बठिंडा। अंतरराष्ट्रीय नेचुरोपैथी ऑर्गनाइजेशन की तरफ से बठिंडा में रिटर्न टू नेचर (Return to nature) कंपैन शुरू की गई। इसमें डा.राजेश दूबे की तरफ से प्रशिक्षकों को सार्टिफिकेट बांटे गए व उनको आईएनओ (INO) के राज्य सचिव डॉ राजेश दूबे की तरफ से सम्मानित किया गया। डा. गुरतेज सिंह बराड़, डा. संजीव दूबे, संजीव शर्मा, डा. नीरज अरोड़ा, हरि सिंह, डा. मनोहर सिंह पवार, सुनील त्रिपाठी को आईएनओ (INO) व सूर्या फाउंडेशन की तरफ से सर्टिफिकेट दिया गया।
राज्य सचिव डा. राजेश दूबे ने बताया कि आईएनओ व सूर्या फाउंडेशन की तरफ से तय किया गया कि भविष्य में अंतराष्ट्रीय योग दिवस व नेचुरोपैथी दिवस को जागरुकता दिवस के तौर पर मनाया जाएगा। बठिंडा शहर को पांच भागों में बांटकर टीमों का गठन किया जाएगा। यह टीमे लोगों को जागरुक करने के साथ पदम् श्री जय प्रकाश अग्रवाल जी के सपने नेचुरोपैथी को घर घर पहुंचना को पूरा करने का प्रयास करेंगे। बठिंडा में अंतरराष्ट्रीय नेचुरोपैथी ऑर्गनाइजेशन की हर रविवार को मीटिंग होगी जिसमें सप्ताहिक योजना व उसे व्यवहार में लागू करने की रणनीति बनाई जाएगी। इसके इलावा शहर की धार्मिक सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर महीने में कम से कम एक कैंप लोगो ते ईलाज करने व जागरूक करने के लिए लगाया जाएगा। इस मौके पर डा. राजेश दूबे, डा. जेएस बराड़, डा. संजीव दूबे, संजीव शर्मा, एडवोकेट सुनील त्रिपाठी, हरि सिंह, डा. मनोहर सिंह पवार व नीरज अरोड़ा भी हाजिर रहे।
No comments:
Post a Comment