बठिंडा। चिटफंड कंपनी बनाकर बठिंडा और पंजाब के लोगों से करोड़ों रुपए ठगने वाली सरब एग्रो इंडिया लिमिटेड के एमडी अमरजीत सिंह ढींगरा और उसके बेटे कुशलदीप सिंह ढींगरा को पुलिस पीओ विंग ने गत दिनों लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद दोनों बाप बेटों ने राजस्थान के जयपुर में दर्ज एक जीरो नंबर एफआईआर के आधार पर खातेदार यूनियन के प्रदेश प्रधान सहित 27 लोगों के खिलाफ मारपीट, लूटपाट व चैक में जबरन साइन करवाने के आरोप लगा मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल दोनों बाप-बेटे पर थाना नहियाबाला में 8 सितंबर 2017 को 420 की एफआईआर नंबर 152 दर्ज करवाई थी। पुलिस ने ठगी का ये केस कंपनी में पैसे निवेश करने वाले गणेश नगर वासी दर्शन सिंह की शिकायत पर दर्ज किया था। दर्शन सिंह ने दोनों पिता-पुत्रों के अलाबा कंपनी के अन्य अधिकारियों 'नवजीत सिंह वासी मोगा, राम सिंह वासी ओमेक्स कालोनी बठिंडा, विजय कुमार बासी ओमेक्स कालोनी, प्रवीण रानी, व जिंदरप्रीत कौर वासी ओमेक्स कालोनी 'गोनियाना मंडी के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। कुशलदीप सिंह ढींगरा व अमरजीत सिंह ढींगरा को अदालत ने भगोड़ा करार दे दिया था। पीओ विंग के एएसआई देसराज सिंह ने बताया कि दोनों को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है और बाद में नहियांवाला थाना के हवाले कर दिया। दोनों को रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
कुशलदीप सिंह दींगरा ने इन लोगों पर दर्ज करवाई एफआईआर
आरोपी कुशलदीप सिंह ढींगरा ने 27 जनवरी 2020 को जोधपुर के थाना कोतवाली में जीरो नंबर केस दर्ज करवाया। उसने आरोप लगावा कि 4 मई 2017 को बरनाला रोड पर स्थित उसके रेस्टोरेंट से राम सिंह, विजय नेगी, नवजीत सिंह 'पर उसे अगवा करके मारपीट करने व खाली चेकों पर साइन करवाने के तहत केस दर्ज करवाया। कुशलदीप ढींगरा ने इन तीनों आरोपी समेत बठिंडा, मोगा व फरीदकोट से संबंधित 27 लोगों के खिलाफ जालसाजी, मारपीट, अगवा करने व ब्लैकमेल करने जैसी आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज करवाया। इस केस को जोधपुर पुलिस ने बठिंडा का मामला होने के चलते थाना थर्मल पुलिस को ट्रांसफर कर दिया। अब इस केस की जांच थाना थर्मल पुलिस करेगी।
आरोपी ने खातेदार यूनियन के प्रदेश प्रधान समेत 27 पर करवाया केस
पुलिस ने राम सिंह, विजय नेगी,
नवजीत सिंह, प्रवीण रानी वासी ओमेक्स सिटी बठिंडा, जिंदप्रीत कौर वासी ओमेक्स सिटी, गुरबाज सिंह
वासी बाजाखाना फरीदकोट, रतन शर्मा वासी सुभाष गली अमरिक
सिंह रोड बठिंडा, गुरचरण सिंह वासी वार्ड नंबर 23 मोगा, सुरजीत सिंह रोमोना वासी मौड़ मंडी,
डा. दविंदर बस्सी नजदीक दुग्गल पैलेस गुरुकुल रोड बठिंडा,
अनमोलप्रीत सिंह वासी गणेशा बस्ती बठिंडा, चरणजीत सिंह, इकबाल कौर वासी बठिंडा, दर्शन सिंह वासी गणेशा बस्ती, निहाल सिंह,
हरबंस सिंह वासी धोबियाना बस्ती, सेवक
मिगलानी वासी कोटकपूरा रोड मुक्तसर साहिब, अशोक कुमार,
बूटा सिंह वासी मोगा, बलकरण सिंह वासी
मौड़ मंडी, बलवान सिंह वासी धोबियाना बस्ती, शिवदेव सिंह वासी बठिंडा, गुलाब सिंह वासी
झुडिके मानसा, लक्षमण सिंह वासी ओमेक्स सिटी, रामकृष्ण वासी ओमेक्स सिटी, बंटी शर्मा वासी
गणेशा बस्ती व गुरबंत सिंह वासी बठिंडा के खिलाफ
थाना थर्मल में केस दर्ज करवाया है।
प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी पुलिस
उनको ये केस राजस्थान की जोधपुर पुलिस की ओर से ट्रांसफर किया गया है जिसको जांच के लिए शिकायतकर्ता कुशलदीप सिंह ढींगरा को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी ताकि उसे इस मामले की जांच में शामिल किया जा सके।
-रविंदर सिंह संधू, एसएचओ
केस झूठा है इंसाफ के लिए
हाईकोर्ट जाएंगे- खातादार यूनियन
कुशलदीप सिंह ढींगरा ने 2017 में हुई एक घटना में झूठा केस दर्ज करवाया है। इसमें कुशलदीप ढींगरा ने अपने और पिता पर दर्ज कई केसों में चल रही सुनवाई को प्रभावित करने के लिए किया है। उनके और उनके मेंबरों पर दर्ज किए गए केस के विरोध में वो हाईकोर्ट जाएंगे।
-गुरभेज सिंह सिद्धू, प्रधान खातेदार यूनियन
No comments:
Post a Comment