शनिवार, 30 जनवरी 2021

पंजाब में 1 फरवरी से खुल जाएंगे आंगनबाड़ी केंद्र, बच्चों को फिर से परोसा जाएगा गरम भोजन



चंडीगढ़। पंजाब में आंगनबाड़ी केंद्र 1 फरवरी से खुल जाएंगेेे। सरकार राज्य में प्राइमरी स्कूलों को प्री प्राइमरी से खोलने का पहले ही फैसला ले चुकी है। पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी अनलाक के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा राज्यभर के बच्चों और अन्य लाभार्थियों के लिए 1 फरवरी, 2021 से आंगनबाड़ी केंद्रों को फिर से खोलने का फ़ैसला लिया गया है। कोरोना महामारी के कारण आंगनबाड़ी केंद्र 10 माह से बंद थे।

अरुणा चौधरी ने बताया कि वर्करों और हेल्परों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र 8 दिसंबर से खोल दिए गए थे, लेेेेेकिन बच्चों की हाजिऱी संबंधी फ़ैसला नहीं लिया गया था। अब विभाग द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को फिर से खोलने का फ़ैसला लिया गया है, क्योंकि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पहले ही 1 फरवरी से प्री-प्राइमरी स्कूल खोलने का ऐलान कर दिया गया है।

https://twitter.com/ArunaC_Official/status/1355520455768113152?s=20

उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में अब से सभी लाभार्थियों को गरम पका हुआ भोजन परोसा जाएगा। अगर कोई बच्चा ग़ैरहाजिऱ होता है तो पहले से चली आ रही व्यवस्था के अनुसार सूखा राशन बच्चों के घर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चाहे आंगनबाड़ी केंद्र 8 दिसंबर से खोले गए हैं, आंगनबाड़ी वर्करों और हेेल्परों द्वारा पहले ही मार्च 2020 से सभी लाभार्थियों को घर-घर सूखा राशन पहुंचाया जा रहा था।

कैबिनेट मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य प्रोटोकोलों और तय सुरक्षा मापदंडों (एसओपी) को सही अर्थों में सख़्ती से पालना करने की हिदायत की। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा प्री-प्राइमरी स्कूलों के लिए एसओपी. तैयार किया गया है, जिसकी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी पालना की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में जि़ला प्रशासनों, जि़ला प्रोग्राम अफसरों (डीपीओज़) और बाल विकास एवं सुरक्षा अधिकारियों (सीडीपीओज़) को वर्करों और हेेल्परों को जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई मामला सामने आता है तो संबंधित अधिकारी को मामला डिप्टी कमिश्नर के ध्यान में लाने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कंटेनमेंट ज़ोनों के बाहर स्थित केंद्रों को फिर खोलने संबंधी 31 जनवरी या इससे पहले फ़ैसला लेने के लिए कहा गया है। 

पंजाब के किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल बोले- 26 की घटना के बाद लगा था आंदोलन को झटका, टिकैत ने संभाला


चंडीगढ़।
 कृषि कानूनों को लेकर आंदोलित किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने माना कि 26 तारीख की घटना के बाद किसान आंदोलन को बड़ा झटका लगा था, लेकिन गाजीपुर में जिस तरह से राकेश टिकैत ने इस आंदोलन को संभाला उससे पंजाब, यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड आदि से लोग फिर से आंदोलन की तरफ बढ़ गए हैं। किसान अब पहले से भी ज्यादा उत्साह के साथ धरनास्थल पर पहुंच रहे हैं । राजेवाल नेे पंजाब, हरियाणा आदि से पहुंच रहे लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें।

चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बलवीर सिंह राजेवाल ने कहा कि 26 जनवरी की घटना के बाद किसानों के मन में भी यह बात आ गई है कि जब तक वह शांतिपूर्ण ढंग से अपना आंदोलन चला रहे थे उसका सरकार पर ज्यादा दबाव था। कहा कि पंजाब के अलावा हरियाणा और उत्तर प्रदेश की खापों ने एक बार फिर से अपने लोगों को आंदोलन स्थल पर पहुंचने के लिए कह दिया है। राजेवाल ने कहा, ''मुझे लगता है कि अब सरकार को अपनी हठ छोड़ देनी चाहिए। सरकारेंं लोगों के लिए होती हैं। अगर लोग ही उनके बनाए हुए कानूनों से नाराज हैं तो ऐसे कानूनों को रद करना ही जरूरी है।''

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा दी गई सलाह पर राजेवाल ने कहा कि हमारी कोर कमेटी उनकी सलाह पर चर्चा करेगी। हम सभी की राय की कदर करते हैं। सिंघू बार्डर पर हो रही पत्थरबाजी पर टिप्पणी करते हुए किसान नेता ने कहा कि यह स्थानीय लोग नहीं है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं जो लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान मजदूर संघर्ष समिति के कैंप में बैठी महिलाओं को कल सिंघूू बार्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के चल रहे धरनास्थल पर सुरक्षित लाया गया है।

26 जनवरी की घटना के बाद बड़ी संख्या में युवाओं के गायब होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे पास इस तरह की रिपोर्टें आ रही हैं, क्योंकि हरियाणा सरकार ने सारा नेट बंद करके लोगों तक सही बात जाने में बाधा खड़ी कर दी है, इसलिए बहुत सारी जानकारी हमारे तक भी नहीं पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि हम प्रशासन से लगातार संपर्क करके जो युवा गायब हैं उनके बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं। किसान नेताओं पर दर्ज किए गए केसों के बारे में उन्होंने कहा कि जब आंदोलन चलते हैं तो केस ही दायर होते हैं कोई हार नहीं पहनाता।

लुधियाना में तनाव के बाद भाजपा ने स्थगित किया तिरंगा मार्च, छावनी में तब्दील हुआ शहर


लुधियाना।
Tiranga March : शहर में भाजपा के तिरंगा मार्च निकलने से पहले ही तनाव का माहाैल पैदा हो गया। जिसके बाद मार्च को स्थगित कर दिया गया। भाजपा ने कहा है कि पार्टी टकराव नहीं चाहती। जिला प्रधान पुष्पेंद्र सिंगल ने कहा कि प्रदेश प्रधान के आदेश पर यात्रा स्थगित की गई है। हालांकि भाजपा कार्यकर्ता अभी भी माता रानी चौक में तिरंगे लहरा रहे हैं और दोनों तरफ नारेबाजी हो रही है।

बता दें कि शनिवार को भाजपा की ओर से निकाले जा रहे तिरंगा मार्च का शिराेमणि अकाली दल ने विरोध करने का एलान कर दिया। इसके बाद से ही पुलिस ने चाैकसी बढ़ा दी। शहर काे पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। अकाली दल व किसान समर्थक अकालगढ़ मार्केट के बाहर इकट्ठा हाे गए और देखते ही देखते भाजपा और अकाली दल के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। माहौल खराब होता देख पुलिसबल बढ़ा दिया गया। हालांकि पुलिस ने उस समय राहत की सांस ली, जब भाजपा ने मार्च को रद करने का फैसला लिया।

इससे पहले एडीसीपी प्रज्ञा जैन शनिवार सुबह से ही तिरंगा मार्च के रूट का जायजा लेती रही। इस दाैरान उन्हाेंने पुलिस काे सुरक्षा व्यवस्था में सख्ती बरतने के निर्देश दिए। इसी तरह डीसीपी अश्वनी कपूर ने भी चौड़ा बाजार का जायजा लिया और सर्तकता बरतने के आदेश दिए।

गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद पंजाब में सुरक्षा कड़ी

तिरंगा यात्रा से पहले गश्त करते पुलिस अधिकारी। (जागरण)

दिल्ली में 26 जनवरी काे गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद पंजाब में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियाें ने दिल्ली हिंसा के मामले में कई युवकाें काे पूछताछ के लिए उठाया है। पुलिस का कहना है कि किसी भी आराेपित काे बख्शा नहीं जाएगा।

बठिंडा में निकाय चुनाव:कांग्रेस सरकार ने निकाय चुनाव जीतने को एक घर में 85 वोट बनाए, मतदाता सूचियों की तत्काल जांच हो,फर्जी वोट काटे जाए : प्रो. बलजिंदर


 बठिंडा। आम आदमी पार्टी ने कैप्टन सरकार पर निकाय चुनाव जीतने के लिए मतदाता सूची में गड़बड़ी कर वोटों की संख्या बढ़ाने का आरोप लगाया है। आप विधायक प्रो. बलजिंदर कौर और रुपिंदर कौर रुबी ने पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में कहा कि बठिंडा नगर निगम में जबर्दस्ती चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी मतदाता सूची में धांधली कर रही है। कांग्रेस पार्टी के लोग निकाय चुनाव जीतने के लिए वोटों का घोटाला कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता का दुरुपयोग कर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने एक ही घर में 85 वोटर बना दिए हैं।


मतदाता सूची की पड़ताल करने पर स्पष्ट पता चलता है कि सूची में भारी छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने सबूत देते हुए कहा कि बठिंडा के वार्ड 10 के प्रीत नगर में एक ही घर के पते पर 80-85 मतदाताओं के नाम डाले गए है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पहले की अकाली-बीजेपी की सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर निकाय चुनावों में धांधली करके चुनाव जीतती थी, उसी के रास्ते पर चलते हुए कैप्टन सरकार इस बार के निकाय चुनाव में धांधली कर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल एक ही घर में 80-90 वोट पाकर सत्ता पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा हैं।


लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि प्रशासन द्वारा इस संबंध में कोई जांच नहीं की गई। उन्होंने कहा कि नगर निगम के द्वारा यूनिक आईडेंटीफिकेशन नंबर जारी की गई हैं लेकिन इसके बावजूद इन वोटों में कोई सुधार न होना साबित करता है कि सत्ताधारी दल प्रशासन से मिलीभगत कर चुनाव जीतने की प्रयास कर रही है। बता दें कि वार्ड नंबर 10 में एक ही मकान के पते पर 85 से अधिक लोगों के वोट बनाने के मामले को मीडिया  ने उठाया था। जिसकी अभी तक जांच रिपाेर्ट नहीं आई है।

बठिंडा में गेंहू को गायब कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले एक डिपो होल्डर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज


बठिंडा:
सरकारी डिपो पर बिकने के लिए आने वाली गेंहू को गायब कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले एक डिपो होल्डर पर थाना फूल पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। हालांकि, आरोपित डिपो होल्डर की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को लिखित शिकायत देकर ग्राम पंचायत गांव फूलेवाला ने बताया कि उनके गांव में स्थित डिपो होल्डर नरदेव कुमार के पास लोगों को देने के लिए आने वाली सरकारी गेंहू में से कुछ गेंहू गायब कर उसे आगे बेचता है। जिसके चलते सरकार की तरफ से दी जाने वाली गेंहू लोगों को पूरी नहीं मिलती है। ऐसा कर आरोपित लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है। पुलिस ने पंचायत की शिकायत पर आरोपित डिपो होल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर शराब व लाहन बरामद

