बठिंडा। थिएटर व रंगमंच के कद्रदानों के लिए बहुत अच्छी खबर है, रोजगार्डन स्थित बलवंत गार्गी ओपन एयर थिएटर का कल्चरल कांप्लेक्स में नवीनीकरण होगा। यहां इनडोर आडिटोरियम व आउटडोर थिएटर के अलावा स्टेट आफ द आर्ट डिस्प्ले गैलरी एवं म्युजियम को भी विशेष तरजीह मिलेगी जिससे रंगमंच, थिएटर व साहित्य को प्रफुल्लित होने में भरपूर प्रोत्साहन मिलेगा।
थिएटर ग्रुप व रंगमंच कलाकारों की ओर से लगातार की जा रही मांग को पूरा करते हुए वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल की ओर से इसके लिए 20 करोड़ रुपए का बजट पास किया है और आगामी दिनों में निर्माण कार्य शुरू करके इसी साल अत्याधुनिक आवरण में तैयार होगा।
900 सीटर ऑडिटोरियम और 400 सीटर ओपन एयर थिएटर बनेगा- रोजगार्डन स्थित बलवंत गार्गी ओपन एयर थिएटर के आसपास की जमीन का भी इस्तेमाल किया जाएगा ताकि में स्टेट आफ द आर्ट यानी साहित्यक एवं रंगमंच गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए नई लुक में तैयार हो सके। निर्माणाधीन कल्चरल कांप्लेक्स में 900 सीटर इनडोर ऑडिटोरियम बनेगा, वहीं साथ ही 400 सीटर ओपन एयर थिएटर का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा स्टेट आफ द आर्ट ओपन गैलरी, म्युजियम भी तैयार होगा।
इस प्रोजेक्ट की ड्राइंग तैयार हो रही है जिसमें इंटर्नल ले आउट का प्लान फाइनल किया जा रहा है और आगामी कुछ दिनों में निर्माण शुरू होने की उम्मीद है। संस्कृति के प्रचार का कार्य थिएटर में संभव है। युवा और एमेच्योर से प्रोफेशनल रंगमंच बनने की प्रक्रिया थोड़ा धीमी है जबकि थिएटर के आधुनिक रूप में तैयार होने से रंगकर्मियों को बेहद लाभ मिलेगा।
पंजाबी भाषा के विख्यात साहित्यकार बलवंत गार्गी ने ही बठिंडा के रोजगार्डन में ओपन एयर थिएटर की नींव रखी। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के अध्यापक बलवंत गार्गी को एक भारतीय रंगमंच का उद्भव और विकास रंगमंच की रचना करने के लिये 1962 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रीसीनियम थिएटर शेप में बने बलवंत गार्गी ओपन एयर थिएटर में दर्शक सामने बैठते हैं और मंच पर प्ले चलता है। यह
थिएटर बलवंत गार्गी के नाम पर उनके जीते-जी बना है। इसको महिंदर कुमार ने डिजाइन किया। शहर का रंगमंच बहुत प्रफुल्लित है जहां नाट्यम की ओर से हर साल 10 से 12 दिन का राष्ट्रीय स्तर का नाटक मेला लगाया जाता है, वहीं प्रशासन की ओर से प्रतिभा खोज मुकाबले एवं गीत-संगीत व शायराना महफिलें भी जमती हैं।
इंटर्नल ले आउट प्लान हो रहा फाइनल, जल्द काम होगा शुरू - साहित्य, रंगमंच, थिएटर को प्रोत्साहित करने की दिशा में बलवंत गार्गी ओपन एयर थिएटर को कल्चरल कांप्लेक्स के तौर पर विकसित किया जा रहा है जहां इनडोर ऑडिटोरियम व आउटडोर के अलावा स्टेट आफ द आर्ट गैलरी, म्युजियम बनाए जाएंगे। इसके लिए अभी इंटर्नल ले आउट प्लान तैयार हो रहा है, प्रोजेक्ट 20 करोड़ से ज्यादा का ही रहेगा। एक्सप्रेस ऑन इंट्रेस्ट में दो पार्टियों ने दिलचस्पी दिखाई, जिनमें से एक को फाइनल करके काम जल्द ही शुरू करके इसे साल में मुकम्मल किया जाएगा।
- बिक्रमजीत सिंह शेरगिल, कमिश्नर नगर निगम बठिंडा
No comments:
Post a Comment