अमृतसर। SGPC प्रधान बीबी जागीर कौर के नेतृत्व में शुक्रवार को अमृतसर में अंतरिम समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें तय किया गया कि कमेटी का बजट 30 मार्च 2021 को पेश किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में किसान संगठनों के ग्रीष्मकालीन मुद्दों सहित कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
11 और 13 मार्च को विभिन्न जिलों में व्यवस्था बनाने के लिए, वसंत में अधिक हरियाली के लिए पेड़ लगाने, गुरु तेग बहादुर के जयंती समारोह की तैयारी आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी। इस अवसर पर बीबी जागीर कौर ने गुरु तेग बहादुर जी के जयंती समारोह से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी भी दी।
बीबी जागीर कौर ने कहा कि 15 मार्च को गुरु का महल से श्री अकाल तख्त तक गुरु तेग बहादुर साहिब की जयंती को समर्पित एक विशाल नगर कीर्तन निकाला जाएगा। बाबा बकाला साहिब और बीबी नानकी के गांव में भी बड़े कार्य होंगे। इस बार केंद्र सरकार बैसाखी के मौके पर जत्थे के लिए संघ को मंजूरी देने जा रही है।
करतारपुर कॉरिडोर के बारे में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर के लिए अपनी मंजूरी दे दी है, लेकिन इस संबंध में भारत सरकार की मंजूरी न मिलना सिखों की भावनाओं को एक बड़ा झटका है। गुरु तेग बहादुर जी की 400वीं जयंती पर प्रधानमंत्री को एक स्थायी पत्र भेजने के बारे में विचार करने की बात भी कही गई।
No comments:
Post a Comment