बठिंडा : जिला पुलिस ने गत शुक्रवार को विभिन्न जगहों से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से शराब व लाहन बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर संबंधित थानों में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना नथाना के हवलदार तरसेम सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव नथाना निवासी बलजिंदर सिंह को 9 बोतल देसी शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसी तरह थाना दयालपुरा के हवलदार बलजिंदर सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव जलाल में छापेमारी कर तीन पेटिया हरियाणा मार्का शराब बरामद कर आरोपित राणा सिंह निवासी गांव जलाल को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा थाना फूल के हवलदार सुखप्रीत सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव फूलेवाला में छापेमारी कर आरोपित जगसीर सिंह को 200 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया

पानी वाला खाल तोड़ा, सगे भाइयो समेत चार लोगों पर मामला दर्ज

बठिंडा :गांव लेहरा मोहब्बत में कुछ लोगों ने पानी वाला खाल तोड़ दिया। थाना नथाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपित सगे भाइयो समेत चार लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर विधवा अमनदीप कौर निवासी गांव लेहरा मोहब्बत ने बताया कि उसका उनके गांव के रहने वाले आरोपित दर्शन सिंह, उसके भाई जलौर सिंह, बिंदू सिंह व मीत सिंह के साथ खेत से निकलने वाले पानी खाल को लेकर विवाद चल रहा था। इसके चलते आरोपित उसे अपने खेतों में खाल बनाने नहीं दे रहे थे। खाल बनवाने के लिए उसे डिप्टी कमिश्नर बठिेंडा को लिखित शिकायत दी थी। उसकी शिकायत के बाद डिप्टी कमिश्नर बठिंडा के आदेशों पर गत 22 जनवरी को नहरी विभाग के अधिकारियों ने कानूगो, तहसीलदार व भुच्चो पुलिस चौकी की अगुवाई में पानी का खाल बनवाया था। जिसे उक्त आरोपितों ने तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपित दर्शन सिंह, उसके भाई जलौर सिंह, बिंदू सिंह व मीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक व्यक्ति को दड़ा सट्टा लगवाते हुए गिरफ्तार किया

बठिंडा : थाना सिटी रामपुरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामपुरा मंडी से एक व्यक्ति को दड़ा सट्टा लगवाते हुए गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित से पुलिस ने 1810 रुपये की नकदी बरामद की गई। जिसके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है। एएसआइ रवनीत सिंह के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि रामपुरा मंडी निवासी हनी कुमार दड़ा सट्टा लगवाने का काम करता है। पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर आरोपित हनी कुमार को रंगे हाथाें गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।

पिकअप गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल किया

बठिंडा : संगत मंडी के गांव चक रूलदू सिंह वाला में एक ट्राले ने आगे जा रहे एक पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसे पिकअप गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना संगत पुलिस ने घायल व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर अमित कुमार निवासी परसराम नगर बठिंडा ने बताया कि गत 27 जनवरी को आरोपित भगवान सिंह निवासी राजस्थान ने अपने ट्राले से आगे जा रहे एक पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसके कारण पिकअप गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और उसने उसके भाई प्रदीप कुमार जोकि मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था, उसे टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हादसा गांव चक रूलदू सिंह वाला के पास हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया

बठिंडा :थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित से चोरी का एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपित को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है, ताकि उसके साथियों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सके। एएसआइ अक्ष्य कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बठिंडा के साई नगर का रहने वाला आरोपित दलवीर सिंह मोटरसाइकिल चोरी करने का आदि है। अगर आरोपित को गिरफ्तार किया जाएं, तो उसे चोरी के बाइक बरामद हो सकते है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपित दलवीर सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से बिना नंबर प्लेट वाला एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया, जोकि उसने चोरी किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

बेटे व भाई के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी के घर में दाखिल हाेकर तोडफोड़ की

बठिंडा :परिवारिक विवाद के चलते गांव चक राम सिंह वाला में एक व्यक्ति ने अपने बेटे व भाई के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी के घर में दाखिल हाेकर तोडफोड़ की और मौके से फरार हो गए। थाना नथाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपित पति समेत तीन पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में परमजीत कौर पत्नी भजन सिंह निवासी गांव चक राम सिंह वाला ने बताया कि उसका अपने पति व उसके परिवार वालों के साथ घरेलू विवाद चल रहा है। जिसके चलते वह अपने पति से अलग घर में रहती है। गत 19 जनवरी को उसका पति भजन सिंह, बेटा जंटा सिंह व देवर जगसीर सिंह निवासी गांव चक राम सिंह वाला जबरदस्ती उसके घर में दाखिल हुए और तोड़फोड़ करने लगे। जब उसने विरोध किया, तो आरोपितों ने घर में लगे शीशे भी तोड़ दिए और बाद में मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

कृष्ण कांनटीनेंटल हाेटल के मालिक का सोने का कड़ा चोरी

बठिंडा: शहर के कृष्ण कांनटीनेंटल हाेटल के मालिक का सोने का कड़ा चोरी हो गया। एक्योप्रेशर करने आए युवक ने ही कड़ा चोरी किया था, जोकि आफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर थाना सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपित पर चोरी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर विवेक मित्तल निवासी माल रोड बठिंडा ने बताया कि आरोपित मौड मंडी वासी जतिंदर सिंह एक्योप्रेशर का काम करता है। गत 28 जनवरी को उसने आरोपित को एक्योप्रेशर करवाने के लिए अपने होटल के दफ्तर में बुलाया था। जब आरोपित उसकी एक्योप्रेशर कर रहा था, तो उसने अपना 14 ग्राम वाला सोने का कड़ा हाथ से उतारक टेबल पर रख दिया था, जिसे आरोपित बड़ी चलाकी से चोरी कर अपने पास रख लिया। जब वह एक्योप्रेशर करने के बाद चला गया और उसने अपना कड़ा तलाश किया, तो वह गायब था। जिसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की, तो उक्त घटना कैद थी। जिसके बाद आरोपित को पकड़कर उसे चोरी किया सोने का कड़ा बरामद कर लिया गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

अदालत से गैरहाजिर रहने वाली एक महिला के खिलाफ केस दर्ज 

बठिंडा। थाना फूल पुलिस ने अदालत से गैरहाजिर रहने वाली एक महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई अदालत के आदेशों पर की है। मामले की जानकारी देते हुए हवलदार सुखप्रीत सिंह ने बताया कि रवनीत सिंह ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास फूल की अदालत में गांव मलूका की रहने वाली आरोपित महिला अनमोलप्रीत कौर भुल्लर के खिलाफ एक मामला दायर है। उस मामले की सुनवाई के लिए अदालत की तरफ से कई बार आरोपित युवती को समन भेजकर निजी तौर पर पेश होने के आदेश दिए थे, लेकिन युवती ने अदालत के आदेशों को नहीं मानते हुए वह लगातार अदालत की पेशी से गैरहाजिर रही। इसके चलते अदालत ने युवती अनमोलप्रीत कौर के खिलाफ केस दायर करने के आदेश पुलिस को दिए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने मारपीट के विभिन्न चार मामलों में 12 लोगों पर मामला दर्ज

बठिंडा : जिला पुलिस ने मारपीट के विभिन्न चार मामलों में 12 लोगों पर मामला दर्ज किया है। सभी मामलों में ज्यादातरह मारपीट की वजह पुराना झगड़ा है। संबंधित थानों की पुलिस ने आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल किसी भी मामले में आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थाना कैनाल कालोनी पुलिस को शिकायत देकर राजेश कुमार निवासी एसएएस नगर बठिंडा ने बताया कि उसका आरोपित अजय अमन निवासी हंस नगर बठिंडा व पिंका निवासी परसराम नगर बठिंडा के साथ पैसे लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। इसके चलते गत 21 जनवरी को दोनों आरोपितों ने उसे प्रताप नगर में घेरकर मारपीट की और उसे घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह थाना थर्मल पुलिस को भी शिकायत देकर जगदेव सिंह निवासी गुरु गोबिंद सिंह ने बताया कि गत 27 जनवरी को आरोपित लवप्रीत सिंह निवासी गुरू गोबिेंद सिंह नगर बठिंडा व गुरशरण सिंह निवासी दाना मंडी और एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे बीच रास्ते में घेरकर मारपीट की और उसे घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह पुराना झगड़ा है। पुलिस ने आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं थाना नेहियांवाला पुलिस को शिकायत देकर गांव भोखड़ा निवासी हरभगवान सिंह ने बताया कि उसका आरोपित जगसीर सिंह निवासी भोखड़ा के साथ पुराना विवाद चल रहा है। जिसकी रंजिश में गत 22 जनवरी को आरोपित ने उसे जान से मार देने की नीयत से उसपर लोहे की राड़ से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उपचार के लिए उसे मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जबकि पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपित जगसीर सिंह पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसके अलावा थाना सदर बठिंडा पुलिस ने गांव विर्क कलां में दो पक्षों में हुए विवाद में तीन महिलाओं समेत कुल छह लोगों पर क्रास मामला दर्ज किया है। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ गुरमीत सिंह ने बताया कि पहले पक्ष के गुरदीप सिंह ने शिकायत देकर बताया कि आरोपित जसप्रीत कौर व उसके दोनों बेटे यादविंदर सिंह व लाभबिंदर सिंह ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया, जबकि दूसरे पक्ष की जसप्रीत कौर ने भी आरोपित निर्मल सिंह, जसवीर कौर, प्रीत कौर पर उसके साथ मारपीट करने के आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान लेकर छह लोगों पर क्रास केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

-----


शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

सिंघु पर हिंसा के बाद एक्शन:SHO को तलवार मारने वाले समेत 44 गिरफ्तार; कल सद्भावना दिवस मनाकर उपवास रखेंगे किसान नेता


नई दिल्ली। 
किसान आंदोलन के बीच सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को बवाल हो गया। स्थानीय लोगों और किसानों के बीच पत्थरबाजी हुई। इस दौरान अलीपुर SHO पर तलवार से हमला भी हुआ। इस मामले में पुलिस ने 44 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें अलीपुर SHO को तलवार मारने का आरोपी भी शामिल है। इधर, दोपहर के घटनाक्रम के बाद देर शाम संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने 30 जनवरी को सद्भावना दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की। मोर्चा के नेता इस दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उपवास रखेंगे।

शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे सिंघु बॉर्डर पर नरेला की तरफ से आए लोग धरनास्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने नारेबाजी करते हुए किसानों से बॉर्डर खाली करने की मांग की। इनका कहना था कि किसान आंदोलन के चलते लोगों के कारोबार ठप हो रहे हैं। पौने दो बजे तक ये लोग किसानों के टेंट तक पहुंच गए और उनकी जरूरत के सामान तोड़ दिए। इसके बाद किसानों और नारेबाजी कर रहे लोगों के बीच झड़प शुरू हो गई। दोनों ओर से पथराव भी हुआ।

