बठिंडा. मालिक ने किरायेदार को मकान खाली करने के लिए कहा तो उसने चार लोगों के साथ मिलकर हमला कर दिया व छाती में गोली मारकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। घायल मकान मालिक को उपचार के लिए डीएमसी लुधियाना में दाखिल करवाया गया है। इसके बाद पुलिस ने घायल के बयान पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थाना कोतवाली पुलिस के पास सोनी कुमार उम्र 25 साल वासी अजीत रोड बठिंडा ने शिकायत दी कि ताज होटल वाली गली बस स्टेंड की बैक साइड में उनके पास एक पुस्तैनी मकान है। इस मकान को उन्होंने कुछ समय पहले बूटा सिंह को किराये पर दिया था। पिछले कुछ दिनों से मकान को बेचने की योजना बनी तो उन्हें खरीदार भी मिल गया। इसके बाद उन्होंने किराये पर रह रहे बूटा सिंह को मकान खाली करने के लिए कहा था। दिए गए समय पर जब उसने मकान खाली नहीं किया तो वह उनके पास गए। इस दौरान आग बबूला हुआ बूटा सिंह ने अपने दूसरे साथियों मक्खन लाल, विमला देवी, तरसेम चंद सभी वासी बस स्टेंड की बैंक साइड को बुला लिया व उसे भला बुरा कहकर उसे मारने के लिए आए। जब वह किसी तरह अपना बचाव कर वहां से जाने लगा तो आरोपी बूटा सिंह ने 12 बोर की राइफल से उस पर गोली चला दी जो उसकी छाती में लगी व वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आसपास के दुकानदारों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर उसे डीएमसी लुधियाना रैफर कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफतारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
14 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें