बठिंडा. गांव जलाल में लापरवाही से ट्रैक्टर चला रहे एक व्यक्ति ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए पीजीआई में दाखिल करवाया गया जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद दियालपुरा पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के पास दी शिकायत में मृतक के चाचा राज सिंह वासी गुमटी कला ने बताया कि वह गत दिनों फरीदकोट से अपने गांव वापिस आ रहा था। इस दौरान उसने बस स्टेंड से घर जाने के लिए अपने भतीजे सुरजीत सिंह उम्र 36 साल को बुलाया था। सुरजीत सिंह अपने मोटरसाइकिल पर जब सुखमंदर सिंह चेयरमैन के घर के पास पहुंचा तो सामने से तेज रफ्तार ट्रैक्टर लेकर संदीप सिंह वासी जलाल उसकी तरफ आया व मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दी। इसमें सुरजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पहले स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया जहां हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसमें आरोपी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
21 हजार नशीली गोलियों व अवैध शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने अवैध शराब व 21 हजार नशीली गोलियों
सहित दो लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। सदर रामपुरा पुलिस के सहाय़क थानेदार
लखविंदर सिंह ने बताया कि गुरजंट सिंह वासी पीरकोट से 9 बोतल अवैध शराब गांव पीरकोट
के पास बरामद की गई जिसे गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया। वही सदर
रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार बलजीतपाल ने बताया कि गांव पित्थों में कार सवार जाखरदीन
को गांव पित्थों के पास शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो उसके पास 21 हजार नशीली
गोलियां बरामद की गई जिसे वह आगे तस्करी के लिए लेकर जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को
गिरफ्तार कर लिया है।
No comments:
Post a Comment