हालात संभालते वक्त 5 पुलिसवाले घायल हुए
पुलिस ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ते देख लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस झड़प में 5 पुलिसवाले घायल हो गए। अलीपुर थाने के SHO प्रदीप पालीवाल भी तलवार से हुए हमले में जख्मी हो गए। बवाल के बाद हरियाणा सरकार ने एहतियातन 17 जिलों में कल शाम 5 बजे तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है। इस दौरान केवल कॉलिंग सर्विसेज जारी रहेंगी।

टीकरी बॉर्डर पर भी किसानों के खिलाफ प्रदर्शन
किसान आंदोलन के दूसरे अहम पॉइंट टीकरी बॉर्डर पर भी कुछ लोगों ने किसानों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बॉर्डर खाली करने की मांग की। वे 26 जनवरी को लाल किले की प्राचीर पर धार्मिक झंडा लगाने की घटना का विरोध कर रहे थे। उनके हाथों में बैनर थे, जिन पर लिखा था कि तिरंगे का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। हालांकि, वहां कोई उपद्रव नहीं हुआ। अभी स्थिति सामान्य है, लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग और मजबूत कर दी है।

हरियाणा के 17 जिलों में कल तक इंटरनेट बंद
हरियाणा सरकार ने 17 जिलों में इंटरनेट सर्विसेज पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इनमें अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी और सिरसा शामिल हैं। इन जिलों में वॉयस कॉल छोड़कर 30 जनवरी की शाम 5 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। सोनीपत, पलवल व झज्जर में पहले ही इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई है।

मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत
ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद पुलिस पिछले 2 दिनों से एक्शन में थी। इसके चलते गुरुवार को लगा कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन शायद खत्म हो जाए। लेकिन, देर रात भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के इमोशनल दांव के बाद आंदोलन और तेज होता नजर आ रहा है। मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को किसान महापंचायत हुई, जिसमें शनिवार को किसानों से गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने को कहा गया।

UP और हरियाणा से गाजीपुर पहुंच रहे किसान
गाजीपुर बॉर्डर पर गुरुवार शाम 4 बजे तक भारी पुलिस बल की तैनाती के बाद माहौल ऐसा बन गया था कि किसानों को घर भेज दिया जाएगा। लेकिन, आधी रात को पुलिस को लौटना पड़ा। क्योंकि, किसानों ने आंदोलन तेज करने की तैयारी शुरू कर दी थी। UP और हरियाणा से हजारों किसान रात में ही गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हो गए थे और शुक्रवार सुबह से उनका गाजीपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।

किसान नेता का आरोप- सरकार RSS के लोगों को भेजकर माहौल बिगाड़ रही
शुक्रवार दोपहर हुई झड़प से पहले किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेता सतनाम सिंह पन्नू ने केंद्र सरकार पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार RSS के लोगों को भेजकर किसानों के धरनास्थल पर माहौल बिगाड़ रही है। लेकिन, कृषि कानूनों की वापसी होने तक हम वापस नहीं जाएंगे।'

टिकैत धरना खत्म करने को राजी थे, विधायक की धमकी से अड़ गए
गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत गुरुवार शाम 6 बजे अफसरों के साथ बैठक के दौरान धरनास्थल से हटने को तैयार हो गए थे। लेकिन, कुछ देर बाद भाजपा विधायक नंद किशोर की एंट्री होने से मामले ने यू-टर्न ले लिया। नंद किशोर अपने समर्थकों के साथ धरनास्थल के पास पहुंच गए। उन्होंने पुलिस से कहा कि आंदोलनकारियों को रविवार तक हटा लें, वरना हम हटाएंगे।

इसके बाद टिकैत भड़क गए। उन्होंने कहा कि ‘भाजपा का विधायक पुलिस फोर्स के साथ मिलकर किसानों का मारने आया है। इसलिए अब हम कहीं नहीं जा रहे।’ राकेश टिकैत के बड़े भाई नरेश टिकैत ने भी कहा कि अब तीनों काले कानूनों का निपटारा करके ही लौटेंगे।

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का केंद्र बने सिंघु बॉर्डर पर किसानों और कुछ स्थानीय लोगों के बीच झड़प होने की खबर है. इन स्थानीय लोगों को प्रदर्शनकारी बताया गया है. समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि वे उसी इलाके के रहने वाले हैं और किसानों से वहां से हटने को कह रहे हैं. खबर के मुताबिक, इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच न सिर्फ जमकर बहस हुई, बल्कि पत्थरबाजी की भी नौबत आ गई. इस बवाल के बीच कुछ प्रदर्शनकारियों ने अलीपुर थाने के SHO प्रदीप पालीवाल पर हमला कर दिया. इनमें से कुछ लोगों के हाथ में तलवार भी थी. हमले में प्रदीप पालीवाल घायल हुए हैं. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन पर यह हमला किस पक्ष की तरफ से किया गया.

कुछ कथित स्थानीय लोग शुक्रवार सुबह से ही सिंघु बॉर्डर के पास आकर प्रदर्शन कर रहे थे. वे हाइवे खाली कराने की मांग कर रहे थे. इस दौरान कथित तौर पर ‘तिरंगे का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ के नारे भी लगाए गए. बताया गया है कि दो पक्षों के बीच विवाद ने यहीं से तूल पकड़ा. दोनों के बीच संघर्ष हुआ तो पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया. एक व्यक्ति को हिरासत में लिए जाने के बाद कुछ देर के लिए बवाल रुका था. लेकिन दोपहर तक फिर पत्थरबाजी शुरू हो गई. इससे पहले 28 तारीख को भी सिंघु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर कुछ लोग हाईवे खाली कराने की मांग लेकर पहुंचे थे. लेकिन तब पुलिस ने उनको वहां से हटा दिया था.

जत्‍थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा- एक कदम पीछे हटें किसान व सरकार, इसी में पंजाब व देश की भलाई


अमृतसर।
किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर अमृतसर के श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने महत्वपूर्ण बयान दिया है। जत्‍थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि किसान मसले का हल जिद से नहीं, बल्कि आपसी बातचीत से ही हो सकता है। किसानों और सरकार दोनों को एक कदम पीछे हटना चाहिए। इसी में पंजाब और देश की भलाई है।

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने कहा- किसान मसले का हल जिद से नहीं, बातचीत से होगा

जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने शुक्रवार काे अपने संदेश में कहा कि हमें यह समझना होगा कि अगर सरकार एक कदम पीछे हटती है, तो पंजाब के तमाम किसान नेताओं और आंदोलन कर रहे किसानों को भी इसके हल के लिए एक कदम पीछे हटना चाहिए। दोनों पक्षों के जिद छोड़ने में ही पंजाब और देश की भलाई है। इस मामलले में अब जिद छोड़नी चाहिए।

जत्‍थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि 26 जनवरी को लाल किले में जो कुछ हुआ वह पूरी तरह निंदनीय है। आंदोलन में अच्छी बातें भी होती हैं और बुरी घटनाएं भी। आंदोलन के दौरान अच्छी या बुरी घटना के लिए नेतृत्व ही पूरी तरह जिम्मेदार होता है। दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर या किसी एक व्यक्ति विशेष पर आरोप लगाकर जिम्मेदार ठहराया जाना उचित नहीं है। इससे आंदोलन कमजोर ही हो रहा है।

किसान संघर्ष को शांतिमय ढंग से चलाने की जिम्मेदारी किसान नेताओं की

ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि किसान संघर्ष को शांतिमय ढंग से चलाने की जिम्मेदारी किसान नेताओं की बनती है। इस आंदोलन का अब कोई हल निकलना चाहिए, ताकि दिल्ली बार्डर पर दो माह से बैठे किसान अपने परिवारों के पास घर लौट सकें।

वहीं, उन्होंने लाल किले पर खालसाई निशान वाला झंडा लगाए जाने पर कहा कि इसे खालिस्तान से जोड़ना ठीक नहीं है। खालसा निशान फहराना कोई  अपराध नही है। दिल्ली में फतेह दिवस के दौरान भी दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से लाल किले की दीवारों पर खालसाई पोस्टर लगाए जाते हैं। गलवान घाटी में भी सिख रेजीमेंट ने तिरंगे के साथ खालसा झंडा लगाया था।

ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि 26 जनवरी की परेड के मौके पर भी श्री गुरु तेग बहादुर जी से संबंधित झांकी पर निशान साहिब लगाए गए। निशान साहिब एक धार्मिक व पवित्र निशान है। इसकी छत्रछाया में समाज की भलाई के काम होते हैं। कुछ शरारती तत्वों की वजह से कुछ निर्दोष लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। इन पर कोई कानूनी कार्रवाई न हो इसके लिए किसान जत्थेबंदियों के नेताओं को आगे आना चाहिए।

किसान आंदोलन:लाल किले पर केसरी झंडा लगाने वाले तरनतारन के जुगराज की तलाश में जालंधर में दिल्ली क्राइम ब्रांच की रेड, नहीं मिला


जालंधर। 
गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर केसरी झंडा लगाने वाले तरनतारन के जुगराज सिंह की तलाश में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने जालंधर की बस्ती पीरदाद में रेड की। करीब दो घंटे तक टीम जुगराज को यहां तलाशती रही लेकिन वो यहांं नहीं मिला और टीम वापस लौट गई। रेड के वक्त जालंधर कमिश्नरेट के थाना बस्ती बावा खेल के SHO गगनदीप सेखों की टीम भी उनके साथ थी। SHO सेखों ने रेड की पुष्टि करते हुए कहा कि टीम आई थी, लेकिन युवक नहीं मिला।

जुगराज के गांव का रिश्तेदार रहता है जालंधर में

दिल्ली क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि तरनतारन के जुगराज सिंह के गांव वां तारा सिंह का कोई व्यक्ति जालंधर की बस्ती पीरदाद में रहता है। जो जुगराज का रिश्तेदार भी है। जुगराज सिंह का परिवार तरनतारन में अपने गांव से फरार हो चुका है। इसलिए जांच में संदेह हुआ कि जुगराज जालंधर में छिपा हो सकता है। इसके बाद पुलिस की टीम ने यहां रेड की। दिल्ली क्राइम ब्रांच अब जुगराज सिंह से जुड़े उन सभी लोगों के नाम-पते खंगाल रही है, जो किसी न किसी तरीके से उससे जुड़े हुए हैं।

मजदूरी करता है जुगराज, गांव में निशान साहिब पर चोला पहनाता था

तरनतारन के गांव वां तारा सिंह का 22 साल का जुगराज पहले नौकरी करने के लिए दसवीं पास कर चेन्नई गया था, लेकिन फिर वापस लौट आया। अब वह गांव में मजदूरी कर रहा था और गांव के छह गुरुद्वारों में निशान साहिब पर चोला चढ़ाने का काम करता था। 24 जनवरी को ट्रैक्टर ट्रालियां दिल्ली गई तो जुगराज भी उनके साथ चला गया। 26 जनवरी को पुलिस की टीम उसके घर पहुंची थी, लेकिन तब पिता बलदेव सिंह ने इतना कहा था कि उनका बेटा किसान आंदोलन में शामिल होने गया था। इसके बाद उसके माता-पिता व बहन अंडरग्राउंड हो गए। जुगराज का गांव वां तारा सिंह पाकिस्तान बॉर्डर से सटा है, जहां उसका परिवार 2 एकड़ जमीन पर खेती करता है।

