शुक्रवार, 12 मार्च 2021

सवालों में घिरा पटियाला TB अस्पताल:HIV पॉजिटिव बताया, दूसरे अस्पताल में निगेटिव आई रिपोर्ट; महिला ने भेजा 1 करोड़ का नोटिस


पटियाला
 का TB अस्पताल सवालों के घेरे में आ गया है। लुधियाना की एक महिला ने अस्पताल प्रशासन को 1 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है। आरोप है कि यहां इलाज करवा रही महिला की टेस्ट रिपोर्ट में उसे HIV पॉजिटिव बताया गया है, जबकि उसने दूसरे सरकारी अस्पताल से टेस्ट करवाया तो वहां यह रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद महिला ने मानसिक संवेदना और सामाजिक चरित्र हत्या का आरोप लगाते हुए अस्पताल को घेरा है। अस्पताल प्रबंधन ने अपने दावे में गलती की गुंजाइश से इन्कार किया है।

लुधियाना की एक महिला TB अस्पताल में अपना इलाज करवा रही थी। महिला ने अस्पताल की टेस्टिंग लैब से डॉक्टर द्वारा लिखे टेस्ट करवाए। रिपोर्ट में महिला को HIV पॉजिटिव बताया गया और अस्पताल प्रबंधन ने उसका इलाज करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद महिला ने एक अन्य सरकारी अस्पताल में टेस्ट करवाया तो उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। उसके बाद संबंधित महिला ने TB अस्पताल प्रबंधन को एक करोड़ रुपए का नोटिस भेज दिया। महिला का कहना है कि कर्मचारियों की गलती से उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे उसे मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा।

TB अस्पताल के डॉक्टर SP सिंह ने कहा है कि महिला के इलाज में कोई कोताही नहीं बरती गई। डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. विशाल चोपड़ा ने बताया कि महिला 23 अक्टूबर को अस्पताल में दाखिल हुई थी। 4 नवंबर को अस्पताल से छुट्टी लेकर चली गई थी, जिस दौरान वह बिल्कुल ठीक थी। पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के नियमानुसार ही टेस्ट किया गया। प्रोटोकॉल के हिसाब से रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिला द्वारा भेजे नोटिस में कोई और दस्तावेज नहीं लगाए गए। इसके चलते यह पता नहीं चला कि महिला ने दूसरा टेस्ट कहां से करवाया था।

बठिंडा में पुलिस ने ठगी के मामले में 7 साल से भगोड़े चल रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया


बठिंडा:
बठिंडा पुलिस ने ठगी के मामले में 7 साल से भगोड़े चल रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उक्त व्यक्ति के खिलाफ 2014 में थाना कैनाल कॉलोनी में 500000 ₹48000 की हेराफेरी करने के आरोप में पर्चा दर्ज हुआ था । 

यह पिछले कई सालों से पुलिस से बचकर मुंबई में रह रहा था पुलिस ने यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना मिलने के धार पर की है इस बंद में सीसीयू विंग के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह ने बताया कि थाना कलान पुणे की पुलिस को ठगी के मामले में भगोड़ा व्यक्ति डबवाली रोड नजदीक गणपत निकले के पास देखा गया था यह सुधार पर कार्रवाई करते हुए विंग के एएसआई अवतार सिंह हेड कांस्टेबल गुरुदेव सिंह जसविंदर सिंह अमन यादव की टीम ने नाकेबंदी कर भगोड़े को काबू किया जिसकी पहचान गांव जोगा के जिला मानसा के गांव जोगा के अवतार सिंह के तौर पर हुई है आरोपी ने साल 2014 में मांसा रोड पर स्थित जैन पार्क रिजॉर्ट प्राइवेट लिमिटेड में से ₹543000 की ठगी की थी पुलिस ने उक्त व्यक्ति को अम्रपाली रोड से काबू किया है।

कोरोना का खौफ:वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की रिपोर्ट पॉजिटिव, 24 घंटे में सूबे में आए 1309 नए मामले; 18 की मौत

 


बठिंडा। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर की है। शुक्रवार को वित्त मंत्री ने लिखा है, 'मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है और मैं आने वाले दिनों में क्वारैंटाइन में रहूंगा'। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। बादल ने 8 मार्च को विधानसभा में बजट पेश किया था। इसके बाद तत्काल उन्होंने कोरोना वायरस जांच कराई थी। उन्होंने बताया है, 'सत्र से पहले मेरी जांच निगेटिव थी, लेकिन सत्र के बाद पॉजिटिव आई है'।

पंजाब में कोरोना वायरस के मामलों को बढ़ता देख राज्य सरकार ने कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। कोरोना संक्रमण ने पंजाब के लोगों को दूसरी बार चपेट में लेना शुरू कर दिया है। आए दिन नए मामलों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना की वजह से 18 लोगों की जान चली गई, वहीं 1309 नए मामले आए हैं।

Bathinda-जिले में एक स्कूल अध्यापक सहित 28 लोगों की कोरोना रिपोर्ट मिली पोजटिव


बठिंडा.
जिले में कोरोना वायरस के पोजटिव मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को फरीदकोट मेडिकल कालेज स्थित कोविड टेस्टिंग सेंटर से मिली रिपोर्ट के अनुसार 28 नए पोजटिव मरीजों की पहचान हुई है। वही 22 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है। इसमें सरकारी स्कूल अकलिया के एक अध्यापक की रिपोर्ट भी पोजटिव मिली है। इसके इलावा माडल टाउन फेस तीन में एक, मेहता गांव में एक, गुरु गोबिंद सिंह नगर गली नंबर 9-5 में एक, कोटसमीर में एक, गंगा गाव में एक, आरवीएनएल आफिस नजदीक बांसल अस्पताल में एक, महिराज पत्तीसूल में एक, न्यू मार्किट रामपुरा में एक, बुढ़लाड़ा मानसा में एक, जीपीएस रामनगर में एक, रामा मंडी में दो, बानिया रुलदू के स्कूल के पास एक, सेरियावाला में एक, कोठागुरु में एक, भगताभाईका में एक, गणपति एक्लेव में एक, आदर्श नगर में एक, भोला कूलर वाला गली में एक, एसएएस नगर गली नंबर 22 में एक, सुरखपीर रोड गली नंबर 2 में एक, जनता नगर में दो, एयरफोर्स स्टेशन भिसियाना में दो व रामपुराफूल शहर में दो लोगों की रिपोर्ट पोजटिव मिली है।    


इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाऊंडेशन के पंजाब प्रधान डॉ प्रो हरविंदर सिंह ने भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश प्रधान मोहित गुप्ता का सहयोग के लिए धन्यवाद किया

 

बठिंडा। इलेक्ट्रोहोमियोपैथी प्रणाली की मान्यता देने के लिए चलाई गई मुहिम के तहत विभिन्न राजनीतिक दलों, विधायकों व सांसदों की तरफ से सरकार को पत्र लिखकर इसे पंजाब में मान्यता देने की मांग की जा रही है। इस मुहिम के तहत भारतीय जनता पार्टी के पूर्व  प्रदेश युवा मोर्चा प्रधान  व पूर्व प्रधान मोहित गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इलेक्ट्रोहोमियोपैथी प्रणाली को मान्यता देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह इस पत्र के माध्यम से ध्यान में लाना चाहता हूं कि इलेक्ट्रोहोमोपैथी दवा प्राकृतिक चिकित्सा पर आधारित प्रणाली है। इसका आविष्कार 1865 में इटली के डॉक्टर काउंट सीजर मैटी ने किया था और एक सदी से भी अधिक समय से भारत में इसका अभ्यास कर रहे हैं। हमारे पास इस बात के प्रमाण हैं कि सभी पुरानी और गंभीर बीमारी का इलाज इलेक्ट्रोहोमियोपैथी से सफलतापूर्वक किया गया है। पंजाब में 25 हजार से अधिक इलेक्ट्रोहोमोपैथी चिकित्सकों के लिए यह प्रणाली नई नहीं हैजिसमें 2 लाख से अधिक डक्टर शामिल हैं। पूरे देश में 5 लाख से अधिक इलेक्ट्रोहोमोपैथी चिकित्सक हैंजो गरीब क्षेत्रों में दिन रात सेवा कर रहे हैं।

इलेक्ट्रोहोमोपैथी के समर्थन में निम्नलिखित आधार पर मांग की गई है-

     

 

1. इलेक्ट्रोहोमियोपैथी चिकित्सा की एक नई प्रणाली है और इलेक्ट्रोहोमोपैथी की मान्यता भारत सरकार द्वारा विचाराधीन है और सर्वोच्च न्यायालय के हालिया आदेश के अनुसार इलेक्ट्रोहोमियोपैथी में अभ्यासशिक्षा और अनुसंधान पर प्रतिबंध नहीं है। O1 मई 2018 और उच्च न्यायालय द्वारा विभिन्न आदेश में भी इसकी पुष्टी हुई है।

2-     राजस्थान सरकार को इलेक्ट्रोहोमियोपैथी को दवा की एक प्रणाली (इलेक्ट्रोहोमियोपैथी सिस्टम ऑफ मेडिसिन बिल 2018) के रूप में मान्यता दी गई है और यह अब आयुष के अधीन है।

3-     चिकित्सा की इलेक्ट्रोहोमियोपैथी प्रणाली विशुद्ध रूप से संयंत्र आधार दवा है जो पुरानी और गंभीर बीमारी के खिलाफ बहुत प्रभावी है।

4-      इलेक्ट्रोहोमियोपैथी ने आज तक कोई मृत्यु दर नहीं दिखाई और इलेक्ट्रोहोमियोपैथी चिकित्सा के कारण लोगों को लाभ मिला है।

5-     हमारे राज्य पंजाब में इलेक्ट्रोहोमियोपैथी चिकित्सक ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य और जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

 

वही इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाऊंडेशन के पंजाब प्रधान डॉ प्रो हरविंदर सिंह ने भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश प्रधान व भाजपा के वरिष्ठ सदस्य मोहित गुप्ता का सहयोग के लिए धन्यवाद किया है। 

 

 

बठिंडा में सरकार के नए फऱमान के विरोध में कलेरिक्ल स्टाफ की तरफ से अनिश्चितिकाल समय के लिए पैन डाउन हड़ताल शुरू


बठिंडा.
पंजाब सरकार की तरफ से सेहत विभाग और मेडिकल शिक्षा व रिसर्च विभाग के कामन काडर को दोफाड़ करने का फैसले के विरोध में शुक्रवार को प्रदेश भर में सेहत विभाग के कलेरिक्ल स्टाफ की तरफ से अनिश्चितिकाल समय के लिए पैन डाउन हड़ताल शुरू की गई। इसके तहत बठिंडा सिविल अस्पताल व सिविल सर्जन आफिस में जिला प्रधान महिंदर सिंह सचदेवा की अगुआई में कलेरिक्ल स्टाफ द्वारा हड़ताल की और सिविल सर्जन दफ्तर के बाहर रोष धरना देकर पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। क्लेरिकल स्टाफ की हड़ताल की वजह से सिविल अस्पताल व सिविल सर्जन समेत अन्य दफ्तर का काम पूरी तरह से प्रभावित हुआ, वहीं जन्म व मौत ब्रांच का काम भी बंद कर दिया गया। इसके चलते शुक्रवार को ना तो किसी जन्म व मौत का सार्टिफिकेट नहीं बन सका। अगर हड़ताल लंबे समय के चली, तो हजारों की संख्या में सार्टिफिकेट की फाइलें पेड़िंग पड़ी रहेगी। यूनियन के प्रधान महिंदर सिंह सचदेवा ने कहा कि सेहत व परिवार भलाई विभाग और मेडिकल व रिसर्च विभाग के कामन काडर की बाईफरकेशन करके पंजाब सरकार ने सेहत विभाग के क्लेरिकल कैडर कर परमोशन खत्म करने की योजना बनाई है। इससे क्लेरिकल स्टाफ में रोष है। सरकार की तरफ से पत्र जारी करके डीआरएमई और डीएच पंजाब के कामन काडर को अलग-अलग करने से क्लेरिकल विभाग की 250 पोस्ट और पैरामेडिकल की लगभग 1900 पोस्ट समाप्त करने के साथ सेहत विभाग के क्लेरिकल कैडर और पैरामेडिकल स्टाफ की परमोशना समाप्त कर दी हैं। इसके साथ कई साल से काम कर रहे कर्मचारी परमोशना लेने से वंचित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से लिए गए बेतुके फैसले के साथ सेहत विभाग और मेडिकल शिक्षा व रिसर्च विभाग की सीनियर्ता अलग अलग करके हजारों मुलाजिमों के हितों का नुकसान होगा। यदि पंजाब सरकार ने दोनों विभागों को अलग-अलग करना था, तो जत्थेबंदियों को विश्वास में लेकर ऐसा करने के साथ मुलाजिमों के हितों का नुकसान होने से बचाव किया जा सकता था। क्लेरिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की तरफ से डीआरएमई और डीएच यह अलग अलग करने की कर्मचारियों ने कभी भी सरकार के आगे मांग नहीं रखी थी। सरकार की तरफ से छुट्टी वाले दिन एकदम पत्र जारी करके दोनों विभागों की बंटवारा करने के साथ सेहत विभाग के क्लेरिकल कैडर और पैरामेडिकल स्टाफ को अनिश्चितता में डाल दिया है। पंजाब हेल्थ विभाग चंडीगढ़ और सेहत मंत्री पंजाब बलवीर सिंह सिद्धू को मिलकर विभाग का बटवारा नहीं करने संबंधी मांग पत्र भी दिया गया था, परंतु सरकार के कान से कोई भी जूं नहीं सरकी। जिसके विरोध के तौर पर पंजाब हेल्थ मनिस्ट्रियल सर्विसज़ यूनियन की स्टेट बाडी की तरफ से विरोध के तौर पर अनिश्चित समय के लिए पैन डाउन हड़ताल शुरू की गई है। इस दौरान कोई भी क्लेरिकल स्टाफ दफ्तरी काम काज नहीं करेगा। यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार कर्मचारी विरोधी फैसले को वापिस नहीं लेती है।

फोटो -कलम छोड़ हड़ताल करते सेहत विभाग के कर्मचारी। 


शादीशुदा होने व 17 साल का लड़का होने के बावजूद कवारी बता की शादी, विदेश जाने का कह सात लाख की मारी ठगी


बठिंडा.
सिविल लाइन पुलिस ने एक महिला व उसके पति पर गलत जानकारी देकर दूसरा विवाह कर सात लाख की ठगी मारने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के पास लवप्रीत सिंह वासी चक्क सदौके जिला फाजिल्का उम्र 26 साल ने शिकायत दर्ज करवाई कि साल 2016 में वह आईलेट्स करने के लिए बठिंडा के अजीत रोड स्थित आईलेट्स सेंटर में आया था। मेरे दाखिला लेने के तीन माह बाद अजीत रोड में सिमरन कौर वासी गली नंबर एक ग्रीन एवन्यू बठिंडा मिली जिसने मुझे बताया कि वह पुलिस में दाखिल होने के लिए ट्रेनिंग ले रही है। इसमें दोनों के बीच बातचीत बढ़ी तो मामला शादी तक पहुंच गया। इसमें सिमरन ने पहले विवाह का प्रस्ताव रखा था जिसमें उसने अपने परिजनों से बात कर अगला फैसला लेने की बात कही। इसके बाद सिमरन ने कहना शुरू कर दिया कि उसके परिवार वाले विवाह के लिए राजी नहीं हो रहे हैं इसलिए उन्हें बाहर जाकर शादी करनी होगी। इसमें मोहाली जाकर 23 अक्तूबर 2018 को उन्होंने गांव करोरकला जिला मोहाली के एक गुरुद्वारा साहिब में जाकर शादी कर ली। इसमें 25 अक्तूबर 2018 को उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए स्थानीय एसएसपी के पास दर्खास्त दी व हाईकोर्ट में भी आवेदन दायर कर दिया। इसके बाद सिमरन ने कहा कि जबतक उसके माता-पित शादी के लिए राजी नहीं होते वह अपने घर चली जाती है। इसके कुछ समय बाद सिमरन का फोन आया कि वह आईलेट्स करना चाहती है व विदेश जाना चाहती है। इसके लिए पहले उसे दो लाख रुपए व बाद में बाद में पांच लाख रुपए फीस भरने व विदेश जाने के दस्तावेज तैयार करवाने के लिए दे दिए। इसके बाद उसने अपने माता-पित को शादी की बात कहकर मना लिया व सिमरन को घर आकर रहने के लिए कहा तो उसने घर आने से इंकार कर दिया। वही साल 2020 में उसे पता चला कि सिमरन का असल नाम रेनू है व बठिंडा में वार्ड नंबर 11 का वोटरकार्ड बना हुआ है। वही उसकी जगदीश प्रसाद गांव महिमा खेड़ा जिला सिरसा के साथ पहले ही शादी हो चुकी है वही 16 साल का एक लड़का है। इस बारे में जब उसने सिमरन उर्फ रेनू से बात की तो उसने कहा कि वह पंजाब पुलिस में भर्ती हो गई है अगर उसने उसे तंग परेशान किया व पैसे वापिस मांगे तो उस पर बलात्कार का केस दर्ज करवा दूंगी। इस मामले में उक्त महिला ने शादीशुदा होने व बेटा होने की बात उससे छिपाई व पहले से विवाहित होने के बावजूद उसके साथ विवाह कर सात लाख रुपए की ठगी अपने पति के साथ मिलकर की है। वही अब जान से मारने की धमकियां दे रही है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला व उसके पति जगदीश प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


बठिंडा में विदेश में एजुकेशन बीजा लगवाकर भेजने के नाम पर मारी 6 लाख की ठगी, इंस्टीच्यूट मालिक पर केस दर्ज


बठिंडा
. एजुकेशन बीजा पर विदेश भेजने के नाम पर छह लाख रुपए की ठगी मारने वाले एक इंस्टीच्यूट मालिक के खिलाफ थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इसमें सिविल लाइन पुलिस के पास मोगा के न्यू टाउन गली नंबर तीन निवासी दीपक मित्तल ने शिकायत दी कि उसके बेटे अक्षित मित्तल ने आईलेट्स की परीक्षा पास कर 6 बैंड हासिल किए थे। इसमें जमा दो की परीक्षा पास करने के बाद वह विदेश जाना चाहता था। इसी आधार पर उसने साल 2020 में कागजात पूरे कर विदेश जाने की तैयारी शुरू कर दी। इसके लिए उसने अपने बठिंडा में कमला नेहरु कालोनी में रहने वाले रिश्तेदार राकेश गोयल से संपर्क किया तो उसने बताया कि अजीत रोड में कांटीनेटरल एजुकेशनल कंसेटेंट गली नंबर 10 में गए जहां लालजीत सिंह से मिले जिसने स्वयं को इंस्टीच्यूट का प्रबंधकीय निर्देशक बताया। इस दौरान उसके साथ उसकी पत्नी रजिंदर कौर भी थी जिसे उसने अपना सहयोगी बताया व कहा कि उनका संस्थान रजिंस्ट्रड है व लोगों को बाहर भेजने के साथ पीआर लगवाने का काम करते हैं। इसके बाद आरोपी लालजीत सिंह ने पढ़ाई के आधार पर बाहर भेजने का आश्वासन दिया व उसके बेटे के सभी कागजात स्कैन कर रख लिए। वही कहा कि वह उन्हें 13 हजार 500 रुपए जमा करवा दे जिसके बाद वह कालेज में एडमीशन का लैटर मंगवा देंगे। तीन फरवरी 2020 को उन्होंने लालजीत सिंह के खाते में 13 हजार 500 रुपए जमा करवा दिए वही एक दिन के बाद आरोपी लोगों ने कनाडा कालेज वेस्ट मोनटिरियल क्यूविक का लेटर उन्हें दिया व विदेश भेजने की प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए 15 लाख रुपए की राशि मांगी। सीएक्यू लेटर पहले दिलवाने के लिए छह लाख रुपए अग्रीम देने के लिए कहा इसमें एक जुलाई 2020 को 4 लाख रुपए, 9 जुलाई को डेढ़ लाख व 21 जुलाई 2020 को 50 हजार रुपए उक्त लोगों के खाते में ट्रांसफर्र कर दिए गए। इस तरह से उक्त इंस्टीच्यूट को 6 लाख रुपए देने के बाद भी उनके लड़के को न तो विदेश में भेजा गया और न ही दी गई राशि वापिस की गई। इस संबंध मं जब लालजीत सिंह से बात की गई तो उसने कहा कि कोरोना काल के चलते जनवरी 2021 तक कालेजों में दाखिला बंद है। इसमें बाद में पता चला कि दाखिला दिसंबर 2020 में बंद हो गए थे व जनवरी 2021 से नया सेशन शुरू हो गया है। इसके बाद जब लालजीत सिंह से संपर्क किया तो उसने पहले अपना फोन बंद कर दिया व बाद में पता चला कि अजीत रोड में खोला गया इंस्टीच्यूट भी करीब दो माह से बंद है व उसका बिजली का बिल व किराया भी नहीं भरा है। इसमें लालजीत सिंह के घर में जाकर संपर्क किया तो उसकी पत्नी ने बताया कि वह दुबई चला गया है। उसकी पत्नी से लालजीत सिंह का दुबई वाला नंबर भी दिया लेकिन संपर्क करने पर उन्हें फिर से झूठे आश्वासन दिए गए। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत एसएसपी बठिंडा के पास की जिसमें ईओ विंग की तरफ से जांच करने के बाद लालजीत सिंह के खिलाफ जालसाजी व ठगी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।


Bathinda-दो किले जमीन नाम पर नहीं की तो मां के सिर में तेजधार हथियार मारकर कर दिया बेरहमी से कत्ल


बठिंडा.
गांव कल्याण सुक्खा में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही सगी मां के सिर में तेजधार हथियार से हमलाकर उसकी बेहरमी से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपित बेटा अपनी पत्नी संग फरार हो गया है। हत्या करने की वजह जमीनी विवाद है। आरोपित अपनी मां के नाम पर दो किल्ले जमीन अपने नाम पर करवाना चाहता था और इसके चलते अक्सर वह अपनी मां से झगड़ा करता था। बीती वीरवार को भी उसने अपनी मां के साथ लड़ाई झगड़ा किया और उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर नथाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा पहुंचाया। वहीं पुलिस ने मृतक महिला के बड़े भाई के बयानों पर आराेपित बेटे व बहू पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।

पुलिस को बयान देकर गांव कोटड़ा कौड़ियावाला निवासी प्यारा सिंह ने बताया कि बीती वीरवार दोपहर को भी उसके आरोपित भांजे सुरजीत सिंह ने अपनी मां के साथ लड़ाई झगड़ा किया और घर में पड़े खेती के औजार से उसके सिर में वार कर उसकी बेहरमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। प्यारा सिंह के मुताबिक उसे वीरवार को उसकी बहन के गांव कल्याण सुक्खा से फाेन आया था कि उसका भांजा सुरजीत सिंह अपनी मां के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहा है, जब वह अपनी बहन को मिलने के लिए पहुंचा, तो उसकी बहन के घर का दरवाजा बाहर से बंद था, जब उसने घर के अंदर जाकर देखा, तो घर के आंगन में मंजे पर कंबल ओढ़ कर कोई सोया हुआ था, जब उसने नजदीक जाकर कंबल उठाया, तो देखा कि उसकी उसकी 65 वर्षीय बहन हरभजन कौर की लाश खून से लथपथ पड़ी हुई थी, जबकि उसका भांजा सुरजीत सिंह व उसकी पत्नी सुखजीत कौर दोनों घर से फरार था। प्यारा सिंह ने बताया कि उसकी बहन की हत्या उसके ही बेटे व बहू ने मिलकर हत्या की थी। बहन हरभजन कौर निवासी गांव कल्याण सुक्खा में अपने बेटे सुरजीत सिंह व बहू सुखजीत कौर के साथ रहती थी। 
उसकी बहन के पास दो किल्ले जमीन है, जोकि उसका बेटा 

सुरजीत सिंह अपने नाम पर करवाना चाहता था। इस जमीन को लेकर उसका भांजा हररोज अपनी मां हरभजन कौर के साथ लड़ाई झगड़ा करता था। उनकी बहन ने कई बार अपने बेटे को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन वह समझने को तैयार नहीं था और जमीन नाम करवाने की जिद पर था। थाना नथाना के प्रभारी इंस्पेक्टर नरिंदर सिंह ने बताया कि मृतक के भाई प्यारा सिंह के बयानों पर आरोपित बेटे सुरजीत सिंह व बहू सुखजीत कौर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल दोनों ही फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मृतक के भाई अनुसार हत्या करने की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है, लेकिन सच आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद चल सकेगा। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें स्वजनों को सुपुर्द कर दिया है।

कोरोना वायरस : लुधियाना में सौ दिन बाद आज रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू, 186 नए पाॅजिटिव केस, 4 मौतें

 


लुधियाना।
 कोरोना के लगातार बढ़ रहे केसों को देखते हुए डीसी वरिंदर ने जिले में नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। आज रात 11 बजे से सुबह 5.00 बजे तक कर्फ्यू लगेगा जो अगले आदेश तक जारी रहेगा। गौर हो कि इससे पहले एक दिसंबर को अंतिम बार नाइट कर्फ्यू लगा था। वहीं मार्च में 11 दिनों में अब तक 121 स्टूडेंट्स और टीचर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।

पिछले 11 दिनों में एक भी दिन ऐसा दिन रहीं रहा है जिसमें कोई स्टूडेंट या टीचर पॉजिटिव न पाए गए हों। वीरवार को भी 8 स्टूडेंट्स और टीचर्स पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 4 अध्यापक और 4 ही स्टूडेंट्स हैं। मार्च के 11 दिनों में संक्रमितों में 54 अध्यापक और 67 स्टूडेंट्स पॉजिटिव आ चुके हैं।

इसमें 9 मार्च को सबसे ज्यादा 12 अध्यापक और 10 मार्च को 14 स्टूडेंट्स संक्रमित मिले हैं। यही नहीं, मार्च में अब तक 1460 कुल संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 1207 लुधियाना से संबंधित हैं। यानि कुल संक्रमितों में से 83 फीसदी के तकरीबन मरीज लुधियाना के हैं। जबकि 31 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से 17 लुधियाना से संबंधित हैं।

इनमें से 55 फीसदी मृतक लुधियाना से संबंधित हैं। वहीं, इनमें भी 59 फीसदी कोविड-19 पॉजिटिव होने के अलावा मरीज डायबिटीज, हाइपरटेंशन, दिल की बीमारी से पीड़ित थे। वीरवार को संक्रमित आने का आंकड़ा 180 के पार हो गया। जोकि 186 दर्ज किया गया।

इनमें 152 मरीज लुधियाना से संबंधित हैं। इससे पहले 5 अक्टूबर, 2020 को 186 संक्रमित पाए गए थे। इनमें से 160 लुधियाना से संबंधित थे। वीरवार को 4 मरीजों की मौत हुई। इनमें से 2 लुधियना से संबंधित थे। 210 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।

910 एक्टिव केस, 210 मरीजों को किया डिस्चार्ज

वीरवार को पॉजिटिव आए केसों में डीएवी बीआरएस नगर, शिवालिक वाला दून, सरकारी स्कूल भूंदड़ी व कोट मंगल सिंह से 1-1 अध्यापक संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, सरकारी स्कूल नूरपूर बेट के 3 स्टूडेंट्स, मल्टीपर्पज से 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

वहीं, 2 सेहत कर्मियों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव रही है। 1 गर्भवती महिला, पॉजिटिव मरीजों के संपर्क के 30 मरीज, ओपीडी के 31 मरीज, फ्लू कॉर्नर के 57 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव रही है। 22 मरीजों द्वारा फोन नहीं उठाया गया।

अब तक 28323 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। 26362 मरीज रिकवर हो चुके हैं। लुधियाना के 910 एक्टिव केस हैं। जबकि 1051 मरीजों की मौत हो चुकी है। अन्य जिलों व राज्यों से 4470 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं। 76 एक्टिव केस हैं जबकि 520 की मौत हो चुकी है।

119 मरीज हॉस्पिटल में, 317 को किया होम क्वारेंटाइन

लुधियाना के एक्टिव केसेस में 646 होम आइसोलेटेड हैं। 17 मरीज सरकारी और 102 मरीज प्राइवेट हॉस्पिटल्स में एडमिट हैं। इनमें से 7 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। 64 रैपिड रिस्पांस टीमों द्वारा 330 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें से 317 को होम क्वारेंटाइन किया गया। अब 2373 एक्टिव होम क्वारेंटाइन केस हैं। वीरवार को लुधियाना के दो मरीजों की मौत हुई। इनमें खन्ना से पुरुष(73) और हैबोवाल कलां से महिला(65) की मौत हुई।

नाइट कर्फ्यू : पुलिस, मेडिकल इमरजेंसी, जरूरी सेवाओं में लगे कर्मियों को रहेगी छूट

डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा नाइट कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस और आर्मी के जवान, सरकारी कर्मचारी जरूरी सेवाओं और मेडिकल इमरजेंसी में कार्यरत कर्मचारियों व इमरजेंसी कार्यों में जिससे जान माल का नुकसान हो उन्हें नाइट कर्फ्यू से छूट मिलेगी। इसके अलावा हाईवे पर इंटर डिस्ट्रिक्ट और अंतर राज्य ट्रैक्टर को चलने की छूट रहेगी। इसके अलावा रात में चलने वाली फैक्ट्रियों का काम भी चलता रहेगा। गौर हो कि इससे पहले 1 दिसंबर को अंतिम बार नाइट कर्फ्यू लगा था।

वैक्सीनेशन : 1089 बुजुर्गों ने लगवाया टीका

वीरवार को 1089 बुजुर्गों ने कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। 45-60 साल के गंभीर बीमारियों वालों में 439 लाभार्थियों ने वैक्सीन लगवाई। 184 सेहत कर्मियों और 83 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। 241 ने दूसरी डोज लगवाई।

इसमें 105 सेहत कर्मी और 136 फ्रंट लाइन वर्कर शामिल रहे। सेहत कर्मियों में अब तक 22302 लाभार्थी, 10005 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 4156 45-60 साल के गंभीर बीमारियों वाले और बुजुर्गों में 12942 लाभार्थी वैक्सीन लगवा चुके हैं।


विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटे राजनीतिक दल, शिअद 14 से शुरू करेगा रैलियों का सिलसिला


बठिडा.
 शिरोमणी अकाली दल (शिअद) ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गांवों तक पहुंच बनानी शुरू कर दी है। इसके लिए शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने गांवों के बूथ स्तरीय वर्करों के साथ बैठकों का सिलसिला शुरू किया है। वीरवार को सुखबीर ने गांव बादल में लंबी हलके के वर्करों के साथ बैठक की। इसके बाद 14 से 30 मार्च तक शिअद लगातार रैलियों का आयोजन करेगा। पहली रैली सुखबीर के हलके जलालाबाद में होगी।

दरअसल, गांवों के वर्करों को उत्साहित करने के लिए सुखबीर ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वर्करों से सपंर्क साधना शुरू कर दिया है। एक-एक गांव के बूथ स्तरीय वर्करों को अपने घर पर बुलाकर उनके साथ बैठकें की जा रही हैं। बैठक में वर्करों को जहां शिअद की चुनाव जीतने की रणनीति समझाई जा रही हैं, वहीं उनसे गांवों की फीडबैक भी ली जा रही है। वीरवार को लंबी हलके के गांवों के वर्करों द्वारा फीडबैक दी गई कि गांवों के लोग कांग्रेस सरकार से पूरी तरह से परेशान हैं। भ्रष्टाचार के कारण आम लोगों के काम बिना पैसे के नहीं हो रहे। इस पर सुखबीर ने कहा कि वे लोगों में शिअद सरकार के कार्यकाल के दौरान किए गए कामों का प्रचार करें। लोगों को कांग्रेस से बदला लेने के लिए तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्कर अपने साथ दस-दस नए लोगों को जोड़े और अपने घरों पर शिअद के झंडे अभी से लगाने शुरू कर दे ताकि अकाली दल के प्रति हवा बने। उन्होंने सभी वर्करों को अपनी छाती पर अकाली दल का बैज लगाने के लिए भी कहा। वर्करों को इंटरनेट मीडिया पर एक्टिव रहने को कहा

सुखबीर ने वर्करों को इंटरनेट मीडिया की जानकारी दी और उनको इंटरनेट मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर शिअद सरकार द्वारा किए गए कामों को पेश किया जाए। साथ ही मार्च 14 से जलालाबाद हलके से शुरू की जाने वाली रैली के बाद 15 को खेमकरण, 20 को रामपुरा और 21 को गिद्दड़बाहा में रैलियों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी जाए।

 

13 मार्च तक हड़ताल के चलते दो दिन नहीं चलेंगी पंजाब रोडवेज की बसें


बठिडा.
 पंजाब रोडवेज के कर्मचारियों ने 13 मार्च तक हड़ताल की घोषणा की है, जिसके चलते बसों का संचालन नहीं होगा। हालांकि बठिडा में पंजाब रोडवेज का डिपो न होने के कारण बसों के संचालन पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा, मगर अन्य डिपुओं से आने वाली पंजाब रोडवेज की सवारियों को अन्य बसों का सहारा लेना पड़ेगा। बठिडा से मुक्तसर के लिए पंजाब रोडवेज की सबसे ज्यादा बसें निकलती हैं, जिसके चलते मुक्तसर वाले यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

बठिडा डिपो के टीटीआई जसविदर सिंह मीनू के अनुसार बठिडा में पीआरटीसी का डिपो है। इस कारण यहां से पीआरटीसी की बसें ही ज्यादा निकलती हैं, लेकिन दूसरे शहरों से आने वाली पंजाब रोडवेज की बसों की सर्विस बंद रहेगी। मुक्तसर के लिए सबसे ज्यादा 18 बसें पंजाब रोडवेज की चलती हैं। हालांकि मुक्तसर की तरफ पीआरटीसी व प्राइवेट बसों की सर्विस भी काफी है। इसके अलावा मानसा, तलवंडी व डबवाली की तरफ पंजाब रोडवेज की बसों के दो-दो टाइम ही हैं, जबकि चंडीगढ़ के लिए पंजाब रोडवेज के बठिडा से चार टाइम हैं, जो सभी प्रभावित हो सकते हैं। 


बठिंडा में लुटेरों का आतंक, आए दिन हो रही लूट की वारदातों से लोगों में दहश्त, पुलिस के हाथ खाली


बठिडा.
शहर में लूटपाट और झपटमारी की वारदातें तेजी से बढ़ रही हैं। महिलाओं का तो घर से निकलना मुश्किल हो गया है। दिन दहाड़े लुटेरे वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। रात के समय हर गली और सड़क सुनसान हो जाती है। लोगों में खौफ इस कद्र घर कर गया है कि घर से निकलते डर लगता है। पिछले तीन महीनों में ही दो दर्जन से ज्यादा वारदातें हो चुकी हैं। अपराध के बढ़ते ग्राफ को कम करने में पुलिस भी नाकाम साबित हो रही है। लुटेरे आए दिन पुलिस के सुरक्षा प्रबंधों के दावों की पोल खोल रहे हैं। ज्यादातर वारदातों में झपटमार सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो चुके हैं, लेकिन पुलिस के हाथ उन तक नहीं पहुंच पा रहे। पुलिस पर लापरवाही के आरोप इसलिए भी लगते हैं कि वीआइपी मामलों को पुलिस कुछ ही पलो में सुलझा लेती है, जबकि आम लोगों से जुड़ी वारदात में पुलिस मामला तक दर्ज नहीं करती है। 

पुलिस के दावों की पोल खोलतीं तीन माह में हुई लूट व झपटमारी की वारदातें

  • 4 जनवरी : अजीत रोड पर राजिदर कौर से दो बाइक सवार पर्स छीनकर फरार हो गए। इसी दिन पर्स और मोबाइल छीनने की दो और वादतातें हुई।
  • 7 जनवरी : गांव जोधपुर में रिलायंस के पेट्रोल पंप से तेल डलवाने के बहाने तीन लुटेरे सेल्समैन गुरतेज सिंह से 10 हजार लूटकर फरार हो गए।
  • 11 जनवरी : रात पौने 12 बजे तिकोनी के पास कुछ लुटेरे स्वीगी के डिलीवरी ब्वाय की बाइक छीनकर फरार हो गए।
  • 15 जनवरी : मौड़ मंडी के गांव घुम्मन कलां-कोटली कलां लिक रोड पर गुरदीप सिंह पर हमला कर उसकी कार लूटकर मानसा की तरफ भाग गए।
  • 15 जनवरी : भागू रोड पर दो वेटरों को दो लुटेरों ने लूट लिया। एक युवक ने उन पर पिस्तौल तान दी और उसकी जेब से 8 हजार, साथी से 400 रुपये और दोनों के मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे।
  • 17 जनवरी : एक निजी कालेज की अध्यापिका से शिव कालोनी में एक झपटकर पर्स लेकर फरार हो गया। उसके बैग में 10 हजार के करीब नकदी के अलावा अन्य जरूरी दस्तावेज थे।
  • 18 जनवरी : थाना कैंट क्षेत्र कमला नेहरू कालोनी के पास दो लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर सब्जी विक्रेता विजय कुशला से एक्टिवा छीन ली।
  • 20 जनवरी : हनुमान चौक के पास झपटमार कैलाश गर्ग से बैग छीनकर फरार हो गया।
  • 29 जनवरी : पावर हाउस रोड निवासी अध्यापिका पूनम बांसल से माडल टाउन फेस-1 में स्थित दुर्गा मंदिर के बाहर स्कूटी सवार दो युवक उसका पर्स छीनकर फरार हो गए।
  • 31 जनवरी : नई बस्ती गली नंबर 2 में शाम के समय अपने परिवार के साथ पैदल जा रही महिला से एक झपटमार ने सोने की चेन झपटकर फरार हो गया।
  • 1 फरवरी : शाम चार बजे अमरीक सिंह रोड पर अध्यापिका भारती अपनी स्कूटी पर जा रही थी। एक बाइक सवार स्कूटी के आगे रखा पर्स झपटकर फरार हो गया।
  • 1 फरवरी : रात नौ बजे नई बस्ती गली नंबर 6 में स्थित यूथ फैशन रेडिमेड गारमेंट्स की दुकान से एक बदमाश कपड़े खरीदने के बहाने दुकानदार पर हमला कर लूटपाट कर फरार हो गया।
  • 18 फरवरी : परसराम नगर वासी रमां रानी गली नंबर 2 से होकर जोगी नगर की ओर जा रही थीं। फोन पर बात करते समय बाइक सवार दो झपटमार उसकी माता का मोबाइल झपट कर फरार हो गए।
  • 9 मार्च: खद्दर भंडार वाली गली से मानसा की संदीप कौर का झपटमार मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गए।
  • 9 मार्च : नई बस्ती में एक स्कूटी सवार दो झपटमार एक युवती का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपितों को नहीं पकड़ पाई।

पुलिस जिले में होने वाली झपटमारी व लूट की वारदातों को ट्रेस करने में जुटी हुई है। पुलिस की तरफ से पहले भी कई झपटमारों को गिरफ्तार कर मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं। अब पुलिस इन्हें पकड़ने के लिए काम कर रही है। जल्द ही इन्हें पकड़ लिया जाएगा।

--भूपिदरजीत सिंह विर्क,एसएसपी,बठिडा

बठिंडा में अमरुत योजना के तहत तीन मोहल्लों में बिछेगी पाइपलाइन, सड़क निर्माण का काम अब नगर निगम अपने फंड से करवाएगा


बठिडा.
पंजाब वाटर सप्लाई विभाग की ओर से अमरुत योजना के तहत डाली जा रही पानी की नई पाइपलाइन के बाद सड़क निर्माण का काम अब नगर निगम अपने फंड से करवाएगा। पहले यह सड़कें अमरुत योजना के फंड से ही बनाई जानी थीं। अब बची राशि से तीन और नए इलाकों में वाटर सप्लाई की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इनमें पूजा वाला मोहल्ला, विशाल नगर और कोठे अमरपुरा के इलाके शामिल हैं।

शहर में वाटर सप्लाई से वंचित इलाकों के अलावा नए बसे बाहरी मोहल्लों में पाइपलाइन बिछाने के लिए बीते वर्ष ही 16.29 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मंजूर हुआ था। इसके बाद पाइपलाइन बिछाने का काम बीते अगस्त माह में शुरू हुआ। इस प्रोजेक्ट के तहत करीब 85 फीसद काम मुकम्मल हो गया है। बाकी काम मई तक पूरा कर लिए जाने की संभावना है। हालांकि इस प्रोजेक्ट को मुकम्मल करने का समय एक साल निर्धारित किया गया था, लेकिन चल रहा कार्य निर्धारित समय अवधि से पहले ही मुकम्मल हो जाएगा।

इन इलाकों में बिछ चुकी है पाइपलाइन- इस प्रोजेक्ट के तहत अब तक आदर्श नगर, पूहला कालोनी, राजा बाग कालोनी, करतार कालोनी, सुच्चा सिंह कोठे, गुरु नानक कालोनी, खेता सिंह बस्ती, हरदेव नगर, गुरू गोबिद सिंह नगर, माता जीवी नगर, महेश्वरी कालोनी, धारीवाल कालोनी, शक्ति नगर, बाबा फरीद नगर, चंदसर बस्ती, पूजां वाला मोहल्ला, करतार सिंह बस्ती, मिन्नी सचिवालय रोड, एकता कालोनी, गुरु नानकपुरा, जगीर फौजी वाली गली, आवा बस्ती, अमरपुरा बस्ती, मती दास नगर, रामदास नगर, करनैल सिंह नगर, भिडर कालोनी, हमीर सिंह नगर, लाल सिंह बस्ती, सुरखपीर रोड की कई गलियां, हंस नगर, परसराम नगर, दुबे कालोनी, अर्जुन नगर, जंता नगर आदि इलाकों में पाइप लाइनें बिछाई गई हैं। 

इन तीन इलाको में बिछाई जा रही है पाइपलाइन

इस प्रोजेक्ट के तहत तीन इलाकों में ही पाइपलाइन बिछाने का काम बाकी है। इनमें कोठे अमरपुरा, राजा बाग तथा गोंदारा कालोनी शामिल हैं। इसके अलावा सड़क निर्माण की राशि से पूजां वाला मोहल्ला, विशाल नगर तथा कोठे अमरपुरा के कुछ और इलाकों में पाइपलाइन बिछाई जाएगी। नई योजना में यह करीब 20 किलोमीटर का इलाका है। 

नए इलाकों में जून तक पूरा हो जाएगा काम: एसडीओ

वाटर सप्लाई विभाग के एसडीओ विक्रमजीत सिंह ने कहा कि प्रोजेक्ट की कुल 16.29 करोड़ रुपये की राशि में से 11 करोड़ रुपये में लगभग 85 फीसद काम मुकम्मल हो चुका है। नए 20 किलोमीटर के इलाके समेत बाकी बचे इलाके में पाइप लाइन का काम मई के अंत तक या फिर जून तक काम मुकम्मल कर लिया जाएगा। सड़कें नगर निगम बनाएगा।

 

गुरुवार, 11 मार्च 2021

बजट सेशन का अंतिम दिन:नया टैक्स लगाने पर आप और झूठे वादे के मुद्दे पर शिअद का वाॅकआउट, बैंस ने बहबलकलां और नशे पर मजीठिया को घेरा


चंडीगढ।
 पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन भी खूब शेरो शायरी हुई और एक दूसरे पर शायरना अंदाज में तंज कसे गए। शिअद ने बठिंडा और पटियाला में आंगनबाड़ी वर्कर्स से बदसलूकी व बजट में झूठे वादे और आप विधायकों ने नए टैक्स के खिलाफ वाक-आउट किया। शिअद ने स्पीकर से मांग की महिलाओं से बदसलूकी करने वालों पर केस दर्ज होना चाहिए। क्योंकि इसमें पुलिस कर्मचारियों के साथ कांग्रेसी नेता भी शामिल हैं।

शिअद ने वित्तमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया। सदन में सिमरजीत बैंस ने बहस के दौरान कहा कि एक दिन पहले शिअद विधायक विक्रम मजीठिया ने जो कविता पढ़ी उसमें वह कुछ बातें अधूरी छोड़ गए। उनकाे पूरा करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी और बहबल कलां में गोली किसने चलाई पुच्छो जी..., रेता-बजरी चोरी और पंजाब को नशे के दलदल में किसने गिराया पूच्छो जी.... इसके बाद उन्होंने पोस्टमैट्रिक स्कॉलरशिप का मुद्दा उठाया ओर कहा कि क्या दलित के घर पैदा होना गुनाह है जो बच्चों की डिग्रियां रोकी जा रही हैं। ऐसे काॅलेजों पर कार्रवाई करने और उनकी शिकायत के लिए कमेटी होनी चाहिए।

पेशन बढ़ने का असर देखना है तो बस्तियों में देखें : वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने कहा कि हजारों वक्र उठे, हजारों आंधियां उठीं, जो फूल खिलने वह खिल कर रहेंगे। मुझसे पूछे कि क्या मैं बजट से संतुष्ट हूं तो कहूंगा कि संतुष्ट होकर नहीं बैठना।

पेंशन के बढ़ने का असली असर देखना है तो बस्तियों में जाकर देखो कि किस तरह से पेशन का इंतजार होता है। विपक्ष कहते हैं कि बसे नहीं है इसलिए उन्हें बजट में महिलाओं की यात्रा फ्री कर दी। ऐसे लोगों को घोषणा की अगली लाइन भी पड़नी चाहिए। जिसमें लिखा है कि सरकार 150 करोड़ से बसें खरीदेंगी। 33 हजार महिलाओं को नौकरियां मिलेगी।

नेता विपक्ष हरपाल चीमा ने कहा कि बेअदबी में सजा नहीं हुई। कैप्टन सरकार के कार्यकाल में 14 बार बिजली के रेट बढ़े हैं।

शिअद ने बजट की कॉपियां जलाईं

बजट सत्र में दोपहर बाद जब वित्तमंत्री मनप्रीत बादल बजट पर बोल रहे थे तो अकाली विधायकों ने विरोध किया और कहा कि सरकार ने एक बार फिर जनता से झूठे वादे किए हैं। इसके बाद वाकआउट कर गए और सदन के बाहर बजट की काॅपियां भी जलाईं।

नए टैक्स के रूप में पंजाबियाें पर 216 करोड़ का और बोझ : आप

आम आदमी पार्टी के विधायकों ने वाॅकआउट किया। आप विधायक अमन अरोड़ा ने कहा कि बजट में कहा कि कोई नया कर नहीं लगेगा। दो दिन बाद ही सरकार चुपके से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन एमेंडमेंट बिल 2021 ले आई। यह कर डीजल, पेट्रोल और सभी अचल संपत्तियों पर लगेगा, जिससे लोगों पर 216 करोड़ का बोझ बढ़ेगा। अन्य उत्तर भारतीय राज्यों की तुलना में पंजाब में पेट्रोल 4 रुपए और डीजल 3 रुपए महंगा बिक रहा है।

मंत्री जी बोले-

अवैध कॉलोनियां के लिए बने पाॅलिसी, लोगों से हो रही लूट

आप विधायक कंवर संधू ने सदन में अवैध कॉलोनियों का मुद्दा उठाया। इस पर मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि बिल्डर्स कॉलोनियां काटकर छोड़ देते हैं। परेशान लोग होते हैं। सिद्धू ने कहा कि अवैध कालोनियों को लेकर राज्य सरकार को ठोस पाॅलिसी बनाए ताकि जनता इस लूट से बच सके।

5 पंचायतों पर एक ग्राम सचिव की होगी नियुक्ति

ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने बताया कि 5 पंचायतों में एक पंचायत सचिव की नियुक्ति का प्रस्ताव है। 2016 में 668 भर्तियां रद्द हुईं, 476 आवेदन विभिन्न पदों के विचाराधीन हैं। तरनतारन के कैरों स्थित श्री गुरु तेग बहादुर स्टेट लॉ यूनिवर्सिटी के लिए 100 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

अंतिम दिन 11 बिल पास

11 बिलों पेश हुए और सभी पास कर दिए गए। इन बिलों में द पंजाब विलेज कामन लैड (रेग्यूलेशन) संसोधन बिल 2021, द पंजाब स्कूल एजू. बोर्ड संशोधित बिल, द पंजाब अपार्टमेंट आनरशिप अमेंडमेंट, द पंजाब रीजनल एंड टाउन प्लानिंग एवं डेवलपमेंट बिल, द पंजाब अपार्टमेंट प्रापर्टी रेग्यूलेशन अमेंडमेंट बिल, द पंजाब एंटी रेड टेप बिल, द सरदार बेअत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी बिल, द शहीद भगत सिंह स्टेट यूनिवसिटी बिल, पंजाब मोटर व्हीकल टेक्सटेशन अमेंडमेंट बिल, द पंजाब आबादी देह बिल और प पंजाब इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एवं रेग्यूलेशन अमेंडमेंट बिल पास हुए।

श्री शिवलिंग त्रिवेणी मंदिर बसंत विहार में महा-शिवरात्रि के शुभअवसर पर छोल-पुरी एंव खीर का लंगर लगवाया

 


बठिंडा। श्री शिवलिंग त्रिवेणी मंदिर बसंत विहार बठिंड़ा ने महा-शिवरात्रि के शुभअवसर पर छोल-पुरी एंव खीर का लंगर लगवा। मंदिर के प्रघान अनील मित्तल ने बताया कि, यह सारे लंगर की सेवा विक्की (रोटी वाला ढाबा बठिंड़ा) के सहयोग से लगवाया गया है। आज के लंगर मे मोहल्ला निवासीयों तथा राहगिरो ने पेट भर लंगरा खाया । इस शुभअवसर पर मंदिर समिति सदस्य अशोक बांसल, भूषन बांसल, मुरली मनोहर, पवन सिंगला, हरबंस लाल, बब्बू, कलाश गर्ग, देवराज आदि उपस्थित रहे।


ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਦੇ ਪੁਲਿਟੀਕਲ ਸਾਇੰਸ ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ 'ਕੋਲਾਜ਼ ਮੇਕਿੰਗ' ਮੁਕਾਬਲਾ ਕਰਵਾਇਆ ਗਿਆ


ਬਠਿੰਡਾ.
ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਦੇ ਪੁਲਿਟੀਕਲ ਸਾਇੰਸ ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ ਸਕਿੱਲ ਡਿਵੈਲਪਮੈਂਟ ਵਿਭਾਗ ਦੇ ਸਹਿਯੋਗ ਨਾਲ ਕੋਲਾਜ਼ ਮੇਕਿੰਗ ਮੁਕਾਬਲਾ ਕਰਵਾਇਆ ਗਿਆ । ਇਸ ਗਤੀਵਿਧੀ ਦਾ ਉਦੇਸ਼ ਅੰਡਰ ਗ੍ਰੈਜੂਏਟ ਅਤੇ ਪੋਸਟ ਗ੍ਰੈਜੂਏਟ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਹੁਨਰ ਗਤੀਵਿਧੀਆਂ ਵਿੱਚ ਹਿੱਸਾ ਲੈਣ ਲਈ ਉਤਸ਼ਾਹਿਤ ਕਰਨਾ ਸੀ। ਵਿਭਾਗ ਦੀ ਸਹਾਇਕ ਪ੍ਰੋਫੈਸਰ ਰਮਨਦੀਪ ਕੌਰ ਨੇ ਪ੍ਰਸਿੱਧ ਸਤਰਾਂ ਨਾਲ ਇਸ ਮੁਕਾਬਲੇ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਕੀਤੀ ਅਤੇ ਸਾਰੇ ਭਾਗੀਦਾਰਾਂ ਅਤੇ ਫੈਕਲਟੀ ਮੈਂਬਰਾਂ ਦਾ ਨਿੱਘਾ ਸਵਾਗਤ ਕੀਤਾ । ਇਸ ਮੁਕਾਬਲੇ ਦਾ ਥੀਮ ਅੰਤਰਰਾਸ਼ਟਰੀ ਸੰਬੰਧ, ਭਾਰਤੀ ਰਾਜਨੀਤੀ ਵਿੱਚ ਮੀਡੀਆ ਦੀ ਭੂਮਿਕਾ, ਭਾਰਤ ਵਿੱਚ ਕੇਂਦਰ ਤੇ ਰਾਜ ਸਰਕਾਰਾਂ ਵਿਚਕਾਰ ਸੰਬੰਧ ਆਦਿ ਸੀ। ਇਸ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਕਾਲਜ ਦੇ ਲਗਭਗ 12 ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਬਹੁਤ ਉਤਸ਼ਾਹ ਨਾਲ ਹਿੱਸਾ ਲਿਆ ਅਤੇ ਆਪਣੀ ਕਲਾ ਤੇ ਗਿਆਨ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਕੀਤਾ। ਇਸ ਮੁਕਾਬਲੇ ਦੀ ਜੱਜਮੈਂਟ ਮਿਸਜ਼ ਨਵਨਿੰਦਰ ਕੌਰ ਢਿੱਲੋ, ਡੀਨ ਫੈਕਲਟੀ ਆਫ਼ ਆਰਟਸ ਅਤੇ ਪੁਲਿਟੀਕਲ ਸਾਇੰਸ ਵਿਭਾਗ ਦੇ ਮੁਖੀ ਡਾ. ਸੁਖਦਰਸ਼ਨ ਸਿੰਘ ਨੇ ਕੀਤੀ। ਇਸ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਬੀ.ਏ. ਦੂਜਾ ਸਾਲ ਦੀ ਜਸ਼ਨਦੀਪ ਕੌਰ ਨੇ ਪਹਿਲਾ ਸਥਾਨ, ਬੀ.ਏ. ਦੂਜਾ ਸਾਲ ਦੀ ਸਵਰਸ਼ ਸੇਤੀਆ ਨੇ ਦੂਸਰਾ ਸਥਾਨ ਅਤੇ ਐਮ.ਏ. ਪਹਿਲਾ ਸਾਲ ਦੇ ਰਾਜਵੀਰ ਸਿੰਘ ਨੇ ਤੀਸਰਾ ਸਥਾਨ ਹਾਸਲ ਕੀਤਾ । ਇਸ ਮੌਕੇ ਵਿਭਾਗ ਮੁਖੀ ਡਾ. ਸੁਖਦਰਸ਼ਨ ਸਿੰਘ ਨੇ ਕੋਲਾਜ਼ ਦੀ ਮਹੱਤਤਾ ਅਤੇ ਕੋਲਾਜ਼ ਮੇਕਿੰਗ ਲਈ ਆਮ ਵਰਤੀ ਜਾਣ ਵਾਲੀ ਸਮਗਰੀ ਜਿਵੇਂ ਅਖ਼ਬਾਰ , ਰਸਾਲੇ , ਰਿਬਨ , ਰੰਗਦਾਰ ਪੇਪਰ ਆਦਿ ਬਾਰੇ ਦੱਸਿਆ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਹ ਕਲਾ ਪੇਸ਼ ਕਰਨ ਦਾ ਹੁਨਰ ਹੈ ਜੋ ਮੁੱਖ ਤੌਰ ’ਤੇ ਵਿਜ਼ੂਅਲ ਆਰਟਸ ਵਿਚ ਇਸਤੇਮਾਲ ਕੀਤਾ ਜਾਂਦਾ ਹੈ। ਬੀ.ਐਫ.ਜੀ.ਆਈ. ਦੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਡਾ. ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਧਾਲੀਵਾਲ ਅਤੇ ਕਾਲਜ ਦੇ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਡਾ. ਪ੍ਰਦੀਪ ਕੌੜਾ ਨੇ ਪੁਲਿਟੀਕਲ ਸਾਇੰਸ ਵਿਭਾਗ ਦੇ ਇਸ ਉਪਰਾਲੇ ਦੀ ਭਰਪੂਰ ਸ਼ਲਾਘਾ ਕੀਤੀ।

AAP नेता संजय सिंह की याचिका पर High Court का पंजाब सरकार व मजीठिया को नोटिस, जानें पूरा मामला


चंडीगढ़।
पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने आप नेता संजय सिंह की याचिका पर पंजाब सरकार और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को 24 मार्च के लिए नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया है। संजय सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर लुधियाना कोर्ट के उस आदेश को रद करने की मांग की है जिसमें कोर्ट ने उनके द्वारा जगजीत चहल और भोला केस (मोहाली की सीबीआइ कोर्ट में चल रहा है) की केस फाइल समन किए जाने की मांग की थी।

संजय सिंह ने पांच सितंबर, 2015 को मोगा में हुई एक रैली में बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ नशा तस्करी के आरोप लगाए थे और कहा था कि जब 2017 में उनकी सरकार बनेगी तो उनका पहला काम मजीठिया को गिरफ्तार करना होगा। उनका यह बयान प्रिंट मीडिया में भी प्रकाशित हुआ था। जिसके बाद मजीठिया ने संजय सिंह के खिलाफ लुधियाना की कोर्ट में 12 जनवरी, 2016 को मानहानि का दावा कर दिया था। यह केस लुधियाना कोर्ट में चल रहा है।

इसी केस में संजय सिंह ने लुधियाना कोर्ट के समक्ष अर्जी देकर मोहाली की सीबीआइ कोर्ट में चल रहे जगजीत चहल और भोला केस की केस फाइल समन किए जाने और शिकायतकर्ता के क्रास-एग्जामिनेशन की मांग की थी। जिसे लुधियाना कोर्ट ने पिछली 25 फरवरी को खारिज कर दिया था। लुधियाना कोर्ट के इस आदेश को रद कर इस केस की केस फाइल समन किए जाने को लेकर अब संजय सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। जिस पर हाई कोर्ट के जस्टिस जीएस संधावालिया ने याचिका पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।


बठिंडा में सेहत विभाग के क्लैरीकल कर्मी आज से करेंगे अनिश्चितकाल के लिए पैन डाउन हड़ताल -डीएच की 250 पोस्टें समाप्त करने के साथ क्लैरीकल स्टाफ को परमोशन से वंचित करने की योजना--जगदीश ठाकुर


बठिंडा.
डायरेक्टर सेहत और परिवार भलाई पंजाब चंडीगढ़ की तरफ से पत्र जारी कर सेहत विभाग के क्लैरीकल स्टाफ की 250 पोस्ट को समाप्त करने की योजना ने कर्मचारियों में बेचैनी व आक्रोश की भावना पैदा कर दी है। इस सम्बन्धित जानकारी देते पंजाब हैल्थ विभाग मनिस्ट्रियल सर्विसज यूनियन के प्रदेश प्रधान जगदीश ठाकुर और प्रेस सचिव मनदीप भंडारी ने बताया कि सेहत व परिवार भलाई विभाग और मेडीकल व रिसर्च विभाग के कामन काडर की बाईफरकेशन करके पंजाब सरकार ने सेहत विभाग के क्लैरीकल कैडर कर परमोशन खत्म करने की योजना बनाई है। इससे क्लैरीकल स्टाफ में रोष पैदा कर दिया है। प्रदेश प्रधान जगदीश ठाकुर ने कहा कि सरकार की तरफ से पत्र जारी करके डीआरएमई और डीएच पंजाब के कामन काडर को अलग-अलग करने से क्लैरीकल विभाग की 250 पोस्ट और पैरामेडिकल की लगभग 1900 पोस्ट समाप्त करने के साथ सेहत विभाग के क्लैरीकल कैडर और पैरामेडिकल स्टाफ की परमोशना समाप्त कर दी हैं। जिसके साथ कई साल से काम कर रहे कर्मचारी परमोशना लेने से वंचित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से लिए गए बेतुके फैसले के साथ सेहत विभाग और मैडीकल शिक्षा व रिसर्च विभाग की सीनियर्ता अलग अलग करके हजारों मुलाजीमों के हितों का नुकसान होगा। यदि पंजाब सरकार ने दोनों विभागों को अलग-अलग करना था तो जत्थेबंदियों को विश्वास में ले कर ऐसा करने के साथ मुलाजीमों के हितों का नुकसान होने से बचाव किया जा सकता था। क्लैरीकल और पैरामेडिकल स्टाफ की तरफ से डीआरएमई और डीएच यह अलग अलग करने की कर्मचारियों ने कभी भी सरकार के आगे मांग नहीं रखी थी। सरकार की तरफ से छुट्टी वाले दिन एकदम पत्र जारी करके दोनों विभागों की बटवारा करने के साथ सेहत विभाग के क्लैरीकल कैडर और पैरामेडिकल स्टाफ को अनिश्चितता में डाल दिया है। पंजाब हैल्थ विभाग चंडीगढ़ और सेहत मंत्री पंजाब बलवीर सिंह सिद्धू को मिलकर विभाग का बटवारा नहीं करने सम्बन्धित मांग पत्र भी दिया गया था परंतु सरकार के कान से कोई भी जूँ नहीं सरकी। जिसके विरोध के तौर पर पंजाब हैल्थ मनिस्ट्रियल सर्विसज़ यूनियन की स्टेट बाडी की तरफ से विरोध के तौर पर कल शुक्रवार 12 मार्च से अनिश्चित समय के लिए पैन डाउन हड़ताल की जाएगी कोई भी क्लैरीकल स्टाफ शुक्रवार से दफ्तरी काम काज नहीं करेगा और दफ्तरों में रोष के तौर पर सरकार का पिट सियापा किया जायेगा। यह प्रदर्शनतब तक जारी रहेगा जब तक सरकार कर्मचारी विरोधी फैसले को वापिस नहीं लेती है। इस मौके पर सुखविन्दर सिंह सरप्रस्त,  विजय भूषण जनरल सचिव, सतीश मुनक जनरल सचिव, तजिन्दर ढिल्लों सीनियर उपप्रधान और गुरबचन सिंह सीनियर उपप्रधान, गुरप्रीत सिंह खजांची,परमवीर मोगा चीफ

आरगनाईजर, मनदीप भंडारी प्रदेश प्रेस सचिव, महिन्दर सचदेवा, हरभजन सिंह, सुखदीप सिंह, सुखविन्दर सिंह, रावल शर्मा, नवदीप सिंह, दनेश कुमार, नरिन्दर सिंह, भारत भूषन शर्मा, सन्दीप सिंह, योगेश कुमार, डा. प्रियंका आदि उपस्थित थे।

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 23 Nov 2024

HOME PAGE