बठिंडा. थाना सिविल लाइन पुलिस ने धोबियाना बस्ती स्थित एक घर से सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना सिविल लाइन के एएसआइ बलजीत सिंह ने बताया कि बीती 22 अप्रैल को धोबियाना बस्ती निवासी आकाश गुप्ता अपने परिवार के साथ अपने रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में गया था। शाम को लौटे तो घर के मुख्य गेट के ताले टूटे हुए थे। चोर अलमारी से सोने-चांदी के गहनों के अलावा 30 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित राजू सिंह उर्फ गोला निवासी धोबियाना बस्ती व विजय कुमार निवासी माडल टाउन फेस-1 बठिडा को गिरफ्तार कर उनके पास से सोने-चांदी के गहने बरामद कर लिए, लेकिन नकदी नहीं मिली। आरोपितों का एक दिन का रिमांड लिया गया है। राजू सिंह पर पहले भी चोरियों के अलावा रेप, कत्ल का केस दर्ज है, जो हाल में ही जमानत पर लौटा है। विजय कुमार के खिलाफ भी अपराधिक मामले दर्ज हैं। जेल में भिड़े गैंगस्टर, एक जख्मी केंद्रीय जेल में मंगलवार देर शाम गैंगस्टर गगन जज और जग्गू भगवानपुरिया के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार गगन ने जग्गू के सिर पर किसी चीज से से हमला कर दिया, जिससे जग्गू के सिर में चोट आई। दोनों को मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने किसी तरह हटाया। इसके बाद जग्गू भगवानपुरिया को उपचार के लिए जेल में बने सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहा उसका उपचार किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।केंद्रीय जेल में बंद गैंगस्टर को उपचार के लिए पुलिस कड़ी सुरक्षा में जेल से सरकारी अस्पताल आई
बठिंडा. केंद्रीय जेल में बंद गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा व हरमनप्रीत सिंह को उपचार के लिए पुलिस कड़ी सुरक्षा में जेल से सरकारी अस्पताल बठिंडा में लेकर आई। यहां उनको उपचार के बाद वापिस जेल भेज दिया गया। सरकारी अस्पतल के ईएमओ डा. गुरमेल सिंह ने बताया कि केंद्रीय जेल से पुलिस हवालाती गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा व हरमनप्रीत को अस्पताल लेकर आई थी। दोनों को पुरानी चोटें लगी थीं जिनका समय पर ऑपरेशन होने के कारण अब परेशानी आने पर इनको अस्पताल लाया गया, यहां हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.विजय मित्तल ने चेकअप किया। जिसके बाद उनको पुलिस वापिस जेल ले गई।
डबवाली रोड से तीन युवकों को 30 ग्राम हेरोइन और 30 हजार रुपये की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया
बठिंडा. सीआईए स्टाफ टू की टीम ने मंगलवार को गश्त के दौरान डबवाली रोड से तीन युवकों को 30 ग्राम हेरोइन और 30 हजार रुपये की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों से एक पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। पकड़े तीनों आरोपितों के खिलाफ थाना कैनाल कालोनी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। सीआईए स्टाफ के एसआई गुरमीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को वह पुलिस टीम के साथ डबवाली रोड पर गश्त कर रहे थे। जब वह डबवाली ओवरब्रिज के नीचे वूडस रिजोर्ट के समीप पहुंचे, तो वहां पर आरोपित अजय मसीह निवासी फिरोजपुर कैंट, गगनदीप सिंह उर्फ गोल्ड़ी निवासी फिरोजपुर कैंट के अलावा गुरचरण सिंह उर्फ गोरी निवासी दीप सिंह नगर बठिंडा आपस में खड़े होकर कुछ सामान आपस में बांट रहे थे। पुलिस को जब उनपर शक हुआ, तो उन्होंने रोककर उनके सामान की तलाशी ली, तो उनके पास से 30 ग्राम हेरोइन, 30 हजार रुपये ड्रग मनी और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस ने तीनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह फिरोजपुर से हेरोइन लाकर उसे बेचते थे। तीनों आरोपितों को अदालत में पेशकर उनका पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि पूछताछ की जा सके।
एक व्यक्ति को अवैध हथियारों के साथ किया गिरफ्तार