पंजाब में रेल यात्रियों के लिए खास खबर:31 जनवरी तक रद्द रहेंगी कुछ ट्रेनें; कई का रूट बदला गया, सूची यहां देखें और आने-जाने की व्यवस्था करें

 


फिरोजपुर। उत्तर रेलवे द्वारा किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों को रद्द किया गया है। ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के लिए बेहद जरूरी खबर है। रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है, वहीं कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है। ट्रेनें 31 जनवरी तक रद्द रहेंगी और दूसरे रूट पर दौड़ेंगी। जिनकी सूची भी रेलवे ने जारी कर दी है, ताकि यात्रियों को सफर करने के लिए दूसरी व्यवस्था करने में परेशानी न हो

उत्तर रेलवे द्वारा किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 05211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस को रद्द किया है, जो 29 जनवरी नहीं दौड़ेगी। 05212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 31 जनवरी तक रद्द रहेगी। 02379 सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस 29 जनवरी तक और 02380 अमृतसर-सियालदह एक्सप्रेस 31 जनवरी तक रद्द रहेगी।

02715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस 29 जनवरी तक चंडीगढ़ में अल्पावधि तक रुकेगी। 02716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस 31 जनवरी तक चंडीगढ़ से शुरू होगी और चंडीगढ़-अमृतसर-चंडीगढ़ के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 08237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस 29 जनवरी तक अंबाला में अल्पावधि के लिए रुकेगी। 08238 अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस 31 जनवरी को अंबाला से चलेगी और अंबाला-अमृतसर-अंबाला के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों का रूट बदला गया

इनमे 02903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस, 02904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस, 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस, 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 04673/04649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 04650/04674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, 04653 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 31 जनवरी तक ब्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते दौड़ेगी।

08310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस को पठानकोट कैंट-जालंधर के रास्ते चलाया जाएगा। 04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस को ब्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलाया जाएगा। 04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, 02053 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, 02054 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस, 02408 अमृतसर-न्यूजलपाइगुड़ी एक्सप्रेस को भी अमृतसर-तरनतारन-ब्यास के रास्ते दौड़ाया जाएगा।

ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਨੇ ਸ਼ਹਿਰ ਅੰਦਰ ਭਖਾਈ ਚੋਣ ਮੁਹਿੰਮ, ਮਹਿਣਾ ਚੌਂਕ ਵਿਖੇ ਕਾਂਗਰਸੀ ਲੀਡਰ ਸ਼ਿੰਦਾ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਨਵੀ ਢਿੱਲੋਂ ਅਤੇ ਵਰਕਰਾ ਨਾਲ ਮੀਟਿੰਗ ਕੀਤੀ


ਬਠਿੰਡਾ.
ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਨੇ ਬਠਿੰਡਾ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦੀਆਂ ਚੋਣਾਂ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ  ਚੋਣ ਪ੍ਰਚਾਰ ਪੂਰੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਭਖਾ ਦਿੱਤਾ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਅੱਜ ਕਾਂਗਰਸੀ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੇ ਹੱਕ ਵਿੱਚ ਨੁੱਕੜ ਮੀਟਿੰਗਾਂ ਨੂੰ ਸੰਬੋਧਨ ਕੀਤਾ । ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਨੇ ਮਹਿਣਾ ਚੌਂਕ ਵਿਖੇ ਕਾਂਗਰਸੀ ਲੀਡਰ ਸ਼ਿੰਦਾ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਨਵੀ ਢਿੱਲੋਂ ਦੀ ਰਹਿਸ਼ ਤੇ ਵਰਕਰ ਮੀਟਿੰਗ ਕੀਤੀ । ਉਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਨੇ ਪਰਸਰਾਮ ਨਗਰ ਦੇ ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 45 ਵਿੱਚ ਵਿਚ ਕਾਂਗਰਸੀ ਉਮੀਦਵਾਰ ਰਾਜ ਰਾਣੀ ਅਤੇ ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 19 ਦੀ ਅਮਰਪੁਰਾ ਬਸਤੀ ਵਿਚ ਪ੍ਰਚਾਰ ਕਰਦਿਆਂ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਜਿਤਾਉਣ ਦੀ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ । 


ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਸ਼ਹਿਰ ਅੰਦਰ ਹੋਏ ਵਿਕਾਸ ਦੇ ਮੁੱਦੇ ਤੇ ਚੋਣਾਂ ਲੜ ਰਹੀ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਨਾਲ ਨਾਲ ਬਾਹਰਲੀਆਂ ਬਸਤੀਆਂ ਬਸਤੀਆਂ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਬੁਨਿਆਦੀ ਸਹੂਲਤਾਂ ਮੁਹੱਈਆ ਕਰਵਾਉਣ ਵਿਚ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਧਿਆਨ ਦਿੱਤਾ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਸਕੂਲਾਂ ਵਿੱਚ ਸਿੱਖਿਆ ਦਾ ਪੱਧਰ ਉੱਚਾ ਚੁੱਕਣ ਲਈ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਯਤਨ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ ਜਿਸ ਤਹਿਤ ਸਕੂਲਾਂ ਦੀਆਂ ਨਵੀਂਆਂ ਇਮਾਰਤਾਂ ਤਿਆਰ ਕੀਤੀਆਂ ਜਾ ਰਹੀਆਂ ਹਨ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸ਼ਹਿਰ ਅੰਦਰ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਦਾ ਮੇਅਰ ਬਣਨ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਵਿਕਾਸ ਕੰਮਾਂ ਵਿਚ ਹੋਰ ਤੇਜ਼ੀ ਲਿਆਂਦੀ ਜਾਵੇਗੀ। 


ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕਾਂਗਰਸ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਅਪਣਾਈਆਂ ਗਈਆਂ ਲੋਕ ਪੱਖੀ ਨੀਤੀਆਂ ਨੂੰ ਦੇਖਦਿਆਂ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਲੋਕ ਲਗਾਤਾਰ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਨਾਲ ਜੁੜ ਰਹੇ ਹਨ । ਇਸ ਮੌਕੇ ਜੈਜੀਤ ਸਿੰਘ ਜੌਹਲ, ਅਰੁਣ ਵਧਾਵਨ, ਸਾਧੂ ਸਿੰਘ, ਸ਼ਿੰਦਾ ਸਿੰਘ, ਨਵੀ ਢਿੱਲੋਂ,ਯਾਦਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ,ਰੋਬੀ ਧਾਲੀਵਾਲ ਆਦਿ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ।


एचपीसीएल ने बठिंडा जिले के 13 सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचो के लिए 75.87 लाख का समान करवाया मुहैया


बुनियादी ढांचे के साथ सरकारी स्कूलों में बनेगा पढ़ाई का समुचित माहौल: मनोज कुमार शर्मा

बठिंडा: जिले के ग्रामीण क्षेत्र के साथ सबंधित सरकारी स्कूल की कायाकल्प करने में हिंदुस्तान पैट्रोलियम निगम लिमिटेड(एचपीसीएल) की तरफ से विशेष योगदान दिया जा रहा है। इसके अंतर्गत एचपीसीएल की तरफ से अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते पाइप लाइन के रूट में पड़ते गांवों के सरकारी स्कूलों के विकास का बीड़ा उठाते जिले के 13 सरकारी स्कूलों में 75.87 लाख रुपए की लागत के साथ जरूरत का साजो समान उपलब्ध करवाया गया।


सरकारी स्कूल विकास मुहिम के अंतर्गत एचपीसीएल की तरफ से आरंभ किए गए प्रयासों के साथ गांव कोट बख्तू के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को एक विशेष समागम करवाया गया। इस मौके मुख्य मेहमान के तौर पर एचपीसीएल के महाप्रबंधक मनोज कुमार शर्मा हाजिर रहे। इस दौरान इस गांव के प्राथमिक स्कूल के बुनियादी ढांचो के लिए 13.45 लाख और यहीं के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए 18 लाख रुपए का साजों सामान मुहैया करवाया गया। इस मौके मनोज शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते बच्चों को दिल लगा कर कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करके अच्छे नंबर प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा को उत्साहित करने के मकसद के साथ ही गांवों के सरकारी स्कूलों में ज़रूरत का उपयोगी समान और सुविधा मुहैया की जा रही हैं, जिससे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थी समय के सार्थी बन सकें। महांप्रबंधक शर्मा ने शक्ति प्वाइंट प्रेजटेशन के द्वारा कंपनी की कारगुजारी और सामाजिक भलाई की गतिविधियों के बारे जानकारी देते बताया कि अब तक जिले के 13 स्कूलों में 6 स्मार्ट क्लास रूम बना कर दिए गए, पीने वाले साफ़ पानी के लिए 3 आरओ लगवाए, लड़के -लड़कियों के लिए 10 पखाने बनवाए गए। इसके इलावा 38 कंप्यूटर, 70 छत वाले पंखे, बच्चों के बैठने के लिए 240 बैंच, 268 कुर्सियों, 11 लाइब्रेरी मेज़, 51 अलमारियाँ, 35 ग्लास अलमारियाँ, 15 कंप्यूटर टेबल और 52 डस्टबिन मुहैया करवाए गए।

इस मौके इस पाईप लाईन के सुरक्षा अधिकारी जतिन्दर कुमार ने बताया कि एचपीसीएल की तरफ से सरकारी प्राथमिक स्कूल जस्सी पौं वाली, सरकारी प्राथमिक स्कूल नसीबपुरा, सरकारी प्राथमिक स्कूल कोटशमीर, सरकारी प्राथमिक स्कूल गुलाबगढ़, सरकारी प्राथमिक स्कूल कोटबख्तु, सरकारी प्राथमिक स्कूल कटार सिंह वाला, सरकारी प्राथमिक स्कूल कोटशमीर वांदरपत्ती, सरकारी हाई स्कूल नसीबपुरा, सरकारी हाई स्कूल कटार सिंह वाला, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोट बख्तू, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुलाबगढ़, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामसरा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जस्सी पौं वाली समेत 13 सरकारी स्कूलों में 75 लाख 87 हज़ार की लागत के साथ ज़रूरत का समान दिया गया है। इस दौरान रामा मंडी डिस्पैच स्टेशन के मुख्य प्रबंधक अखलाक अहमद ने रामा मंडी -रेवाड़ी कानपुर एचपीसीएल भूमिगत तेल पाइप लाइन की सुरक्षा के बारे विस्तार से पहले जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान पैट्रोलियम निगम लिमिटेड की तरफ से पेट्रोल, डीज़ल और केरोसिन की सप्लाई के लिए भूमिगत पाईप लाईन बिछवाई गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कहीं भी पाईप लाईन के इलाको में कोई समस्या आती है तो तो तुरंत इसकी सूचना हिंदुस्तान पैट्रोलियम निगम लिमिटेड के टोलफ्रीनम्बर 1800 -180 -1276 पर दी जाए।  इस मौके जिला शिक्षा अफ़सर (सेकेंडरी) संजीव कुमार के इलावा स्कूल का स्टाफ, विद्यार्थी और गाँव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।    

