जालंधर/चंडीगढ़। CoronaVirus: पंजाब में कोरोना वायरस की मार में तेजी आ गई है और कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्य में एक ही दिन में कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा एक हजार का आंकड़ा पार कर गया है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1074 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से संक्रमित 15 लोगों की मौत हो गई।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 385 लोगों ने कोरोना को मात दी। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 6264 हो गई है। इनमें से 94 आक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 14 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
जालंधर में सबसे ज्यादा 242 लोग पाए गए संक्रमित
पिछले 24 घंटे के दौरान जालंधर में सबसे ज्यादा 242 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें 13 अध्यापक व 79 विद्यार्थी हैं। अहम पहलू यह है कि कोरोना संक्रमित इन विद्यार्थियों में अकेले सरकारी स्कूल फिल्लौर के 38 व जालंधर के मेरीटोरियस स्कूल के 15 विद्यार्थी शामिल हैं। अमृतसर में सात व लुधियाना में पांच अध्यापकों की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। गुरदासपुर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) के पांच विद्यार्थी कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद स्कूल चार दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
25 अध्यापकों व 83 विद्यार्थियों को हुआ संक्रमण, राज्य में 6264 हुई सक्रिय मामलों की संख्या
24 घंटे के दौरान जिला शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) में 147, होशियारपुर में 115, एसएएस नगर (मोहाली) में 111 और लुधियाना में 106 लोग कोरोना से पीडि़त पाए गए। जबकि जालंधर में पांच, होशियारपुर में चार, लुधियाना में तीन और कपूरथला, पटियाला व नवांशहर में एक-एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया। पंजाब में कोरोना से अब तक कुल 5887 लोगों की मौत हो चुकी है।
No comments:
Post a Comment