-नीचे से सामान उठाकर पहले छत पर रखा, ताकि मौका देखते उठाकर ले जाए, पुलिस कर रही जांच
बठिंडा. शहर में पुलिस की सख्ती के बावजूद चोरी व झपटमारी की वारदातें बढ़ रही है। गत वीरवार रात्रि अज्ञात चोरों की तरफ से अमरीक सिंह रोड पर स्थित जनता प्रिंटिग प्रेस में दाखिल होकर लाखों रुपये की कीमत वाले टूल, तारें व कंप्यूटर आदि साजों सामान चोरी कर ले गए। वहीं चोरी किया गया सामान कुछ बैग में भरकर प्रिंटिग प्रेस की छत पर रख दिया, ताकि मौके मिलने के बाद दोबारा से उठाकर ले जाया सके। इतना ही नहीं चोरों ने वारदातों को अंजाम देने से एक दिन पहले भी प्रेस में आकर रैकी की और सामान की जांच पड़ताल की थी। वहीं सामान भी बिखरा मिला था। चोरी होने की आशंका पर मालिक द्वारा मामले की शिकायत पुलिस को दी, लेकिन चोरों ने दूसरे दिन वीरवार रात्रि दोबारा आकर उक्त वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। चोरी की सूचना मिलने पर थाना कोतवाली पुलिस व फिगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है। जनता प्रिंटिग प्रेस के मालिक अनिल गुप्ता ने बताया कि अमरीक सिंह रोड पर उनकी प्रिंटिग प्रेस है और प्रेस में उनका अपना दफ्तर बना हुआ है। प्रेस की सारी मशीनरी दफ्तर के पीछे लगी हुई है। बीती वीरवार रात्रि अज्ञात चोरों ने उनकी प्रेस में दाखिल होकर हजारों रुपये की कीमत वाले अलग-अलग प्रकार के मशीनरी के टूल के अलावा कीमती तारें चोरी कर ले गए। वहीं उनके दफ्तर से कंप्यूटर समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया गया। जब शुक्रवार सुबह उन्होंने अपनी प्रेस खोली तो, उन्हें चोरी का पता चला। उन्होंने बताया कि चोरों ने बीती मंगलवार व बुधवार रात्रि भी उनकी प्रिंटिंग प्रेस में चोरी करने की कोशिश की, चूकिं उन्होंने प्रेस में दाखिल होकर सामान बिखरे हुआ था। उन्होंने बताया कि चोरों ने कुछ सामान चोरी करने के बाद उसे बैग में डालकर छत पर एक साइड पर रखा हुआ था, ताकि वह दोबारा चोरी कर सके। यह सामान शुक्रवार सुबह तक बरामद हुआ, जब पुलिस जांच करने के लिए छत पर पहुंचे। थाना कोतवाली के एसआई दलजीत सिंह बराड़ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
फोटो - प्रिंटिंग प्रेस में चोरो की तरफ से की गई साजों सामान से छेड़खानी के बारे में जानकारी देते मालिक।
No comments:
Post a Comment