जालंधर कैंट से विधायक प्रगट सिंह का नवविवाहित बेटा कोरोना संक्रमित हो गया है। विधायक के बेटे हरताज सिंह की 10 दिन पहले ही शादी हुई थी। सेहत विभाग ने दुल्हन समेत विधायक के सभी परिजनों के सैंपल RT-PCR की जांच के लिए ले लिए हैं, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं समारोह में शामिल मेहमानों की लिस्ट भी मांगी है। हरताज को कोरोना होने का पता चलते ही शादी समारोह में शामिल हुए लोगों में भी हड़कंप मचा है। ज्यादातर लोग अपना कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं।
संक्रमण की पुष्टि तो सेहत विभाग में हड़कंप
विधायक प्रगट सिंह के बेटे की शादी में जालंधर के सांसद चौधरी संतोख सिंह, विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया, सुरिंदर चौधरी समेत राजनीति व खेल जगत के कई वीआईपी के साथ काफी बाराती शामिल हुए थे। इसका पता चलते ही अब सेहत विभाग के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना के जिला नोडल अफसर डॉ. टीपी सिंह ने कहा कि उनसे मुख्य मेहमानों की लिस्ट मांगी गई है। उनके परिवार को भी एहतियात बरतने को कहा गया है। उनके परिवार के संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं।
चंडीगढ़ में हुई थी ग्रैंड पार्टी, अफसर व मंत्री भी हुए थे शामिल
विधायक प्रगट सिंह के बेटे हरताज सिंह की शादी जालंधर में हुई थी लेकिन यहां पर चुनिंदा व लोकल लोग ही बुलाए गए थे। इसके बाद चंडीगढ़ के एक होटल में ग्रैंड पार्टी रखी गई थी। जिसमें सरकार के बड़े अफसर, विधायक व मंत्री भी शामिल हुए थे। चूंकि प्रगट सिंह हॉकी के बड़े खिलाड़ी रहे हैं और ओलंपिक भी खेल चुके हैं, इसलिए खेल जगत से जुड़े कई बड़े चेहरे भी इस पार्टी में शामिल हुए थे।
No comments:
Post a Comment