यही कारण है कि कि स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना वैक्सीनेशन की गाड़ी गति नहीं पकड़ पा रही है। पंजाब में रोजाना करीब सात फीसद डोज खराब हो रही है। क्योंकि स्वास्थ्य कर्मी या फ्रंट लाइन वर्कर्स वैक्सीन लगवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। डा. केके तलवाड़ का कहना है कि लोगों को जागरूक होना चाहिए। स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आना चाहिए।
दो माह में कोरोना की रफ्तार
तारीख ठीक हुए नए मरीज मृत्यु 1 जनवरी 408 253 8 2 जनवरी 315 244 15 3 जनवरी 263 210 12 4 जनवरी 490 299 24 5 जनवरी 293 211 4 6 जनवरी 235 261 9 7 जनवरी 290 284 10 14 फरवरी 204 234 03 15 फरवरी 217 224 10 16 फरवरी 197 248 5 17 फरवरी 179 341 10 18 फरवरी 169 278 10 19 फरवरी 214 385 8 20 फरवरी 264 358 8 21 फरवरी 206 348 06
No comments:
Post a Comment