फोटो -एचपीसीएल की तरफ से बच्चों को पढ़ने लिखने के लिए साजों सामान दिया वही स्कूल में प्लाट का उद्घाटन करते।  


बठिंडा में जमूहरी अधिकार सभा ने दिल्ली में धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में निकाला रोष मार्च


बठिंडा.
दिल्ली में बार्डर पर बैठे किसान संगठनों के समर्थन में बठिंडा में जमूहरी अदिकार सभा और एसोसिएशन फाऱ डेमोक्रेटिक राइट बठिंडा की तरफ से रोष प्रदर्शन किया गया। बठिंडा में टीचर होम से शुरू हुए प्रदर्शन में सभा के सदस्यों ने किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए अपना समर्थन देने की घोषणा की। यह प्रदर्शन फायर बिग्रेड से होता हुआ आर्य समाज चौक में पहुंचा व वहां पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के अधिकारों का हनन करने व खेती बिलों के माध्यम से उनकी खेती को बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार जबरन बिलों को लागू करवाना चाहती है वही इसका विरोध कर रहे किसानों पर जुल्म कर रही है जिसका जमूहरी अधिकार सभा विरोध करती है व किसानों के आंदोलन में हरसंभव सहयोग देने के लिए तैयार है। विभिन्न वक्ताओं ने केंद्र सरकार से खेती बिलों को बिना किसी देरी के रद्द करने की मांग रखी वही किसानों को एमएसपी पर गारंटी देने के लिए कहा। 

फोटो-किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करते विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि। 

AAP ने कहा, दिल्ली पुलिस ने पंजाब के डाक्टरों की 26 एंबुलेंस रोकी, नहीं जाने दिया रिंग रोड


जालंधर। राष्ट्रीय राजधानी में आंदोलनरत किसानों को ट्रैक्टर परेड के दौरान चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए दिल्ली गई पंजाब के डाक्टरों की 26 एंबुलेंस दिल्ली पुलिस ने रिंग रोड पर नहीं जाने दी। जालंधर के वरिष्ठ ईएनटी विशेषज्ञ डा. संजीव शर्मा, डा. शिव दयाल माली, डा. बलबीर सिंह, डा. मोहकम सिंह की टीम 25 जनवरी को जालंधर व पटियाला से रवाना हुई थी। टीम में पैरामेडिकल्स भी शामिल थे। टीम के सदस्यों का आरोप है कि उन्हें किसानों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाने दी गई हैं।

टीम के साथ गई एंबुलेंस डाक्टर्स फार फार्मर्स, आइएमए, आप फार डॉक्टर्स और सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से उपलब्ध करवाई गई थीं। डा. संजीव शर्मा ने बताया कि एंबुलेंस में तमाम सर्जिकल सामान एवं ट्रामा संबंधित दवाइयां थी। दिल्ली पुलिस को चिकित्सा उपलब्ध करवाने की अपनी मंशा बताने के बावजूद भी डाक्टरों की टीम को रिंग रोड पर नहीं जाने दिया गया। संजीव शर्मा ने कहा कि रास्ते में उन्होंने ट्रैक्टर के नीचे आए एक किसान की मदद भी की और उसे अस्पताल भी पहुंचाया। बता दें कि आप पंजाब के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने जालंधर दौरे के दौरान भी डा. संजीव शर्मा के किसान ट्रैक्टर परेड में एंबुलेंस ले जाने की घोषणा की थी।

बठिंडा में तलाकशुदा युवती से मारपीट कर हत्या की, पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत तीन पर हत्या का मामला दर्ज किया


बठिंडा. बठिंडा जिले के गांव मलवाला की रहने वाली 23 वर्षीय तलाकशुदा युवती से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। इसमें हत्या करने वाले दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों पर थाना संगत पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। हालांकि, आरोपितों की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मृतक युवती का एक तीन साल का बेटा भी है। पुलिस को शिकायत देकर रंजीत कौर निवासी श्री मुक्तसर साहिब ने बताया कि उसकी 23 वर्षीय बेटी गगनदीप कौर को करीब 20 साल पहले बठिंडा जिले के गांव मलवाला रहने वाली अपनी ननंद मंजीत कौर को गोद दी थी। जिसके बाद उसकी बेटी गगनदीप कौर का पालन पोषण उसकी ननंद मंजीत कौर की तरफ से किया गया था। साल 2016 में उसकी बेटी गगनदीप काैर की शादी बठिंडा के गांव गुरुसर जोधपुर के रहने वाले एक युवक के साथ हुई थी, जिसे उसका तीन साल का एक बेटा भी है, लेकिन कुछ समय पहले उसकी बेटी गगनदीप कौर का अपने पति से तलाक हो गया था, जिसके बाद वह अपनी दादी जरनैल कौर निवासी गांव मलवाला के पास रहती थी। मां रंजीत कौर के मुताबिक गांव मलवाला के रहने वाले आरोपित सगे भाई मनदीप सिंह व संदीप सिंह जबरदस्ती उसके घर आते थे। दोनों भाइयों ने उसकी बेटी गगनदीप कौर को नशे की लत भी लगा दी थी। रंजीत कौर के मुताबिक गत 24 जनवरी को उसकी बेटी गगनदीप कौर गांव मान के बस स्टैंड पर गंभीर हालत में पड़ी मिली। जिसके बाद उन्होंने उसे उपचार के लिए गांव लंबी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन गत 28 जनवरी को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपित मनदीप सिंह, संदीप सिंह निवासी मलवाला व अजैब सिंह निवासी नरूआणा ने मिलकर उसकी बेटी से बेहरमी से मारपीट की और उसे गंभीर हालत में गांव मान छोड़कर फरार हो गए। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ गुरमेज सिंह ने बताया कि हत्या के सही कारणों का पता आरोपितों की गिरफ्तारी होने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल मृतक युवती की मां के बयानों पर तीन आरोपितों के खिलाफ हत्या मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जंगल से सरकारी लकडियां चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

बठिंडा. रामपुरा फूल में स्थित जंगलों से सरकारी लकड़ियां चोरी करने वाले गिरोह के कुल 9 लोगों पर थाना सिटी रामपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सात आरोपिताें की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है। पुलिस ने सभी लोगों पर चोरी करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना सिटी रामपुरा पुलिस को शिकायत देकर अपिंदर सिंह वन गार्ड व इंचार्ज बीड़ मंडी फूल वन विभाग ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक दर्जन के करीब लोग रामपुरा फूल स्थित जंगलों में दाखिल होकर वहां से सरकारी पेड काटकर उनकी लकड़ियां चोरी कर रहे है। सूचना के आधार पर जब टीम ने मौके पर पहुंची, तो आरोपित मनप्रीत सिंह निवासी गांव महाराज बस्ती रामपुरा फूल व छोटू रिसीदेव निवासी महाराज को चोरी करते हुए रंगेहाथो गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके सात साथी माैके से फरार हो गए। पकड़े गए दोनों आरोपितों को वन विभाग ने पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि उनके अन्य साथियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू कर दिए है।

दुकान पर बाल मजदूरी करवाने वाले दुकानदार पर केस दर्ज

बठिंडा. रामपुरा मंडी में एक दुकानदार की तरफ से 13 वर्षीय नाबालिग बच्चे से बाल मजदूरी करवाई जा रही थी। टास्क फोर्स ने दुकान पर छापेमारी कर बच्चे को बाल मजदूरी करते हुए बरामद किया। इसके बाद थाना सिटी रामपुरा पुलिस ने लेबर विभाग के इंस्पेक्टर की शिकायत पर आरोपित दुकानदार के खिलाफ बाल मजदूरी करवाने के आरोप में केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित दुकानदार की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को दी शिकायत में अजैब सिंह लेबर इंस्पेक्टर रामपुरा फूल ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि आरोपित राजेश कुमार निवासी मालिक अग्रवाल स्वीट्स कार्नर रेलवे चौक रामपुरा मंडी अपनी दुकान पर नाबालिग बच्चे से बाल मजदूरी करवाता है। सूचना के आधार पर विभाग की टास्क फोर्स कमेटी ने मौके पर जाकर चेकिंग की गई, तो मिली सूचना सही पाई गई और दुकानदार 13 वर्षीय बच्चा अशीश कुमार पुत्र रघुवीर शाह निवासी बालू टोल चपा पत्ती सरगी जिला पुरनिया बिहार से दुकान पर बाल मजदूरी करवा रहा था। टास्क फाेर्स ने नाबालिग बच्चे को अपनी हिरासत में लेकर उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया और दुकान मालिक राजेश कुमार पर बाल मजदूरी करवाने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

नशा तस्करी के आरोप में पांच गिरफ्तार, एक फरार

बठिंडा. जिला पुलिस ने गत वीरवार को विभिन्न जगहों से 130 ग्राम हेरोइन, 500 गोलियां,25 शीशियां, 10 बोतल अवैध शराब व 25 लीटर लाहन बरामद कर छह नशा तस्करों के खिलाफ नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस दौरान पुलिस ने पांच नशा तस्करों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। थाना नथाना के एएसआइ रंजीत सिंह के मुताबिक गत वीरवार को वह पुलिस टीम के साथ गांव लेहरा मोहब्बत में गश्त कर रहे थे। इस दौरान शक के आधार पर आरोपित गुरप्रीत सिंह निवासी गली नंबर 9 सिद्धू कालोनी बैक साइड रामबाग बठिंडा व अमर कुमार निवासी जतिंदर चौक फरीदकोट को रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 130 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना नथाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं आरोपितों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, ताकि पता किया जा सके कि उक्त लाेग हेरोइन कहां से लेकर आएं थे। इसी तरह सीआइए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह ने गश्त के दौरान गांव बुर्ज के किन्नू वाले बाग के पास से आरोपित जामी सिंह व दर्शन सिंह निवासी गांव बुर्ज को शक के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 500 गोलियां,25 शीशियां बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ थाना मौड़ में केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं थाना सदर रामपुरा की एसआइ परविंदर कौर ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव बल्लो में छापेमारी कर आरोपित जसविंदर सिंह को 10 बोतल अवैध शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसके अलावा थाना दयालपुरा के एएसआइ परमजीत सिंह ने गांव मलूका में छापेमारी कर 25 लीटर लाहन बरामद की, जबकि आरोपित जसविंदर कौर निवासी मलूका पहले ही फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।


पंजाब व हरियाणा में एफसीआइ के गोदामों पर सीबीआइ की एक साथ छापामारी, बठिंडा के रामपुरा व रामा मंडी के एफसीआइ के गोदामों में रात 12 बजे से हो रही रेड


बठिंडा/ 
जालंधर । सेंट्रल ब्यूरो आफ इंवेस्टीगेशन (सीबीआइ) ने पंजाब और हरियाणा में फूड कार्पोरेशन और इंडिया (एफसीआइ) के 20 गोदामों पर एक साथ छापामारी की है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह कदम प्रिवेंटिव विजिलेंस के तहत उठाया है। इसमें कहा गया है कि जांच एजेंसी को एफसीआइ के खिलाफ बड़ी संख्या में अनियमितता की शिकायतें मिली थी। इसी के बाद यह कार्रवाई की गई है।

बठिंडा के रामपुरा में एफसीआइ के गोदाम में सीबीआई की रेड के दौरान तैनात सीआरपीएफ के जवान।

बठिंडा के रामपुरा व रामा मंडी के एफसीआइ के गोदामों में सीबीआइ की टीम रात 12 बजे रेड की थी। इनके द्वारा चावलों की क्वालिटी को लेकर जांच की जा रही है। हालांकि इस रेड में कौन कौन शामिल हैं व कितने सैंपल लिए गए, इसकी अभी जानकारी ली जा रही है। बरनाला के तपा में भी एफसीआइ गोदाम में चंडीगढ़ से आई टीम द्वारा छापामारी की गई।  मोगा में कल रात से सीबीआइ टीम आई हुई है। अडानी के साइलो प्लांट में भी सैंपलिंग की गई है। 

केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ बड़ी संख्‍या में किसान अब भी दिल्‍ली की सीमाओं पर बैठे आंदोलन (Farmers Protest) कर रहे हैं. इनकी मांग है कि ये कानून वापस लिए जाएं. हालांकि 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद कुछ किसान संगठन इस आंदोलन से खुद को अलग कर चुके हैं. इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाब (Punjab) में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) की ओर से अनाज गोदामों पर बड़ी छापेमारी की गई है. जानकारी के अनुसार सीबीआई ने पंजाब के अलग-अलग हिस्‍सों में 40 अनाज गोदामों पर छापा मारा है. छापेमारी की यह कार्रवाई गुरुवार रात को की गई है.

बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीमों ने इन 40 गोदामों में बड़ी मात्रा में रखे गए चावल और गेहूं के नमूने भी लिए हैं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि सीबीआई की टीम गुरुवार रात से ही छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. इस छापेमारी में कोई व्‍यवधान ना आए, इसके लिए अर्धसैनिक बलों की भी मदद ली जा रही है.

जानकारी सामने आई है कि जिन अनाज गोदामों में छापे मारे जा रहे हैं, उनके से कुछ गोदाम पंजाब खाद्यान्न संग्रहण निगम के हैं. इनके अलावा कुछ गोदाम पंजाब वेयरहाउसिंग और कुछ भारतीय खाद्य निगम के भी बताए गए हैं. अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि सीबीआई की टीमें पंजाब में किन क्षेत्रों में छापे मार रही हैं.रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने जानकारी दी है कि सीबीआई ने इन गोदामों में 2019-20 और 2020-21 में संग्रहित किए गए चावल और गेहूं के सैंपल जब्त किए हैं.

पंजाब में छापे गुरुवार देर रात मारे गए। खास बात यह है कि इस रेड के दौरान सीआरपीएफ भी तैनात की गई है। सीबीआई टीमों की तरफ से 2019-20 और 2020-21 के दौरान गेहूं और चावल की खरीद के सैंपल लिए जा रहे हैं। एफसीआई, पनग्रेन और पंजाब वेयरहाऊसिंग प्राइवेट लिमिटेड के सभी गोदामों पर एक साथ रेड हुई है। यह रेड मोगा, फाजिल्का और पट्टी सहित कई अन्य इलाकों में की गई है।



लुधियाना के जगरांव की अनाज मंडी स्थित वेयर हाउस में सीबीआई की टीम सर्च कर रही है। वहीं फिरोजपुर के गांव गोखिवाला में सीबीआई ने एफसीआई के गोदाम में छापामारी की। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई अभी गोदाम में मौजूद है। 

हरियाणा के सिरसा में शुक्रवार को सुबह होते ही एफसीआई के गोदामों में सीबीआई की टीमों का काफिला पहुंच गया। इससे हड़कंप मच गया। सीबीआई अधिकारियों ने गोदाम के अंदर आते ही अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं गोदाम के मैनेजर और सुपरवाइजर को भी मौके पर तलब कर लिया। इसके साथ ही टीम ने गोदामों में रखी गेहूं की जांच शुरू कर सैंपल भर लिए। 


सीबीआई ने मंगाला, पन्नीवाला मोटा और ऐलनाबाद में गोदामों पर छापे मारे हैं। सूत्रों के अनुसार सिरसा में सीबीआई की पांच से ज्यादा टीमें आई हैं जो अलग-अलग गोदामों की जांच कर रही हैं। एक टीम मंगाला में बने हैफेड के गोदाम में पहुंची और रिकॉर्ड तलब कर जांच शुरू कर दी। 

अंदेशा जताया जा रहा है कि सीबीआई की टीमें देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर गेहूं का स्टॉक जांचने के लिए आई है। वहीं सीबीआई की इस तत्परता की कार्रवाई से कुछ घोटाले की भी बू आ रही है। टीम ने आते के साथ ही सैंपल लेने भी शुरू कर दिए। बाकी अन्य गोदामों में भी टीम की कार्रवाई अभी तक चल रही है। 



जालंधर का निकला लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने वाला एक युवक, NIA व दिल्ली पुलिस की रेड

 


जालंधर। 26 जनवरी के दिन दिल्ली में लाल किला हिंसा से जुड़ा एक आरोपित जालंधर का निकला है। लाल किले के अंदर और उसके आसापास देश को शर्मसार करने हिंसा के संबंध में नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) और दिल्ली पुलिस ने जालंधर में छापामारी की है। दोनों को उस युवक की तलाश है जो हिंसा और लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने में वांछित है। 

बस्ती बावा खेल में डाली रेड

शुक्रवार सुबह दिल्ली पुलिस और एनआईए की संयुक्त टीम ने जालंधर के बस्ती बावा खेल में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने लाल किले पर झंडा लगाया था, उनमें से एक युवक जालंधर के बस्ती बावा खेल का रहने वाला था। दिल्ली पुलिस ने जालंधर पुलिस से संपर्क किया और इसके बाद छापामारी की गई। हालांकि इस दौरान आरोपित युवक फरार निकला। उसके घर पर ताला लगा मिला।

युवक के घर पर लगा मिला ताला

एसीपी बेस्ट पलविंदर सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने सुबह छापेमारी की थी। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें यह नहीं बताया कि आरोपित व्यक्ति ने वहां पर क्या किया और ना ही अभी तक कुछ और जानकारी दी है। दिल्ली पुलिस ने एक घर में छापेमारी की लेकिन वहां पर ताले लगे हुए थे। इस दौरान उनकी टीम भी साथ थी। फिलहाल वह इस बारे में और इससे ज्यादा नहीं बता पाएंगे। उनका कहना था कि दिल्ली पुलिस ने सारा मामला गुप्त रखा। दिल्ली पुलिस की सात सदस्यीय टीम ने छापामारी की कार्रवाई की है।

बता दें कि गणतंत्र दिवस पर किसानों की ओर से दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाली गई थी। इसी बीच भीड़ लालकिले में घुस गई थी। उन्होंने वहां तोड़फोड़ करने के साथ-साथ धार्मिक झंडा भी फहराया था। बाद में लाल किले पर हुई हिंसा मामले में पंजाबी कलाकार दीप सिद्धू सहित कई लोगों को नामजद किया गया। सिद्धू के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है।

Farmers Protest: बठिंडा में पंचायत का प्रस्ताव, हर घर से एक व्यक्ति जाएगा दिल्ली, न जाने पर जुर्माना


जालंधर।
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को लेकर पंजाब में विरोध जारी है। इस बीच बठिंडा जिले के गांव विर्क खुर्द की पंचायत ने प्रस्ताव पारित किया है कि प्रत्येक घर से एक व्यक्ति दिल्ली संघर्ष में जाएगा। पंचायत ने कहा कि नहीं जाने वाले परिवार पर 1500 रुपये जुर्माना किया जाएगा। इस फैसले को न मानने वालों का सामाजिक बायकाट भी होगा।

बघेल के घर पहुंची पुलिस

वीडियो वायरल कर 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड की आड़ में लाल किला पर केसरिया झंडा लगाने का दावा करने वाले गढ़शंकर के गांव ललिल्या के सरपंच बघेल सिंह पहलवान के घर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन की है। एसएचओ इकबाल सिंह ने बताया कि बघेल सिंह घर पर नहीं मिला।

परिवार वालों ने बताया है कि वह किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए ही दिल्ली गया है। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। गांव के लोगों ने बताया कि बघेल सिंह पहले पहलवानी करता था और गांव में पहलवानी की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाता रहा है और वर्तमान में सरपंच है। वह पहले शिरोमणि अकाली बादल का सरगर्म सदस्य था, लेकिन बरगाड़ी कांड के बाद उसने पार्टी को अलविदा कह दिया था। 

दिल्ली आंदोलन से लौटे पंजाब के दो किसानों की मौत

दिल्ली आंदोलन लौटे दो किसानों की मौत हो गई। 26 जनवरी को देर शाम आंदोलन से लौटे गुरदासपुर जिले के बटाला हलके के गांव घोगा के किसान मलकीयत सिंह की तबीयत बिगड़ गई। स्वजनों ने  सिविल अस्पताल बटाला में भर्ती कराया और वीरवार सुबह मौत हो गई। मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है। मलकीयत सिंह भारतीय किसान मजदूर यूनियन (माझा) के संयुक्त सचिव थे। वह पहले दिन से दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में शामिल थे। धर, फतहेगढ़ साहिब के सरहिंद के गांव चनारथल कलां में दिल्ली किसान आंदोलन से लौटे 40 वर्षीय किसान गुरशेर सिंह की मौत हो गई। वह 26 जनवरी को दिल्ली से लौटा था। उसे पीलिया हो गया था। गुरशेर सिंह के बेटे हरकीरत सिंह ने बताया कि उनके पास एक एकड़ जमीन है।  उसके पिता करीब एक माह पहले दिल्ली में चल रहे आंदोलन में शामिल होने के लिए गए थे।

दिल्ली बवाल : जिस लक्खा सिधाना को ढूंढ़ रही पुलिस, उसने अब फेसबुक लाइव पर कह दी ये बात


चंडीगढ़।
लाल किले पर तिरंगे के अपमान को लेकर जिस लक्खा सिधाना को दिल्ली पुलिस ढूंढ़ रही है, वह किसानों के आंदोलन में बैठा है। गुरुवार को दोपहर बाद लक्खा सिधाना ने किसान आंदोलन से लाइव होकर पंजाबियों से इस आंदोलन को बचाने की अपील की। उसका कहना है कि जो भी घटना हुई है, उसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है।वह पहले से कह रहा था कि केंद्र सरकार इस आंदोलन को खत्म करने पर तुली है। जो हुआ उसे छोड़ो, सभी लोग आंदोलन पर ध्यान दो। जब भी हम सरकार के खिलाफ ऐसे बड़े संघर्ष करते हैं तो ऐसी साजिशें होती रही हैं। यह समय किसने क्या किया, यह देखने का नहीं है। अभी एकजुट होने का समय है, ताकि आंदोलन को बचाया जा सके। 

लक्खा ने कहा कि उसे गद्दार कहा जा रहा है, उस पर जो चाहे इल्जाम लगा लो। यह आंदोलन जीतने के बाद चाहे उसके माथे पर गद्दार लिख देना। लेकिन आंदोलन बचाने के लिए संयम की जरूरत है। उसने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि 25 जनवरी को रात वह लंगर छक रहा था कि उसे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का फोन आ गया कि स्टेज पर युवा चढ़ गए हैं, कहीं स्टेज को न तोड़ दें। 

वह स्टेज पर गया और उसने युवाओं से यही अपील की थी कि वह शांत रहें, अगर अशांति हुई तो आंदोलन खत्म हो जाएगा। लगभग 17 मिनट के वीडियो में सिधाना लोगों से आंदोलन को बचाने की अपील करता दिखा। उसने पंजाबियों को अपने अंदर खौफ को खत्म कर इस आंदोलन में पहुंचने के लिए कहा। उसने कहा कि आंदोलन खत्म हुआ तो उनकी जमीनों पर पूंजीपतियों का कब्जा हो जाएगा।

बता दें कि लक्खा सिधाना पंजाब का रहने वाला है। कभी अपराध की दुनिया में सिधाना का बड़ा नाम हुआ करता था। बाद में वह राजनीति में आया और फिर समाजसेवा में लग गया। पंजाब के बठिंडा का रहने वाला लक्खा कबड्डी खिलाड़ी भी रह चुका है। खेल से अपराध और फिर राजनीति में आने वाले लक्खा ने किसान आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। लक्खा सिधाना का असली नाम लखबीर सिंह है। लक्खा पर हत्या, हत्या के प्रयास और मारपीट के कई आरोप लगे हैं।




इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा पद्धति है सम्पूर्ण चिकित्सा पद्धति - अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री, भारत सरकार

  • केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने IDC कमेटी को जल्द से जल्द EH की मान्यता को लेकर रिपोर्ट सबमिट करने को कहा, बोले आयुष मंत्री से भी करेंगें बैठक.
  • जल्द ही इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर्स के साथ आईडीसी की VIRTUAL MEET.
  •  इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर्स को स्वास्थ्य विभाग,पुलिस व अन्य विभागों की ओर से हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए, EHF को LIST बनाने की बात की, उस पर शीघ्र करेंगें पत्र जारी 

नई दिल्ली: भारत सरकार के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को पूर्ण पद्धति माना है ।  एलोपैथी, आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी, इलेक्ट्रोहोम्योपैथी की तरह यह भी एक सम्पूर्ण चिकित्सा शास्त्र है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं इस चिकित्सा पद्धति के प्रत्यक्ष असरदार परिणाम देखें हैं। इलेक्ट्रोहोम्योपैथी की मान्यता के मुददे पर इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन ऑफ इंडिया ( ई.एच. एफ) की ओर से देश भर में से एकत्रित हुए विभिन्न डॉक्टर्स/काउंसिल/बोर्ड/फार्मेसी के वरिष्ठ चिकित्सकों से नई दिल्ली स्थित अपने 30 डॉ. अब्दुल कलाम रोड, निवास पर मुखातिब होते स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा की वह सरकार की ओर से बनाई गई आईडीसी कमेटी को जल्द से जल्द ई.एच की मान्यता को लेकर रिपोर्ट सबमिट करने को कहा है। जल्द ही इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर्स के साथ आईडीसी के अफ़सर VIRTUAL MEET करेंगे। 


विभिन्न राज्यों के इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सकों को स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की ओर से तंग परेशान करने पर केंद्रीय स्वस्थ मंत्री ने कहा कि ई.एच.एफ पत्र लिखकर समस्याओं के बारे में बताए,वह इस बात पर पत्र जारी करेंगे। ई.एच.फ की ओर से जानकारी दी गई कि देश में पांच लाख इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर्स हैं। इन पर 25 लाख पारिवारिक आश्रित हैं।  इस दौरान  इलेक्ट्रोहोमियोपैथी राष्ट्रीय समन्वय समिति ( ईएचआरएसएस ) के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर डॉ. परमिंदर एस. पाण्डेय, दिल्ली में मंत्री श्री अश्विनी चौबे जी के आवास पर *EHF टीम के साथ विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर  बैठक के व्यवस्थापक डॉ. के. पी. सिन्हा, डॉ. प्रभात श्रीवास्तव, डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव, रिसर्च टीम से डॉ. सुरेन्द्र एस. पाण्डेय, डॉ. हरविंदर सिंह, इएचएफ के मीडिया कोआर्डिनेटर डॉ. रितेश श्रीवास्तव, दिल्ली के इएचएफ के अध्यक्ष डॉ. कैप्टेन महेन्द्र पाल सिंह पुज्जी, डॉ. वी कुमार  (नेशनल फेडरेशन ऑफ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथी ऑर्गनाजेशन), डॉ. पीएन राजगोपाल कर्नाटक, डॉ के.के पाठक एमपी, डॉ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव मध्य प्रदेश, डॉ. एम.एस हुसैन, डॉ. परेश कुमार व्यास, गुजरात,  डॉ.उमेश कुमार शर्मा यू.पी, डॉ. विजेंदर सिंह राजस्थान, डॉ.प्रभाकर विश्वकर्मा,  डॉ सुरिंदर कुमार बिहार, डॉ. राजेश कुमार मेहरा हरियाणा, डॉ. हितेश कुमार पॉल, डॉ अजय हार्डिया, डॉ भूपत मेगनाथी गुजरात, डॉ आनंद सिन्हा रायबरेली, डॉ केसर अहमद, डॉ. आशुतोष पाठक  व अन्य गणमान्य डॉक्टर्स मौजूद रहें।

सीटेट परीक्षा:31 जनवरी को शहर के 30 सेंटरों पर 13 हजार प्रतिभागी देंगे सीटेट परीक्षा, कोविड 19 की गाइडलाइंस मुताबिक हर कमरे में बिठाए जाएंगे 12 छात्र


बठिंडा।
सीबीएसई की ओर से 31 जनवरी को देशभर में सीटेट (सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) का आयोजन किया जा रहा है जबकि पंजाब के 5 प्रमुख शहर अमृतसर, पटियाला, जालंधर, बठिंडा, चंडीगढ़ में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बठिंडा में इस बार सेंटरों की संख्या लगभग दोगुणा की गई है, जिले के 30 सीबीएसई स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया जिनमें बठिंडा शहर के अलावा भुच्चो, रामपुराफूल, नथाना, भगता व तलवंडी साबो के स्कूल भी शामिल हैं। 

इन एग्जाम सेंटरों पर 13 हजार प्रतिभागी परीक्षा देंगे। हरेक सेंटर की क्षमता के मुताबिक परीक्षार्थियों के बैठने का इंतजाम किया गया है, ज्यादातर स्कूलों में 300 प्रतिभागी परीक्षा देंगे जबकि कुछेक स्कूलों में 600 परीक्षार्थी अपीयर हो सकेंगे। इस बार कॉलेजों में सेंटर नहीं बनाए गए।

कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह किया जाएगा पालन- पहला पेपर सुबह 9.30 से 12 बजे तक चलेगा जबकि परीक्षार्थियों को 7.30 बजे से ही प्रवेश शुरू होगा, वहीं दूसरा पेपर दोपहर 2 से 4.30 बजे तक होगा जिसकी एंट्री दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी। हरेक कमरे में 12 परीक्षार्थी ही बिठाए जाएंगे जोकि पूर्व में 24 बिठाए जाते थे। एक कमरा रिजर्व रखा जाएगा जहां बुखार अथवा कोरोना संदिग्ध परीक्षार्थी को बिठाया जाएगा। वहीं सेंटर के एंट्री प्वाइंट पर हर परीक्षार्थी की थर्मल स्कैनर से बॉडी टेंपरेचर जांचने के बाद एडमिट कार्ड देखा जाएगा और हाथों को सेनेटाइज करवाए जाएंगे।

वीडियोग्राफी से एग्जाम की मॉनिटरिंग- परीक्षार्थी की एंट्री गेट पर ही तलाशी ली जाएगी। हरेक सेंटर पर वीडियोग्राफी की जाएगी जिसमें विद्यार्थियों की एंट्री, क्वेश्चन पेपर के सीलबंद पैकेट खोलने, पेपर देने, आंसर शीट एकत्र करने के बाद उसकी सीलबंद पैकिंग करने तक की वीडियोग्राफी होगी। हर 12 परीक्षार्थियों पर एक इनविजिलेटर, हर सेंटर पर सुपरिटेंडेंट, डिप्टी सुपरिटेंडेंट व ऑब्जर्वर लगाए हैं।

ड्यूटी स्टाफ की पेमेंट एकाउंट में होगी ट्रांसफर- सीटेट में ड्यूटी देने वाले स्टाफ को उनका निर्धारित मेहनताना बैंक खातों में सीधा ट्रांसफर किया जाएगा। इसके लिए डॉक्यूमेंट के अलावा बैंक एकाउंट की डिटेल भी रिकार्ड में दर्ज करवाई गई है। प्राइवेट स्कूलों की ओर से ड्यूटी स्टाफ को पेमेंट अदायगी में गड़बड़ी की शिकायतें मिलने पर सीबीएसई की ओर से एकाउंट पेमेंट का नियम बनाया है।

लापरवाही: बठिंडा में वार्ड 10 के बाद अब वार्ड नंबर 42 में एक और मकान नंबर पर दर्ज हैं 84 से अधिक वोट दो दशकों से मतदाता सूची में सुधार नहीं, वोटर बोले-पता बदला तो दोबारा बनेंगे सभी दस्तावेज


बठिंडा।
वार्ड नंबर 10 के प्रीत नगर में एक ही मकान के पते पर 85 के करीब वोट बनने के खुलासे के बाद वीरवार को करीब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। दो दशक से वोटर सूची में सुधार नहीं होने की वजह से वार्ड नंबर 42 में एक मकान के पते पर 84 से अधिक वोट बने हुए हैं और सभी एक ही गली में रहते हैं। जबकि एक अन्य मकान के एड्रेस पर 20 के करीब वोट बने हुए हैं। इस मामले का खुलासा भी जनवरी 2021 को जिला चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी की ओर से जारी वोटर सूची से हुआ है। वहीं इस मामले में इलाका निवासियों का तर्क है कि यह वोट नए नहीं, बल्कि 15-20 साल पहने बने थे।

अगर वह एड्रेस सही करवाते हैं तो उनकाे बहुत सारी परेशानियों से जूझना पड़ेगा। चौंकाने वाली बात यह है कि एक घर के नंबर को 40 बार डिवाइड यानी बांटा गया है। इसमें संबंधित वोटर ने कोई एतराज नहीं किया तथा ना ही विभाग ने इस पर कभी गौर किया। दूसरी तरफ नगर निगम द्वारा हर मकान को यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर प्रदान किया गया था, लेकिन उस पर कोई भी अपडेट नहीं है

वोट बनाने को मकान नंबर 28416 को 28416/40 तक नंबर देकर किया दर्ज

भास्कर को मिली वार्ड नंबर 42 की वोटर सूची के अनुसार मकान नंबर 28416 के पते पर 84 से अधिक वोट बने हुए पाए गए हैं। जिसमें 28416 को 28416/1 से लेकर 28416/40 तक बटे का नंबर देकर वोटें बनाई गई हैं। हैरानी की बात तो ये है कि कभी संबंधित बूथ लेवल अधिकारी और चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी ने वोटर सूचियां की तरफ ध्यान नहीं दिया। वहीं वोटरों का कहना है कि सालों से यही वोटर लिस्ट चली आ रही है। सभी के आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक एकाउंट, पासपोर्ट आदि दस्तावेज बने हुए हैं, ऐसे में अगर हम लोग अपनी वोट तब्दील करवाते हैं तो परेशानी उनको ही झेलनी पड़ेगी।

बीएलओ मकान नंबर के अभाव में एक नंबर पर डिवाइड कर बनाते हैं वोट

कई बार कुछ इलाकों में वोटों के निर्माण के समय इक्का-दुक्का घर ही होते हैं, लेकिन बाद में मकान बनने के बाद वहां मकान नंबर लोग निगम से अपडेट नहीं करवाते। वोटों के निर्माण के समय बीएलओ जब वोट निर्माण के लिए वहां जाते हैं तो वहां मौजूद पुराने घर के नंबर को आगे बटे यानी मकान नंबर को डिवाइड कर आगे वोटें बना देते हैं जो नियमानुसार सही नहीं है, लेकिन बठिंडा में बहुत सारी जगहों पर ऐसे ही वोट बनी हुई हैं। हालांकि इस मामले में उक्त सारी वोटें एक ही गली में मौजूद हैं तथा लोग वहीं रहते हैं। वार्ड 10 के बाद अब वार्ड नंबर 42 में ऐसा मामला सामने आना काफी हैरानीजनक है।

जांच पूरी, डीसी को नहीं दी रिपोर्ट !

भास्कर द्वारा 20 जनवरी को वार्ड नंबर 10 के प्रीत नगर के मकान नंबर 22856 के पते को बटे डाल यानी डिवाइड कर 85 से अधिक लोगों की वोट बनाने के मामला उठाया था। इस केस में मकान नंबर को डिवाइड किया गया था तथा उक्त वोटों में नजर आने वाले लोग साथ लगती किसी बस्ती में रहते बताए जा रहे हैं जो नियमानुसार सहीं नहीं है। इसमें बीएलओ की सबसे अहम जिम्मेदारी सामने आती है। खबर का संज्ञान लेने के बाद डीसी बठिंडा बी. श्रीनिवासन ने मामले की जांच के लिए तहसीलदार आैर एसडीएम को आदेश दिए थे। उक्त मामले की जांच तहसीलदार पूरी कर चुके हैं, लेकिन मामले में कोई जानकारी नहीं दी गई है। कई बार फोन लगाने व मैसेज छोड़ने के बावजूद इस जांच के मामले में जवाब नहीं दिया गया।

रिपोर्ट तैयार, अपडेट नहीं मिला

मेरी जानकारी के अनुसार तहसीलदार वार्ड नंबर 10 केस में जांच पूरी कर चुके हैं तथा इसकी रिपोर्ट वह तैयार कर चुके हैं, लेकिन इसका कोई अपडेट उन्हें अभी नहीं भेजा गया है।

बी. श्रीनिवासन, डीसी, बठिंडा

नगर निगम चुनाव /नामांकन:3 फरवरी को नामांकन, 5 तक वापस लिए जा सकेंगे, इसी दिन चुनाव चिन्ह अलॉट होंगे

 


नगर निगम, नगर कौंसिल व नगर पंचायतों के लिए चुनाव प्रक्रिया 30 जनवरी से

बठिंडा। चुनाव आयोग पंजाब की हिदायतों के अनुसार 14 फरवरी को होने वाले नगर निगम, नगर कौंसिल व नगर पंचायत चुनाव प्रक्रिया 30 जनवरी से शुरू होगी। डीसी-कम-जिला चुनाव अफसर बी श्रीनिवासन ने बताया कि इसके मद्देनजर 3 फरवरी तक नामजदगी पत्र भरे जाएंगे। चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को नामजदगी पत्र संबंधित रिटर्निंग अफसरों के दफ्तरों में बिना किसी कीमत पर मुफ्त दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि दाखिल नामजदगी पत्रों की पड़ताल 4 फरवरी को की जाएगी जबकि 5 फरवरी तक नामजदगी पत्र वापस लिए जा सकेंगे तथा इसी तारीख को ही उम्मीदवारों को चुनाव निशान अलॉट किए जाएंगे। चुनाव प्रचार 13 फरवरी को शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा। मतदान 14 फरवरी को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक होगा जबकि वोटों की गिनती 17 फरवरी को की जाएगी। इन चुनावों के लिए 17 अधिकारियों को रिटर्निंग अफसर तथा 17 अधिकारियों को सहायक रिटर्निंग अफसर नियुक्त किया गया।

बठिंडा जिले के 224 वार्डों के लिए 3,39,276 रजिस्टर्ड वोट - डीसी ने बताया कि जिला बठिंडा में नगर निगम, नगर कौंसिल व नगर पंचायतों के 224 वार्डों के लिए कुल 3,39,276 रजिस्टर्ड वोट हैं, जिनमें 1,78,712 पुरुष, 1,60,556 महिला तथा 8 ट्रांसजेंडर वोटर शामिल हैं। इन चुनाव के लिए कुल 377 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिनमें से 209 पोलिंग बूथ संवेदनशील तथा 77 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील बूथ घोषित किए गए हैं। जिला चुनाव अफसर ने बताया कि इस चुनाव प्रक्रिया में ईवीएम मशीन के जरिए वोटें डाली जाएंगी।

इन चुनावों को सफलतापूर्वक तरीके से सिरे चढ़ाने के लिए नगर निगम के वार्ड नंबर 1 से 17 के लिए रीजनल ट्रांसपोर्ट अर्थारिटी के सचिव के कमरा नंबर 311, उपमंडल मजिस्ट्रेट दफ्तर कोर्ट रूम बठिंडा में जबकि वार्ड नंबर 18 से 35 के लिए सहायक आबकारी व कर कमिश्नर बठिंडा कमरा नंबर 358, दूसरी मंजिल मिनी सचिवालय में तथा वार्ड नंबर 36 से 50 के लिए तहसीलदार बठिंडा कोर्ट तहसील कांप्लेक्स में सुबह 11 से शाम 3 बजे तक नामजदगी पत्र लिए जाएंगे। जिला चुनाव अफसर ने बताया कि इसी तरह नगर कौंसिल मौड़ के लिए एसडीएम मौड़ की ओर से कोर्ट रूम मौड़ मंडी में, नगर कौंसिल गोनियाना के लिए कार्यकारी इंजीनियर पंजाब मंडी बोर्ड बठिंडा की ओर से मार्केट कमेटी गोनियाना में, नगर कौंसिल भुच्चो मंडी के लिए कार्यकारी इंजीनियर लोक निर्माण विभाग सेंट्रल वर्कर्स बठिंडा की ओर से सरकारी बहुतकनीकी कॉलेज के मैकेनिकल हाल बठिंडा में, नगर कौंसिल संगत के लिए जिला माल अफसर बठिंडा की ओर से बीडीपीओ संगत में, नगर कौंसिल कोटफत्ता के लिए जिला मंडी अफसर बठिंडा की ओर से नगर कोंसिल कोटफत्ता में तथा नगर कौंसिल रामां के लिए एसडीएम तलवंडी साबो की ओर से सब डिविजन कोर्ट रूम तलवंडी साबो में नामजदगी पत्र लिए जाएंगे।

इसी तरह नगर पंचायत कोठागुरु के लिए जिला भलाई अफसर बठिंडा, नगर पंचायत भगता के लिए कार्यकारी इंजीनियर लोक निर्माण विभाग प्रांतक मंडल बठिंडा, नगर पंचायत मलूका के लिए तहसीलदार रामपुराफूल तथा सब तहसील भगता में नामजदगी पत्र लिए जाएंगे। इसी तरह नगर पंचायत भाईरूपा के लिए सहायक रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं रामपुराफूल की ओर से दफ्तर सहायक रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं रामपुराफूल में, नगर पंचायत के लिए महराज बीडीपीओ भगता की ओर से बीडीपीओ फूल में, नगर पंचायत लहरामुहब्बत के लिए कार्यकारी इंजीनियर पंचायती राज बठिंडा की ओर से नगर पंचायत दफ्तर लहरा मुहब्बत में, नगर पंचायत नथाना के लिए बीडीपीओ नथाना की ओर से दफ्तर बीडीपीओ नथाना में तथा नगर पंचायत कोटशमीर के लिए तहसीलदार तलवंडी साबो की ओर से नगर पंचायत कोटशमीर में नामजदगी पत्र लिए जाएंगे।

रिटर्निंग अफसरों को दी जा चुकी ट्रेनिंग -डीसी-कम-जिला चुनाव अफसर बी श्रीनिवासन ने बताया कि तमाम रिटर्निंग अफसरों की ओर से दिए गए स्थानों पर 4 फरवरी को सुबह 11 बजे नामजदगी पत्रों की पड़ताल की जाएगी तथा 5 फरवरी को शाम 3 बजे तक उम्मीदवारों की ओर से अपने नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे तथा इसी दिन शाम 3 बजे से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को कमीशन की ओर से प्रमाणित निशानों में चुनाव निशान अलॉट किए जाएंगे। जिला चुनाव अफसर ने बताया कि कमीशन की हिदायतों के अनुसार इन चुनावों के लिए किसी भी उम्मीदवार को नो-ड्यू सर्टिफिकेट नोमिनेशन पत्रों के साथ लगाना लाजिमी नहीं है। इसके बारे में तमाम रिटर्निंग अफसरों व सहायक रिटर्निंग अफसरों को चुनाव संबंधी विवरण समेत जानकारी के अलावा ईवीएम संबंधी भी ट्रेनिंग दी गई।

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 23 Nov 2024

HOME PAGE