बठिंडा। बठिंडा में कोरोना वायरस से सक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई। गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज फरीदकोट में दाखिल सतपाल सिंह पुत्र चंद्र सिंह 42 वासी पुहला जिला बठिंडा 6 फरवरी को कोरोना पॉजिटिव आया था। वही उसे हालत गंभीर होने पर 8 फरवरी को गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज फरीदकोट में दाखिल करवाया गया था जहां पर सतपाल का उपचार चल रहा था। 21 फरवरी 2021 को रात्रि 11 बजे गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज फरीदकोट में सतपाल सिंह की मृत्यु हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सहारा मुख्यालय में सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम संदीप गिल, जग्गा सहारा, गौतम गोयल गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज फरीदकोट एंबुलेंस लेकर पहुंचे। जहां से सतपाल सिंह का शव गांव पुहला लेकर आए परिजनों की उपस्थिति में सहारा टीम ने पी.पी.ई. किटस पहनकर पूर्ण सम्मान के साथ सतपाल सिंह के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
एक्टर धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज:डॉक्टर बोले- परिवार घर पर ही इलाज
चाहता है, दो दिन पहले भर्ती हुए थे
-
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/dharmendras-condition-is-improving-rapidly-136394407.html
6 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें