बठिडा : पंजाब अनुसूचित जातियों से विकास व वित्तीय कारपोरेशन के चेयरमैन मोहनलाल सूद ने बताया कि कारपोरेशन द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 400 वर्षीय प्रकाश पर्व को समर्पित अनुसूचित जातियों के लाभपात्रियों को स्वरोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से एक करोड रुपये की सब्सिडी जारी कर दी गई है। इसके साथ विभिन्न बैंकों द्वारा लाभपात्रियों को लगभग 8.25 करोड़ रुपये के कर्ज उपलब्ध कराए जाएंगे।
उनका कहना है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष के दौरान शेयर कैपिटल व सब्सिडी के कुल 792.53 लाख रुपये जारी किए जा चुके हैं। जबकि भविष्य में लगभग 170 लाख रुपये ओर जारी होने की उम्मीद है। चेयरमैन सूद ने बताया कि कारपोरेशन के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्कीमों के अधीन अब तक 405 लाभपात्रियों को 703.58 लाखों रुपये का कर्ज भी मुहैया करवाया जा चुका है। वहीं कारपोरेशन द्वारा कर्ज बांटने के साथ-साथ अब तक 811.46 रुपये के कर्जों की वसूली भी की गई है। इसके साथ ही उनके द्वारा अनुसूचित जातियों के 18 गरीब लाभपात्रियों को 1.80 लाख रुपये की सब्सिडी के मंजूरी पत्र भी दिए गए। इस मौके पर जिला मैनेजर हरप्रीत सिंह, जिला सामाजिक न्याय अधिकारिता अफसर सरदूल सिंह भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment