बठिंडा. नथाना पुलिस थाना से पुलिस कर्मी को चकमा देकर रात के समय फरार होने वाले कैदी व लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मी के खिलाफ केस दर्ज किया है। नथाना पुलिस के सहायक थानेदार फरविंदर सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल 2021 को पुलिस ने नशा तस्करी के एक मामले में गुरसेवक सिंह को गिरफ्तार किया था व उसके खिलाफ केस दर्ज करने के बाद हवालात में बंद कर रखा था व रिमांड हासिल कर पूछताछ की जा रही थी। गत रात आरोपी बाथरुम जाने का बहाना कर पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। इस दौरान थाने की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस कर्मी सुखमंदरपाल सिंह के पास था। पुलिस ने मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में हवालाती व पुलिस कर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गोनियाना रोड में अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार किया
बठिंडा. गोनियाना रोड झील नंबर तीन बठिंडा के पास थर्मल पुलिस ने अवैध हथियार व कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थर्मल पुलिस के होलदार इंदरजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि झील नंबर तीन के नजदीक एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूम रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गोनियाना रोड पर नाकाबंदी कर मनप्रीत सिंह वासी फूल जिला बठिंडा को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके पास एक 32 बोर की देशी पिस्टल व 3 जिंदा रौद बरामद किए। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके मकसद के बारे में पूछताछ की जा रही है।
कर्फ्यू के दौरान मोटरसाइकिल में बाहर घूम रहे दो नौजवानों को गिरफ्तार किया
बठिंडा. दियालपुरा पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान मोटरसाइकिल में बाहर घूम रहे दो नौजवानों को गिरफ्तार किया है। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार कश्मीर सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जिला मजिस्ट्रेट की तरफ से रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान भगताभाई का वासी गुरपिंदर सिंह, नवदीप सिंह मोटरसाइकिल में सड़कों पर घूम रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर रिहा कर दिया।
लाहन, हिरोइन, अवैध शराब व गांजा की तस्करी के आरोप में सात नामजद, छह को मौके पर गिरफ्तार किया
बठिंडा. जिला पुलिस ने लाहन, हिरोइन, अवैध शराब व गांजा की तस्करी के आरोप में सात लोगों को नामजद कर छह को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार सिटी रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार अमरिक सिंह ने बताया कि नानक सिंह, दर्शना माका वासी रामपुरा मंडी को चालू भट्ठी, 100 लीटर लाहन, एक बोतल अवैध शराब के साथ गांधी नगर रामपुरा से गिरफ्तार किया गया। कोटफत्ता पुलिस के सहायक थानेदार जरनैल सिंह ने बताया कि छिंदरपाल सिंह वासी हरकृष्णपुरा को 10 ग्राम हेरोइन के साथ मेन रोड मानसा बठिंडा टी प्लाइंट गांव गहरी बारा सिंह के पास से गिरफ्तार किया गया है। तलवंडी साबो पुलिस के होलदार भुपिंदर सिंह ने बताया कि गुरमीत सिंह वासी जोधपुर पाखर को 12 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ गांव फत्ताबालु के पास से गिरफ्तार किया गया। संगत पुलिस के सहायक थानेदार दर्शन सिंह ने बताया कि राहुल कुमार, रमेश कुमार वासी बिहार को 12 किलोग्राम गांजा के साथ गांव डूबवाली के पास से गिरफ्तार किया गया। कोटफत्ता पुलिस के सहायक थानेदार संदीप कुमार ने बताया कि गौरखा सिंह वासी बंघेर मुहब्बत को गांव में 40 लीटर लाहन की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह संगत पुलिस के सिपाही जोगिंदर सिंह ने बताया कि गगनदीप सिंह, राम सिंह वासी मुहाला को 9 लीटर शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया व बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
शार्ट सर्किट से लगी आग को काबू करने के लिए बंद की बिजली चलाई व कर्मी से की मारपीट
बठिंडा. गांव कमालू में रहिला वाल सड़क के पास शार्ट सर्किट से लगी आग को देखते बिजली निगम के कर्मचारी ने बिजली की सप्लाई बंद कर दी लेकिन गांव के सरपंच व 8 अन्य लोगों ने मिलकर जहां जबरदस्ती बिजली शुरू कर दी वहीं वहां तैनात कर्मी से मारपीट की गई। मामले में मौड़ पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मौड़ पुलिस के पास रुपिंदरपाल सिंह वासी राजगढ़ कुब्बे ने शिकायत दी कि गत दिवस रात के समय कमालू फीडर पर बिजली निगम तरफ से उसकी ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान उन्हे फोन आया कि रहिला वाला सड़क के पास आग लगी है व किसी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए फीडर को बंद करने की हिदायत दी गई थी। उसने बिजली का फीडर अगले आदेश तक बंद कर दिया था। इसी दौरान कमालू गांव के सरपंच जगदीश सिंह, काका तामकोटिया, प्रीतम मिस्त्री, गुरजंट बिल्लू करीब पांच लोगों को साथ लेकर फीडर में आ गए व उन्होंने बिजली शुरू करने की जिद करना शुरू कर दी। इस दौरान कर्मी ने उन्हें बताया कि शार्ट सर्किट के कारण पास में आग लगी है जिसमें जानी व माली नुकसान हो सकता है। इसके बाद उक्त लोगों ने कर्मी से हाथोंपाई करना शुरू कर दी व उसके कपड़े फाडने के बाद बिजली की सप्लाई शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने फीडर बंद करने पर धमकियां देना शुरू कर दी। मामले की शिकायत पुलिस के पास की गई जिसमें आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है।
अंडो की रेहड़ी लगाकर गुजारा कर रहे व्यक्ति से की सात लोगों ने मारपीट
बठिंडा. संगत पुलिस ने घर के सामने अंडो की रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति से मारपीट कर घायल करने वाले सात लोंगो के खिलाफ केस दर्ज किया है। संगत पुलिस के पास संधूरा सिंह वासी जय सिंह वाला ने शिकायत दी कि वह बलविंदर सिंह के घर के सामने अंडो रेहड़ी लगाने का काम करता था। इस दौरान बलविंदर सिंह, कुलबीर सिंह, गुरजंट सिंह वासी जय संह वाला इसका विरोध करते थे। इसी रंजिश में गत दिवस उक्त लोगों ने तीन अन्य के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।