बठिंडा. स्थानीय जनता नगर गली नंबर 7 के पास एक नवयुवक गंभीर स्थिति में बेहोश पड़ा था पास में ही एक सरिंज पड़ी थी संभवत है नवयुवक ने चिट्टे का इंजेक्शन लगाया है। इसकी सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम मनी कर्ण व राजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। बेहोश पड़े नवयुवक को अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में दाखिल करवाया व उपचार करवाया। नवयुवक गौरव सेनी पुत्र राज कुमार 25 निवासी गुरू नानक पुरा मौहल्ला ने बताया की उसने दिहाड़ी के पैसों से चिट्टा खरीद कर इंजेक्शन लगाया था। इस दौरान नौजवान ने बताया कि जनता नगर में कुछ नौजवान नशा तस्करी का धंधा करते हैं व वहां नौजवानों को नशे की सप्लाई करते हैं।
फोटो -नशे की ओवरडोज के चलते सड़क में गिरा युवक। वही अस्पताल में उपचार करवाते संस्था के वर्कर।
वृद्धा को सांड ने टक्कर मार कर घायल किया
बठिंडा. रात्रि 10.30 बजे प्रताप नगर में एक वृद्ध महिला कमलेश रानी 68 साल पत्नी अशोक कुमार निवासी लाभ सिंह चौंक को एक सांड ने टक्कर मारी दी। जिससे वृद्धा गंभीर घायल हो गई। दुर्घटना की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम के सदस्य संदीप गोयल एम्बुलेंस सहित मौके पर पहुंचे। घायल वृद्धा को एम्बुलेंस द्वारा सिविल अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में दाखिल करवाया व उपचार करवाया।
फोटो- सांड की टक्कर से घायल हुई महिला का सिविल अस्पताल में उपचार करवाते।
कार की टक्कर से स्कूटरी सवार महिला घायल
बठिंडा. स्थानीय राजेंद्रा कालेज के पास एक कार का टायर फट जाने से कार का संतुलन बिगड़ गया और कार एक स्कूटरी से जा टकराई। जिससे एक्टिवा पर सवार महिला गंभीर घायल हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम के सदस्य हरबंस सिंह व तिलक राज एम्बुलेंस सहित मौके पर पहुंचे। घायल महिला सरना रानी 75 साल को एम्बुलेंस द्वारा सिविल अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया व उपचार करवाया।
फोटो -कार की टक्कर से घायल स्कूटी सवार का सिविल अस्पताल में उपचार करवाते संस्थ वर्कर।
No comments:
Post a Comment