बठिंडा. जिला पुलिस ने अवैध शराब, साहन सहित तीन लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार कौर सिंह ने बताया कि दीपक वासी बीड़तलाब के यहां छापामारी कर दो लीटर अवैध शराब व 40 लीटर लाहन बरामद कर गिरफ्तार किया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार गुरमेल सिंह ने बताया कि अमरिक सिंह वासी बीड़तलाब से 100 लीटर लाहन बरामद की गई है जिसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। वही सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार बलविंदर सिंह ने बताया कि जसबीर सिंह वासी बीड़चलाब से करीब 10 बोतल अवैध शराब नजदीक डेरा राधा स्वामी के पास से बरामद की गई। उसे गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
12 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें