बठिंडा: कोरोना टीकाकरण को लेकर लोगों की सुविधा के लिए अब सेवा केंद्रों में भी वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। जिला मैनेजर सेवा केंद्र संजीव कुमार ने बताया कि बुजुर्गों और सह रोग वाले व्यक्ति की सुविधा के लिए प्रशासन की तरफ से अब जिले के समूचे 33 सेवा केंद्र में कोविड -19 टीकाकरन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी गई है। जिला मैनेजर ने यह भी बताया कि सेवा केन्द्रों में रजिस्ट्रेशन की सुविधा के लिए 30 रुपए की फीस की जाएगी। योग्य लाभपात्रियों को अपने साथ अपना आधार कार्ड, मोबाइल फोन और सह-रोग होने की स्थिति में मैडिकल सर्टिफिकेट के साथ ले कर आना लाजिमी होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 60 साल या 60 से अधिक उम्र के लोग और 45 साल या इस से अधिक उम्र के सह-रोगों वाले व्यक्ति मुहिम के तीसरे पड़ाव के दौरान टीकाकरन के योग्य हैं और वह जिले भर के समूचे 33 सेवा केन्द्रों पर टीकाकरन के लिए बुकिंग कर सकते हैं।
जिला मैनेजर ने आगे बताया कि सेवा केंद्र में टीकाकरन रजिस्ट्रेशन एक ओटीपी आधारित व्यवस्था है, जहाँ लाभपातरियों के मोबाइल नंबर पर के पासवर्ड भेजा जाता है। इसलिए सभी योग्य लाभपातरी सेवा केंद्र आते समय अपने मोबाइल जरूर लेकर आए। लाभपात्रियों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर टीकाकरन सम्बन्धित सारी अपेक्षित जानकारी प्राप्त होगी। उन्होंने समूह योग्य लाभपात्रियों से अपील करते कहा कि समय सिर करवाया गया टीकाकरन उनको कोरोना के बुरे प्रभावों से बचा सकता है।
No comments:
Post a Comment