बठिंडा. आत्मा एक्लेव बीड़ रोड के नजदीक से कनाल कालोनी पुलिस थाना ने एक व्यक्ति को अवैध पिस्तोल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। कनाल कालोनी पुलिस थाना सहायक थानेदार जरनैल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आत्मा एक्लेव के नजदीक बीड़ रोड में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। पुलिस ने नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल पर आ रहे लक्की खोखर वासी रेलवे क्वार्टर बठिंडा को पूछताछ के लिए रोका। जांच के दौरान उसके पास 12 बोर की देशी पिस्तोल व दो जिंदा रौंद बरामद किए गए। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
प्लाट में कब्जा करने की नियत से तोड़फोड़ और साजों सामान किया चोरी
बठिंडा. मुलतानिया रोड बठिंडा के पास स्थित कलगीधर गुरुद्वारा साहिब के पास एक प्लाट में कब्जे को लेकर उठे विवाद में चार लोगों ने मिलकर प्लाट में तोड़फोड की व वहां रखे साजों सामान को चोरी करके ले गए। पुलिस के पास गुरबचन सिंह वासी सिविल स्टेशन बठिंडा ने शिकायत दी कि प्रीतपाल सिंह, हरदेव सिंह, रविंदर कौर व गुरमीत सिंह वासी गुरु नानकपुरा मुहल्ला बठिंडा के साथ मुलतानिया रोड पर गुरुद्वारा साहिब के पास स्थित एक प्लाट को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में उक्त आरोपियों ने गत दिवस प्लाट में आकर तोड़फोड की व वहां रखी दो कस्सी, चार बट्ठल, एक सब्बल व एक प्लास्टिक की पानी टैंकी चोरी कर ली। मामले में कनाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
एक ही रात में अलग-अलग स्थानों पर हुए दो व्याक्तियों की हत्या में पुलिस ने दर्ज किया केस
बठिंडा. थाना दियालपुरा भाईका पुलिस के अधीन पड़ते गांव मलूका और गांव कोर सिंह वाला में दो लोगों के कत्ल केस में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। गांव मलूका में एक व्याक्ति के सिर में ईंटों से वार कर कत्ल कर दिया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार ठाकुर सिंह पुत्र काला सिंह निवासी मलूका ने स्थानिक पुलिस को दिए बयाना में बताया कि उनका बड़ा भाई जरनैल सिंह उसके साथ ही रहता था। वह नए मकान का निर्माण एक प्लांट में कर रहा था और शाम को खाना खाने के बाद जरनैल सिंह भर्त डालने के लिए प्लाट में सौ गया। रात साढ़े 11 बजे के करीब जरनैल सिंह के मुंह और सिर पर गांव के एक व्याक्ति गुरदीप सिंह ने ईट मारकर उसका कत्ल कर दिया। भाई की चीख सुनकर शिकायतकर्ता घटना स्थान पर पहुंचा लेकिन इस दौरान कथित आरोपी मौके से फरार होने में सफल हो गया। इसी तरह गांव कौर सिंह वाला में एक गरीब बजुर्ग मेलू सिंह पुत्र कपूर सिंह का एक व्याक्ति ने पीट-पीट कर कत्ल कर दिया। मृतक गेलू सिंह के भतीजे गुरदीप सिंह ने आरोप लगाया कि गांव के ही एक व्याक्ति गुरमीत सिंह ने उसका कत्ल कर दिया। इन दोनों घटनाओं की सूचना मिलने पर हरबंस सिंह एसएचओ थाना भगता भाई ने पुलिस पार्टी समेत पहुंचकर घटना स्थान का जायजा लेने के उपरांत कानूनी कार्यवाही आरंभ कर दी है।
100 लीटर लाहन व 110 ग्राम हेरोइन के साथ चार लोग गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने दो स्थानों में 100 लीटर लाहन व 110 ग्राम हेरोइन की तस्करी करने वाले चार लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। मौड़ पुलिस के होलदार राम सिंह ने बताया कि हरप्रीत सिंह वासी घुम्मन कला को गांव में 100 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया है। वही तलवंडी साबों पुलिस के एसआई अवतार सिंह ने बताया कि वरिंदर सिंह, राजदीप सिंह, जगजोत सिंह वासी तलवंडी साबों को 110 ग्राम हेरोइन की कार में तस्करी करते गांव लहरी के पास से गिरफ्तार किया गया है।
ट्रैक्टर में ऊंची आवाज में डैक लगाकर घूमने से रोका तो तीन लोगों ने किया हमला
बठिंडा. ट्रैक्टर पर ऊंची अवाज में डैक लगाकर घूमने से रोकने पर तीन लोगों ने मिलकरएक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया। नंदगढ़ पुलिस के पास नछत्तर सिंह वासी गांव घुद्दा ने शिकायत दी कि शिवराज सिंह गांव में ट्रैक्टर पर डैक लगाकर ऊंची आवाज में गीत लगाकर घूमता था जिससे घर में बुजुर्ग व बीमार लोगों को परेशानी होती थी। इसे लेकर उन्होंने शिवराज सिंह को ऐसा न करने के लिए कहातो वह जोगा सिंह व मलकीत सिंह वासी घुद्दा को लेकर उसके घर आ गया व तेज हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को सिविल अस्पताल घुद्दा में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।